गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

स्विमिंग पुल में तैरना एक व्यायाम है, अभ्यास करें और स्वस्थ रहें: कुसुम मनोज गोयल

 

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल व बीजेपी नेत्री कुसुम मनोज गोयल ने वैशाली सेक्टर 1 नील पदम कुंज स्थित पैशन स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रायोजित स्वीमिंग पुल प्रशिक्षण कार्य का उद्घाटन संयुक्त रूप से कियापूर्व पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि वैशाली वासियों के लिए स्विमिंग पूल का आनंद लेना अब और भी आसान हो गया है। वो भी ट्रेंड प्रशिक्षकों की सहायता से। इसलिए गर्मी में तरणताल में तैराकी का आनंद लें और पूर्ण रूप से स्वस्थ रहें। क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण व्यायाम भी है। ये विचार हैं वार्ड नम्बर 72 के निवर्तमान पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गोयल व बीजेपी नेत्री कुसुम मनोज गोयल के, जिन्होंने वैशाली सेक्टर 1 नील पदम कुंज स्थित पैशन स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रायोजित स्वीमिंग पुल प्रशिक्षण कार्य का उद्घाटन संयुक्त रूप से करते हुए कही। इस मौके पर एकेडमी के प्रबंधक रश्मि गुलिया और जितेंद्र गुलिया द्वारा निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल और  उनकी धर्मपत्नी भाजपा नेत्री कुसुम मनोज गोयल का फूल मालाओं तथा गुलदस्ता से स्वागत किया गया।


इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा, डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, पूनम तिवारी, रेखा गुप्ता, शुभम सिंह, अंशुल कचरू, मोहित, राजकुमार अग्रवाल, सुकास उपमन्यु, अमित धर, सुरेश कोहली, विवेक चतुर्वेदी, प्रदीप सोनिया, हनीश गौरांश, संतोष सहित क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे। बताया गया है कि एकेडमी द्वारा प्रशिक्षित लोगों द्वारा स्वीमिंग का कार्य कराया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें