रविवार, 26 मई 2024

श्री गंगा दशहरा एवं पाटोत्सव वर्षगांठ, 51 किलो दूध से अभिषेक सवा सवा लाख बतियो द्वारा महाआरती मुख्य आकर्षण--- बीके शर्मा हनुमान

  


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 हरिद्वार।  श्री तुलसी मानस मंदिर के प्रति समर्पण भाव को रखते हुए विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गंगा दशहरा एवं श्री तुलसी मानस मन्दिर, हरिद्वार के अन्तर्गत श्री राम मन्दिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का चौदहवां पाटोत्सव (वर्षगाँठ) अनन्त श्री विभूषित महामण्डलेश्वर बालयोगी स्वामी अर्जुनपुरी जी महाराज" मानस परमहंस " की अध्यक्षता में दिनांक 14 जून से 17 जून 2024 तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। 

जिसके अन्तर्गत श्री शिव शक्ति महायज्ञ, रामायण सम्मेलन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। इस पावन अवसर पर अनेकों महामण्डलेश्वर, धर्माचार्य एवं देश विदेश से श्रद्धालु भाग लेंगे। आप सपरिवार समारोह में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गंगा दशहरा 16 जून को (माँ गंगा के प्राकट्य दिवस) श्री स्वामी जी महाराज के पावन सान्निध्य एवं श्री स्वामी कामेश्वरपुरी जी महाराज के संयोजन में शोभायात्रा के साथ भक्तों सहित गंगा मईया का 51 किलो दुध से अभिषेक षोडशोपचार पूजन अर्चन तथा दो सवा-सवा लाख बत्तीयों द्वारा महाआरती की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें