मंगलवार, 29 नवंबर 2022

श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के तत्वाधान में आठवां सरल सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 6 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।

 

गाजियाबाद साहिबाबाद राजेंद्रनगर श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के तत्वाधान में आठवां सरल सामूहिक विवाह आयुo पारुल संग चिo अनुज, आयुo रानी संग चिo देवेंद्र,आयुo रोशनी संग चिo सचिन, आयुo सोनी संग आकाश, आयुoआशा संग चिo मुकेद्र, आयुo दीपिका संग चिo विनीत सहित छ जोड़ो का संपन्न हुआ भव्य मांगलिक कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अपना आशीर्वाद देने पहुंचे विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान एडीएम सिटी विपिन कुमार विनोद सिंह मांगलिक कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक अरुण कुमार छाया गुप्ता आप और हम के प्रतिनिधियों ने  कहा कि वसुदेव कुटुंबकम की भावना से बेटी का विवाह केवल परिवार का दायित्व न होकर हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

 इस दृष्टि से श्रीमती राजकुमारी गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी विभिन्न सामाजिक बंधुओं/ संस्थाओं के सहयोग से आठवां सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम में हम ऐसी बेटियों जिनके माता-पिता के पास धन अभाव के कारण शादी की व्यवस्था न करने अथवा उधार लेने को मजबूर हैं ऐसे परिवार को निरंतर तलाश करते रहते हैं यदि वह परिवार विवाह नहीं कर पाते तब अन्य संस्थाओं के माध्यम से आप और हम मिलकर विवाह कराने का प्रयास करते हैं आठवां सरल सामूहिक विवाह की भूमिका निभाने वाले अरुण गुप्ता स्वाति अग्रवाल सिमरन अरोड़ा पुष्पा बंसल राजकुमार जिंदल स्वाति अग्रवाल अजय कुमार गुप्ता आरके अग्रवाल आरके जिंदल सहित सैकड़ों समाज सेवी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें