बुधवार, 29 मई 2024

वीवीआईपी ब्लू ने अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को हराया

 

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वीवीआईपी ब्लू ने बुधवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। वीवीआईपी ब्लू की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि मैच में टॉस अम्बिका अम्सर्टडम क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन ही बना पाई। यश व देव ने 25.25ए युवराज सिंह ने 20 रन व शौर्य मलिक ने 18 रन का योगदान दिया। टीम को 27 अतिरिक्त रन मिले। हरनव केन व सफल ने 3.3 विकेट लिए। वीवीआईपी ब्लू ने 20ण्2 ओवर में ही 2 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। आरव ढल ने 79 रन की पारी खेली। शौर्य ने 38 रन व कार्तिकेय वशिष्ठ ने 28 रन का योगदान दिया। आरव ढल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहसीन खान द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें