बुधवार, 30 नवंबर 2022

एल आई सी के दो विकास अधिकारी राजीव गुप्ता,पंकज शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित

 

गाजियाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा- दो जीटी रोड स्थित कार्यालय में विकास अधिकारी पंकज शर्मा व राजीव गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित कार्यक्रम में बीमा परिवार के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने दोनों विकास अधिकारियों को अलग-अलग पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा एलआईसी में दिए गए योगदान की सराहना की। दोनों विकास अधिकारियों ने सामूहिक रूप से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अपनी टीम के अभिकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विकास अधिकारी पंकज शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए 34 वर्ष के सेवाकाल की चर्चा की, उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम भ्रष्टाचार मुक्त संस्था है ।यहां कार्य के साथ-साथ सेवा का अवसर भी मिलता है। विकास अधिकारी के रूप में अनेक अभिकर्ताओं को रोजगार देने की खुशी मिलती है और किसी पॉलिसी धारक की आकस्मिक घटना के बाद उसके परिवार को क्लेम दिलाने में सहायता करने पर जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। 

विकास अधिकारी राजीव गुप्ता ने अपने 37 वर्ष के कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी संस्थान ने विशेषकर शाखा -दो गाजियाबाद ने मुझे एक परिवार के सदस्य के रूप में अपना प्यार और सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे संस्थान से जुड़ा जहां परिवार हित से लेकर समाज हित के लिए कार्य किया जाता है। एक प्रकार से देखा जाए तो बीमा व्यवसाय मानव व समाज सेवा का ही व्यवसाय है।

इस अवसर पर शाखा के वर्तमान व भूतपूर्व अधिकारी एवं कर्मचारी और अभिकर्ता गण काफी संख्या में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें