सोमवार, 6 मई 2024

अवेकनिंग इंडिया फाउंडेशन ने हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के साथ लगाया निःशुल्क मेडिकल कैम्प

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।। अवेकनिंग इंडिया फाउंडेशन ने हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के साथ लगाया निःशुल्क मेडिकल कैम्प। रविवार को कैम्प में जो मरीज़ देखे उन्होंने आश्चर्य चकित कर दिया। हर्ष ईएनटी अस्पताल के चैयरमैन डा० बी पी त्यागी ने बताया कि ईएनटी के मरिजो के साथ पेट व गले के मरीज़ ज़्यादा थे । 

एंट्राइटिस के मरीज़ मिलना यह दर्शाता है कि केले भट्टे में पानी की सप्लाई ठीक नहीं है । मरिजो ने बताया कि कभी कभी तो पानी में गंदगी साफ़ दिखाई देती है । गंदे पानी से पेट , लिवर , आँत व गले की बीमारी देखने को मिली । क़रीब 213 मरीज़ देखे । कुछ मरीज़ फ्री ऑपरेशन के लिए बुक किए । सभी मरिजो को जाँच के लिए एमएमजी रेफेर किया गया । कैम्प में डॉबीपी त्यागी के साथ डॉ अर्जुन ,डॉ अरशद ,डॉ सैफ़ी , संजीव खन्ना,ललित ,सेखर,अमित,दीन ,विकास यादव व रितेश ने मदद की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें