बुधवार, 30 नवंबर 2022

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी पहुची विशाल राष्ट्रीय नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा

 

गाजियाबाद। नेशनल राइड (नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा) यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी पहुची  और हॉस्पिटल में एक विशाल अनीमिया जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन  इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर हृषिकेश डी पाई की प्रेरणा से फोग्सी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत खोड़ा

मकनपुर ऑब्स एन्ड गायनी सोसाइटी ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी  के  विशेष सहयोग से किया। इस शिविर का आयोजन नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा अनीमिया नेशनल राइड के आज ग़ाज़ियाबाद में आयोजित हुए प्रोग्राम के तत्वावधान में किया गया। जिसका स्लोगन 'ना ना अनीमिया- बोले इंडिया ना ना अनीमिया' है। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोशिएशन् के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ हृषिकेश डी पाई ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की निदेशिका डॉ उपासना अरोड़ा ने डॉ ऋषिकेश पाई का स्वागत किया एव्ं फोग्सी के नॉर्थ ज़ोन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ यशोधरा प्रदीप एव्ं डॉ अल्का पाण्डेय के साथ साथ डॉ प्रियाँकुर् राय चेयरपर्सन फोग्सी अवेयरनेस कमिटी का भी हॉस्पिटल में उनके आगमन पर उनका अभिनंदन किया। 

इस शिविर में 200 से भी ज्यादा महिलाओं की निशुल्क अनिमिया एव्ं थाइरॉयड की जाँच की गई. 

शिविर में डॉक्टर गुंजन गुप्ता, डॉ सोमना गोयल, डॉ दीपा, डॉ मोनिका अग्रवाल, डॉ गरिमा त्यागी, डॉ वंदना जैन के साथ साथ ट्रांस हिंडन गयानी फोरम की स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क परामर्श भी दिया

एल आई सी के दो विकास अधिकारी राजीव गुप्ता,पंकज शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित

 

गाजियाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा- दो जीटी रोड स्थित कार्यालय में विकास अधिकारी पंकज शर्मा व राजीव गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में बीमा परिवार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने दोनों विकास अधिकारियों को अलग-अलग पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा एलआईसी में दिए गए योगदान की सराहना की। दोनों विकास अधिकारियों ने सामूहिक रूप से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अपनी टीम के अभिकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विकास अधिकारी पंकज शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए 34 वर्ष के सेवाकाल की चर्चा की, उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम भ्रष्टाचार मुक्त संस्था है ।यहां कार्य के साथ-साथ सेवा का अवसर भी मिलता है। विकास अधिकारी के रूप में अनेक अभिकर्ताओं को रोजगार देने की खुशी मिलती है और किसी पॉलिसी धारक की आकस्मिक घटना के बाद उसके परिवार को क्लेम दिलाने में सहायता करने पर जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। 

विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने अपने 37 वर्ष के कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी संस्थान ने विशेषकर शाखा -दो गाजियाबाद ने मुझे एक परिवार के सदस्य के रूप में अपना प्यार और सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे संस्थान से जुड़ा जहां परिवार हित से लेकर समाज हित के लिए कार्य किया जाता है। एक प्रकार से देखा जाए तो बीमा व्यवसाय मानव व समाज सेवा का ही व्यवसाय है।

इस अवसर पर शाखा के वर्तमान व भूतपूर्व अधिकारी एवं कर्मचारी और अभिकर्ता गण काफी संख्या में मौजूद रहे।

मंगलवार, 29 नवंबर 2022

अपनापन फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक रसोई का किया आयोजन

 


गाजियाबाद। हनुमान मंदिर घण्टा घर पर अपनापन फाउंडेशन द्वारा साप्ताहिक रसोई का आयोजन किया गया जिस में जरूरतमंद व राहगीरो को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया गया। आज की रसीई का विधिवत उद्धाटन सीमा गोयल ने प्रसाद वितरण कर किया। आज का प्रसाद वितरण कौशल शर्मा व डॉक्टर नीलम शर्मा परिवार के सहयोग से किया गया। प्रसाद वितरण के अवसर पर संस्था के सयोजक अशोक गोयल ने बताया कि श्रीराम-सीता के शुभ विवाह के पवित्र दिन को विवाह पंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। भारत में कई स्थानों पर विवाह पंचमी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मार्गशीर्स मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को भगवान श्रीराम तथा जनकपुत्री जानकी का विवाह हुआ था। तभी से इस पंचमी को 'विवाह पंचमी पर्व' के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक धार्मिक ग्रथों के अनुसार इस तिथि को भगवान राम ने जनक नंदिनी सीता से विवाह किया था। जिसका वर्णन श्रीरामचरितमानस में महाकवि गोस्वामी तुलसीदासजी ने बड़ी ही सुंदरता से किया है।

   आज रसोई सेवा में प्रसाद वितरण में  संयोजक अशोक गोयल,  रसोई प्रभारी एन के गोयल, राजेश बंसल, नानक चंद गोयल, राकेश स्वामी, ऋषभ अग्रवाल, नीरज गोयल, विधवा सहायता सयोजिका सीमा गोयल, उषा शर्मा, रीना त्यागी, ऋतु गुप्ता, अजय गर्ग, अमिता गोयल, रजनी गुप्ता, विपिन अग्रवाल, पुष्पा पांडे, माया भारती, आरके गोयल आदि ने सहयोग किया।

सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काट कर किया शुभारम्भ

 

गा

ऋजियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज विधिवत रूप से फीता काटकर एवं गेंद खेलकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नितिन यादव ने  शुभारंभ किया। 

शहीदे आजम भगत सिंह जी की याद में किए जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह शहीदे आजम भगत सिंह जी एवं सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण  कर किया गया। टूर्नामेंट के विजेता को स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा

रनिंग टॉफी प्रदान की जाएगी। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नितिन यादव ने कहा भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं का देश है और युवाओं को देश को आगे बढ़ाना है और भारत का नाम विश्व में खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में अग्रणी करना है। 

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा हमारी पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद है व आगे भी युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करती रहेगी। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चोपड़ा ने कहा खिलाड़ियों को पूरी लगन के साथ खेलना चाहिए, हार जीत के परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए आपकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी। उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा सुभाष युवा मोर्चा पिछले 32 वर्षों से शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग संघर्ष को देश के युवाओं के बीच में प्रचार प्रसार करने में लगा है और भारतवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए शहीदों क्रांतिकारी और स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करता आ रहा है। समारोह में खिलाड़ियों को अमर दत्त शर्मा(गुरूजी) अनिल सिन्हा बीएल बत्रा दीपक चितौडिया आदि ने भी संबोधित किया

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज होदिया, अजीत श्रीवास्तव ,हरीश शम्मी ,वरुण त्यागी , राजेंद्र दीपक वर्मा दीपक शर्मा गोपाल सिंह सुनील दत्त शिव कुमार अवधेश त्यागी गौरव त्यागी राजेंद्र यादव सत्येंद्र कुमार संजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उद्घाटन मैच मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली और अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी गाजियाबाद के मध्य खेला गया।

टॉस मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब दिल्ली ने जीता और अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए अमर सिंह क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 78 रन बनाकर आउट हो गई,मनीष कश्यप ने 20 और लोकेश सामंत ने 15 रन बनाए ।मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब के गोविंद मित्तल सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 6 ओवर में 10 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया अक्षय कपूर वैभव सेठ और जिहान 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए धनंजय सिंह के नाबाद 36 और गोविंद मित्तल के नाबाद 28 रन के चलते 5 विकेट से मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब ने मैच जीत लिया। गोविंद मित्तल को उनके शानदार प्रदर्शन 28 रन नॉट आउट और 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पूर्व रणजी खिलाड़ी राज कपूर ने गोविंद मित्तल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया मैच में अंपायरिंग सत्येंद्र और विनय शर्मा ने की स्कोरिंग की जिम्मेदारी आयुष पंडित ने निभाई।

श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के तत्वाधान में आठवां सरल सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 6 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।

 

गाजियाबाद साहिबाबाद राजेंद्रनगर श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के तत्वाधान में आठवां सरल सामूहिक विवाह आयुo पारुल संग चिo अनुज, आयुo रानी संग चिo देवेंद्र,आयुo रोशनी संग चिo सचिन, आयुo सोनी संग आकाश, आयुoआशा संग चिo मुकेद्र, आयुo दीपिका संग चिo विनीत सहित छ जोड़ो का संपन्न हुआ भव्य मांगलिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अपना आशीर्वाद देने पहुंचे विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान एडीएम सिटी विपिन कुमार विनोद सिंह मांगलिक कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक अरुण कुमार छाया गुप्ता आप और हम के प्रतिनिधियों ने  कहा कि वसुदेव कुटुंबकम की भावना से बेटी का विवाह केवल परिवार का दायित्व न होकर हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

 इस दृष्टि से श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी विभिन्न सामाजिक बंधुओं/ संस्थाओं के सहयोग से आठवां सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम में हम ऐसी बेटियों जिनके माता-पिता के पास धन अभाव के कारण शादी की व्यवस्था न करने अथवा उधार लेने को मजबूर हैं ऐसे परिवार को निरंतर तलाश करते रहते हैं यदि वह परिवार विवाह नहीं कर पाते तब अन्य संस्थाओं के माध्यम से आप और हम मिलकर विवाह कराने का प्रयास करते हैं आठवां सरल सामूहिक विवाह की भूमिका निभाने वाले अरुण गुप्ता स्वाति अग्रवाल सिमरन अरोड़ा पुष्पा बंसल राजकुमार जिंदल स्वाति अग्रवाल अजय कुमार गुप्ता आरके अग्रवाल आरके जिंदल सहित सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित थे

सोमवार, 28 नवंबर 2022

भाजपा सरकार में व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है: अतुल गर्ग


रामपुर। विधानसभा उपचुनाव में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रत्याशी आकाश हनी सक्सेना के समर्थन में व्यापारियों की तिलक नगर कालोनी में सभा का आयोजन किया। गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार में प्रदेश के सभी व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है पिछली सरकार में व्यापारियों के साथ लूट, हत्या और रंगदारी आम बात थी वही अब अपराधी जेल की सलाखों के पीछे है। 

अधिकारी व्यापारियों की समस्या को समझते है। व्यापार से सम्बंधित सभी जानकारी, आवेदन व शिकायत समाधान सभी ऑनलाइन हो गए हैं जिस से अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगी है व्यापारियों को व्यापार करने में सरलता आयी है।  अतुल गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि रामपुर विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी आकाश हनी सक्सेना को अधिक से अधिक मतों से जितना है। रामपुर के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

   सभा मे प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, राजीव शर्मा, सलविंदर विराट, अमित गुप्ता, महफूज हुसैन व सेबू खान आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी को एकजुट होकर जिताने का वायदा किया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता का किया गया अभूतपूर्व अभिनंदन:

 

गाजियाबाद। वैश्य सेवा संगठन एवं पुरुषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के सभापति एवं भारत विकास परिषद राज नगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता को यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित करने पर उपरोक्त संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। 

विभिन्न संस्थाओं के आए सभी पदाधिकारियों ने इस अभिनंदन समारोह में सुभाष गुप्ता को पटका पहनाकर  शॉल उड़ाकर  फूल देकर  पगड़ी पहनाकर  मालाएं पहनाकर उनका जोरदार अभिनंदन किया। अभिनंदन के पश्चात सुभाष गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा मुझे सम्मानित किया जाना यहां पर उपस्थित आप सभी पदाधिकारियों का सम्मान है। 

यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं अपितु आप सभी इस सम्मान में बराबर के भागीदार है। समाजिक कार्यों में आप सभी ने मेरे साथ एक एक कदम आगे बढ़ा कर पहाड़ जैसे असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है और आज इस आर्य समाज के प्रांगण में मेरा जो अभूतपूर्व अभिनंदन किया गया है, इसके आगे कोई भी पदम श्री पुरस्कार भी कम है। मैं हृदय की गहराइयों से आपको नमन करते हुए आपका धन्यवाद अर्पित करता हूं। कार्यक्रम के संयोजक डीसी बंसल ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सुभाष जी के द्वारा निरंतर रूप से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की श्रंखला के बारे में अनेक जानकारियां उपलब्ध कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील गर्ग वीरांगना साड़ी वालों ने करते हुए सुभाष जी द्वारा सेवा भारती के माध्यम से पूर्व में किए गए कार्यों, जिसमें सेवा भारती स्कूल में कमरों का निर्माण व रज्जू भैया विद्यालय में एंबुलेंस उपलब्ध कराना उल्लेखनीय कार्य उनके माध्यम से करवाया गया  इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। गाजियाबाद से महिला थाने में वाद विवाद मामलों में निशुल्क सेवा प्रदान करने वाली भारती गर्ग ने कहा कि सुभाष जी का व्यक्तित्व बहुत ही सौम्य व मधुर है जिसके कारण हर एक व्यक्ति उनके द्वारा किए गए कार्य की तरफ अनायास ही आकर्षित होकर जनसेवा की ओर समर्पित हो जाता है। राज नगर एक्सटेंशन से भारत विकास परिषद की कार्यकारिणी सदस्य दर्शन अग्रवाल ने भी सुभाष जी के सामाजिक उत्थान के लिए कराए गए कार्यों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की इस अवसर पर धर्म यात्रा महासंघ की तरफ से कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल  इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ से आलोक गोयल, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व अधिकारी नवनीत गुप्ता, क्लासिक रेजिडेंसी से सुनील गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजय मित्तल  भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता  अग्रसेन भवन के मैनेजर बुध गोपाल गोयल , बरखा गर्ग  सरिता यादव, मीना गांधी , प्रेमलता कोरी, रजनी अग्रवाल, विनीता पाल, शशि नागर, राहुल कंसल, मुकेश  राकेश गुप्ता बजरिया आदि की गरिमामई उपस्थिति रही। मंच संचालन महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने किया।

श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

गाजियाबाद। श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया दिल्ली से कथावाचक मनप्रीत सिंह और शब्द कीर्तन परमिंदर सिंह अरदास हुकमनामा उपरांत लंगर बांटा गया पूरे कॉलेज के बच्चों के साथ आए हुए अतिथियों ने भी लंगर छका। 

कार्यक्रम में पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री श्री अतुल गर्ग विधायक जी डीआईओएस राजेश श्रीवास्तव जी एसडीएम विनय कुमार जी रोटरी क्लब के गवर्नर अशोक अग्रवाल जी रोज बेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जोगिंदर   सिंह इनरव्हील की अध्यक्ष अनुपमा गुलशन बाबरी प्रतिनिधि सांसद अनिल अग्रवाल जी शशिकांत श्रीराम पिस्टन राजेश आर्य श्रीमती सुनीता नागपाल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी जसवंत सिंह नोनी  कुल तार सिंह सहारनपुर के भाजपा विधायक कई स्कूलों के प्रिंसिपल भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा गांधी नगर गुरुद्वारा के प्रधान जगमोहन सिंह सलूजा सरदार 

हरमीत सिंह चेयरमैन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मनजीत सिंह सेठी जसविंदर सिंह सनी प्रधान हापुर रोड गुरुद्वारा ज्ञानी प्रीतम सिंह जी जगतार सिंह जी भटी भूपेंद्र सिंह कालरा कुलवंत सिंह जी तेजपाल बंटू  कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह मैनेजर गुरजीत सिंह  हंस पाल वाइस प्रधान गुरप्रीत सिंह रम्मी गुरजीत सिंह आजाद छरविंदर सिंह हरप्रीत सिंह जग्गी सरदार एसपी सिंह मनजीत सिंह सेठी कंवलजीत सिंह प्रधान शिवपुरा अवतार सिंह आनंद नंद ग्राम कुलवंत सिंह हरदीप सिंह जगतार सिंह भट्टी अजीत सिंह  रूपेंद्र सिंह बृजमोहन सचदेवा चरणजीत सिंह रविंद्र सिंह काला जसबीर सिंह सलूजा जसपाल सिंह सलूजा जसपाल सिंह लाल क्वार्टर


कार्यक्रम बहुत ही हर्ष और उल्लास में संपन्न हुआ श्री गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर बहुत ही धूमधाम से श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर सहारनपुर के विधायक ने भी अपने विचार रखे और गुरु से प्रेरणा ही लेने के बाद कोई भी काम शुरू करते हैं ऐसा उन्होंने कहा दो बार से विधायक हैं।


शहर अतुल गर्ग जी  ने गुरु जी गुरु जी का आशीर्वाद लिया आए हुए सभी मेहमानों को शील्ड और  पौधा पोर्ट किया जो गुरु नानक देव जी वातावरणको लेकर  जागरूकता का संदेश दिया । 

कॉलेज के  सम्मानित टीचर्स प्रधानाचार्य एवं स्टाफ ने सब ने मिलकर इस कार्य को और सफल बनाने का प्रयास किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरपाल सिंह तेवतिया एडवोकेट रणबीर डागर योगेंद्र चौधरी ओपी साहनी टिम्मी वीर, सहारनपुर के विधायक राजीव बब्बर,राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बलदेव राज शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उनको भी सम्मानित किया गया आदि ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का काम किया । कॉलेज के प्रधान सरदार  मनजीत सिंह मैनेजर गुरुजी सिंह हंस पाल ने आए हुए मेहमानों को का स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज ने व्याख्यान का आयोजन किया

 

गाजियाबादःमेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के कला संकाय विभाग में शनिवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान का विषय भारत लोकतंत्र की जननी रहा। व्याख्यान की मुख्य अतिथि एचएलएम कॉलेज की प्रवक्ता डॉण् गुंजन सचदेवा ने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा लोकतंत्र के विषय में नवीन दिशा व दृष्टिकोण प्रदान कर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। बीएससी गृह विज्ञान की बुलबुल वर्मा ने भी संविधान के नवीनीकरण पर प्रकाश डाला। कॉलेज के निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना. प्राचार्य डॉण् नीतू चावला, रजिस्ट्रार  शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना भी मौजूद रही। मंच का संचालन डॉ. अंशु बत्रा व धन्यवाद डॉ. अलका चौधरी ने किया।

मेवाड़ में ’परिचय-2022’ समारोहपूर्वक आयोजित विद्यार्थियों ने किया धमाल, फैशन शो के जरिये दिये संदेश बड़े सपने देखें और उसे साकार करने के लिए खूब मेहनत करें- डॉ. गदिया

 

ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ’परिचय-2022’ नाम से आयोजित नवागंतुक स्वागत समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये खूब धमाल मचाया। बहुआयामी रंगारंग कार्यक्रम व संदेशपरक फैशन शो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ईशर सिंह को मिस्टर तो बीएलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी को मिस फ्रेशर चुना गया।

 उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को कहा कि यही उम्र है। इसमें जितनी मेहनत करके सीख सकते हो, सीख लो, करियर बनाने में यही सबकुछ काम आएगा। बड़े सपने देखो और उसे साकार करो। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ऐसे जैसे गर्म लोहा। इसे पीटकर जिस शक्ल में ढाल लो, उसी में ढल जाता है। इसलिए खूब तपो, खूब मेहनत करो, खूब पढ़ो, एक दिन मेहनत रंग जरूर लाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासन। जीवन को अनुशासन में ढालोगे तो जीवन सुखमय और कामयाब बनेगा। अपने गुणों को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और इसे पाने के लिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मेवाड़ प्रबंधन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। सूरज ठाकुर एवं शुभम कटुवाल ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में अपने अनुभव सबके साथ बांटे। विभिन्न डांस ग्रुपों ने बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के जरिये समारोह को नई उड़ान दी। फैशन शो, एकल व समूह नृत्य के अलावा विद्यार्थियों ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के अनुभवों को भी आपस में बांटा। 

भावना एंड ग्रुप, नमिता, पूजा तिवारी, प्रियंका एंड ग्रुप, सृष्टि चौहान, रोशनी एंड ग्रुप, तृप्ति जैन एंड ग्रुप, अलका मिश्रा एंड ग्रुप, किंशुका बेनिवाल, मंताशा एंड ग्रुप, मान्या, कल्पना एंड ग्रुप, प्रियंका पाल, पूर्णिमा एंड ग्रुप, पृथ्वी एंड ग्रुप आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहायक निदेशक डॉ. चेतन आनंद ने सुभद्रा कुमारी चौहान की कालजयी कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति जगाने का काम किया। समारोह में मेवाड़ का तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन अमित


पाराशर ने किया।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने की निकाय चुनावों के प्रत्याशियों की सुची जारी, बी0 एल0 बत्रा को बनाया मेयर प्रत्याशी

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए महापौर और पार्षदों के नामों की घोषणा एक प्रैस कांफ्रेंस आयोजित कर की। जिसमें गाजियाबाद महापौर, चेयरमैन व पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। सुभास पार्टी के कार्यालय पर आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनावों को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम से महापौर के लिए बी0 एल0 बत्रा के नाम की घोषणा व पार्षद पद हेतु नामों की घोषणा की। 

साथ ही साथ खोड़ा नगर पालिका से चेयरमैन के लिए एन0 डी0 दीक्षित, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन के लिए हरवीर सिंह व लोनी नगर पालिका चेयरमैन के लिए जे0 पी0 दूबे के नामों की घोषणा की। प्रैस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी संस्थापक सतेन्द्र यादव ने कहा पार्टी पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव पूरी शक्ति के साथ लडे़गी। गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बीर सिंह त्यागी ने सभी प्रत्याशियों आगामी चुनाव के लिए अपनी शुभकामनाऐं दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, गोपाल सिंह, मनोज होदिया, महानगर अध्यक्ष श्यामवीर यादव, दीपक वर्मा, अनिल सिंह, पी0 के0 सिंह, महेश कामत, अभा शंकर सिंह, कृष्ण मोहन झा, सुजीत तिवारी, अनिल मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, नागेन्द्र मोर्या, अशोक शर्मा, राजेश यादव, कमल यादव, विनोद अकेला, पन्ना लाल, राज गणेश, अभिनन्दन तिवारी, दिग्विजय सिंह, संजय पासवान, सिशौदिया, शिव कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सूरज सन्यासी, प्रदीप पाठक, राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र गौतम, दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव, भोजराज यादव, जय दुबे, सियाराम, मनोज शर्मा, आदित्य त्यागी, अंकित त्यागी, ललित त्यागी, वलिराम, महेश पाण्डेय, राकेश कुमार, राकेश सिन्हा, मनोज त्यागी, राजेश चैहान, भोला नाथ यादव आदि उपस्थित रहें।







धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रन एकेडमी का 37 वां वार्षिकोत्सव बच्चों के असाधारण प्रदर्शन की सांसद अनिल अग्रवाल ने की सराहना

 

गाजियाबाद। विजय नगर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी ने रविवार को अपना 37 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। अयानम द जर्नी आफ लॉर्ड रामा नामक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। 

इस मौके पर सांसद अनिल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल शिक्षा के साथ साथ बच्चों को भारतीय संसकृति के संसकार भी दे रहा है आज बच्चों को को जिस तरह से स्कूल ने श्री राम की पूरी यात्रा के रुप में प्रर्दशित किया है उससे बच्चों में संसकार भावना जागृत होगी इससे प्रतित होता है । 
आज भी बुराई पर अच्छाई की जीत होती है अंत में उन्होंने स्कूल के समस्त स्टाफ को तथा अभिभावकों,बच्चों को बधाई दी। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि गुलशन भांबरी,  सीएस एच पी के जे पी गुप्ता ,रोजबैल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरदार जोगेंद्र सिंह, मदर इंडिया स्कूल, के राकेश त्यागी  पार्षद विकास खारी, गणेश सर, नीरज सर, विश्व नाथ सर आदि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर पीएस राणा, एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा, प्रधानाचार्य कमलेश राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने स्वागत गीत के साथ किया तत्पश्चात विद्यालय के अकैडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें उन्होंने गत वर्ष में विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के छात्रों द्वारा अर्जित असाधारण प्रदर्शन की जानकारी साझा की।

 सहजबीर फाउंडेशन की ओर से विद्यालय के 15 होनहार बच्चों को सीबीएसई परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने पर छात्रवृत्ति के रूप में 31000, 21000, 11000 की धनराशि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ दीप्ति राणा द्वारा दी गई। कार्यक्रम में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन को रामायण के सभी सात कांडों बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड,  उत्तरकांड के माध्यम से बड़ा ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति करण किया गया। हनुमान चालीसा के ऊपर बहुत ही मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध करने वाले नेता का प्रस्तुतीकरण किया गया। 

मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए असाधारण प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा विद्यालय के मैनेजमेंट शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी। स्कूल के डायरेक्टर पीएस राणा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।

शनिवार, 26 नवंबर 2022

कृष्ण मित्र मार्ग हो अब राकेश मार्ग का नाम--- बालकिशन बालू गुप्ता


गाजियाबाद। शनिवार को  राष्ट्रीय व्यापार मंडल की आपात बैठक में बालकिशन गुप्ता राष्ट्रीय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष रेलवे बोर्ड सदस्य की अध्यक्षता तथा मनोज गुप्ता महानगर महामंत्री के संचालन में राष्ट्रकवि गाजियाबाद को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले जिले की आन बान शान श्री कृष्ण मित्र के निधन पर शोक प्रकट किया गया तथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने कृष्ण मित्र जी के नाम को चिरस्मरणीय रखने के लिए राकेश मार्ग का नाम कृष्ण मित्र मार्ग करने की मांग की

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई* देते हुए उम्मीद जताई कि व्यापार और व्यापारी हितों के लिए उन्नतिकारक वातावरण बनेगा। 

 राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक में संविधान दिवस पर देशवासियों को बधाई देते हुए केंद्र सरकार से अति शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की गई क्योंकि बढ़ती जनसंख्या देश में बढ़ते अपराध आर्थिक गिरावट को लाती है राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लाने की मांग की इस अवसर पर मुख्य रूप से बालकिशन गुप्ता पं अशोक भारतीय मनोज गुप्ता गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम नीरज कौशिक मनोज कुमार परमानंद सिंघल प्रशांत सरैया योगेंद्र त्यागी रितेश शर्मा संजीव गर्ग आशु गोयल अनिल त्यागी डॉ गौरव गोपाल सैनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। 

सुविधा के अभाव में कैसे तैयार करें स्ट्रेचर - गौतम

    

गाजियाबाद। सिविल डिफेंस विभाग में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान उपनियंत्रक अशोक गौतम ने बताया कि निर्माणाधीन भवन आदि क्षेत्र में अचानक आई आपदा के दौरान यदि घायलों की तत्काल मदद के लिए मौके पर स्ट्रेचर पहुंचना सम्भव नहीं है तब भी न वहां मौजूद संसाधनों को ही स्ट्रेचर के रूप में तैयार किया जा सकता है। सीमेंट के खाली कट्टों के कोनों में केवल इतना ही छेद किया जाए जिसमें से कोई पाइप अथवा बांस बल्ली को डालकर उसे स्ट्रेचर का रूप दिया जा सके। इस तत्काल तैयार किए गए स्ट्रेचर पर घायल अथवा रोगी को कहीं भी पहुंचाया जा सकता है। इस मौके पर सहायक उपनियंत्रक संजय गर्ग, डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, पोस्ट वार्डन दीपक अग्रवाल, देवकीनंदन, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, हर्ष वर्मा, हेमा शिवपुरी, मंजू गर्ग, उज्जमा, श्री त्यागी प्रशांत पाल, जितेंद्र, कृष्णा आदि ने भाग लिया।

रासायनिक आपात स्थिति से बचाव के लिए एनडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बस्ती का हिंदुस्तान बजाज शुगर मिल के डिस्टलरी सेक्शन में किया मॉक ड्रिल का अभ्यास

 

गोरखपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बस्ती का संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया अपर जिलाधिकारी कलेश चंद्र जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन एवं उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट आनंद सिंह श्रीनेत की देख-रेख में बजाज शुगर मिल रुधौली बस्ती(उ0प्र0) में जिले की विभिन्न टीमों द्वारा CBRN (केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी पर मेगा मॉक अभ्यास किया गया। 

इसी क्रम में एन.डी.आर.एफ. के  कमांडेंट श्री मनोज शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ समन्वयक व फायर ब्रिगेड मुख्य एजेंसी के तौर पर रही। इस कार्यशाला में तमाम विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी संस्थाओं के मध्य कार्य का विभाजन, आपसी समन्वय की स्थापना व आने वाले संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी कार्य योजनाओं को बनाना शामिल हैं। इस मेगा मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व  एनडीआरएफ की उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान द्वारा गोरखपुर टीम के 35 सदस्यी पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। 

उप कमांडेंट  प्रेम कुमार पासवान  ने बताया कि “रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा  होते हैं। जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है” और इस मेगा मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं वायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना। 
सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी   प्रियंका निरंजन व हिंदुस्तान बजाज शुगर लिमिटेड यूनिट  डिस्टअलरी रूधौली मिल के यूनिट हेड चंद्रेश कुमार दुबे.  जीएम (टी) दिनेश पुंडीर , एचआर   हेड डीपीएम त्रिपाठी,सहित पूरा स्टाफ  रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

दिव्यांगजनों को सम्मान देकर प्रोत्साहित कर मुख्यधारा से जोड़ेगे-नरेन्द्र कश्यप।

लखनऊ। 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं के चयन किये जाने हेतु चयनित समिति की बैठक  कक्ष संख्या-7 नवीन भवन, उ0प्र0 सचिवालय में मा0 राज्यमंत्री (स्व0प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, नरेंद्र कश्यप  की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें समस्त जिलों से आये पात्र आवेदनकर्ताओं के नामों के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। मंत्री,  नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं उनको शिक्षित कर सभ्यता की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए उ0प्र0 सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके प्रति गम्भीरता से कार्य कर रही है। उसी आधार में दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन करने के लिए समाज की उन्नति के लिए दिव्यांगजनों द्वारा किये गये कार्य पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा। 

मंत्री,  नरेन्द्र कश्यप जी ने कहा कि दिव्यांगता विशेष रूप से भारत जैसे विकासशील देश में एक गम्भीर स्वास्थ्य समस्या है। दिव्यांगता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आदि जैसे जीवन के हर पहलू में दिव्यांग व्यक्यिों के अधिकारों तथा उनके हितों की प्रोत्साहित करने की परिकल्पना करता है। भारत में कई कानून और योजनाओं के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अवसरों सुलभता और समानता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। भारत देश के लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांगों को दिये जाने वाले लाभाविन्त योजनाएं सुलभ व सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं। आयोजित की गयी समिति की बैठक में  हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव,  अजीत कुमार, विशेष सचिव एवं राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, उ0प्र0,  सत्य प्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कुलपति, डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ,  रमेश पाण्डेय, कार्यालय प्रभारी, क्षेत्रीय पुनर्वास केन्द्र, लखनऊ, श्अमिताभ शुक्ला, प्रबन्धक, भागीरथ सेवा संस्थान, गाजियाबाद आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 23 नवंबर 2022

विश्व भारती पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 

गाजियाबादः विश्व भारती पब्लिक स्कूल में एसएन गंजू इंटर स्कूल अंग्रेजी वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गाजियाबाद व नोएडा के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अंग्रेजी में अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि वी. के. गंजू ने किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के बिना आज सफलता प्राप्त करना बहुत मुश्किल है। 

अतः छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से उनमें अंग्रेजी के प्रति रूचि बढेगी। स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने कहा कि बच्चों को अंग्रेजी में बात करने में किसी प्रकार की हिचक ना हो और अंग्रेजी भाषा को लेकर उनका आत्मविश्वास बढे, इसे उददेश्य से ही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने छात्र-छात्राओं ने इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग पर पक्ष-विपक्ष में विचार प्रस्तुत किए।  प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

गुरुकुल क्लोकुअम मॉडल यूनाइटेड नेशंस में पांच देशों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

 

गाजियाबादः गुरुकुल द स्कूल के इंटरेक्ट क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं को वैचारिक स्वतंत्रता प्रदान करने व उनके ज्ञानवर्धन के लिए गुरुकुल क्लोकुअम मॉडल यूनाइटेड नेशंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेश्नल क्लब. इमेजिन रोटरी की थीम इंजीनियरिंग एल वेनिडेरो को ध्यान में रखते हुए ऐसे विषयों पर चर्चा की गई जिनकी पीड़ा पूरा विश्व अनुभव कर रहा है। 

आयोजन में पंाच देशों के 25 विद्यालयों के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में दर्शकों को भी भाग लेकर अपनी बात रखने का मौका दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाली नई पीढ़ी में स्वतंत्र विचारों के साथ साथ उदार लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने की भावना पैदा करना था।

रोटेरियन व विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने की बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम एक ओर नई कहानी का आरम्भ है, जो सभी देशों के बच्चों को एकजुट कर ज्वलंत समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए प्रेरित करेगा।

धूमधाम से मना सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव

 

गाजियाबाद।  सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव दीप-उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण भगवान कृष्ण एक मनमाहेक कृति रहा। मुख्य अतिथि इंडियन ग्लाइकेल लि. के प्रेसीडेंट आरएंडडी प्रो आर के खंडोल व विशिष्ट अतिथि रेजीडेंट कमिशनर गर्वंमेंट ऑफ उत्तराखंड अजय मिश्रा ने समारोह का उदघाटन किया। 

कविता पाठ, गायन, देशभक्ति गीत, योग, नृत्य, खेलों का सुन्दर प्रदर्शन कर बच्चों ने सुंदरदीप स्कूल की दीपमाला का उत्कृष्ट रुप प्रस्तुत किया। भगवान विष्णु के अवतारों में आठवें अवतार भगवान कृष्ण की लीलाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि प्रो आर. के. खंडोल ने कहा कि बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने दीप-उत्सव  नाम को सार्थक कर दिया। विशिष्ट अतिथि अजय मिश्रा ने भी बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। 

शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन महेन्द्र अग्रवाल, वाइस चेयरममैन अखिल अग्रवाल, शैली अग्रवाल, एकेडेमिक चेयरमैन राकेश शर्मा भी मौजूद रहे। पिंसिपल इन्दू शर्मा ने सभी का स्वागत किया। संचालन शिक्षिका कंचना व कक्षा नौ की छात्रा जानवी वशिष्ठ ने किया।