शुक्रवार, 17 मई 2024

नगर निगम क्षेत्र के प्रताप विहार मे, गढ़ों की सुध लेने वाला कोई नहीं मौत को दावत दे रहे हैं गड्डे अधिकारियों के सड़क पैच वर्क,निर्माण के दावे खोखले हूए साबित

 



                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। महापौर व नगर आयुक्त के सड़क का  निर्माण व पैच वर्क कऱने का दावा खोखला साबित हो रहा है यही नहीं क्षेत्रीय पार्षदो का भी कोई ध्यान नहीं है।   जानकारी के अनुसार लाइनपार क्षेत्र के वार्ड 15 तथा वार्ड 51 में सड़कों का गड्ढों के कारण इतना बुरा हाल है कि लोग रोजाना चोटील हो रहे हैं न तो नगर निगम अधिकारियों को ही न ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को कोई ध्यान है।

 जबकि नगर निगम के महापौर दावा कर रही हैं कि शहर के तमाम गड्ढे भर दिए गए हैं सड़को का निर्माण कर दिया गया है जो खोखला साबित हो रहा है वार्ड 15 में चरण सिंह कॉलोनी संतोष मेडिकल कॉलेज के पीछे के ब्लॉक से लेकर के ब्लॉक तक की सड़क गढ़ों में तब्दील हुई पड़ी है जो पिछले 10 साल से नहीं बनी क्षेत्र के लोगों ने कई बार निगम के अधिकारियों व क्षेत्र के पार्षद से कहा लेकिन किसी न भी इस तरफ ध्यान नही दिया है। 

इसी तरह वार्ड 51 प्रताप विहार क्षेत्र के सीएचएसपी  स्कूल के सामने से स्थित काशीराम योजना हिडन नदी तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह से गड्ढो में तब्दील हुआ पड़ा है यहां आने जाने वाले ई रिक्शा, टू व्हीलर वाहन रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं जबकि यह क्षेत्र वार्ड 51 नगर निगम के अंदर में आता है। स्कूल के सामने से लेकर हिंडन नदी तक की सारी सड़क नगर निगम के अंडर में है परंतु इसे कोई देखने वाला नहीं है लोगों का कहना है कि पार्षद वोट मांगने आ जाते हैं साथ ही सांसद विधायक भी वोटो के लिए चक्कर काटते हैं लेकिन  क्षेत्र की समस्या सुनने वाला कोई नहीं होता। लोगों ने मुख्यमंत्री ,विधायक, सासंद,जिलाधिकारी,महापौर तथा नगर आयुक्त से शिकायत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है


प्रशांत क्लब ने ऑल इंडिया टी 20 कैश प्राइज ट्राइडेंट क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःट्राइडेंट 2 क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ऑल इंडिया टी 20 कैश प्राइज ट्राइडेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रशांत क्लब व खुर्राट इलेविन के बीच खेला गया। 6 विकेट की जीत के साथ प्रशांत क्लब ने टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि फाइनल में प्रशांत क्लब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। खुर्राट इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये। नंदू त्यागी ने 36 रन, लोकेश ने 23 रन व कप्तान मनीष भाटी ने 17 रन का योगदान दिया। सत्यम व अभिषेक ने 2-2 विकेट लिये। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशांत क्लब ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाकर टूर्नामेंट जीत लिया।  दिव्यांश राजपूत ने 82 रन बनाये और मैन ऑफ द मैच रहे। अतुल चंदेला ने 2 विकेट लिये। रितिक अरोड़ा को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन, आशीष मीना को बेस्ट बॉलर आशीष मीना व अतुल चंदेला को मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश में 1 हजार 627 अधिवक्ता नोटरी के पद पर नियुक्त, सूची जारी गाजियाबाद के अधिवक्ता जय कमल अग्रवाल का नाम भी शामिल

 


                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 1 हजार 627 अधिवक्ताओं/वकीलों को नोटरी के पद पर नियुक्ति दी है। पिछले दिनों इन पदों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू किए गए थे। केंद्र के विधि विभाग ने पूरी सूची जारी की है। विधि विभाग ने सभी आवेदकों के साक्षात्कार के बाद फाइनल चुने गए वकीलों की सूची जारी की है। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में 1 हजार 627 नोटरी के पद की सूची में सीरियल क्रमांक 1092 पर गाजियाबाद के एडवोकेट जय कमल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर अग्रवाल का चयन हुआ है, भारत सरकार के विधि कार्य विभाग की बेवसाइट पर है। जय कमल अग्रवाल के पिता स्व० जुगल किशोर अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता भी नोटरी रहे हैं।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का चुनाव 25 मई को, नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई---अतुल जैन

 

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का चुनाव 25 मई को होगा तथा नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई रखी है। यह जानकारी लोहे विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डा० अतुल जैन ने दी,श।उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। जिसमे चुनाव अधिकारियों की टीम में जय कुमार गुप्ता के अतिरिक्त अनुभवी अविनाश चंद्र और महेश कुमार गुप्ता चुनाव अधिकारी हैं ।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य और भारतवर्ष में गाजियाबाद जनपद के समस्त व्यापारियों के एक सशक्त संगठन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल जिसकी स्थापना वर्ष 1983 में हुई थी तभी से लगातार व्यापारियों और क्षेत्र की सेवा में यह संस्था कार्यरत है जिसके लिए कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारीयों के विभिन्न पदों पर चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं और  निष्पक्ष रूप से पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित चुनाव अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है ।

मुख्य चुनाव अधिकारी जयकुमार गुप्ता ने बताया की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा सभी व्यापारी सदस्यों को एक सर्कुलर के द्वारा दे दी गई है जिसके अनुसार 15 तारीख से नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकते हैं और 18 तारीख तक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है और 20 तारीख तक अपना नाम वापस लिया जा सकता है 25 तारीख को यदि आवश्यक हुए तो गुप्त मतदान द्वारा बैलट पत्र से मतदान संपन्न कराए जाएंगे और उसी दिन शाम को मतगणना के उपरांत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी ।गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री,कोषाध्यक्ष,मंत्री और दो सदस्यों के पदों हेतु चुनाव संपन्न कराया जाएगा। पूर्व की भांति इस बार भी गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की कार्यकारिणी में विभिन्न पदों के लिए डॉ.अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में एक पैनल बनाया जा रहा है, जिसमें सुबोध गुप्ता अंबरीश जैन सतीश बंसल मोहनलाल अग्रवाल राजीव मंगल और अनुराग अग्रवाल शामिल होंगे।  डॉ अतुल कुमार जैन ने बताया कि यदि इस बार उनके पैनल की जीत होती है तो नए जोश के साथ बचे हुए विकास के कार्यों को तेजी से करने का प्रयास किया जाएगा और किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देने के लिए सभी समुचित कदम उठाए जाएंगे।

गुरुवार, 16 मई 2024

अक्षत शर्मा ने नाबाद शतक लगाकर दिलाई शानदार जीत

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःसिटी फोरेस्ट में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी इलेविन व सीसीए के बीच मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी इलेविन विजयी रही। टीम ने मैच में 59 रन से जीत प्राप्त की।  टॉस जीतकर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व 40 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। अक्षत शर्मा ने नाबाद शतक 100 रन लगाया। अनिरूद्ध पांडे ने 35 रन व आतिफ खान ने 20 रन का योगदान दिया। मुकुल भाटी, निखिल तिवारी व वैष्णो कुमार यादव ने 2-2 विकेट लिए। 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीसीए 35 ओवर में 169 रन बनाकर आउट हो गया। निखिल तिवारी ने 57 रन, सूर्य प्रताप सिंह ने 29 रन व वैष्णो कुमार यादव ने 22 रन का योगदान दिया। संजय ने 4, अवि शर्मा ने 3 व अव्यक्त त्यागी ने 2 विकेट लिए। अक्षत शर्मा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

असम की रॉयल अकैडमी को हराकर मार्ग दर्शन स्पोर्ट अकैडमी ने सीरिज जीती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःमार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी व असम की रॉयल अकैडमी के बीच तीन मैचों की सीरिज खेली गई। मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी ने सीरिज के तीनों मैचों में जीत हासिल की। सीरिज का तीसरा मैच ट्राइडेंट 2 क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ। मैच में टॉस जीतकर रॉयल अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत खराब रही। चौथे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप से टीम संभली। टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 148 रन था, मगर उसके बाद 6 विकेट गिर गए और टीम 39 रन ही स्कोर में जोड पाई। टीम 39.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। कप्तान सिंटू दास ने 55 व अरनब कश्यप ने 45 रन की पारी खेली। मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी के मोनू कुमार ने 8 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। रेहान को 2 विकेट मिले। मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी ने 33.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच विकेट से जीत लिया और सीरिज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। सौरव कुमार सिंह ने नाबाद 58 रन की पारी खेली। कप्तान बिष्णु चौहान ने 54 रन व रोहन जेटली ने 30 रन का योगदान दिया। अबु नसीम4 अहमद ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से मोनू कुमार को सम्मानित किया गया।

आईटी उद्योगों को औद्योगिक दरों पर मिले बिजली, जांच के नाम पर मनमानी पर लगे रोक--सुरेंद्र सिंह नाहटा


                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

नोएडा। विद्युत वितरण निगम के अधिकारी-कर्मचारी नोएडा में सरकार के मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं। सरकार उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है, लेकिन निगम के कर्मचारी-अधिकारी जांच के नाम पर उद्योगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 25 हजार से ज्यादा उद्योगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। 

नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा और संभल के मुख्य अभियंता, जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामल हुए। औद्योगिक क्षेत्रों में गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत कार्य किया जाना है। इस संदर्भ में इस बैठक का आयोजन किया गया। एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा ने कहा कि प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले नोएडा के उद्योगों पर विद्युत निगम अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल रहा है। बिजली कनेक्शनों की  जांच के नाम पर उद्यमियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रदेश सरकार आईटी कंपनियों को उद्योग मानती है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण भी इस सेक्टर को उद्योग का दर्जा दे रहे हैं, लेकिन विद्युत वितरण निगम आईटी सेक्टर को उद्योग नहीं मान रहा है। आईटी उद्योगों को नोटिस जारी कर भारी-भरकम जुर्माने का बोझ डाला जा रहा है। उद्योगों की श्रेणी में आने वाली आईटी कंपनियों पर वाणिज्यिक विद्युत दरों का आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। औद्योगिक परिसरों का सर्वे कर टैरिफ परिवर्तन की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आईटी उद्यमियों को लाखों रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं। 

संयोजन जांच के नाम पर उद्यमियों को अनाप-शनाप नोटिस भेजकरनिगम की विजिलेंस के अधिकारी-कर्मचारी उद्यमियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अनुचित तरीके से औद्योगिक इकाइयों में अनियमितता दिखाकर राजस्व निर्धारित कर उद्यमियों पर एफआईआर दर्ज कराने का डर दिखाया जा रहा है। औद्योगिक विकास के लिए बने सकारात्मक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह के मामले संस्था के संज्ञान में आए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि संयोजन जांच के नाम पर उद्यमियों का उत्पीड़न करना उचित नहीं है। आईटी उद्योगों को औद्योगिक दरों पर बिजली दी जाए। अगर कहीं विद्युत संयोजन में बदलाव करना है तो इसके लिए उद्यमियों को उचित समय दिया जाए। एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए सीधे ही जुर्माना लगाया जाना उचित नहीं है। प्रदेश की आर्थिक तरक्की में नोएडा के उद्योगों का योगदान बना रहे, इसके लिए उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। औद्योगिक सेक्टरों में स्थित स्लम में बिजली चोरी से हो रहे लाइनलॉस को रोकने का पुख्ता इंतजाम किया जाए। बिजली ढांचे को सुधारकर नोएडा को सही मायने में नो पावर कट जोन बनाया जाए। 


आपाका आभारी


जिलाध्यक्ष, एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन

बुधवार, 15 मई 2024

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा को सोलन, शिमला का ऑब्ज़र्वर बनाया गया

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

नई दिल्ली/गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीडब्ल्यूसी मेम्बर और हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉली शर्मा को हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शिमला (4) लोकसभा क्षेत्र के सोलन एसेंबली सेग्मेंट के लिये ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी करते हुए उन्होंने श्रीमती शर्मा को लिखा है कि आप संलग्नक में उपलब्ध कराए हुए स्टेट फ़ंक्शनरी के नम्बरों के संपर्क में रहिए और पार्टी प्रत्याशी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी योग्यता व क्षमता के मुताबिक यथेष्ट योगदान दीजिये। इससे पार्टी को आपके अनुभवों और प्रतिबद्धताओं का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि अभी हाल ही में उन्होंने अपने गाजियाबाद लोकसभा चुनाव के दौरान अपने नेतृत्व कौशल और संगठनात्मक क्षमता का लोहा अपने लोगों के बीच मनवाया और भाजपा के किले में सेंधमारी के लिए लीक से हटकर कार्य किया, जिससे पूरे पश्चिमी यूपी में कांग्रेस की हवा बनी और दिल्ली-हरियाणा के चुनावों में भी उसका लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले श्रीमती शर्मा को गौतमबुद्धनगर की चुनावी तैयारियों का ऑब्ज़र्वर बनाया गया था, जहां उन्होंने शानदार कार्य किया। इससे पहले उन्हें तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उत्तरी तेलंगाना के चार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करवाकर पार्टी को सत्ता की दहलीज तक पहुंचा दिया। उससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कुछ क्षेत्रों की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी। भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा योगदान दिया है।

आरसी क्रिकेट अकैडमी ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को आरसी क्रिकेट अकैडमी व एमएसटी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच लीग मैच हुआ। मैच में आरसी क्रिकेट अकैडमी ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को 20 रन से हराया। टॉस एमएसटी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व आरसी किकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का कहा जिसने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बनाए। अरहान ने 76, आयुष ने 44 व आलोक वर्मा नेे 33 रन का योगदान दिया। निखिल पांडे, अक्षत चौधरी व अनिकेत ने 2-2 विकेट लिए। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएसटी क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन ही बना पाई। मुकुल कुमार ने नाबाद शतक 105 रन लगाया। अभिषेक राय ने 64 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच अबीर सक्सेना ने 3 विकेट लिए और उन्हें आयोजक जोगेंद्र तोमर ने सम्मानित किया।

वाइटैलिटी किकेट क्लब ने वीनस क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

                मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे पहले ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का सातवां मैच वीनस क्रिकेट अकैडमी व वाइटैलिटी किकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में वाइटैलिटी किकेट क्लब ने 145 रन से जीत हासिल की। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि वीनस क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग    करने का फैसला किया। वाइटैलिटी किकेट क्लब क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट खो कर 279 रन बनाए। गणेष्ठा भाटिया ने नाबाद 69 रन की पारी खेली। मोहित डेढ़ा ने 58 रनए कार्तिक सिंह ने 50 रन व नीरज ने नाबाद 38  का योगदान दिया। वंश चौधरी ने 3 विकेट व शान्तनु ने 2 विकेट लिये। 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीनस क्रिकेट अकैडमी   27 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। जे पी ने 46 रन व तुषार त्यागी ने 25 रन का योगदान दिया। हर्ष ने 3ए फ़ैज़ान और लक्ष्य ने 2.2 विकेट लिये। गणेष्ठा भाटिया को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से अम्पायर निदिश चौधरी ने सम्मानित किया।

सिद्धेश्वर महादेव का भव्य व दिव्य श्रृंगार हुआ

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में चल रहे एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान में बुधवार को सिद्धेश्वर महादेव का भव्य व दिव्य श्रृंगार किया गया। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी के नेतृत्व में कई शहरों से आए भक्तों ने सिद्धेश्वर महादेव का श्रृंगार किया व उनकी पूजा-अर्चना की। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने कहा कि सिद्धेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है। मंदिर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से विश्व कल्याण की कामना से एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और धर्म लाभ कमा रहे हैं।

रोमांचक मैच में पीआर क्रिकेट अकैडमी 7 रन से जीती

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःपहले रतन सिंह बोस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पीआर क्रिकेट अकैडमी व  रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच में पीआर क्रिकेट अकैडमी ने   7 रन से रोमांचक जीत हासिल की। जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस हारने पर पीआर क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला। टीम  40 ओवर की अंतिम गेंद पर 295 रन बनाकर आउट हो गई। प्रशांत गुर्जर ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। राघव चौधरी ने 44 रन, ध्रुव ने 37 रन व लव गर्ग ने 31 रन बनाए। पुनीत चहल ने 3 लिए वहीं अनंत गुप्ता, आयुष व आदर्श यादव को 2-2 विकेट मिले। 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन ही बना पाया। घनश्याम उपाध्याय ने 77 रन की पारी खेली। पुनीत चहल ने नाबाद 55 रन, आयुष ने 45 रन, विक्रम मेहरा ने 41 रन व राघव ठाकुर ने 37 रन का योगदान दिया। मुस्तकीम, प्रशांत व अनिकेत ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशांत गुर्जर को दिया गया।

मंगलवार, 14 मई 2024

वैशाली गुरुद्वारा के परिसर में डिवाइन टच हीलिंग थेरेपी केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने किया

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सेक्टर 1 वैशाली गुरुद्वारा के परिसर में आज डिवाइन टच हीलिंग थेरेपी केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पूर्व पार्षद डॉ  मनोज गोयल द्वारा किया गया इस अवसर पर डिवाइन टच  हीलिंग थेरेपी की मुख्य प्रबंधक  डॉक्टर  सुखमीत कौर और उनके सहयोगी शशांक तिवारी बलजीत सिंह संजू उपस्थित रहे। 

पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि  यह संस्था दिल्ली पीतमपुरा में लगभग 9 साल से कार्य कर रही है काफी दूर-दूर से इनके पास लोग इलाज करने आते हैं और ठीक होकर चले जाते हैं बिना दवाइयां का यह इलाज आज के आधुनिक युग में कारगर साबित हो रहा है क्षेत्र के प्रमुख लोगों में से समाजसेविक गौरव अग्रवाल सरदार राजेंद्र सिंह सुखदेव सिंह सतपाल सिंह अमरजीत सिंह सरबजीत सिंह प्रताप सिंह अवतार सिंह विमल भट्ट प्रार्थना जुयाल बीके खत्री कुलवंत सिंह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे

बारहवीं में रिदम शर्मा ने प्राप्त किए 97.4% मार्क्स



                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। ओक्सी होम निवासी कवि अखिलेश शर्मा एवं दीपा शर्मा के पुत्र रिदम शर्मा ने बारहवीं में 97.4% मार्क्स प्राप्त किए हैं। जेईई मेन में भी रिदम के 99.8 प्रतिशत मार्क्स आये हैं। रिदम डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर के छात्र हैं। उन्होंने गणित में 100 में 100, केमिस्ट्री में 100 में से 99 और फिजिक्स में 100 में से 98 अंक प्राप्त किए हैं।

श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में सी.बी.एस .सी कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में सी.बी.एस .सी कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में कक्षा 12 में कुल 449 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

विद्यालय टापर्स -

खुशबू 99.0%

प्रिया शाक्य - 98.8% 

 विनम्रता सिंह - 96.6%

ने विद्यालय का परचम लहराया ।

निम्न छात्राओं ने विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय 

प्रथम  निधि खोखर  96.40%

द्वितीय आस्था राजपूत 95.60%

तृतीय हिमानी राजपूत 94.60

कामर्स संकाय 

प्रथम  प्रिया शाक्य 98.80%

द्वितीय आएशा अब्बासी 95.40%

तृतीय आयूषी उपाध्याय 94.20%

मानविकी संकाय 

प्रथम खुशबू  99.00%। 

द्वितीय विनम्रता 96.60%

 तृतीय काव्या सिंह  96.20%

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा जी ने तथा विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 25000/ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15000/ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10000/ धनराशि की F D R करने की घोषणा की।

श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में सी.बी.एस .सी कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में सी.बी.एस .सी कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।विद्यालय में कक्षा 12 में कुल 449 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

विद्यालय टापर्स -

खुशबू 99.0%

प्रिया शाक्य - 98.8% 

 विनम्रता सिंह - 96.6%

ने विद्यालय का परचम लहराया ।

निम्न छात्राओं ने विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान संकाय 

प्रथम  निधि खोखर  96.40%

द्वितीय आस्था राजपूत 95.60%

तृतीय हिमानी राजपूत 94.60

कामर्स संकाय 

प्रथम  प्रिया शाक्य 98.80%

द्वितीय आएशा अब्बासी 95.40%

तृतीय आयूषी उपाध्याय 94.20%

मानविकी संकाय 

प्रथम खुशबू  99.00%। 

द्वितीय विनम्रता 96.60%

 तृतीय काव्या सिंह  96.20%

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा जी ने तथा विद्यालय के मैनेजर  अजय गोयल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 25000/ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 15000/ तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को 10000/ धनराशि की F D R करने की घोषणा की।

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत् प्रतीशत रहा--नमन जैन

                मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  आज  छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने खुशी मनाई क्योंकि 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों से पता चला कि 100 प्रतिशत छात्रों ने समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया। यह सभी के लिए एक अनमोल उपलब्धि है क्योंकि 10वीं बोर्ड परीक्षा छात्रों के शैक्षणिक जीवन में सबसे महत्वपूर्ण मील के पत्थर में से एक है।


परीक्षा में 18 प्रतिशत छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जिससे कुल परिणाम बेहतर रहे। प्रभावशाली 25.38% छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। 40.61% छात्रों ने 85% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। 70.05% छात्रों ने 75% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, जो काफी असाधारण है। 95.43% छात्रों ने 60% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। प्रभावशाली उच्च अंकों के साथ-साथ छात्रों ने संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी और गणित जैसे विषयों में पूर्ण 100 अंक हासिल करके भी अपनी छाप छोड़ी।

एसएलपीएस के उपाध्यक्ष नमन जैन ने उत्साहजनक परिणामों के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने जो शानदार परिणाम हासिल किए हैं, उससे हम बेहद खुश हैं। इन परीक्षाओं में लड़कियों और लड़कों दोनों ने समान रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा न केवल एक बड़ा मील का पत्थर है, बल्कि तनाव प्रबंधन और दबाव परीक्षण में एक मूल्यवान सबक भी है। और हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने इस चुनौती को बड़े जज्बे के साथ स्वीकार किया। उन्होंने बार को ऊंचा स्थापित किया है।”


10वीं बोर्ड परीक्षा में दर्शिया शर्मा ने 98.6% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। शिवम दमानी 98.4% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। पार्थ श्रीवास्तव को 98.2% के साथ तीसरा स्थान मिला है। इशान गर्ग और अंशिका विग 97.2% के साथ चौथे स्थान पर हैं। वैभव जैन और ध्वनि अग्रवाल 96.4% के साथ 5वें स्थान पर शीर्ष स्कोरर में शामिल हो गए।


जड़ता को तोड़ कर ही नयापन लाया जा सकता है : अलका सिन्हा

 



                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

सोशल मीडिया ने लेखन की गुणवत्ता को गौण कर दिया : ऋषि कुमार शर्मा 

अमित्र थियेटर में कहानी के नए प्रतिमानों की तलाश पर हुआ विमर्श 

 गाजियाबाद। कहानी के संवर्धन की दिशा में 'कथा संवाद' एक अभियान, एक आंदोलन की तरह काम कर रहा है। नवांकुरों को संवारने, तराशने की ऐसी मुहिम पूरे देश में चलनी चाहिए। कथा रंग के "कथा संवाद" में सुनी गई कहानियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध लेखिका डॉ. अलका सिन्हा ने कहा कि इस मंच से सुनी गई कहानियां इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं कि रचनाकार कथानक के नए-नए कोने तलाश रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व हिन्दी अकादमी के उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया जैसे माध्यम रचनात्मकता को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को अपना लिखा साझा करने की आतुरता और प्रदर्शन की चाह ने लेखन की गुणवत्ता को गौण कर दिया है। उन्होंने कहा कि सृजन हमारे बच्चों की तरह होता है। हमें अपने लिखे को अपनी संतान की तरह ही संवारना चाहिए।

 

अमित्र थियेटर में आयोजित कथा संवाद में डॉ. सिन्हा ने कहा कि आज का पाठक समय से बहुत आगे है। लिहाजा नए रचनाकारों को इर्द-गिर्द घट रही घटनाओं पर पैनी दृष्टि रखनी होगी। जड़ता को तोड़ कर ही नयापन लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज सुनी गई रचनाओं में प्रेम का समावेश है। प्रेम शास्वत है। आज का प्रेम सौ साल पहले के प्रेम से अलग है। सौ साल बाद का प्रेम आज के प्रेम से अलग होगा। हर कहानी में एक यात्रा होती है और पाठक को उस यात्रा का आनंद आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेम कथा में लेखक नेरेटर नहीं बना रह सकता, उसे खुद ही किरदार बन कर बैठना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं में आलोचना का स्तर ऐसा हो कि न तो रचनाकार का कलम छूटे और न ही उसे पतंग बना दिया जाए। ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी वर्कशॉप आज इसलिए आवश्यक हैं क्योंकि अधिकांश रचनाकार गुगल या सोशल मीडिया के मोहताज हो कर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि रचनाकार को उन्मुक्त भाव से लिखना चाहिए और आलोचना से घबराना नहीं चाहिए।

डॉ. बीना शर्मा की कहानी 'सवाल', मीना पांडेय की 'जालीदार दरवाज़ों के फ्रेम', पूनम माटिया की 'विज्ञापन : नन्हे नन्हे चमकीले तारे', शिवराज सिंह की 'इकलौती', मनु लक्ष्मी मिश्रा की 'ट्रांसफर', सुधा गोयल की 'मां', रश्मि वर्मा की कहानी 'ढ़ोलकी' और टेकचंद के संभावित कथानक पर हुए विमर्श में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार व आलोचक सुभाष चंदर ने कहा कि आज के अधिकांश रचनाकार देखे या भोगे यथार्थ को सौ फीसदी ईमानदारी के साथ परोस देते हैं। जबकि यथार्थ उतना ही परोसा जाना जो पाठक की साहित्यिक भूख को शांत कर सके। कार्यक्रम संयोजक आलोक यात्री ने कहा कि अधिकांश कहानियां वृतांत रूप में सुनाई गई हैं। जिनमें पात्रों के संवाद का लोप साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि कई विषय और कथानक ऐसे होते हैं जहां रचनाकार को परकाया प्रवेश करना पड़ता है। इन कहानियों पर डॉ. अशोक मैत्रेय, सुभाष अखिल, अवधेश श्रीवास्तव, डॉ. रखशंदा रूही मेंहदी, सुरेन्द्र सिंघल, वागीश शर्मा, मनीषा गुप्ता, अनिमेष शर्मा, विनय विक्रम सिंह, डॉ. वंदना कुंअर रायजादा, डॉ. कुलदीप कुमार पुष्पाकर, प्रदीप भट्ट व सुनित अग्निहोत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बी. एल. बतरा "अमित्र' के भक्ति यूट्यूब चैनल का लोगो भी जारी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिंकल शर्मा ने किया। कथा संवाद में मीना झा, डॉ. अजय गोयल, मनोज कुमार सिन्हा, डॉ. वीना मित्तल, नूतन यादव, डॉ. राजीव पांडेय, प्रेम किशोर शर्मा, सुमित्रा शर्मा, प्रताप सिंह, ओंकार सिंह, सुखबीर जैन,राधारमण, शकील अहमद सैफ, सुषमा गोयल, तिलकराज अरोड़ा, अरुण कुमार यादव, अरुण अग्रवाल, विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रीति कौशिक, संजीव शर्मा, प्रभात चौधरी, देवव्रत चौधरी, अजय मित्तल, उत्कर्ष गर्ग, हेमलता गुप्ता, अनिल शर्मा, अभिषेक कौशिक, सिमरन व कविता सहित बड़ी संख्या में साहित्य अनुरागी उपस्थित थे।

-------------

वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने योगी पवन सरस्वती के नवजात पुत्र को आशीर्वाद दिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःयोगी पवन सरस्वती के नवजात पुत्र का नामकरण संस्कार धूमधाम से हुआ। नामकरण संस्कार में वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने योगी पवन सरस्वती के गांव अटोड में पहुंचकर उनके नवजात पुत्र को आशीर्वाद दिया। योगी पवन सरस्वती ने वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी का पूरे परिवार के साथ स्वागत व अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद लिया। समारोह में पधारे लोगों ने भी स्वामी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

एसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र अनमोल सिंघानिया को स्कूल की प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

 

                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। एसडी ग्लोबल स्कूल के छात्र अनमोल सिंघानिया ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अनमोल को स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योत्स्ना शर्मा एवं अध्यापकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अनमोल दैनिक कृष्ण उजाला के संपादक  नरेश सिंघानिया के सुपुत्र हैं। उनके साथ-साथ अनमोल की माता प्रियंका सिंघानिया ने भी बेटे को स्नेह और आशीर्वाद से नवाजा। इस मौके माता प्रियंका सिंघानिया ने कहा कि बेटे अनमोल की इस कामयाबी पर उन्हें बहुत ही प्रसन्नता हो रही है यह सब स्कूल के टीचरों का आशीर्वाद का परिणाम है अनमोल ने कड़ी मेहनत से यह यह सफलता हासिल की है अनमोल की इस उपलब्धि पर  परिवार के लोगों ने खुशी जताई है।

प्रधान संपादक के पुत्र अनमोल को किया सम्मानित

 

युकेश गुप्ता  सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। प्रतिष्ठित समाचार पत्र  दैनिक कृष्ण उजाला के प्रधान संपादक नरेश सिंघानिया के पुत्र अनमोल सिंघानिया द्वारा एस डी ग्लोबल पब्लिक स्कूल से सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने सम्मानित किया। गौरव ने अनमोल को मिठाई खिलाकर , बुके और स्मृति  चिन्ह देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अनमोल के पिता नरेश सिंघानिया और मां प्रियंका सिंघानिया ने गौरव का आभार व्यक्त किया।

लायंस क्लब गाजियाबाद ने विजय उत्सव मनाकर उप गर्वनर आदित्य गुप्ता को सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसीए आदित्य गुप्ता के लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321सी वन के उप गवर्नर चुने जाने पर लायंस क्लब गाजियाबाद ने लायंस एनेक्सी कविनगर में विजय उत्सव मनाया। समारोह में आदित्य गुप्ता को सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब गाजियाबाद के अध्यक्ष अन्नत वीर जी ने बताया कि कुफरी शिमला हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावों में वर्ष 2024-25 के लिए गाजियाबाद के सीए आदित्य गुप्ता को उप गर्वनर पद पर 100 प्रतिशत मतों से चुना जाना गाजियाबाद के लिए गर्व की बात है। लायंस इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक  संस्था है जिसके विश्व के 260़ में देशों में क्लब हैं व लगभग 14 लाख सदस्य है। डिस्ट्रिक्ट 321सी वन में 175 क्लब तथा 5000 सदस्य हैं।  आदित्य गुप्ता ने बताया कि उनको यह सफलता माता-पिता के आशीर्वाद पत्नी करुणा गुप्ता के सहयोग व बच्चों की शुभकामनाओं से मिली है। लायंस इंटरनेशनल के डायरेक्टर इंडोर्सि विनय मित्तल ने की प्रेरणा से वे इस मुकाम तक पहुंचे। अशोक मित्तल गवर्नर व विनय सिसोदिया  उप गवर्नर प्रथम चुने गए हैं।

स्काई वारियर्स इलेविन दीवान टी 20 क्रिकेट लीग सीजन 2 का विजेता बना

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदीवान क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित दीवान टी 20 क्रिकेट लीग सीजन 2 का विजेता स्काई वारियर्स इलेविन बन गया। फाइनल में स्काई वारियर्स इलेविन ने सैकंड इनिंग्स क्रिकेट क्लब को हराया। आयोजक सचिन सारस्वत ने बताया कि फाइनल में टॉस सैकंड इनिंग्स क्रिकेट क्लब ने जीता व  स्काई वारियर्स इलेविन को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रएा दिया। स्काई वारियर्स इलेविन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। सेनू सैमल के 17 गेंद पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन रन बनाए। निटटू ने 36 रन व मिथुन के ने 23 रन का योगदान दिया। पार्थ व सचिन यादव ने 2-2 विकेट लिए। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैकंड इनिंग्स क्रिकेट क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाया। सार्थक सिंघल ने 27 रन, सन्नी ने 25 रन व पार्थ ने 21 रन बनाए। मिथुन के व निटटू ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से निटटू को सम्मानित किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि विज्जी ट्रॉफी प्लेयर गौरव त्यागी ने सम्मानित किया।

रविवार, 12 मई 2024

जेकेजी इंटरनेश्नल स्कूल में ब्राह्मण समाज का सम्मेलन हुआ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा रविवार को विजयनगर के जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में ब्राह्मण सम्मलेन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री सतीश शर्मा रहे। 
सतीश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने धर्म की रक्षा व विश्व कल्याण के लिए पृथ्वी से आतताईयों का विनाश किया। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज को एकजुट करना चाहिए। 
विशिष्ट अतिथि जे के गौड़ ने कहा कि ब्राहमण का एकमात्र लक्ष्य मानव कल्याण व विश्व कल्याण ही होता है। ब्राहमण ही पूरे विश्व को सही दिशा व दशा दे सकते हैं। पीतांबर शर्मा, संस्था के जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा, बी के शर्मा हनुमान, नरेंद्र पाल कौशिक आदि ने भी विचार व्यक्त किया। सम्मेलन में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का निर्णय भी लिया गया। आर एन पाण्डे, आर के शर्मा, शिव कुमार शर्मा, परमानन्द गौड़, डॉ धीरज भार्गव, राघेश्याम शर्मा, पूर्व पार्षद जयनंद शर्मा समेत समाज के 500 से अधिक लोग मौजूद रहे।

कृष्ण सुदामा चरित्र प्रसंग पर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे! सच्चा मित्र वही जो अपने मित्र की परेशानी को समझे!! साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  विवेकानंद नगर  मानव संस्कार केंद्र स्कूल मैं चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की अमृत वर्षा कथा व्यास साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी  जी ने संगीतमय कथा वाचन कर सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि, मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र सुदामा को रोक कर गले लगा लिया लोग समझ नहीं पाए कि आखिर सुदामा मे क्या खासियत है कि भगवान खुद ही उनके स्वागत में दौड़ पड़े श्री कृष्ण ने स्वयं सिंहासन पर बैठकर सुदामा के पांव पखारे कृष्ण सुदामा चरित्र प्रसंग पर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे भगवान दत्तात्रेय ने 24 गुरु बनाए। वे कहते थे कि जिस किसी से भी जितना सीखने को मिले, हमें अवश्य ही उन्हें सीखने का प्रयत्न अवश्य करना चाहिए। उनके 24 गुरुओं में कबूतर, पृथ्वी, सूर्य, पिंगला, वायु, मृग, समुद्र, पतंगा, हाथी, आकाश, जल, मधुमक्खी, मछली, बालक, कुरर पक्षी, अग्नि, चंद्रमा, कुमारी कन्या, सर्प, तीर (बाण) बनाने वाला, मकडी़, भृंगी, अजगर और भौंरा (भ्रमर) हैं।कथा व्यास साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी जी ने सुदामा चरित्र एवं गुरु की महिमा की कथा का वर्णन करते हुए कि जीवन में गुरु का होना आवश्यक है गुरु हमारे जीवन की दशा एवं दिशा दोनों को बदलते है लेकिन हमें दुख इस बात का है कि हम गुरु को बहुत मानते है लेकिन गुरु की बातों को नही मानते। इसी कारण हम दुखी होते है गुरु मिलने से हमारा नया जन्म होता है। गुरु से मार्ग दर्शन एवं गुरु ही हमारे कष्टों को दूर करता है। उन्होंने कहा कि हम भले ही सुदामा हो लेकिन मित्र कृष्ण जैसा ही बनाना चाहिए। कथा व्यास ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से भागवत कथा का श्रवण करता है उसका संबंध कृष्ण से अपने आप ही जुड़ जाता है तथा कृष्ण की कृपा उन पर सदा बनी रहती है और उस व्यक्ति पर कलयुग भी अपना प्रभाव नहीं जमा पाता। कथा में कृष्ण भगवान की सोलह हजार एक सौ आठ विवाहों का वर्णन किया। व शुकदेव जी की विदाई, व्यास पीठ पूजन के साथ कथा पूर्ण की गई। मधुर भजन पर श्रोता आनंदित रहे आज कथा में श्री रामलीला कमेटी कविनगर के अध्यक्ष ललित जायसवाल को श्री व्यास जी का अभिनन्दन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मुख्य यजमान संजीव श्रीवास्तव व उनकी धर्म पत्नी पतांजलि योग पीठ महिला कमेटी की जिला अध्यक्ष ड़ा.शशि श्रीवास्तव रही।पार्षद राजकुमार नागर,सचिन सोनी,प्रेमपाल,सुनील चौधरी,पूनम चौधरी, प्रिया शर्मा,सरोज,अवध बिहारी उपाध्याय,पुष्कर नाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे।

मातृ दिवस पर आवासीय वृद्ध आश्रम दुहाई में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

                        

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। ग्लोबल हॉस्पिटल व ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन ने गाजियाबाद के दुहाई स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में पूर्व की तरह रविवार को  निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। सांय 4 बजे से  आयोजित किये गए इस निशुल्क कैंप में सभी वृद्धाश्रम में रह रहे सभी महिला पुरुषों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई और चिकित्सक के परामर्श के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां आदि भी वितरित किए गए। डॉक्टरों की टीम ने सभी का ब्लड प्रेशर और शुगर भी चेक की |

  रविवार को आवासीय वृद्ध आश्रम में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन ग्लोबल हैप्पीनेस के चेयरमैन डॉक्टर सुनील दत्त और अध्यक्षा राधिका राजपूत ने किया। कैंप में वृद्ध आश्रम में निवास कर रहे महिलाओं और पुरुषों की डॉक्टर्स की टीम ने जांच की। साथ ही उनको आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी कैंप में ही निशुल्क उपलब्ध कराई गई। कैंप में वृद्धाश्रम में रह रही महिलाओं को साड़ी, सूट वॉकर, सपोर्ट स्टिक सहित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। मातृ दिवस पर आयोजित इस कैंप में मौजूद डॉक्टर सुनील दत्त ने कहा कि मातृ शक्ति का हमारी संस्कृति में सर्वोच्च स्थान है। आज मातृ दिवस के दिन हम अपने-अपने परिवारों से दूर इस वृद्धाश्रम में रह रही माताओं का आशीर्वाद लेने आये हैं। जिससे इन्हें भी अपनेपन का एहसास मिल सके। कैम्प को सफल बनाने में  आरती दत्ता ,वंदना मित्तल , गौरव बंसल, अशोक कुमार, जितेंद्र मित्तल, अनवर सिद्दीकी , रविंद्र रिहानी ,सुरेंद्र सिंह राजपूतआशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी द्वारा खबर प्रेषित की जा रही है आदि का  योगदान रहा।

सिद्धेश्वर महादेव कुटी में चल रहे शतचंडी अनुष्ठान में कन्या पूजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से हो रहा है एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठानः वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी 

गाजियाबादः सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में चल रहे एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान में रविवार को कन्या पूजन हुआ। अनुष्ठान में भाग लेने व कन्या पूजन के लिए रविवार को बडी संख्या में श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव कुटी पहुंचे।  श्रद्धालुओं ने शतचंडी महायज्ञ में विश्व कल्याण की कामना से आहुति दी और सिद्धेश्वर महादेव  के दर्शन किए। कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराया और आयोजक वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी से आशीर्वाद लिया। 

वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने बताया कि एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से विश्व कल्याण की कामना से किया जा रहा है। अनुष्ठान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं में सतबीर भाटीए सुनीता भाटी, खुशी भाटी नोएडा, धर्मपाल इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, उर्मिला इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, पुष्पा दिल्ली, मनोज नागर दुजाना, यश मावी मेरठ, शारदा भड़ाना मेरठ, सुशीला, अंजली, गौरी चौधरी आदि शामिल थे।

वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी ने पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर आयोजित पहले ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का 5 वां लीग मैच पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी व वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी के बीच हुआ। मैच को वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। मैच में टॉस पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 25.1 ओवर में 154 रन ही बना सकी। विशांत ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। सौरभ ने 19 रन व आयुष पांडे ने 13 रन का योगदान दिया। सारांश कोचर ने 8 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिये। लक्ष्य ने 14 व मोहित ने 28 रन देकर दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी ने 17 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान 157 रन बनाकर 7 विकेट से आसान जीत प्राप्त की। योगेश कश्यप ने 70 रन की पारी खेली। रोहन भाटी ने नाबाद 37 रन व नीरज ने नाबाद 16 रन बनाए। मोहित ने 21 रन का योगदान दिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले सारांश कोचर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से आयोजक शुभम शर्मा ने सम्मानित किया।

रोजबेल पब्लिक स्कूल भूड भारत नगर में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भूड भारत नगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल भूड भारत नगर में मदर्स डे की धूम रही। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से मां की महानता, प्रेम व त्याग को प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई गतिविधियां भी हुईं जिनमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी भाग लिया।

समारोह का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि मां ही ईश्वर की सबसे अनमोल रचना है। मां की महानता का किसी से मुकाबला नहीं किया जा सकता है। प्रधानाचार्य गुनीत कौर ने कहा किं ईश्वर की सबसे अमूल्य और खूबसूरत रचना मां की महानता का वर्णन कोई नहीं कर सकता है। हर बच्चे की पहली शिक्षिका, मित्र, मार्गदर्शक मां ही होती है और मां की उंगली पकडकर ही बच्चा चलना सिखता है। 

मां ही बच्चे को हर परिस्थति व चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करती है।  संसार का असली ज्ञान भी हमें मां से ही प्राप्त होता है। स्कूल के बच्चों ने अपनी मां के लिए कार्ड बनाए। माताओं ने बच्चों के साथ नृत्य किया और अनेक मनोरंजक खेलों में भी भाग लिया।

विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु 72वां मासिक परिचय सम्मेलन आयोजित, 14 रिश्ते तय

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाज़ियाबाद :- वैश्य एकता समिति गाजियाबाद द्वारा रविवार को दुर्गा वाशिंग पाउडर, पारस होटल के पीछे, अम्बेडकर रोड, कालकागढ़ी चौक, गाजियाबाद पर विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों हेतु 72वां मासिक परिचय सम्मेलन प्रेमचंद गुप्ता (चेयरमैन दुर्गा वाशिंग पाउडर) के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों, अभिभावको, उपस्थित समाजसेवियों का अभिनंदन किया। 

उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में प्रत्याशियों को एक बार ही पंजीकरण मात्र रू. 250/- में कराना होता है तथा उन्हे हर माह होने वाले परिचय सम्मेलन में सादर आमन्त्रित किया जाता है। दिसम्बर-2023 से समिति द्वारा विवाह योग्य वैश्य युवक युवती हेतु परिचय सम्मेलन के साथ-साथ अन्य वर्ग के विवाह योग्य युवक एवं युवती हेतु भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। संयोजक अजय कुमार गोयल ने बताया कि सभी प्रत्याशियों का मंच के माध्यम से परिचय कराया जाता है एवं युवती प्रत्याशियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है। इस माह परिचय सम्मेलन में 44 नये प्रत्याशियों के पंजीकरण हुए एवं पत्रिका में पूर्व पंजीकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर 14 प्रत्याशियों के वैवाहिक सम्बन्ध तय होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो कि समिति के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है, उन्होने कहा कि यह कार्य प्रेमचंद गुप्ता जी के मार्गदर्शन व सभी पदाधिकारियों एवं अभिभावकों के सहयोग से सम्भव हो पाता है। पत्रिका के संपादन का कार्य अनुराग अग्रवाल के माध्यम से बहुत ही कम समय में पूर्ण कर पत्रिका को तैयार किया जाता है जिसके लिए समिति उनका भी आभार प्रकट करती है। सम्मेलन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, अजय कुमार गोयल, अनुराग अग्रवाल, विजेन्द्र गर्ग, देवेंद्र गर्ग,बुद्धगोपाल गोयल, राकेश मित्तल, नीरू अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, राजेश गुप्ता,बी एन अग्रवाल, भारती गर्ग, अशोक गोयल, अजय मित्तल और महेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी नारायण सिंघल, राजेश्वरदयाल जिन्दल, राधारमण अग्रवाल आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा ।

शनिवार, 11 मई 2024

नरेंद्र भारद्वाज और डॉली शर्मा पहुंचे बाबा विश्वनाथ की शरण में, आशीर्वाद लिया और लोककल्याण की कामना की

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज अपनी पुत्री और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे और उनके परम पावन दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने काशी कोतवाल के रूप में विख्यात भगवान काल भैरव के भी दर्शन किये और अपने समस्त परिजनों समेत देशवासियों और क्षेत्रवासियों के सुख-शांति और लोककल्याण की कामना की। इस मौके पर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र त्यागी, गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी, राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष सुधीर त्यागी, विकास यादव ने भी भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए और लोकमंगल का आशीर्वाद मांगे। सभी लोगों ने भगवान विश्वनाथ से सामूहिक कामना की कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत हो और केंद्र में कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन की सरकार बने। बता दें कि सभी राजनेतागण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नामांकन समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे थे और उनके नामांकन के बाद भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन किये और लोक कल्याण का आशीर्वाद मांगे।