सोमवार, 28 नवंबर 2022

मेवाड़ में ’परिचय-2022’ समारोहपूर्वक आयोजित विद्यार्थियों ने किया धमाल, फैशन शो के जरिये दिये संदेश बड़े सपने देखें और उसे साकार करने के लिए खूब मेहनत करें- डॉ. गदिया

 

ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ’परिचय-2022’ नाम से आयोजित नवागंतुक स्वागत समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये खूब धमाल मचाया। बहुआयामी रंगारंग कार्यक्रम व संदेशपरक फैशन शो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ईशर सिंह को मिस्टर तो बीएलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी को मिस फ्रेशर चुना गया।

 उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। समारोह में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को कहा कि यही उम्र है। इसमें जितनी मेहनत करके सीख सकते हो, सीख लो, करियर बनाने में यही सबकुछ काम आएगा। बड़े सपने देखो और उसे साकार करो। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन ऐसे जैसे गर्म लोहा। इसे पीटकर जिस शक्ल में ढाल लो, उसी में ढल जाता है। इसलिए खूब तपो, खूब मेहनत करो, खूब पढ़ो, एक दिन मेहनत रंग जरूर लाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासन। जीवन को अनुशासन में ढालोगे तो जीवन सुखमय और कामयाब बनेगा। अपने गुणों को ध्यान में रखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और इसे पाने के लिए ईमानदारी से कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में मेवाड़ प्रबंधन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। सूरज ठाकुर एवं शुभम कटुवाल ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस में अपने अनुभव सबके साथ बांटे। विभिन्न डांस ग्रुपों ने बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के जरिये समारोह को नई उड़ान दी। फैशन शो, एकल व समूह नृत्य के अलावा विद्यार्थियों ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के अनुभवों को भी आपस में बांटा। 

भावना एंड ग्रुप, नमिता, पूजा तिवारी, प्रियंका एंड ग्रुप, सृष्टि चौहान, रोशनी एंड ग्रुप, तृप्ति जैन एंड ग्रुप, अलका मिश्रा एंड ग्रुप, किंशुका बेनिवाल, मंताशा एंड ग्रुप, मान्या, कल्पना एंड ग्रुप, प्रियंका पाल, पूर्णिमा एंड ग्रुप, पृथ्वी एंड ग्रुप आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहायक निदेशक डॉ. चेतन आनंद ने सुभद्रा कुमारी चौहान की कालजयी कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति जगाने का काम किया। समारोह में मेवाड़ का तमाम शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन अमित


पाराशर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें