मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःसिटी फोरेस्ट में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी इलेविन व सीसीए के बीच मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी इलेविन विजयी रही। टीम ने मैच में 59 रन से जीत प्राप्त की। टॉस जीतकर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी इलेविन ने पहले बल्लेबाजी की व 40 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। अक्षत शर्मा ने नाबाद शतक 100 रन लगाया। अनिरूद्ध पांडे ने 35 रन व आतिफ खान ने 20 रन का योगदान दिया। मुकुल भाटी, निखिल तिवारी व वैष्णो कुमार यादव ने 2-2 विकेट लिए। 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीसीए 35 ओवर में 169 रन बनाकर आउट हो गया। निखिल तिवारी ने 57 रन, सूर्य प्रताप सिंह ने 29 रन व वैष्णो कुमार यादव ने 22 रन का योगदान दिया। संजय ने 4, अवि शर्मा ने 3 व अव्यक्त त्यागी ने 2 विकेट लिए। अक्षत शर्मा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें