बुधवार, 22 मई 2024

स्वास्तिक चिकारा ने शतक लगाकर वीवीआईपी इंस्टिट्यूट को सेमीफाइनल में पहुंचाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःपीसी क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का  पहला क्वार्टर फाइनल मैच क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब व वीवीआईपी इंस्टिट्यूट  के बीच खेला गया। क्वार्टर फाइनल में 3 विकेट की जीत के साथ वीवीआईपी इंस्टिट्यूट ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आयोजक पंकज चौधरी ने बताया कि वीवीआईपी इंस्टिट्यूट ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग  करने का फ़ैसला लिया। क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 230 रन का विशाल स्कोर खडा किया। प्रकाश ने महज 50 गेंद में 5 चौकों व 11 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली। कीर्तिवर्धन ने 37 व आजनेय सूर्यवंशी ने 34 रन का योगदान दिया। यश गर्ग व अक्षय त्यागी  ने 3-3 विकेट लिये। वीवीआईपी इंस्टिट्यूट ने 18.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 231 रन के विशाल लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की जीत में स्वास्तिक चिकारा की अहम भूमिका रही जिन्होंने 55 गेंद पर नाबाद 132 रन ठौंक डाले। स्वास्तिक चिकारा ने अपनी पारी में 5 चौके व 15 छक्के लगाए। तुषार त्यागी ने 31 रन का योगदान दिया। आवेज असलम, अल्पित गुप्ता व रिषिकेत सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वास्तिक चिकारा को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें