शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

गाज़ियाबाद शहर में होने जा रहा है "TALK WITH SOUL" ओपन माइक शो

 

स्टार स्टूडियो फिल्म्स प्रोडक्शन एवं ख्याली पुलाव फिल्म्स के द्वारा गाज़ियाबाद शहर  में आने वाले रविवार को "TALK WITH SOUL" नामक एक ओपन माइक शो का आयोजन करवाया जा रहा है, यह शो का आयोजन क्रासिंग रिपब्लिक स्थित चाय सुट्टा बार में रविवार शाम 6 बजे से किया जायेगा. कार्यक्रम से दौरान शेहेर के एवं अलग अलग जगह से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन माइक पर करेंगे जिसमे सिंगिंग, पोएट्री(कविता), कहानी सुनाना,कॉमेडी व् अन्य प्रकार की कला का प्रदर्शन होगा, कार्यक्रम में एंट्री एवं कला प्रदर्शन का का रजिस्ट्रेशन एकदम फ्री में किया जा रहा है जिसमे कोई भी भाग ले सकता है. कार्यक्रम में स्टार स्टूडियो फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर शिवांश सक्सेना, ख्याली पुलाव फिल्म्स के फाउंडर एवं एक्टर गौरव गुप्ता , द्रोपदी एक आवाज़ कला मंच की डायरेक्टर अदिति उन्मुक्त, चाय सुट्टा बार(क्रासिंग रिपब्लिक) के मालिक विकास कुमार सिंह  एवं उनकी टीम के लोग उपस्थित रहेंगे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें