शनिवार, 12 नवंबर 2022

एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय, गाजियाबाद अगले सत्र से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करेगा

 

गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुन्दरदीप एजुकेशनल सोसाइटी, गाजियाबाद के पक्ष में एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय, गाजियाबाद की स्थापना हेतु आश्य पत्र जारी कर दिया गया है। सोसाइटी द्वारा दिये गए प्रस्ताव के परीक्षण के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के तहत आश्य पत्र जारी किया। सुन्दर दीप एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सोसाइटी निर्धारित शर्तों को पूरा करते हुए अगले सत्र से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन शुरू कर देगी। सोसाइटी इस

विश्वविद्यालय के माध्यम से विभिन्न संकायों में नैतिक मूल्यों से

परिपूर्ण गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान करेगी।  विश्वविद्यालय का लक्ष्य नई- नई तकनीक युक्त शिक्षा उपलब्ध कराना एवं शिक्षा के माध्यम से उद्यमिता को बढावा देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें