बुधवार, 26 अप्रैल 2023

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सघर्ष के बाद रयान इंटरनेशनल और छबीलदास स्कूल ने शरू की अभिभावको 15% फीस वापसी

 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा माननीय न्यायालय के 6 जनवरी 2023 को कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 प्रतिशत फ़ीस वापसी के आदेश को निजी स्कूलों द्वारा पालन कराने को लेकर चलाई जा रही मुहिम ने रंग दिखाना शरू कर दिया है जिला गाजियाबाद के दो नामी स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल , डासना और चौधरी छबीलदास  पब्लिक स्कूल , पटेल नगर ने अभिभावको को 15 प्रतिशत फीस वापस करने का सर्कुलर भेजकर कोरोना काल की फीस वापस अथवा समायोजित करना शरू कर दिया है जिसकी सूचना अभिभावको द्वारा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को दी गई जहाँ रयान इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावको ने कोरोना काल की 15 प्रतिशत फीस वापस मिलने पर खुशी जाहिर की है वही चौधरी छबीलदास दास स्कूल के अभिभावको का कहना है कि स्कूल द्वारा 15 प्रतिशत फीस वापसी को लेकर एक सर्कुलर भेजा है जिसमे 50 % फीस पहले क्वार्टर में जबकिं 25 % फीस दूसरे क्वार्टर में और 25 % फ़ीस तीसरे क्वार्टर में देने की सहमति दी है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल   सिंह ने बताया कि हम रयान इंटरनेशनल स्कूल और चौधरी छबीलदास स्कूल द्वारा अभिभावको की 15 प्रतिशत फीस वापस करने के निर्णय की सराहना करते हुये स्वागत करते है जिसके लिये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा स्कूल को धन्यवाद पत्र भी भेजा गया है और हम उम्मीद करते है कि जिले के अन्य स्कूल भी इन दोनों स्कूलो का अनुसरण करते हुये एवम माननीय न्यायालय के 15 प्रतिशत फीस वापस करने के आदेश का पालन करते हुये शीघ्र ही पेरेंट्स की कोरोना काल की फीस वापस करेगे 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें