गुरुवार, 30 मई 2024

पुलिस कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना स्थल की तैयारियां का जायजा


                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। लोकसभा 12—गाजियाबाद मतगणना स्थल अनाज मंडी गोविंदपुरम का पुलिस कमिश्नर  अजय कुमार मिश्र, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 


इस मौके पर उन्होने निर्वाचन कार्मिकों के बैठने सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और निरीक्षण करते हुए सुरक्षाकर्मियों के तैनाती की भी मानचित्र के द्वारा रूपरेखा देखी। इस मौके पर एडीएम ई, पुलिस व बीएसएफ के अधिकारी सहित निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी/कार्मिक मौजूद रहे।

टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच का दिया निमंत्रण

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। महानगर में पहली बार सिनेमा से भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच के निमंत्रण सैक एंटरटेनमेंट के  सीओओ शुभम गोविल और वीपी ऑपरेशन मोहित मुद्गल ने दिए। कंपनी के वरिष्ठ दोनों अधिकारियों ने पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान विधायक अतुल गर्ग, फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन और आरडब्लूए फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी, रैना खेल एकेडमी के निदेशक दिनेश रैना, बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, और गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल  को डिजिटली दिखाए जाने वाले मैच में आने के लिए आमंत्रित किया। 

  शुभम गोविल और मोहित मुद्गल न बताया कि महानगर में पहली बार 4के स्क्रीन पर टी-20 वर्ल्ड कप के वो मैच दिखाए जाएंगे, जिनमें इंडिया खेलेगा। उन्होंने बताया कि  पूर्व राज्य मंत्री और वर्तमान विधायक अतुल गर्ग, कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी और बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा संयुक्त रूप से 4के स्क्रीन का शुभांरभ करेंगे। इस स्टेडियम में 5 जून की शाम 6 बजे से एक विशाल एलईडी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाया जायेगा।  इसके बाद अगला मुकाबला भारत और पाकिस्तान का 9 जून को होगा जिसका डिजिटली प्रसारण भी इसी स्टेडियम में किया जाएगा।

 गाज़ियाबाद के नेहरू नगर में स्तिथ पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक डिजिटल स्टेडियम बनाया गया है। मोहित मुद्गल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सबसे कम शुल्क वाली 350 सीटे रिजर्व भी गयी है और मैच के टिकट पेटीएम इनसाइड पर उपलब्ध है जिनको भी मैच देखने हैं वह पेटीएम इंसाइडर पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं, शुभम गोविल ने बताया कि गाज़ियाबाद का क्रिकेट से बहुत ही पुराना रिश्ता है इसीलिए इस स्थान पर यह डिजिटल स्टेडियम शुरू किया जा रहा है। दर्शको के लिए एक शानदार फ़ूड कोर्ट लगाया जाएगा।

दर्शको की सुविधा के लिए वोलिंटियर और सुरक्षाकर्मी तैनाती रहेंगे। इस डिजिटल स्टेडियम में वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

दूधेश्वर नाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु होगी निशुल्क पार्किंग व्यवस्था- नगर आयुक्त

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

नगर आयुक्त के निर्देशन में निगम अधिकारियों तथा महंत नारायण गिरी की हुई बैठक, मंदिर जाने वाले मार्ग को किया गया सुचारू

गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी से गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों ने बैठक की जिसमें जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे बनी हुई पार्किंग तथा मंदिर को जाने वाले मार्ग को सुचारु करने के लिए चर्चा हुई, विषय को गहनता से समझते हुए सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे मौके पर पूर्व पार्षद जाकिर सैफी भी उपस्थित रहे। दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है जिसको देखते हुए मंदिर को जाने वाला मार्ग सुचारू रहे निर्णय लिया गया, जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग से अलग मार्ग को सुचारु किया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो अन्य अवैध अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया गया।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्राचीन शिव मंदिर दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर जहां भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं इस विषय को ध्यान में रखते हुए निगम अधिकारियों तथा महंत श्री नारायण गिरी जी के मध्य हुई वार्ता के क्रम में जस्सीपुरा फ्लाईओवर के नीचे मंदिर को जाने वाले मार्ग को सुचारु किया गया है तथा श्रद्धालुओं के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था भी कराई गई है जो की पूरी तरह से निशुल्क रहेगी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विशेष सहयोग करते हुए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सरल बना रहे तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी कार्यवाही अमल में लाई जाए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं तथा रेडी पटरी व्यापारियों को भी व्यवस्थित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, यू टर्न पर सिगनेज लगाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में सरलता रहेगी।

महंत नारायण गिरी द्वारा समस्या के समाधान के उपरांत बैठक में उपस्थित निगम अधिकारियों को धन्यवाद स्वरूप आशीर्वचन दिए गए तथा मंदिर के आसपास गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराई जा रही सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जलकल व्यवस्था के लिए निगम की कार्यशैली की सराहना भी की गई, बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनिन्दर कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, प्रभारी पार्किंग डॉक्टर संजीव सिन्हा, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

देश की आजादी के लिए हुए इस प्रथम स्वतंत्रता संग्राम1857 क्रांति देशभक्तों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा---बीके शर्मा हनुमान

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 में 2024 को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के पास श्रद्धांजलि भावांजलि पुष्पांजलि की गई समिति के अध्यक्ष पंडित रामआसरे शर्मा ने बताया कि हिंडन नदी का ऐतिहासिक युद्ध, जब क्रांतिकारियों ने अंग्रेजो का घमंड चकनाचूर किया 31 मई का दिन भारतीय इतिहास में सदा याद किया जाता रहेगा क्योंकि 30 व 31 मई 1857 को ब्रिटिशकालीन भारत में दुनिया की सबसे प्रशिक्षित अंग्रेजी फौज व भारत के क्रान्तिकारियो की उत्साही सेना का मुकाबला गाजियाबाद में बहती हिंडन नदी के तट पर हुआ था। संस्था के मीडिया प्रभारी एवं विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर  ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम भारतीय इतिहास का एक ऐसा दिव्य तथा भव्य अध्याय है, जिसमें धर्म, वर्ग, जातियों की सभी दीवारें ध्वस्त हो जाती हैं और जनसमूह के रूप में भारत की आत्मा मुखर होती है। 

अंग्रेजी तथा वामपंथी इतिहासकार भले ही इस महासमर को गदर या विद्रोह की संज्ञा दें, परंतु यह भारतीय आत्मा की आवाज थी। इस आवाज का स्पंदन सनातन राष्ट्र की पावन माटी के कण-कण में सुरभि- स्वरूप अनुभूत किया जा सकता है।जंग-ए-आजादी में जनचेतना और मनचेतना का कार्य हर स्तर पर हुआ। उस वक्‍त की व्रतधारी पत्रकारिता ने भी आजादी के पहले समर में क्रांति का बीजारोपण किया । जन-जन तक, मन-मन तक आजादी के समर को पहुँचाया और फिरंगी हुकूमत के खिलाफ उठ खड़े होने का शंखनाद किया | ऐसा शंखनाद, जिसने अनंत नभ में आजादी की क्रांति को हवा दी |राष्ट्र और राष्ट्रगायकों को हमारी ओर से सादर शब्दांजलि है, भावांजलि इस अवसर पर संस्था के महामंत्री पी न गर्ग वरिष्ठ समाज सेवी छोटेलाल कनौजिया पीके रॉय डॉक्टर ए खालिद टिंकू सरकार मिलन मंडल विजय मलिक सपन सिकदर दिलीप कुमार डॉक्टर एस के मिश्रा डॉक्टर संजय सिंह डॉ एस के सिरोही अलोकचंद शर्मा रोहित कुमार पार्थो दास विजय शर्मा संजीव मास्टर अनिल डायरेक्टर संजीव कुमार अरुण कुमार भूलन अंशुल बॉबी कुमार मुन्ना सिंह मनीष संजय पिंडी भोला अरुण खन्ना संतोष विजय शर्मा राकेश शर्मा मास्टर गजेंद्र प्रदीप बॉस  मौजूद थे

डीएस उत्कर्ष इलेविन 6 विकेट से मैच जीता

 

गाजियाबादः तीसरे डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच गुरूवार को डीएस क्रिकेट ग्राउंड कविनगर पर डीएस उत्कर्ष इलेविन व डीएस अरहम इलेविन के बीच खेला गया। मैच में डीएस उत्कर्ष इलेविन 6 विकेट से विजयी रही। टीम को जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच में डीएस अरहम इलेविन ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णल लिया जो गलत साबित हुआ। टीम 22.2 ओवर में 91 रन बनाकर ही आउट हो गई। श्रुति पांडे ने 19 रन व प्रीत श्रीवास्तव ने 18 रन का योगदान दिया। माधव राजपूत ने 4.2 ओवर में महज 6 रन दिए और 4 विकेट झटके। कप्तान उत्कर्ष ने 2 विकेट लिए। डीएस उत्कर्ष इलेविन ने 11.5 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। आलिम ने 38 गेंद पर 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। श्रुति पांडे ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आलिम को दिया गया।

अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने आरसी क्रिकेट अकैडमी पर 76 रन से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब का मुकाबला गुरूवार को आरसी क्रिकेट अकैडमी के साथ हुआ। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने मुकाबले को आसानी से 76 रन से जीत लिया। मैच में टॉस अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने जीता व जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और 40 ओवर में 3 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर बना डाला। हरिदत्त शर्मा ने 120 गेंद पर 17 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 176 रन की पारी खेली। हर्ष कुमार ने भी 78 गेंद पर 10 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। अबीर सक्सेना ने 2 विकेट लिए। 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसी क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन ही बना पाई। अर्थव बोहरा ने सबसे अधिक 65 रन बनाए।  आलोक वर्मा ने 44 रन, नमन सिंह ने 40 रन, अबीर सक्सेना व आयुष ने 34-34 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरिदत्त शर्मा को आयोजक जोगेंद्र तोमर ने दिया।

वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब ने एलएसजी क्रिकेट अकैडमी को 217 रन से मात दी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर आयोजित ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का 11 वां मैच वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब व एलएसजी क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब ने मैच को आसानी से 217 रन से जीत लिया। मैच में टॉस वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब ने जीता व पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।

 टीम ने 39.3 ओवर में 310 रन का मजबूत स्कोर खडा किया। नीरज  ने 81 रन की पारी खेली। योगेश कश्यप ने 56 रन व अनुराग ने 37 का योगदान दिया। आदित्य यादव ने 3 विकेट लिए। अर्श श्रीवास्तव व सावेज खान को 2-2 विकेट मिले। 311 रन के विशाल लद्वय के आगे एलएसजी  क्रिकेट अकैडमी की पारी शुरूआत में ही लडखडा गई और टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। शुभम शर्मा यूडी ने 37 व वंश ने 28 का योगदान दिया। सारांश व लक्ष्य सापरा ने 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज को  दिया गया।

सरकार को आइना दिखाने का काम करते हैं पत्रकार-- जितेन्द्र बच्चन


  


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गौतमबुद्ध नगर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन करने के साथ-साथ उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पांच पत्रकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के आंदोलन में हिंदी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 पत्रकार राष्ट्र के सच्चे प्रहरी होते हैं। वह सरकार को आइना दिखाने का काम करते हैं और आम जनमानस को जागरूक कर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं। लेकिन देश में विषम परिस्थितियों के चलते वर्तमान दौर में निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करना चुनौती भरा कार्य हो गया है।

जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि प्रेस, पब्लिक और प्रशासन सभी मिलकर सेतु का काम करते हैं, किंतु पीत पत्रकारिता एवं सरकारी निरंकुश्ता बेईमानी और भ्रष्टाचार आदि के द्वारा स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति अथवा प्रेस की आजादी पर कुठाराघात जारी है, जोकि विकसित भारत और समृद्ध भारत बनाए जाने में रुकावट का काम कर रहा है। मगर उन्हें उम्मीद है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार अपना अभियान जारी रखेंगे।

बच्चन ने कहा कि करीब 198 वर्ष पूर्व 30 मई को कलकत्ता से संपादक जुगल किशोर शुक्ला ने हिंदी का जो पहला अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’ निकालकर विश्व में इतिहास रचा था। आज वही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ढहने के कगार पर है। हिंदी पत्रकारिता सदैव कार्यपालिका, न्यायपालिका और व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है लेकिन आज पत्रकारों पर कोई भरोसा करने को तैयार नहीं है। शायद इसके लिए कहीं न कहीं हम खुद भी जिम्मेदार हैं। हमने अपनी कलम को धार तो दी पर पत्रकारिता का मूल उद्देश्य ‘सेवा भाव’ भूल गए। सरकार को भी चाहिए कि वह सकारत्मक रुख अखित्यार करे, तभी पत्रकार अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वाह कर पाएंगे।

दनकौर स्थित बिलासपुर में आयोजित गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव व सामाजिक चिंतक नंद गोपाल वर्मा ने कहा है कि स्वस्थ पत्रकारिता से ही नए समाज और विकसित भारत का निर्माण हो सकता है। इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा और प्रेस की आजादी की गारंटी सरकार को देनी चाहिए, वरना उनकी पुख्ता सुरक्षा के बिना देश में लोकतंत्र बेईमानी है। उन्होंने विगत सात-आठ वर्षों में 250 पत्रकारों की हत्या पर चिंता जताते हुए इन्हें केंद्र व राज्य सरकारों के माथे पर कलंक बताया है।

कार्यक्रम का संचालन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश सचिव राजेश शर्मा ने व अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गौतम बुद्ध नगर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मलिक ने की। इस अवसर पर संयोजक गजेंद्र भाटी, अनिल कौशिक, सुरेंद्र भाटी, हरिप्रकाश बाबा, एडवोकेट सोनू शर्मा, मुकेश सिंह समेत कई पत्रकार, कवि, साहित्यकार एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

बुधवार, 29 मई 2024

बाल भारती पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने किया कलेक्ट्रेट का विजिट,जिलाधिकारी ने छात्राओं को दी सिविल सर्विस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी


                 मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। बाल भारती पब्लिक स्कूल, बृज विहार, गाजियाबाद द्वारा द्वारा चलाये जा रहे समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के मद्देनज़र जिन छात्राओं का रूझान भविष्य मे सिविल सर्विस की तरफ है उनको कलैक्ट्रेट का विजीट कराया गया। बाल भारती पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने काउंसलर मिताली चटर्जी की अगुवाई में जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह से मुलाकात की और उनसे अनुमति प्राप्त कर कलेक्ट्रेट का विजिट किया। 

जिलाधिकारी  ने छात्राओं से मुलाकात के दौरान उन्हें सि​विल सर्विस से सम्बंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने छात्राओं के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाया। इस मुलाकात के दौरान एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट भी उपस्थित रहे। तदोपरांत छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट का विजिट किया गया जिसके उपरान्त छात्राऐं बेहत खुश दिखी। कलेक्ट्रेट का विजिट शाम्भवी वर्मा, आशवी कोहली, अगरिका भारद्वाज, यशिका कौशिक, आन्या परमार, अदित्रि केसरी, भव्या शिबोरा, खुशी चो​रारिया छात्राओं ने किया।

तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर अतुल जैन को दी बधाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल का तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार नगर पार्षद और सचिन सोनी राष्ट्रीय महासचिव उजागर फाउंडेशन ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के कार्यालय आकर बधाई और शुभकामनाएं दीं, डॉ.अतुल कुमार जैन ने दोनों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

बार एसोसिएशन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

ग़ाज़ियाबाद। बार एसोसिएशन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने कहा कि हमें गर्व है हम बार एसोसिएशन के सदस्य हैं जिस बार मे किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी ने वकालत की थी । बार के सचिव स्नेह त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया था । वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सरकार ने लाखों करोड़ों किसानों व अधिवक्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है । इस अवसर पर बार एसोसिएशन परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय पाल राठी , सुरेंद्र राठी , सतयकेतू सिह , हामिद अली , रणवीर सिंह डागर, अमरपाल तेवतिया, अनीश चौधरी, नरेश चौधरी, इन्द्र पाल सिंह, सेन्सरपाल , सतपाल यादव, विनोद यादव, अमित नेहरा , अशोक शर्मा, योगेन्द्र कोशिक, आदि रहे

वीवीआईपी ब्लू ने अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को हराया

 

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वीवीआईपी ब्लू ने बुधवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। वीवीआईपी ब्लू की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि मैच में टॉस अम्बिका अम्सर्टडम क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई। यश व देव ने 25.25ए युवराज सिंह ने 20 रन व शौर्य मलिक ने 18 रन का योगदान दिया। टीम को 27 अतिरिक्त रन मिले। हरनव केन व सफल ने 3.3 विकेट लिए। वीवीआईपी ब्लू ने 20ण्2 ओवर में ही 2 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। आरव ढल ने 79 रन की पारी खेली। शौर्य ने 38 रन व कार्तिकेय वशिष्ठ ने 28 रन का योगदान दिया। आरव ढल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहसीन खान द्वारा दिया गया।

डीएस समृद्धि इलेविन ने डीएस आरूष इलेविन को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःतीसरे डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग बुधवार को डीएस समृद्धि इलेविन व डीएस आरूष इलेविन के बीच मैच खेला गया। मैच को डीएस समृद्धि इलेविन ने 56 रन से जीत लिया। आयोजक सुनील सैनी ने बताया कि मैच डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतकर डीएस आरूष इलेविन ने डीएस समृद्धि इलेविन को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीएस समृद्धि इलेविन 32.5 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई। हर्ष ने 56 रन बनाए। ओजस सक्सेना ने 23 रन का योगदान दिया। टीम को 47 अतिरिक्त रन मिले जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई। 

आरव खन्ना ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस आरूष इलेविन 30 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें 35 अतिरिक्त रन शामिल रहे। आराध्य गुप्ता ने 44 रन, आरूष खन्ना ने 20 रन बनाए। ओजस सक्सेना ने 3 लिए। ऋषभ सैनी व अर्पित शर्मा को 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओजस सक्सेना को निपुण ने दिया।

मंगलवार, 28 मई 2024

आपसी समन्वय बनाते हुए मतगणना को करें सकुशल संपन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी


                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला अधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा डीसीपी सिटी  ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन  रणविजय सिंह, एडीसीपी  सच्चिदानंद, असिस्टेंट कमांडेंट बीएसएफ अमित रंजन जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह सहित अन्य अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में मतगणना दिवस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/उपकरण, हथियार सहित अन्य अनावश्यक सामान मतगणना स्थल तक नहीं पहुंचना चाहिए, साथ ही सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को आदेशित किया कि गर्मी में बढ़ते तापमान को देखते हुए मतगणना स्थल पर अधिक से अधिक फागिंग की जाए। साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्मिक, पार्टी एजेंटों, मीडिया कर्मियों सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराएंगे। तदोपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इस्कॉन वैवसिटी मे रसोई घर के उपकरण दिए

  

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटे गाजियाबाद ने कारपेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत मंगलवार को वैवसिटी स्थित नवीन इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद को प्रदत रसोई घर के आवश्यक उपकरणों और भोजन वितरण करने वाले वाहनों के हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया।

 इस्कॉन वेव सिटी में मुख्य प्रबंधक भानु प्रकाश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथी श्रीमती रश्मि कथूरिया एव  अनूप राय,आदिकर्ता दास,एडवोकेट विष्णु दीप गर्ग आदि की उपस्थिति में किया गया। इस मोके पर इस्कॉन प्रमुख अभिराम प्रभु  उपस्थित रहे जिन्होंने सभी इस्कॉन भक्तो के साथ ये सहायता स्वीकार की। इस मोके पर अभिराम प्रभु ने कहा कि मानव सेवा प्रभु सेवा है इस्कॉन भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त श्री प्रभुपाद के मार्गदर्शन में  निराश्रित जनों के प्रति हमेशा आदर भाव से सेवा करता रहेगा और प्रभु की रसोई सेवा यूही चलती रहेगी। इस मोके पर आदिकर्ता प्रभु सुंदर गोपाल दास प्रभु ने सभी से प्रभु के काम में साथ आने की गुज़ारिश की समाज में अन्न दान को महादान बताया ।


ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी को 86 रन से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःलाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार का लीग मैच ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी व थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच को ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने यजुर तेवतिया के शानदार हरफनमौला खेल की मदद से आसानी से 86 रन से जीत लिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि टॉस जीतकर थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 249 रन बनाए। यजुर तेवतिया ने 44 गेंद पर 11 चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। आरव चौधरी ने 60 रन का योगदान दिया। वर्चस्व मलिक व परागुन भारद्वाज कोे 2-2 विकेट मिले। 250 रन के लक्ष्य के जवाब में थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी 35 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। कार्तिक ने 45 रन व केशव गर्ग ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। यजुर तेवतिया ने 3 व अभय ने 2 विकेट लिए। यजुर तेवतिया को नाबाद 91 रन की पारी खेलने व 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में अर्हम ध्यान योग शिविर का आयोजन हुआ


                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःगोविंदपुरम स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स में अर्हम ध्यान योग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बडी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और स्वस्थ रहने के लिए अर्हम ध्यान योग के टिप्स लिए। अर्हम ध्यान योग  शिक्षक नेहा जैन, अर्चना जैन व अनंत जैन ने छात्राओं को पंच मुद्रा, अर्हम क्लैप, प्राणायाम, अर्हम नाद व आसन के साथ ध्यान का भी अभ्यास कराया और उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी।

 अर्हम ध्यान योग के शिक्षक एवं हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स के प्रबंधक प्रद्युम्न जैन ने कहा कि अर्हम क्लैप, पंच मुद्रा व अर्हम नाद आज के व्यस्ततम जीवन में शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास के साथ ही अध्यात्मिक विकास के लिए भी एक वरदान है। इस वरदान का लाभ प्रत्येक प्राणी को लेना चाहिए। अर्हम क्लैप, पंच मुद्रा व अर्हम नाद के द्वारा हम खुद को रोग मुक्त व पूरी तरह से स्वस्थ रख सकते हैं।  अर्हम ध्यान योग शिविर में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन कुलदीप कुमार ने सभी योग शिक्षकों को सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य मधु वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ग़ाज़ियाबाद कराटे टीम ने नोएडा में डायनामिक कप कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद कराटे  टीम ने नोएडा में आयोजित द्वितीय डायनामिक कप कराटे  चैंपियनशिप में भाग लिया। शिहान नरेंद्र सिंह ने  बताया 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया और निम्नलिखित पदक प्राप्त किये प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष शिहान रंजन ठाकुर के अनुसार की गई  ग़ज़िआबाद कराटे स्कूल की  टीम कोच रिया सिंह  और टीम के मैनेजर युवराज सिंह ने देखरेख की गाजियाबाद कराटे स्कूल के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे 12 खिलाड़ियों के पदक प्राप्त किए।उनमे स्वर्ण पदक अविश सिंह, शौर्य सिंह, काव्या त्यागी ने जीता तथा रजत पदक ओजस पंडित, अरहम खान ने व कांस्य पदक अदिति तिवारी, इडेन्या सिंह, धनुष कुमार, रौनक सिंह, रेयांश वर्मा, दीपिका कुमारी गाजियाबाद कराटे स्कूल के पदाधिकारियों ने बधाई दी आरके सप्रू ,श्रीकान्त शर्मा ,उदयवीर सिंह विक्की सर्राफ, सोनू बग्गा आदि उपस्थित रहे।  

 


द्वितीय आई जी एफ- इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स 30 जून को श्रीलंका में--अनिल कौशिक

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

ग़ज़िआबाद। इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड Ekdum आई सी एस एस पी ई मान्यता प्राप्त अंतेराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के तत्वाधान भारतीय शूटिंग टीम एवम भारतीय क्रॉसबो शूटिंग टीम बन्दरगामा श्रीलंका में आगामी 30 जून 2024 को भाग लेने जायेगी जिसमे निम्न खिलाड़ी भाग लेंगे भारतीय टीम के संयुक्त मैनेजर अनिल कौशिक के अनुसार टीम के तैयारी पूरी तरह से है और हमारी टीम अधिकतम स्वर्ण पदक जीत कर लौटेगी

भारतीय शूटिंग टीम

1. डाक्टर दयाराम भुवन ( टीम कप्तान) 

2. डॉक्टर वी आर एस कुमार ( टीम कोच )

3.  डॉक्टर मोहनीश रावत

4. श्रीमती नीतीश रावत

5. अजय सिंह

6. श्रीमती उषा भुवन

7. एल्विन स्टेनली

8. टी सेल्वगनपथ

भारतीय क्रॉसबो शूटिंग टीम

1. सनी कश्यप ( टीम कोच)

2. विल्फ्रेड सी मैनुएल ( टीम कप्तान )

3. अंश अनिल कौशिक ( वरिष्ठ खिलाड़ी)

4.  मैरी आईबी विल्फ्रेड

5. रेनी काड्यूज़

6. जोसफ अंटोनी हुरतीस

7. साइमा सैयद

8. मोहम्मद मोसाद



सोमवार, 27 मई 2024

दो दिवसीय क्लींजिंग थैरेपी कैंप हर्षोल्लास से संपन्न, शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने की ये प्रक्रिया क्लींजिंग थैरेपी है-डा राजन आदर्श


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रविवार को जीवनधारा फॉउन्डेशन (भारत) के द्वारा होटल वेस्ट व्यू 106,जीटी रोड में आयोजित दो दिवसीय क्लींजिंग थैरेपी  कैंप हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। डा राजन आदर्श ने साधकों को प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित आहार  और टॉक्सिन फ्री बॉडी होनी चाहिए।बढ़ते प्रदूषण,पैरासाइट और बिगड़ी लाइफ स्टाइल को तमाम बीमारियों का जड़ माना जाता है।इनके चलते शरीर में टॉक्सिन जमा होते रहते हैं, जिससे शरीर के अंग सही ढंग से काम नहीं कर पाते और हम बीमार हो जाते हैं।अगर इन टॉक्सिंस को बाहर निकाल दिया जाए तो लगभग 90% स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज हो जाता है।शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने की ये प्रक्रिया क्लींजिंग थैरेपी है।

कार्यक्रम के संयोजक डा यशपाल गुप्ता ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने क्लींजिंग थैरेपी कराने वालों को प्रोटोकॉल की जानकारी दी।साथ ही कहा इस विधा से गालब्लेडर वा किडनी स्टोन का बिना ऑपरेशन इलाज संभव है,हृदय रोग और हार्ट अटैक से मुक्ति मिलेगी,जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है,निःसंतान दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति भी सम्भव है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र हितकारी, प्रवीण आर्य,दिनेश अग्रवाल,बृज भूषण शर्मा,डा विजय गुप्ता, आरती केसरी,गजेन्द्र मुद्गलआदि मौजूद रहे।

वीवीआईपी ब्लू ने डीएस क्रिकेट अकैडमी को 92 रन से हराया

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वीवीआईपी ब्लू व डीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में वीवीआईपी ब्लू 92 रन से विजयी रही। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर डीएस क्रिकेट अकैडमी ने जीता व वीवीआईपी ब्लू को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि वीवीआईपी ब्लू ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन का स्कोर खडा किया। कार्तिकेय वशिष्ठ ने 74 रन, आरव ढल ने 68 रन व मुकुल कुमार ने 57 रन की पारी खेली। प्रतीक श्रीवास्तव ने 3, माधव राजपूत व शिवांस अग्रवाल ने 2-2 विकेट लिए। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस क्रिकेट अकैडमी 25 ओवर में 178 रन बनाकर आउट हो गई। विराट पांडे ने 77 रन की पारी खेली। प्रतीक श्रीवास्तव ने 24 रन व कार्तिक गहलोत ने 23 रन का योगदान दिया। सार्थक भाटिया ने 4 विकेट लिए। हरनव केन को 3 व कबीर स्वामी कोे 2 विकेट लिए। सार्थक भाटिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुषार यादव द्वारा दिया गया।

रविवार, 26 मई 2024

गाजियाबाद मे हुआ भव्य अट्टहास कवि सम्मेलन का आयोजन

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। कवि नगर रामलीला मैदान में कवि नगर रेजिडेंट फेडरेशन द्वारा गत वर्षो की बात इस वर्ष भी अट्टहास कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पी एन अरोड़ा सी एम डी यशोदा हॉस्पिटल,दीप प्रज्वलन के पी गुप्ता अध्यक्ष के पी जी ग्रुप,राम अवतार जिंदल वरिष्ठ समाज सेवी रहे।जिनका स्वागत फ़ेडरेशन के अध्यक्ष दिनेश गोयल एम एल सी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जैन,महामंत्री लाल चन्द शर्मा,संरक्षक ललित जायसवाल आदि ने किया।

आमंत्रित कवियों व अतिथियों का स्वागत फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों,सदस्यों के साथ साथ स्वागत अध्यक्ष रामअवतार जिंदल,के पी गुप्ता आदि ने किया जिनमें डॉ॰हरिओम पंवार,डॉ॰विष्णु सक्सेना, विनीत चौहान,अनिल अग्रवंशी डॉ॰अर्जुन सिसोदिया,सुदीप भोला,चिराग जैन,श्रीमती अंजू जैन,डॉक्टर राजीव राज,गोविंद राठी,सुनहरी लाल तुरंत,पीके आजाद,सुमनेश सुमन,मोहित शौर्य 


 डॉ प्रवीण शुक्ला के साथ साथ पूर्व विधायक के के शर्मा,कृष्ण वीर सिंह सिरोही,बाल किशन गुप्ता,पूर्व मंत्री राम किशोर अग्रवाल,कॉंग्रेस नेता बिजेन्द्र यादव समेत दर्जनों अतिथियों का स्वागत किया गया।अट्टहास कवि सम्मेलन के पूरी रात चलकर सुबह 5.30 पर समाप्त हुआ।श्रोताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई।वहीं पीछे वालों के लिए दो एलईडी लगवाई गई है जिससे पीछे वाले पीछे से ही देख करके कवि सम्मेलन का आनंद ले सकें।

इस अवसर पर चारों तरफ फॉगिंग व पानी का छिड़काव समुचित मात्रा में करवाया गया जिससे किसी दर्शक को कोई परेशानी नहीं हुई।दर्शकों ने भारी संख्या में पहुंच करके लगभग 42 वर्षों से हो रहे इस कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर कवियों ने अपने गीतों,वीर रस,श्रंगार रस,हास्य व व्यंग्य से समा बांध दिया और श्रोताओं की तालियॉ वाहवाही लूटी। ऑख खोली तो तुम रुक्मणी सी दिखीं

बंद की आंख तो राधिका तुम लगीं, जब भी देखा तुम्हें शांत एकांत में मीराबाई सी इक साधिका तुम लगीं।

डा. विष्णु सक्सेना, चेहरे पे हंसी व दिल में खुशी होती है 

सही मायने में यही जिंदगी होती है 

हंसना किसी इबादत से कम नहीं 

किसी ओर को हंसा दो तो बंदगी होती है ।

अनिल अग्रवंशी,तू ही मेरी एफ बी है, तू ही मेरी इंस्टा है

साइट भी तू ही मेरी और मेरा नेट तू

डॉ प्रवीण शुक्ल,अजब है  माईने इस दौर की गूंगी तरक्की के 

हंसी बेजान सी लब पर बदन टूटे थकानों में।अंजू जैन 

युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे  भी बड़े अभागे होंगें।

या तो प्रण को तोड़ा होगा या फिर रण से भागे होंगें।।

डॉ 0 अर्जुन सिसौदिया, 

बन गया मंदिर परमानेंट बन गया मंदिर परमानैंट,

वहीं बना है जहां लगा था राम लला का टेंट ,

कारसेवकों ने दिखलाया था जहां अपना टैलेंट सुदीप भोला,आदि ने पढ़ा।

इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश गोयल,महामंत्री लालचंद शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जैन एवं संरक्षक ललित जायसवाल,जय दीप गुप्ता,डी पी कौशिक,पम्मी जी,हिमांशु मित्तल,डी के जैन,अजय गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

SATTA BANDHU NEWS PAPER




 

चुनाव बाद सुरक्षा समाज पार्टी में होगा बड़ा फेरबदल


                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सुरक्षा समाज पार्टी (एसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने मतदान का प्रतिशत कम होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी हो या कोई सियासी दल, हम सभी मतदाताओं को पूरी तरह से बूथ तक ले जाने में सफल नहीं रहे। खासकर हिन्दी भाषी राज्यों में तो मतदाता वोटिंग को लेकर जैसे नीरस हो गए हैं। इसका क्या कारण है, इस पर सुरक्षा समाज पार्टी चुनाव बाद पूरी तरह से मंथन करेगी। साथ ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में फेरबदल किया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव एक दिन के दौरे पर मीरजापुर से गाजियाबाद पहुंचे थे। प्रताप विहार विजयनगर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) विजय कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी के संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। साथ ही एसएसपी का एक राष्ट्रीय नेता चुना जाएगा, जिसके मार्गदर्शन में पार्टी अपने आगे के सभी कार्यक्रम तय करेगी।

सुरक्षा समाज पार्टी ने आज की बैठक में रितेश श्रीवास्तव को बस्ती का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने रितेश श्रीवास्तव को यह बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उम्मीद जताई है कि वह पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करेंगे। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन और विजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव एडवोकेट, मनोज श्रीवास्तव, चन्दन श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।