गुरुवार, 23 मई 2024

एसीएस वारियर्स ने पीएस क्रिकेट अकैडमी को 7 विकेट से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को एसीएस वारियर्स व पीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में एसीएस वारियर्स ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि एसीएस वारियर्स ने टॉस जीतकर पीएस क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया जो 39.1 आंेवर में 203 रन पर आउट हो गई। कप्तान तेवतिया ने 88 की पारी खेली। आरव चौधरी ने 47 रन का योगदान दिया। निकुंज बंसल ने 4 व नमन डबास ने 3 विकेट लिए। एसीएस वारियर्स ने 28.3 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाकर ही मैच आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। विकास चौहान ने नाबाद 105 रन की पारी खेली। उन्होंने 93 रन की पारी में 12 चौके व 2 छक्के लगाए। अनंत ने नाबाद 43 रन बनाए। कप्तान अरिहंत ने 24 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास चौहान को गोल्डी सहगल ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें