रविवार, 30 अप्रैल 2023

कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, जनता परिवर्तन चाहती है और 11मई को मुंहतोड़ जवाब देंगे : प्रदीप नरवाल

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब बारी है सभी राजनीतिक पार्टियों के मुख्य चुनाव कार्यालय खुलने की। इसी कड़ी मे शनिवार को कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिमी प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने फीता काटकर किया। नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के सामने बोझा में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव एवं पश्चिम प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि कल मैंने मुरादाबाद दौरा किया था वहां पर पहले नंबर पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी जीत रहा है उसके पश्चात अब गाजियाबाद के मुख्य चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ को देखकर गदगद हूँ।प्रदीप अग्रवाल ने आगे कहा के जिस हिसाब से कार्यकर्ता हमारे यहां गाजियाबाद में एकजुट है हम निश्चित रूप से यहां गाजियाबाद की सीट भी जीत रहे हैं और जिस तरह से 27 साल में भारतीय जनता पार्टी के मेयर द्वारा किये गए भ्रष्टाचार से नगर की जनता त्रस्त है और एक परिवर्तन चाहती है। जनता चाहती है कि अपना शहर सुंदर और भ्रष्टाचार मुक्त हो । शहर में सभी वार्डों में डिस्पेंसरी खुले । शहर में सफाई व्यवस्था हो। शहर के हाउस टैक्स की वृद्धि पर लगाम लगे।


उन्होंने कहा कि आम जनता को हो रही असुविधा से जनता त्रस्त है। निश्चित रूप से गाजियाबाद की जनता परिवर्तन चाहती है और सत्ता आसींन लोगों को आने वाले 11 तारीख को मुंहतोड़ जवाब देगी और रिजल्ट के रूप में कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा रावत का विजय रथ एक विशाल जन सैलाब के रूप में गाजियाबाद की सड़कों पर चुनाव परिणाम आने के बाद निकलेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहेंगे और गाजियाबाद की जनता इस सैलाब को पहली बार देखेगी। इसके बाद प्रदीप नरवाल ने समस्त जिला कमेटी व महानगर कमेटी व समस्त फ्रंटल संगठनों के साथ एक बैठक की जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की।



चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से रघुवीर बिष्ट जो कांग्रेस सदस्य देहरादून,प्रदीप नरवर राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी, एआईसीसी सदस्य जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ,महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी , नरेंद्र राठी , पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, सतीश त्यागी, पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह पाल, जे के गॉड, सरदार जोगेंद्र सिंह बगगू,डॉक्टर संजीव शर्मा, सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कामरमेश रतन, प्रभारी बज्रउद्दीन कुरेशी, प्रभारी कमलेश कुमारी, एडवोकेट रत्ना नारायण पांडे, पूजा मेहत, सविता गौतम, ओम दत्त गुप्ता, आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी, अमित गॉड, बीके सिसोदिया,राजेंद्र सिंह रावत, सरवन रावत, रीतिका चौहान, प्रियंका रावत, नसीम खान, अजय शर्मा, सीमा, अश्वनी त्यागी, अनुज चौधरी, प्रेम प्रकाश चीनी, विनोद कर्दम, सुनील भारती, विशाल, इमरान मलिक,बली हसन, मोनू उज्जवल गर्ग, सतीश शर्मा मंत्री, बाबूराम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, इकरार सैफी इरफान भाई हरेंद्र बाबा ऋषि पाल डीगान समस्त पार्षद पार्षद प्रत्याशी समस्त फ्रंटल संगठन ब कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी रफ्तार, जगह जगह हुआ स्वागत , चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन



गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। आने वाली 11 मई को मतदान होगा, नामांकन प्रक्रिया व चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के प्रचार अभियान ने गति पकड़ ली है। शनिवार को महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने जहां कई वार्डो के प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया वहीं कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। सबसे पहले दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा के कवि नगर स्थित आवास पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वार्ड प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल को जिताने का वादा किया। इसके पश्चात महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल वार्ड 33 बजरिया पहुंची और वहां चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। वहां उपस्थित व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने भाजपा वार्ड प्रत्याशी महापौर प्रत्याशी दोनों को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात भाजपा मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल का काफिला विजय नगर क्षेत्र के वार्ड 14 पहुंचा जहां भाजपा पार्षद प्रत्याशी ओमप्रकाश ओड के वकील कॉलोनी स्थित चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजनगर एक्सटेंशन में वी वी आई पी क्लब में स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास लेकर चलती है।भाजपा शासन में ही गाजियाबाद शहर का चौमुखी विकास हुआ उन्होंने वादा किया कि वह शहर को एक सुंदर स्वच्छ महानगर के रूप में विकसित करेंगी। भ्रष्टाचारियों को पनपने नहीं देगी। वार्ड 48 मिर्जापुर मुस्लिम समर्थक अबरार के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुए,जहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 
वार्ड 55  सेक्टर11 प्रताप विहार में पार्षद पद प्रत्याशी संतोष राणा के कार्यालय का उद्घाटन इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली जहां महिलाओं ने मेयर प्रत्याशी सुनीता ध्यान तथा संतोष राणा को जिताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदीप जादौन नरेंद्र सिंह चौधरी महेंद्र नाथ कपूर राधेश्याम त्यागी चमन सिंह सेन विष्णु चौहान अजय पटेल अनूप सोलंकी विजय सिंह एडवोकेट मोहित बैसला राजन राज नारायण शैलेंद्र रोहिल्ला अजय वीरसेन टेकचंद अश्वनी दुबे नरेश गुर्जर मंगल वीर नौनिहाल अमित कुमार आदि सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।
इसके साथ ही आईएमए के चिकित्सकों से वर्चुअल मीटिंग की जहां डॉक्टरों ने उन्हें अपना समर्थन देने का वादा किया। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ,विधायक अजीत पाल त्यागी, निवर्तमान मेयर आशा शर्मा , व्यापारी नेता अशोक गोयल पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही उद्योग पति जगदीश साधना शिक्षाविध पृथिवी सिंह कसाना दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा , व्यापारी नेता अनिल सावरिया आदि शहर के गणमान्य तथा व्यापारी  वर्ग ने महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल को भरी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया । वार्डो में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन और स्वागत कार्यक्रम में सभी लोगो का समर्थन देखते बन रहा था मानो भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल में कार्यकर्ताओ और अपने शहर वासियों के लिए समर्पण की छाप स्पष्ट दिखाई पड़ती है।आज के चुनावी समर में नवनीत गुप्ता मंडल अध्यक्ष , मोनिका पंडिता , व्यापारी नेता अजय कालरा, राजू छाबरा,महेश चंद, राकेश कोरी , एडवोकेट शरद कुमार शर्मा, मनोज यादव , स्वाति चौरसिया, राजकुमार भाटी,संजय कुशवाह, बिरजू पंडित, मिथलेश, अश्वनी अग्रवाल, ओम प्रकाश शास्त्री, धीरज शर्मा, उदित त्यागी, ओम प्रकाश ओढ़,पंकज भारद्वाज, दीपक शर्मा, सुभाष बजरंगी, राकेश बबेजा , प्रेमलता कोरी, सोनू पाल आदि मौजूद रहे।



गाजियाबाद में विकास के लिए सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को भारी मतों से जिताना होगा: किरणमय नंदा

 




सपा-रालोद गठबंधन की सपा प्रत्याशी पूनम यादव की मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा

पूर्व एमएलसी व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश यादव, रालोद नेता समरपाल सिंह ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित 

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि गाजियाबाद के मतदाताओं को महानगर के विकास और तरक्की के लिए सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को भारी मतों से जिताना होगा। समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो जनहित में विकास कार्यों को महत्व देती है। इसलिए सपा प्रत्याशी को जिताना आवश्यक है।

सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा रविवार को यहां अंबेडकर रोड पर समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए निकाय चुनाव में नगर निगम में सपा का वर्चस्व होना बहुत जरूरी है, जबकि प्रदेश के विकास के लिए उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार होनी चाहिए। सपा के शासन का 2012 से 2017 को उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिए स्वर्णिम काल था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उस समय जो विकास उत्तर प्रदेश में हुआ, उसे जनता याद कर रही है। लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, तब से यूपी में विकास कार्य ठप्प हैं।  किरणमय में नंदा ने दावा किया कि लोकसभा के 2024 में होने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सभी 80 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी को जिता कर अखिलेश यादव जी को केंद्र में सरकार बनाने का इरादा कर चुकी है। उन्होंने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार को असफल बताया। सपा नेता ने कहा कि निकाय चुनाव में सपा के लिए मेयर का चुनाव जितना चुनौतीपूर्ण है लेकिन समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाजवाद पार्टी का मजबूत गठबंधन हैं।सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को भारी जीत दिलाएगा। इसके लिए गठबंधन में शामिल तीनों दलों के कार्यकर्ता जिस उत्साह के साथ प्रचार प्रसार में मन से जुटे हैं, उसको देखकर लगता है कि सपा प्रत्याशी पूनम यादव की एकतरफा भारी मतों से जीत होना तय हैंसपा मेयर प्रत्याशी के मुख्य चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में पूर्व एमएलसी व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश यादव, रालोद नेता समरपाल सिंह आदि भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।अन्त में सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिंकदर यादव ने कहा कि मुख्य अतिथि किरणमय नंदा जी कोलकत्ता से हमें अपना आशीर्वाद देने पधारे हैं। वे वहां तीन दशक से अधिक लंबे समय तक विधानसभा के सदस्य रहे हैं। मेयर प्रत्याशी पति सिकंदर यादव ने कार्यक्रम में अतिथियों, आगंतुकों व तीनों दलों के पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले मुख्य नेताओं में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, विकास यादव, धर्मवीर ढबास, अभिषेक गर्ग, सपा जिलाध्यक्ष फैजल खान, वरिष्ठ नेता नरसिंह यादव, पूर्व पार्षद बाबू सिंह आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, राजवीर सिंह, रवि यादव, दीपक गोयल, प्रेमचंद गुप्ता,राम अवतार यादव, आदि सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यलय का प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया उद्घाटन, भाजपा ने जो कहा’‛ वो के करके दिखाया’-भूपेंद्र चौधरी

 

गाजियाबाद। चुनाव के लिए भाजपा ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को शुभारम्भ हो गया। राजनगर आरडीसी स्थित सुनीता दयाल के कार्यालय में मुख्य चुनाव कार्यालय बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जी मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा भारतीय जनता पार्टी ने जो आपने मेनिफेस्टो में कहा वह करके दिखाया। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। भारतीय जनता पार्टी के जो एजेंडे थे जैसे कश्मीर से धारा 370 हटाना, हिंदुओं की आस्था का प्रतीक राम मंदिर बनाना जैसे सभी बड़े एजेंडा डबल इंजन की सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में कहे वह पूर्ण करके दिखाएं। उन्होंने कहा देश में 9 वर्षों से मोदी सरकार वे 6 साल से प्रदेश में योगी सरकार चल रही है दोनों सरकार देश व प्रदेश के हितों में काम कर रही हैउन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी व स्वास्थ, बिजली पानी सड़क जैसी समस्याओं पर काम करते एक नया रूप प्रदेश में दिया भूपेंद्र चौधरी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश व प्रदेश को स्वच्छ स्वस्थ सुरक्षित बनाने का काम कर रही है। पिछली सरकारों ने अपराधियों को बढ़ावा देने का काम किया पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार बेईमानी लूट जैसी घटनाएं आम थी अब योगी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियों को प्रदेश छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पूरे प्रदेश में चला रही है प्रदेश को भयमुक्त गुंडा मुक्त बनाने का काम किया जा रहा है। और कहा अब 11 तारीख को निकाय चुनाव के दौरान मेयर तथा घोषित पार्षद पद के उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। निकाय चुनाव में कर्मठ कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा गया है गाजियाबाद का इतिहास रहा है यहां से हमारे प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर जनता की सेवा में लगे हुए हैं सभी जनप्रतिनिधियों से मुझे यह उम्मीद है इस बार महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल जी भारी बहुमत से जीता कर  ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में मदद करेंगे। वे पहले भी सभी नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर व पार्षदों द्वारा भी निरंतर विकास कराया गया है।व विकास की गति को और तेज किया गया। वह कहा भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करती है ऐसे मैं तमाम कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि वह अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जिताने के लिए जुट जाए। एवं कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग के साथ चुनाव में लगकर सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया। वह कहा भारतीय जनता पार्टी होने वाले 2023 निकाय चुनाव मैं सभी नगर निगमों में भारी बहुमत के साथ विजय होगी। कार्यक्रम में  केंद्रीय मंत्री जनरल वी०के० सिंह , प्रदेश महामंत्री  सुभाष यदुवंश, क्षेत्रीय अध्यक्ष  सतेंद्र सिसोदिया , एमएलसी  दिनेश गोयल ,  विधायक मुरादनगर  अजीत पाल त्यागी , सदर विधायक  अतुल गर्ग ,  विधायक साहिबाबाद  सुनील शर्मा , प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि , महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा एवं  कैप्टन विकास गुप्ता , रमेश चंद तोमर पूर्व महापौर आशु वर्मा, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल ,अमर दत्त शर्मा, अशोक मोगा, पवन गोयल ,अजय शर्मा किशन वीर सिरोही, कामेश्वर त्यागी ,वीरेश्वर त्यागी योगेश त्रिपाठी,, जगदीश साधना ,राजीव शर्मा प्रशांत चौधरी, पृथ्वी सिंह ,सुनील यादव एसपी सिंह विजय मोहन पूर्व महानगर महामंत्री राजीव अग्रवाल महामंत्री पप्पू पहलवान सुशील गौतम राजेश त्यागी मयंक गोयल अनिल खेड़ा  बॉबी त्यागी संजय कुशवाहा महीम गुप्ता राहुल गोयल करण गुप्ता पूनम कौशिक रनिता सिंह  सुमन सिंह लवली कौर पूनम चौधरी डॉ अशोक नगर गौरव चोपड़ा मोनू त्यागी विपुल अग्रवाल इसके साथ ही समस्त वरिष्ठ जन ,कार्यकर्ता जन के साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे!

गाज़ियाबाद शहर में होने जा रहा है "TALK WITH SOUL" ओपन माइक शो

 

स्टार स्टूडियो फिल्म्स प्रोडक्शन एवं ख्याली पुलाव फिल्म्स के द्वारा गाज़ियाबाद शहर  में आने वाले रविवार को "TALK WITH SOUL" नामक एक ओपन माइक शो का आयोजन करवाया जा रहा है, यह शो का आयोजन क्रासिंग रिपब्लिक स्थित चाय सुट्टा बार में रविवार शाम 6 बजे से किया जायेगा. कार्यक्रम से दौरान शेहेर के एवं अलग अलग जगह से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन माइक पर करेंगे जिसमे सिंगिंग, पोएट्री(कविता), कहानी सुनाना,कॉमेडी व् अन्य प्रकार की कला का प्रदर्शन होगा, कार्यक्रम में एंट्री एवं कला प्रदर्शन का का रजिस्ट्रेशन एकदम फ्री में किया जा रहा है जिसमे कोई भी भाग ले सकता है. कार्यक्रम में स्टार स्टूडियो फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर शिवांश सक्सेना, ख्याली पुलाव फिल्म्स के फाउंडर एवं एक्टर गौरव गुप्ता , द्रोपदी एक आवाज़ कला मंच की डायरेक्टर अदिति उन्मुक्त, चाय सुट्टा बार(क्रासिंग रिपब्लिक) के मालिक विकास कुमार सिंह  एवं उनकी टीम के लोग उपस्थित रहेंगे. 

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान मे 4 दिवसीय परिक्षा शुरू


गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में संस्थान के अध्यक्ष संरक्षक श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना के सानिध्य में सचिव पवन कुमार मित्तल  के उपस्थिति में महर्षि संदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन मध्यप्रदेश शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के 8 वी एवं 10 वी की परीक्षा प्रारम्भ हुआ है जिसमें उपस्थिति छात्रों ने 24 अप्रैल प्रथम सत्र में संस्कृत की परीक्षा, द्वितीय सत्र में अंग्रेजी की परीक्षा बड़े उत्साह के साथ दिया साथ ॠग्वेद की मौखिक परीक्षा भी सम्पन्न हुई।,

मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि 25 अप्रैल द्वितीय दिवस प्रथम सत्र गणित परिक्षा द्वितीय सत्र में विज्ञान की परीक्षा हुई ,साथ ही अथर्ववेद सामवेद की मौखिक परीक्षा प्रारम्भ हुई।  जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों ने छात्र, हरियाणा, उत्तराखंड ऋषिकेश, मथुरा वृन्दावन,हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, लुधियाना,एवं अन्य राज्यों से छात्रों की उपस्थिति रही जिसमें दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों भी सम्मिलित हुए एवं अन्य गुरू शिष्य परम्परा से वेद विद्यालय रामदेव शुक्ल कर्णवास ,रामविश्वास गौतम झज्जर वेदस्थली संस्थान हरिद्वार, शिवकुमार मालवीय  ऋषिकेश, श्री नारायण वेद विद्या मंदिर कर्णवास ,चेतन शर्मा मुरैना मध्यप्रदेश,दिलीप कुमार त्रिपाठी ऋषिकेश,निलेश शर्मा मथुरा,प्रदीप कुमार पाण्डेय हरिद्वार,मदनलाल मुज्जफरनगर,मनोज कुमार झा गाजियाबाद,गुरूशिखर वेद विद्यालय उना हिमाचल प्रदेश, गोपाल शर्मा मथुरा, घनश्याम शुक्ल कर्णवास, चंद्रभानु शर्मा मन्डोली दिल्ली ,चन्द्रशेखर तिवारी।




 हापुड़,महादेव यजुर्वेद पाठशाला वृन्दावन,रविन्द्र शर्मा वृन्दावन,राजीव लोचन लुधियाना,राघव त्रिवेदी बुलन्दशहर , रामकुमार शर्मा गाजियाबाद, आचार्य श्री रमेश गुरू जी वेद विद्या संस्थान बुलन्दशहर,ओमपाल कुमार गढगंगा, कन्हैया मिश्रा कासगंज,अनामय आश्रम कौशानी उत्तराखंड,कामलराज उपाध्याय बुलन्दशहर, कृष्णकान्त शर्मा हापुड़,एवं फरीदाबाद टटेश्वर के विद्यालय के 220 छात्रों ने आकर परिक्षा में भाग लिया ,जिसमें ऋग्वेद के परिक्षक निलेश जोशी घनपाठी महाराष्ट्र,शंकर गौतम वाराणसी,ने उपस्थित होकर ऋग्वेद की परिक्षा सम्पन्न करवाई , शुक्लयजुर्वेद के परिक्षक नैमिस पांड्या जी जयपुर,समर्थ जी धार मध्यप्रदेश, सामवेद के परिक्षक निलाम्बर त्रिपाठी जी भीलवाड़ा राजस्थान,अजय व्यास जी इन्दौर , अथर्ववेद के परिक्षक आत्माराम पौडेल जी ऋषिकेश, रविकांत पाण्डेय जी गुना मध्यप्रदेश,डा परियवेक्षक रमेश मिश्रा जी लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली ,मिथलेश जी उज्जैन संस्थान,परिक्षा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी,कक्ष निरीक्षक रोहित त्रिपाठी जी ,अनिल कुमार पाढी जी ,राम जी शुक्ला , कमलराज उपाध्याय जी मोहन सिंह जी ने परीक्षा सुचारू रूप से प्रथम द्वितीय दिवस परिक्षा सम्पन्न करवाई।


    




कल प्रदेश अध्यक्ष भूपेंदर सिंह करेंगे मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

 

(मुकेश गुप्ता)गाजियाबाद। भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुनीता दयाल जी के आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय पर महानगर प्रभारी मंत्री असीम अरुण प्रभारी अमित वाल्मीकि महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा संयोजक संजय कश्यप की अध्यक्षता में चुनाव संचालन समिति,महानगर कमेटी,जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठजनों की बैठक रखी गयी।  चुनाव संचालन के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा वार्ता कर संगठन की दृष्टि से चुनावी रफ्तार देने का काम किया गया। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 28 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को विधिवत तरीके से आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा करा जाएगा । वह पूर्व महापौर आशु वर्मा जी को उद्घाटन कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। वह सभी कार्यकर्ताओं को प्रभारी मंत्री असीम अरुण जी द्वारा चुनाव संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गई। वह बैठक में और भी विशेष बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद  अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर  आशु वर्मा जी, निवर्तमान महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी, पूर्व मंत्री विधायक  अतुल गर्ग , पूर्व महानगर महामंत्री राजीव अग्रवाल महामंत्री गोपाल अग्रवाल महामंत्री सुशील गौतम महामंत्री राजेश त्यागी महामंत्री पप्पू पहलवान बॉबी त्यागी, अनीता सिंह महीम गुप्ता संजीव झा प्रदीप चौहान अश्वनी शर्मा सुखदेव त्यागी प्रदीप चौधरी लीलू जाट पंकज भारद्वाज धीरज शर्मा  आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बलराज कसाना के चुनाव कार्यालय का उदघाटन शिक्षाविद समाजवादी विचारक राम दुलार यादव , पूर्व मंत्री राकेश यादव, वरिष्ट समाज सेवी सिकन्दर यादव, समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने फीता काट कर किया




साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी गठबंधन के वार्ड 60 के पार्षद प्रत्याशी बलराज कसाना के साहिबाबाद लाजपत नगर मैं चुनाव कार्यालय का उदघाटन शिक्षाविद समाजवादी विचारक राम दुलार यादव , पूर्व मंत्री राकेश यादव, वरिष्ट समाज सेवी सिकन्दर यादव, समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर सैकड़ों नवजवान, और कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए सभी ने नगर-निगम गाजियाबाद की मेयर प्रत्याशी पुनम यादव तथा वार्ड 60 के पार्षद प्रत्याशी बलराज कसाना को भारी मतों से जिताने का आहवान किया तथा कहा कि” विकास किया है, विकास करेंगे, झूठे वादे नहीं करेगे। इस अवसर पर एक स्वर से वक्ताओं ने कहा कि सम्प्रदायिक जातिवादी, विघटन कारी , रूढ़ीवादी, झूटी ताकतों को उखाड़ फैकने , सद्‌भाव, भाईचारा, प्रेम बढाने के साथ गाजियाबाद महानगर को विकास के मामले में उत्तर-प्रदेश में प्रथम नम्बर पर पहुंचाने का संकल्प लिया तथा जन- जन से अनुरोध किया कि साइकिल का बटन दबाये मेयर, प्रत्याशी, पार्षद को भारी मतों से विजयी बनाए।

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सघर्ष के बाद रयान इंटरनेशनल और छबीलदास स्कूल ने शरू की अभिभावको 15% फीस वापसी

 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा माननीय न्यायालय के 6 जनवरी 2023 को कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 प्रतिशत फ़ीस वापसी के आदेश को निजी स्कूलों द्वारा पालन कराने को लेकर चलाई जा रही मुहिम ने रंग दिखाना शरू कर दिया है जिला गाजियाबाद के दो नामी स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल , डासना और चौधरी छबीलदास  पब्लिक स्कूल , पटेल नगर ने अभिभावको को 15 प्रतिशत फीस वापस करने का सर्कुलर भेजकर कोरोना काल की फीस वापस अथवा समायोजित करना शरू कर दिया है जिसकी सूचना अभिभावको द्वारा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को दी गई जहाँ रयान इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावको ने कोरोना काल की 15 प्रतिशत फीस वापस मिलने पर खुशी जाहिर की है वही चौधरी छबीलदास दास स्कूल के अभिभावको का कहना है कि स्कूल द्वारा 15 प्रतिशत फीस वापसी को लेकर एक सर्कुलर भेजा है जिसमे 50 % फीस पहले क्वार्टर में जबकिं 25 % फीस दूसरे क्वार्टर में और 25 % फ़ीस तीसरे क्वार्टर में देने की सहमति दी है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल   सिंह ने बताया कि हम रयान इंटरनेशनल स्कूल और चौधरी छबीलदास स्कूल द्वारा अभिभावको की 15 प्रतिशत फीस वापस करने के निर्णय की सराहना करते हुये स्वागत करते है जिसके लिये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा स्कूल को धन्यवाद पत्र भी भेजा गया है और हम उम्मीद करते है कि जिले के अन्य स्कूल भी इन दोनों स्कूलो का अनुसरण करते हुये एवम माननीय न्यायालय के 15 प्रतिशत फीस वापस करने के आदेश का पालन करते हुये शीघ्र ही पेरेंट्स की कोरोना काल की फीस वापस करेगे 



सुनीता दयाल को जिताने के लिए भाजपा ने की बैठक आयोजित

 


गाजियाबाद। नगर निकाय 2023 चुनाव के लिए ग़ाज़ियाबाद से भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती सुनीता दयाल  को महापोर प्रत्याशी बनाया है।  श्रीमती सुनीता दयाल जी को भारी मतों से जिताने के लिए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व प्रभारी अमित बाल्मिकी के नेतृत्व में भाजपा महानगर ग़ाज़ियाबाद के  वरिष्ट नेताओ की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी वरिष्ट नेताओ ने भारी मतों से सुनीता दयाल  को चुनाव जिताने के लिए आगामी योजनाए संगठन द्वारा बनाई गई।राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, विधायक अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, बलदेव राज शर्मा अशोक गोयल, अमर दत्त शर्मा, अशोक मूंगा, पवन गोयल, अजय शर्मा, क्रिश्चन वीर चौधरी, कामेश्वर त्यागी, वीरेश्वर त्यागी, योगेश त्रिपाठी, जगदीश साधना आशु वर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत चौधरी, पृथ्वी सिंह सुनील यादव, एसपी सिंह, विजय मोहन, आशु वर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, बॉबी त्यागी, सुशील गौतम आदि वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे

मेवाड़ में तीन दिवसीय योग कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों ने योग की बारीकियां और तनाव मुक्ति के उपाय सीखे

 

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएड विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय योग कार्यशाला में विद्यार्थियों को योग की बारीकियों के अलावा तनाव मुक्ति के उपायों की जानकारी दी गई। इसमें 250 प्रतिभागी शामिल हुए। आयुष मंत्रालय के योग सलाहकार डॉ. प्रदीप योगी बतौर मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में मौजूद रहे। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल ने डॉ प्रदीप योगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि योग साधना हमारे जीवन को सरल और सुंदर बनाती है। यह हमारे ही पूर्वजों की देन है। योग साधना से हमारे विचारों की शुद्धि होती है। डॉ.  प्रदीप योगी ने तनाव प्रबंधन की जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को संगीतमय ध्यान का अभ्यास कराया। आसन, प्राणायाम व ध्यान के अभ्यास के साथ-साथ योग की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ. योगी ने कहा कि योगी बनो। योगी अपने लिए परिवार के लिए समाज व राष्ट्र के लिए सहयोगी व उपयोगी होता है। योग साधना से व्यक्ति के जीवन में सहयोग की भावना बढ़ती है, जो समाज व राष्ट्र को जोड़ने का कार्य करती है। डॉ. योगी ने प्रतिभागियों के सवालों के समुचित उत्तर भी दिये। कार्यशाला का संयोजन बीएड विभाग प्रभारी डॉ. गीता रानी और संचालन योग शिक्षक जयवीर सिंह आर्य ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहायक निदेशक व कवि डॉ. चेतन आनंद समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

जनपद में 9 वीं रैंक हासिल करने पर दीपांशु भड़ाना को रोजबेल स्कूल ने सम्मानित किया

 

गाजियाबादःरोजबेल पब्लिक स्कूल के छात्र दीपांशु भड़ाना ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में 9 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने 600 में से 555 अंक यानि 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के लिए दीपांशु भड़ाना को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। दीपांशु भड़ाना को स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने 92.5 प्रतिशत अंक प्रापत करने पर बधाई दी व उन्हें सम्मानित किया। सरदार जोगेंद्र सिंह व बलप्रीत सिंह ने कहा कि दीपांशु भड़ाना ने अपनी उपलब्धि से अपने परिवार ही नहीं स्कूल का नाम भी रोशन किया है।उनकी इस उपलब्धि से स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रेरित होंगे और बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

28 व 29 अप्रैल को होगा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का वार्षिकोत्सव उदभव

 


मशहूर बॉलीवुड गायिका अनुषा मणि की लाइव परफॉर्मेंस पर होगी आकर्षण का केंद्र

गाजियाबादः साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव उद्भव 28 व 29 अप्रैल को मनाया जाएगा। समारोह में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं 50 से अधिक इवेंटस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह जानकारी समारोह की संयोजक डॉ मीनाक्षी शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि समारोह में दोनों दिन अलग-अलग थीम पर कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे। समारोह में कॉलेज की प्रबंध समिति के मेम्बर ललित जायसवाल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज अपनी स्थापना से ही शिक्षा मे नए आयाम स्थापित करता रहा है। यूपी ही नहीं अन्य राज्यों में भी अपना नाम कमा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन म्यूजिकल गायन,बैटल ऑफ बैंड्स,थीम आधारित फैशन शो होगा। दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान समारोह और उद्भव 2023 का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड गायिका अनुषा मणि की लाइव परफॉर्मेंस होगी। गायिका अनुषा मणि के गीत "गुलाबो जरा इत्र गिरा दो", लेज़ी लम्हे, डॉन 2 फिल्म का गाना "जरा दिल को थाम लो", चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का गाना "तेरा रास्ता छोड़ूँ ना", दम मारो दम (हरे रामा हरे कृष्णा), तुम मिले, हीर तू मेरी आदि हिट गाने है।  इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने बताया की साल 2023 में नए सत्र से बीबीए, बीसीए जैसे नए कोर्सेज को कॉलेज में लाया जाएगा। एआईसीटीई द्वारा इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आइडिया लैब की भी मंजूरी दी है। छात्रों के भविष्य के लिए 1 करोड़ रुपये के निवेश से बनेगी आइडिया। लैब आइडिया लैब चौबीसों घंटे खुली रहेगी और इस प्रयोगशाला की स्थापना करके संस्थान छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) के मूल सिद्धांतों के अनुप्रयोग के लिए प्रोत्साहित करेगा, ताकि वे व्यावहारिक अनुभव करके सीखने और उत्पाद की कल्पना कर सकें। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एम.टेक में कंप्यूटर साइंस की 909 सीटें पुनर्स्थापित की है। कॉलेज में माइक्रोसॉफ्ट, हनीवेल, ब्लॉकचेन,सिस्को और गूगल का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। एमएसएमई द्वारा मान्यता प्राप्त इनक्यूबेशन सेल, इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेल भी चल रहा है। कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग जैसी बीटेक की ब्रांच एनबीए मान्यता प्राप्त है। संस्थान ने नैक से मान्यता प्राप्त है। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज 2023 के नए सत्र के एडमिशन लेने शुरू करेगा।  प्रबंधक से सदस्य पुनीत अग्रवाल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगा और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंसए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंगए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसए मशीन लर्निंगए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीए मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एमण्टेक में कंप्यूटर साइंस की 909 सीटें हैं। कॉलेज में माइक्रोसॉफ्टए हनीवेलए ब्लॉकचेनएसिस्को और गूगल का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस है। इस अवसर पर कॉलेज के मेम्बर पुनीत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, अखिल गौतम आदि भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

डॉ.अतुल जैन ने महापौर प्रत्याशी घोषित होने पर सुनीता दयाल को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की

  


गाजियाबाद


नगर निगम के महापौर पद पर प्रत्याशी घोषित होने पर सुनीता दयाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का भी हार्दिक धन्यवाद किया ।

डॉ.अतुल कुमार जैन ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल की जीत के लिए गाजियाबाद के निवासियों और मतदाताओं से अपने बहुमूल्य वोट को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनीता दयाल के पक्ष में डालने अपील करते हुए निवेदन किया है कि उनकी भारी बहुमत से विजय सुनिश्चित करें साथ ही आशा व्यक्ति की कि नगर के विकास में उनका बहुमूल्य योगदान रहेगा।


सोमवार, 24 अप्रैल 2023

टिकट को लेकर भाजपा मेयर चुनाव कार्यालय पर हुआ बवाल

  

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।भाजपा चुनाव कार्यालय पर आज टिकट और सिंबल को लेकर खूब घमासान हुआ यहां तक कि हाथापाई तक की भी नौबत आ गई और तो और कोर कमेटी पर पार्षद/सभासद पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा रहे है कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है टिकट को लेकर भारी नाराजगी जताई जा रही है और है यह सब उस समय हुआ जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रभारी मंत्री असीम अरुण तमाम विधायक और मंत्री नरेंद्र कश्यप भी उपस्थित थे।कार्यालय में उपस्थित टिकट की दौड़ में लगे कार्यकर्ता ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने जमकर हंगामा बरपाया। भारतीय जनता पार्टी अनुशासन के लिए जानी जाती है लेकिन आज जो कार्यकर्ताओं ने वहां नाराजगी दिखाई टिकट को लेकर वह भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन के खिलाफ जा रहा है


रविवार, 23 अप्रैल 2023

सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े से पहुंची आप प्रत्याशी शालिनी पंकज शर्मा ने किया नामांकन दाखिल

 

गाजियाबाद : स्थानीय निकाय चुनावों की चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत आम आदमी  पार्टी की  वार्ड संख्या 9 शिब्बन पुरा पटेल नगर से अधिकृत प्रत्याशी  शालिनी शर्मा ने  आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

 आम आदमी पार्टी के सैकड़ों समर्थकों  कार्यकर्ताओं स्थानीय निवासियों के साथ आज अपना नामांकन पत्र दाखिल  करने पहुंची। आप प्रत्याशी शालिनी शर्मा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं में एक विशेष स्थान रखती हैं l विगत दिनों कोरोना में प्रवासी मजदूरों  के साथ-साथ घरेलू सेविकाओं की भी मददगार के रूप में सामने आई थी  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  से  स्नातक डिग्री धारक  शालिनी शर्मा ने कहा कि  अपने वार्ड  का चहुंमुखी विकास  उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

 वार्ड की सम्मानित जनता मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है तो  वहां के स्थानीय नागरिकों से  सुझाव लेकर ही विकास कार्य कराए जाएंगे। किन किन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है  यह तय करने का अधिकार वार्ड के स्थानीय निवासियों  वरिष्ठ नागरिकों को होगा ।  आप प्रत्याशी शालिनी शर्मा से जब पूछा गया समाज सेवा से राजनीति में आने का आपका क्या लक्ष्य रहेगा इस पर  शालिनी शर्मा ने कहा कि  मैं  ग्रहणी के रूप में रसोई प्रबंधन  से निकलकर आयी हूं  ल समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति  को  चुना  है  व्यवसाय के तौर पर राजनीति नहींl अपनी  सम्मानित स्थानीय जनता के विशेष अनुरोध  पर ही मैंने  जलभराव जैसी विकराल समस्या से रूबरू होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। स्थानीय जनता का मुझे व्यापक सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र  के समस्त  बुद्धिजीवी वर्ग अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक, चिकित्सक, नौकरी पेशा, मेहनतकश मजदूरों सभी दलित भाइयों बहनों का व्यापक  समर्थन मुझे मिल रहा  है। मेरे पति पंकज शर्मा आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं राजस्थान में संगठन निर्माण में उनकी एक विशेष भूमिका रही है इसलिए उनका अनुभव व  मार्गदर्शन भी मुझे मिल रहा है ।

इस  अवसर  पर  ज्योत्सना शर्मा अधिवक्ता मनोज त्यागी, सुरेंद्र कश्यप जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, तुषार, विकास कुमार सोनू आनंद दिनेश कुमार दिनेश कुमार डॉक्टर पवन कुमार पुष्पेंद्र दत्त शर्मा प्रदीप कुमार   संतरेस चौधरी, आंचल कुमारी, राम मंदिर समिति पटेल नगर द्वितीय आदि उपस्थित रहे ।

अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर किया पौधा रोपन

 

पर्यावरण जन चेतना समिति क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज हूण शुक्लमपुरा व ज़िला कमांडेंट समिति के सरंक्षक  वेद पाल सिंह चपराना  ने पृथ्वी दिवस पर पौधा रोपण किया उन्होंने बताया की पृथ्वी ने मनुष्य को वो सारे साधन उपलब्ध करवाये है। और प्रकृति के रूप में कुछ नायब तोहफ़े दिये है जिससे मनुष्य आसानी से जीवन का अपना निर्वाहन कर सके लेकिन दूसरी तरफ़ मनुष्य अपना फ़ायदा कमाने और भौतिक सुख भोगने के कारण प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन कर रहा है। हरे,पैड पोधो से हमे ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हमारे पूर्वजों ने पौधे लगाये होगे तभी हम सुरक्षित है। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए हमे पौधा रोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी उन्होंने कहाँ यह हमारा कर्तव्य है। की हम प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करे क्यों की पृथ्वी सभी जीवों के लिये जीवनदायनी है जीवन जीने के लिये जिन प्राकृतिक साधनों की जरूरत, एक पेड़,एक जानवर या फिर एक इंसान की होती है वही पृथ्वी वह सब हमे प्रदान करती है। शहर को हरा भरा, स्वच्छ और सुंदर रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। इस महान कार्य में कुछ अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे जिनमे रिंकू फौजी, विश्वेंद्र मावी,लक्ष्मण मावी अनुज राणा आदि मौजूद रहे। “पेड़ लगाये प्रकृति को बचाये”

दशमेश दरबार में आसा दी वार का कीर्तन आयोजित

 

गाजियाबाद। दशमेश दरबार प्रताप विहार गाजियाबाद में  असा की वार का  कीर्तन शिलांग से आए ज्ञानी परमजीत सिंह नूर ने किया   जिसमें ज्ञानी परमजीत सिंह ने संगत को कीर्तन श्रवण कराया। सभी ने कीर्तन का आनंद लिया।इस अवसर पर संरक्षक स हरप्रीत सिह  जग्गी, सरदार एस पी सिंह,सरदार जगमोहन सिंह गांधी नगर गुरुद्वारा ,सरदार बलवंत सिंह नवीन पार्क,सरदार जसपाल सिंह लाल क्वार्टर गुरुद्वार , हरजीत सिंह अध्यक्ष दशमेश दरबार, सुखविंदर सिंह, जुझार  सिंह ,दीपक मकीन, दामोदर सिंह, रामवीर सिंह रविंद्र सिंह, संदीप सिंह गुरप्रीत सिंह प्रितपाल सिंह , राजकुमार राणा एकता ज्योति  ,दयाल सिंह जग्गी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।