सोमवार, 20 मई 2024

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में जलवा दिखाएंगे शहर के प्रतिभावान क्रिकेटर पार्थ गोस्वामी

 

गाजियाबादःशहर के उदीयमान व प्रतिभावान खिलाड़ी पार्थ गोस्वामी ने शहर का गौरव बढाया है। वे मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, एसीपीएल में अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। पार्थ लीग में रीवा जगुआर की ओर से खेलेंगे। पार्थ गोस्वामी पिछले कई वर्ष से महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे हैं। अवंतिका निवासी पार्थ क्रिकेट कोच व पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष गिरि के बेटे हैं। वे मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम से मध्य प्रदेश में खेल रहे हैं। पार्थ बल्लेबाज आलराउंडर हैं। बल्लेबाजी में व ओपनिंग करने के लिए आते हैं और गेंदबाजी में स्पिनर हैं। उन्होंने बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी के चलते उनका चयन मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, एसीपीएल में हुआ है। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, एसीपीएल ग्वालियर में 15 जून से शुरू होगी और लीग के सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, एसीपीएल के लिए रीवा जगुआर की टीम में शामिल होने के बाद से पार्थ गोस्वामी व मनीष गिरि को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें