गाजियाबाद। अंतेराष्ट्रीय इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड द्वारा आगामी 13 से 15 जनवरी तक कम्बौडिया में खेलों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने दी उन्होंने बताया कि अंतेराष्ट्रीय गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड जिसके अध्यक्ष ग़ज़ियाबाद भारत के अनिल कौशिक है को अंतेराष्ट्रीय कौंसिल ऑफ स्पोर्ट्स साइंस इन फिजिकल एजुकेशन (जर्मनी) जो कि अंतेराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है एवम सदस्यता 7 नवंबर 2022 को मिल गयी
है अब TAFISA की तरह इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड विश्व के पारंपरिक खेलो को प्रोत्साहन देगी। उन्होंने बताया कि आगामी योजना में यह संस्था कंबोडिया में आगामी 13 से 15 जनवरी 2023 तक आई जी एफ अंतेराष्ट्रीय खेल का आयोजन कराने जा रही है जिसमे कराते, योगमुङो, तीरंदाजी, क्रोसवो, एयर रायफल, एयर पिस्टल, डार्ट शूटिंग आदि खेल होगें।
अतेराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस संस्था के अंतेराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति से मान्यता प्राप्त आई सी एस एस पी ई से जुड़ने पर खेल जगत में क्रांति आएगी और पारंपरिक खेलो को अंतेराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें