बुधवार, 30 नवंबर 2022

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी पहुची विशाल राष्ट्रीय नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा

 

गाजियाबाद। नेशनल राइड (नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा) यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी पहुची  और हॉस्पिटल में एक विशाल अनीमिया जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन  इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर हृषिकेश डी पाई की प्रेरणा से फोग्सी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत खोड़ा

मकनपुर ऑब्स एन्ड गायनी सोसाइटी ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी  के  विशेष सहयोग से किया। इस शिविर का आयोजन नारी स्वास्थ्य जन आंदोलन यात्रा अनीमिया नेशनल राइड के आज ग़ाज़ियाबाद में आयोजित हुए प्रोग्राम के तत्वावधान में किया गया। जिसका स्लोगन 'ना ना अनीमिया- बोले इंडिया ना ना अनीमिया' है। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोशिएशन् के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ हृषिकेश डी पाई ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की निदेशिका डॉ उपासना अरोड़ा ने डॉ ऋषिकेश पाई का स्वागत किया एव्ं फोग्सी के नॉर्थ ज़ोन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ यशोधरा प्रदीप एव्ं डॉ अल्का पाण्डेय के साथ साथ डॉ प्रियाँकुर् राय चेयरपर्सन फोग्सी अवेयरनेस कमिटी का भी हॉस्पिटल में उनके आगमन पर उनका अभिनंदन किया। 

इस शिविर में 200 से भी ज्यादा महिलाओं की निशुल्क अनिमिया एव्ं थाइरॉयड की जाँच की गई. 

शिविर में डॉक्टर गुंजन गुप्ता, डॉ सोमना गोयल, डॉ दीपा, डॉ मोनिका अग्रवाल, डॉ गरिमा त्यागी, डॉ वंदना जैन के साथ साथ ट्रांस हिंडन गयानी फोरम की स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क परामर्श भी दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें