गाजियाबाद। विजय नगर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी ने रविवार को अपना 37 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। अयानम द जर्नी आफ लॉर्ड रामा नामक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
सहजबीर फाउंडेशन की ओर से विद्यालय के 15 होनहार बच्चों को सीबीएसई परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने पर छात्रवृत्ति के रूप में 31000, 21000, 11000 की धनराशि फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ दीप्ति राणा द्वारा दी गई। कार्यक्रम में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन को रामायण के सभी सात कांडों बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड, उत्तरकांड के माध्यम से बड़ा ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति करण किया गया। हनुमान चालीसा के ऊपर बहुत ही मनमोहक एवं मंत्रमुग्ध करने वाले नेता का प्रस्तुतीकरण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए असाधारण प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा विद्यालय के मैनेजमेंट शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी। स्कूल के डायरेक्टर पीएस राणा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें