गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर आयोजित पहले ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का 5 वां लीग मैच पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी व वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी के बीच हुआ। मैच को वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। मैच में टॉस पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 25.1 ओवर में 154 रन ही बना सकी। विशांत ने 94 रन की शानदार पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। सौरभ ने 19 रन व आयुष पांडे ने 13 रन का योगदान दिया। सारांश कोचर ने 8 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिये। लक्ष्य ने 14 व मोहित ने 28 रन देकर दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वाइटैलिटी क्रिकेट अकैडमी ने 17 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान 157 रन बनाकर 7 विकेट से आसान जीत प्राप्त की। योगेश कश्यप ने 70 रन की पारी खेली। रोहन भाटी ने नाबाद 37 रन व नीरज ने नाबाद 16 रन बनाए। मोहित ने 21 रन का योगदान दिया। मैच में 5 विकेट लेने वाले सारांश कोचर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से आयोजक शुभम शर्मा ने सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें