रविवार, 19 मई 2024

अनमोल सिंघानिया ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त करने पर किया स्वागत

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

भाटिया बर्फ डिपो  एवं बालाजी प्रॉपर्टी डीलर के अध्यक्ष  हरवीर सिंह एवं उनके पुत्र शेखर ने   अनमोल सिंघानिया का किया स्वागत  

गाजियाबाद एसडी ग्लोबल स्कूल कक्षा 10 के छात्र अनमोल सिंघानिया ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त करने पर रविवार को भाटिया बर्फ डिपो  एवं बालाजी प्रॉपर्टी डीलर के अध्यक्ष  ने  अध्यक्ष हरवीर सिंह एवं उनके पुत्र शेखर ने   अनमोल सिंघानिया को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अनमोल सिंघानिया का स्वागत किया इस दौरान हरवीर सिंह  एवं उनके पुत्र शेखर    ने कहा कि अनमोल सिंघानिया ने सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 97% अंक प्राप्त करके उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है हरवीर सिंह ने कहा कि माता-पिता की सबसे बड़ी दौलत उसकी संतान होती है, और संतान जब माता-पिता के सपनों को साकार करती है तो माता-पिता को गर्व की अनुभूति होती है, और ऐसे ही कार्य कृष्ण उजाला के संपादक नरेश सिंघानिया जी के बेटे अनमोल ने दसवीं में 97% मार्क्स लाकर माता-पिता की जमीनी मेहनत को  कर्म फल के रूप में और माता-पिता के दिए हुए सुंदर नाम अनमोल को सार्थक किया। मैं हरवीर सिंह   अनमोल सिंघानिया को बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, कि वो सिंघानिया परिवार का नाम और ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।  प्रदेश और विदेश में नाम रोशन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें