बुधवार, 23 नवंबर 2022

गुरुकुल क्लोकुअम मॉडल यूनाइटेड नेशंस में पांच देशों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

 

गाजियाबादः गुरुकुल द स्कूल के इंटरेक्ट क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं को वैचारिक स्वतंत्रता प्रदान करने व उनके ज्ञानवर्धन के लिए गुरुकुल क्लोकुअम मॉडल यूनाइटेड नेशंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेश्नल क्लब. इमेजिन रोटरी की थीम इंजीनियरिंग एल वेनिडेरो को ध्यान में रखते हुए ऐसे विषयों पर चर्चा की गई जिनकी पीड़ा पूरा विश्व अनुभव कर रहा है। 

आयोजन में पंाच देशों के 25 विद्यालयों के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में दर्शकों को भी भाग लेकर अपनी बात रखने का मौका दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाली नई पीढ़ी में स्वतंत्र विचारों के साथ साथ उदार लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने की भावना पैदा करना था।

रोटेरियन व विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने की बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम एक ओर नई कहानी का आरम्भ है, जो सभी देशों के बच्चों को एकजुट कर ज्वलंत समस्याओं का समाधान तलाशने के लिए प्रेरित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें