ग़ाज़ियाबाद। बार एसोसिएशन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी कैली ने कहा कि हमें गर्व है हम बार एसोसिएशन के सदस्य हैं जिस बार मे किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह जी ने वकालत की थी । बार के सचिव स्नेह त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने ग़ाज़ियाबाद का नाम रोशन किया था । वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सरकार ने लाखों करोड़ों किसानों व अधिवक्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है । इस अवसर पर बार एसोसिएशन परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय पाल राठी , सुरेंद्र राठी , सतयकेतू सिह , हामिद अली , रणवीर सिंह डागर, अमरपाल तेवतिया, अनीश चौधरी, नरेश चौधरी, इन्द्र पाल सिंह, सेन्सरपाल , सतपाल यादव, विनोद यादव, अमित नेहरा , अशोक शर्मा, योगेन्द्र कोशिक, आदि रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें