गाजियाबादःलाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार का लीग मैच ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी व थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच को ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने यजुर तेवतिया के शानदार हरफनमौला खेल की मदद से आसानी से 86 रन से जीत लिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि टॉस जीतकर थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 249 रन बनाए। यजुर तेवतिया ने 44 गेंद पर 11 चौकों व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। आरव चौधरी ने 60 रन का योगदान दिया। वर्चस्व मलिक व परागुन भारद्वाज कोे 2-2 विकेट मिले। 250 रन के लक्ष्य के जवाब में थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी 35 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। कार्तिक ने 45 रन व केशव गर्ग ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। यजुर तेवतिया ने 3 व अभय ने 2 विकेट लिए। यजुर तेवतिया को नाबाद 91 रन की पारी खेलने व 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें