सोमवार, 20 मई 2024

ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने डीएस क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

 गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर आयोजित दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी व डीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने डीएस क्रिकेट अकैडमी को 109 रन से हराया। ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी के टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा रहा। टीम ने सारिब के शतक 109 रन  यजुर तेवतिया के अर्धशतक 50 रन की मदद से 40 ओवर में 6 विकेट पर 321 रन का स्कोर खडा किया। मौ माजिद ने नाबाद 49 रन व नवनीत ने नाबाद 43 रन का योगदान दिया व 7 वें विकेट के लिए अटूट 68 रन की पार्टनरशिप की। माधव राजपूत ने 4 विकेट लिए। 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस क्रिकेट अकैडमी 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई व 109 रन से मैच हार गई। प्रभजीत सिंह ने 47 रन, दर्शित आनंद ने 33 रन हर्षित यादव ने 39 रन व श्रुति पांडे ने 38 रन का योगदान दिया। यजुर तेवतिया ने 3 विकेट लिए। अधर्शतकीय पारी खेलने व 3 विकेट लेने पर यजुर तेवतिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक जोगेंद्र तोमर ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें