मंगलवार, 28 मई 2024

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इस्कॉन वैवसिटी मे रसोई घर के उपकरण दिए

  

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटे गाजियाबाद ने कारपेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत मंगलवार को वैवसिटी स्थित नवीन इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद को प्रदत रसोई घर के आवश्यक उपकरणों और भोजन वितरण करने वाले वाहनों के हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया।

 इस्कॉन वेव सिटी में मुख्य प्रबंधक भानु प्रकाश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथी श्रीमती रश्मि कथूरिया एव  अनूप राय,आदिकर्ता दास,एडवोकेट विष्णु दीप गर्ग आदि की उपस्थिति में किया गया। इस मोके पर इस्कॉन प्रमुख अभिराम प्रभु  उपस्थित रहे जिन्होंने सभी इस्कॉन भक्तो के साथ ये सहायता स्वीकार की। इस मोके पर अभिराम प्रभु ने कहा कि मानव सेवा प्रभु सेवा है इस्कॉन भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त श्री प्रभुपाद के मार्गदर्शन में  निराश्रित जनों के प्रति हमेशा आदर भाव से सेवा करता रहेगा और प्रभु की रसोई सेवा यूही चलती रहेगी। इस मोके पर आदिकर्ता प्रभु सुंदर गोपाल दास प्रभु ने सभी से प्रभु के काम में साथ आने की गुज़ारिश की समाज में अन्न दान को महादान बताया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें