शनिवार, 30 जुलाई 2022

सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यालय  जगदीश नगर गाजियाबाद पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई।


सबसे पहले सभा में आए लोगों ने स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया। 15 अक्टूबर 1931 को धनुष्कोटी गांव रामेश्वरम तमिलनाडु में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में श्री एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ हुआ था एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय गणतंत्र के 11 वे निर्वाचित राष्ट्रपति थे उन्हें जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाना जाता था। इस अवसर पर बोलते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इनका जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था इनके पिता मछुआरों को नाव किराए पर देकर गुजर-बसर करते थे इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी शिक्षा को जारी रखने के लिए अखबार बांटने का भी काम किया और अपनी शिक्षा के बाद उन्होंने अंतरिक्ष विभाग में वैज्ञानिक के पद पर कार्य किया।सभा को संबोधित करते हुए संस्थापक सत्येंद्र यादव ने श्री एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के योगदान को याद किया और बताया कि कलाम अपने व्यक्तिगत जीवन में पूरी तरह अनुशासन का पालन करने वाले व्यक्ति थे ऐसा कहा जाता है कि वे कुरान और भगवद्गीता दोनों का अध्ययन करते थे, एपीजे अब्दुल कलाम की देखरेख में ही भारत ने 1998 पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था और परमाणु शक्ति से संपन्न राष्ट्रों की सूची में शामिल हुआ था।




इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद अकेला प्रभारी उत्तर प्रदेश बिहार अनिल सिन्हा जेपी दुबे सुनील श्रीवास्तव राजेंद्र यादव राधेश्याम शर्मा योगेंद्र राय रंजीत कुशवाहा संजय श्रीवास्तव कमल यादव आरपी शुक्ला सुभाष ठाकुर कृष्ण यादव गणेश दीक्षित संजय पासवान राजेंद्र कुमार अनुपम अग्रवाल रिंकू दिक्षित अनिल कुशवाहा सुनील दत्त वेद प्रकाश वागीश गोपाल सिंह सौरव यादव उमेश गर्ग राजेश दुबे संदीप  अभिनंदन तिवारी विवेक राणा विकास रामगोपाल नसरुद्दीन मलिक जगदीश गोयल दीपक कुमार रिंकू अक्षय रोहित हरीश शम्मी सहित सैकड़ों लोग सभा में उपस्थित थे।*

बालकिशन गुप्ता को भारत सरकार द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाएं जाने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने दी बधाई

 

गाजियाबाद । व्यापारी हितों के लिए संघर्षरत ,समाज सेवा में अग्रणी बाल किशन गुप्ता बालू भाई को भारत सरकार द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम ने उनके कविनगर स्थित कार्यालय पर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए एक नई जिम्मेदारी के साथ गाजियाबाद में आगमन पर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। बालू भाई को रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर व्यापार मंडल के व्यापारियों की ओर से बधाई देने वालों में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा, अनुशासन समिति प्रदेश संयोजक विनित शर्मा,प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी,उपाध्यक्ष अशोक भारतीय,मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल,महामंत्री पंकज त्यागी, मंत्री विशाल जैन,पश्चिम क्षेत्र युवा मोर्चा अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह त्यागी, महिला जिला अध्यक्ष डॉक्टर सोनिका शर्मा, डॉक्टर ओपी अग्रवाल,जिला महामंत्री अजेंद्र चौधरी, असीम कटारिया, अनिल जुल्का, प्रवीण भाटी , संदीप त्यागी रसम, प्रतीक माथुर देवेंद्र नागर नरेश चौहान महिपाल सिंह सुनील विनोद त्यागी संजीव तेवतिया नरेश अरोड़ा अमित आशीष सर्वेश त्यागी लवी गर्ग परमानंद सिंघलसुखबीर सिंह सुनील राघव नरेंद्र शिशोदिया पंकज त्यागी उमाशंकर शर्मा, जोगिंद्र, अनिल मेहरा, आशु गोयल, अमित अरोड़ा, समीर शर्मा आदि ने बालकिशन गुप्ता को पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड का सदस्य बनने पर बधाई दी।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश कमेटी का चुनाव सम्पन्न, बीड़ी मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष, तेज बहादुर शर्मा को प्रांतीय महामंत्री, रुपेश कुमार को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया

 



लखनऊ गांधी प्रेक्षागृह में आज यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के 54वें प्रांतीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने सैकड़ों की संख्या में आए कर्मचारी नेताओं को अपने राजनैतिक संघर्ष के अनुभव साझा किए। नेताओं ने कर्मचारियों के हित एवं सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही।

अधिवेशन के दूसरे सत्र में प्रदेश कमेटी का  चुनाव


 कराया गया जिसमें बीड़ी मिश्रा को प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रदेश महामंत्री के पद पर तेज बहादुर शर्मा, प्रांतिय संगठन मंत्री के पद पर राजकुमार तोमर, स्वदेश मिश्रा को कोषाध्यक्ष, प्रांतीय उपाध्यक्ष के पद पर रुपेश कुमार, सुहेल अहमद,  जगबीर सिंह यादव, राम कुमार, टीएन सिंह को चुना गया एवं संयुक्त मंत्री के पद पर ओमवीर सिंह, दिनेश मणि, राजेंद्र पांडे,  मुमताज, अनिल कुमार सिंह को चुना गया। मंडलीय सदस्य के पद पर देवेंद्र सिंह, भगवान मित्तल, राकेश तितोरिया, राम प्रकाश, बसंत सिंह को चुना गया। चुनाव अधिकारी के रूप में आरके निगम महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, में एक निशुल्क परामर्श शिविर लगाया

 

गाजियाबाद। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, कौशांबी के गैस्ट्रो एवं लिवर डिपार्टमेंट द्वारा हॉस्पिटल में  एक निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया और विशेष जांच के पैकेज भी उपलब्ध कराए गए। इस शिविर में 50 से भी ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया। हॉस्पिटल के   वरिष्ठ लिवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ डॉ कुणाल दास, डायरेक्टर एवं एच ओ डी, एवं डॉ हरित कोठारी, विशेषज्ञ पेट एवं लिवर रोग ने मरीजों को परामर्श दिया.

मरीजों एवं सामान्य लोगों के लिए हेपिटाइटिस की बीमारी से बचाव एवं उपचार विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का भी आयोजन हुआ. मरीजो को  जागरूकता व्याख्यान में संबोधित करते हुए डॉ कुणाल दास ने कहा लिवर (जिगर)शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है, जिसका वजन लगभग 1.5 किलो होता है। इसे शरीर की प्रयोगशाला और कारखाने के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसमें शरीर के महत्वपूर्ण कामकाज के लिए कई कार्य होते हैं। लिवर रक्त में कई रसायनों को नियंत्रित करता है और पित्त नामक पदार्थ यानी उत्पाद को उत्सर्जित करता है जो लिवर से अपशिष्ट उत्पादों को दूर करता है। लिवर इस रक्त को संशोधित करता है। इस दौरान जब रक्त टूटता है, तो लिवर उसे संतुलित करता है। यह पोषक तत्व बनाता है और दवाओं को भी डिटॉक्सीफाई करता है। यह 500 से अधिक महत्वपूर्ण कार्य करता है, जिन्हें भोजन के यकृत प्रसंस्करण के साथ पहचाना गया है। "हेपेटाइटिस" यकृत की सूजन को संदर्भित करता है और "क्रोनिक" का अर्थ है कि यह रोग पिछले 6 महीनों से अधिक समय से मौजूद है। क्रोनिक हेपेटाइटिस लगभग 170 मिलियन भारतीयों या 130 करोड़ की भारतीय आबादी का लगभग 15% प्रभावित करता है।  इस अवसर पर बोलते हुए डॉ  हरित कोठारी ने कहा कि क्रोनिक हेपेटाइटिस का सबसे आम कारण वायरल हेपेटाइटिस है- हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और फैटी लिवर को गैर-अल्कोहल स्टीटोहेपेटाइटिस (एनएएसएच) के रूप में भी जाना जाता है। वायरल हेपेटाइटिस भारत में एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या है, क्योंकि लगभग 40 मिलियन हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हैं और 6-12 मिलियन हेपेटाइटिस सी के साथ। यह अनुमान है कि भारत में सामान्य आबादी के 16-32% (लगभग 120 मिलियन) में एनएएफएलडी है और उनमें से लगभग 31% एनएएसएच से पीड़ित हैं। फैटी लिवर रोग (एनएएफएलडी/एनएएसएच) के सबसे सामान्य कारण मधुमेह, हाइपोथायरायड और हाइपरलिपिडेमिया हैं। आगे बोलते हुए डॉ कुणाल दास ने कहा कि डब्ल्यूएचओ का मानना ​​​​है कि भारत 2025 तक दुनिया की मधुमेह राजधानी बन जाएगा। इन बीमारियों का निदान करने का सबसे अच्छा तरीका एक डॉक्टर से मिलना है जो एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट), वी जैसे रक्त परीक्षण का आदेश दे सकता है। वह वाइरल सीरोलॉजी परीक्षण (एचबीएस- एजी, एंटी-एचसीवी एबी), पेट का अल्ट्रासाउंड आदि करवा सकता है। 

श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज किया वीर दुर्गादास की मूर्ति अनावरण समारोह पोस्टर का विमोचन*

 

 

गाजियाबाद के प्राचीन सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में 13 अगस्त हिंदू गौरव मारवाड़ के महानायक राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जी की 385 वी जयंती के अवसर पर मूर्ति अनावरण समारोह 13 अगस्त 2022 सालावा कला जोधपुर राजस्थान में मुख्य अतिथि पावन सानिध्य श्रीमहंत नारायण गिरी  महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, परम पूज्य महामंडलेश्वर महेश्वरानंदगिरि  महाराज ओम आश्रम जाडन पाली ,पूज्य श्रीमहंत प्रताप पुरी जी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर, की उपस्थिति रहेगी साथ में ही मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह  , अध्यक्षता आदरणीय हिज हाईनेस महाराजाधिराज गज सिंह  साहब पुर्व नरेश मारवाड़ जोधपुर,अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम , जोधपुर सांसद  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पी पी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पुखराज जी गर्ग विधायक भोपालगढ़ ,श्रीमती सुरता संगवा प्रधान मंडोर श्रीमती रामेश्वरी चौधरी सरपंच सालवा कला आदि उपस्थित रहेंगे । 

आयोजन के कर्ता-धर्ता  अध्यक्ष डॉ दिलीपकरण मुड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा विरेन्द्र करण कीटनोद, उपाध्यक्ष भंवरलाल सालवा, सचिव जुगत सिंह , करनोत आदि अनेक कार्यक्रम में रहेंगे।  इस अवसर पर  आज गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच कर वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती एवं मूर्ति अनावरण समिति सालवा कला जोधपुर राजस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में आकर दूधेश्वर नाथ भगवान का पूजन किया रुद्राभिषेक किया साथ में ही दूधेश्वर विद्यापीठ का भ्रमण किया गौशाला का भ्रमण किया सिद्ध गुरु मूर्ति समाधि वालों को मत्था टेका महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी को वीर दुर्गादास समारोह जोधपुर में 13 अगस्त2022 को आने का निमंत्रण दिया साथ वीर दुर्गादास के पोस्टर का विमोचन किया इसके साथ में ही महाराज श्री ने उनको पटका उड़ा कर नवरत्न की माला बनाकर उनको दूधेश्वर भगवान की तरफ से महाराज श्री ने आशीर्वाद दिया। तथा कार्यक्रम में आने की अनुमति दी एवं कार्यक्रम की  सफलता के लिए भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर जोधपुर से निमंत्रण देने आये त्रिभुवन सिंह भाटी ,नादान सिंह  राठौड़, अर्जुन सिंह  शेखावत, भीख सिंह  राठौड़, भोमसिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राठौड़ आदि लोगों ने महाराज श्री को निमंत्रण दिया गया। 

सोमवार, 25 जुलाई 2022

उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल,नोएडा इकाई ने फलदार वृक्ष लगाने पर विधायक पंकज सिंह को किया सम्मानित



नोएडा।   उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल,नोएडा इकाई की प्रतिनिधि


मंडल टीम ने अध्यक्ष नरेश कुच्छल के नेतृत्व में विधायक पंकज सिंह ने मिला और उनके द्वारा शहर में कराए जा रहे फलदार वृक्षारोपण पर बधाई दी। साथ ही कहा कि नोएडा में पहली बार बड़ी संख्या में फलदार पेड़ लगाने के प्रति लोगों में उत्सुकता जागी है। इससे  नोएडा में चारों ओर हरियाली दिखेगी और ग्रीन नोएडा का सपना साकार होगा।

इस मौके पर विधायक पंकज सिंह ने व्यापारियों की प्रतिनिधि मंडल से कहा  की यह आम जनता की सहयोग से ही संभव हो रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि दुनिया में ग्लोबल बदलाव से पेड़ हमें रक्षा कर सकती है। 

विधायक ने कहा कि  पेड़ हमारे मानव जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा, क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ बहुत मुख्य पहलू है। पेड़ हमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष जीवन प्रदान करता है, क्योंकि ये ऑक्सीजन उत्पादन उपभोग का स्रोत, और बारिश का स्रोत है। प्रकृति की तरफ से धरती पर मानवता को दिया गया ये सबसे अनमोल उपहार है जिसका हमें आभारी होना चाहिये तथा इसको सम्मान देने के साथ ही मानवता की भलाई के लिये संरक्षित करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ केवल एक नारा भर नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है जिसे धरती पर रहने वाले हरेक इंसान को समझना और मानना चाहिये। पेड़ों को बचाने के द्वारा अपने स्वस्थ पर्यावरण और हरी पृथ्वी को बचाने के लिये ये हम सभी के लिये बड़ा मौका है। पेड़ धरती पर जीवन का प्रतीक है और बहुत सारे लोगों और जंगली जानवरों के लिये प्राकृतिक घर है।

विधायक ने कहा, आज की आधुनिक दुनिया में पेड़ों को बचाना बहुत ज़रुरी है, क्योंकि शहरीकरण, औद्योगिकीकरण और ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे तकनीकी दुनिया में, जहाँ लोग अपने लिये केवल कार्य रहे और लड़ रहें है, केवल पेड़ दूसरों के लिये जीते हैं। फल, सब्जी, वनस्पति, फूल, मसाले, ठंडी छाया, दवा, जड़, वृक्ष की छाल, लकड़ी, अंकुर आदि उपलब्ध कराने के द्वारा बहुत तरीके से धरती पर जीवन पोषित करती है।

उन्होंने कहा कि एक पूरी तरह से विकसित पेड़ बिना कुछ वापस लिये मानवता की बहुत वर्षों तक सेवा करता है। हवा को शुद्ध करने, पारिस्थितिकी संतुलन को बनाये रखने, दवा आदि उपलब्ध कराने के द्वारा ये हमें कई बीमारियों से भी बचाता है। पेड़ हमारे लिये महत्वपूर्ण संपत्ति की तरह होते हैं जो मिट्टी के कटाव से बचाती है, पशु प्रजातियों के लिये घर उपलब्ध कराती है, मिट्टी से पोषक तत्व आदि उपलब्ध कराती है।

इस अवसर पर  उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह, मनोज भाटी, ओमवीर शर्मा, मूलचंद गुप्ता, दिनेश महावर, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने लगाया कांवड़ियों के लिए शिविर

गाजियाबाद।पिछले 21 वर्ष से एम एमजी हॉस्पिटल के सामने राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा संचालितलगातार चले आ रहे कांवड़ शिविर में सेवा हेतु महानगर की प्रथम महिला महापौर श्रीमती आशा शर्मा गाजियाबाद  बीजेपी महानगर  अध्यक्ष श्रीमान संजीव शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान  सचिन सोनी आदि पदाधिकारियों ने कांवड़ शिविर में पहुंचकर कावडियो की सेवा में भाग लेकर भोलेनाथ के भक्तों से आशीर्वाद लिया 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने प्लास्टिक मुक्त शिविर संचालन कर प्लास्टिक मुक्त नित्य जीवन व्यवहार करने का आह्वान कियाकावड़ शिविर में खीर जलेबी छोले भटूरे चावल ढोकला आदि व्यजनों का भरपूर आनंद लिया बलडीजे की धुनों पर नाच गाने का आनंद लिया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंडित राकेश शर्मा पंडित अशोक भारतीय कपिल गर्ग प्रदीप चौधरी मनोज गुप्ता डॉक्टर ओपी अग्रवाल अनिल जुल्का अंकुर गोयल शुभम गर्ग मनोज कोरी मनोज शर्मा वरुण मित्तल राजेश कुमार योगेंद्र कुमार उपेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे



लाखों कांवड़िये करेगे दूधेश्वर नाथ मन्दिर में जलाभिषेक

 

गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ दूधेश्वर मन्दिर में श्रावण मास को लेकर जिस प्रकार भगवान विष्णु को मार्गशीर्ष का महीना प्रिय है उसी प्रकार भगवान शिव को श्रावण माह अतिप्रिय है। श्रावण माह में किये गये पूजन, जप व अभिषेक का फल अनन्त गुणा मिलता है। इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर ने श्रावण माह की अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मन्दिर में पूरे श्रावण माह में प्रतिदिन श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों द्वारा आशुतोष भगवान का अभिषेक कराया जायेगा जिसमें गाजियाबाद के सामान्य भक्तों के अलावा अन्य नगरों के भक्त, अधिकारी व राजनेता भाग लेंगे।

उपरोक्त जानकारी श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर के पीठाधीश्वर , अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहन्त नारायण गिरि जी ने बताया कि श्रावण शिवरात्रि का मुख्य मेला 26 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेगा। शिवरात्रि का व्रत बुधवार 27 जुलाई को होगा तथा इसी दिन लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार, गंगोत्री, गामुख से गंगाजल लाकर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करेंगे। 26 जुलाई को ही भगवान दूधेश्वर की आठ प्रहर की विशेष पूजा भी आरम्भ होगी ।

मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग जी ने बताया कि मन्दिर अपने नये स्वरूप में शिवभक्तों का स्वागत करने के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। जिला प्रशासन के सभी विभाग पूरी तरह से अपने अपने कार्यों को पूर्ण करने में लगे हुये हैं। अनुज धर्म गर्ग ने बताया कि इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालु एवं कावड़ियों के सुरक्षा में सम्पूर्ण मन्दिर परिसर व मेला क्षेत्र सी०सी०टी०वी० से कवर रहेगा जिससे किसी भी आसामाजिक गतिविधियों पर तत्काल नियन्त्रण किया जा सके। कांवडियों के ठहरने की व्यवस्था शम्भूदयाल इन्टर कॉलिज व डिग्री कॉलेज में की गई है। जहां प्रशासन की ओर से जल व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी रहेगी तथा चिकित्सा सुविधा भी हर समय उपलब्ध रहेगी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस, पी0ए0सी0, महिला पुलिस, नागरिक सुरक्षा के वार्डन व दूधेश्वर स्वंय सेवक के साथ ही कांवडियो के वेश में पुलिस के सदस्य कार्य करेंगे । गाजियाबाद नगर निगम द्वारा  पुरे श्रावण मास में भगवान दूधेश्वर के अभिषेक के लिये गंगाजल की व्यवस्था भी की गई है। जिससे सभी भक्त गण गंगा जल द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।एवश्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय मित्तल ने जानकरी देते हुये बताया की श्रावण माह में अभी तीन सोमवार  25 जुलाई 1 अगस्त व 8 अगस्त को रहेंगे। इन दिनों में भगवान दूधेश्वर का विभिन्न रूपों में आरती से पूर्व भव्य श्रृंगार व 156 व्यंजनों से भोग लगाया जायेगा। तथा आरती के पश्चात श्रृंगार को भक्तों के दर्शनार्थ रखा जायेगा । शिवरात्रि को भगवान का विशेष श्रृंगार होगा। भगवान दूधेश्वर भक्तों को दूल्हे के रूप में दर्शन देंगे। एवं कांवड़ मेले में दूधेश्वर सिंगार समिति के सभी 300 कार्यकर्ता द्वारा 2 दिन होने वाले कांवड़ मेले में पूरी व्यवस्था संभालेंगे इसमें किसी प्रकार कावड़ियों एवं भक्तो को कष्ट न हो।मन्दिर के मिडिया प्रभारी श्री एस० आर० सुथार ने बताया की हाजरी का जल का जल मंगलवार सुबह 26 जुलाई से आरम्भ होगा तथा चतुर्दशी का जल मंगलवार शाम 26जुलाई को शाम 9:15 से प्रारम्भ को 27 जुलाई शाम तक एवं व्रत भी उसी दिन बुधवार को रहेगा  उन्होंने इस बार 2 साल से कोराना काल में कावड़ यात्रा नहीं होने के कारण इस बार हर साल से अधिक संख्या मे  कांवडिये तथा लाखों श्रद्धालु भक्तों द्वारा भगवान दूधेश्वर का अभिषेक करने का अनुमान लगाया जा रहा है।


शनिवार, 23 जुलाई 2022

डॉ अनिल अग्रवाल के प्रति निष्ठा व समर्पण समर्थकों ने दिखाई ताकत भारी हुजूम ने वर्षा की परवाह किए बगैर किया भव्य अभिनंदन।

                                


                                           गाजियाबाद।  राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के उच्च सदन में विहप सचेतक बनाए जाने पर गाजियाबाद में प्रथम आगमन पर अग्रसेन वाटिका कवि नगर स्थित भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया डॉ अनिल अग्रवाल के प्रति अपनी निष्ठा व समर्पण भाव को समर्पित करते हुए महाराजा अग्रसेन वाटिका पर सैकड़ों समर्थक एकत्रित होकर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की प्रतीक्षा करते रहे जैसे ही सांसद  कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान के नेतृत्व में आचार्य योगेश दत्त गौड़ एवं गुरुकुल छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोचार कर चुनरी भेंट कर अभिनंदन किया और समर्थकों द्वारा डॉ अनिल अग्रवाल जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा । 
क्षेत्र भारी वर्षा की भी परवाह न करते हुए समर्थक भीगते रहे और ढोल नगाड़ों पर अपने शरीर के द्वारा कंपन मुद्रा में वर्षा का आनंद लेते रहे कार्यक्रम का संचालन परमार्थ सेवा ट्रस्ट के संयोजक वीके अग्रवाल ने किया इस अवसर पर सैकड़ों सैकड़ों समाजसेवियों समाज सेविकाओं व्यापारियों अनेक धर्मों के प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ फूल माला अंग वस्त्र शॉल पटका पगड़ी पहनाकर कर सम्मानित किया। 

वही गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल तथा सभी व्यापारियों की ओर से एवं उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थाओं की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल एवं महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने उनका शॉल उढाकर और बुके भेंट करके स्वागत सम्मान किया और इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।

इसके अलावा भारतीय पार्टी गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा महानगर की समस्त टीम के साथ स्वागत व सम्मान किया।महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के साथ महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, हरमीत बक्शी, श्याम शर्मा, पूजा शर्मा, सिद्धि प्रदान अग्रवाल, कादंबरी कौशिक, मीडिया प्रभारी जय कमल अग्रवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।संजीव शर्मा द्वारा स्वागत सम्मान और इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल जिस तरह से समाजिक और आमजन के हित में कार्य कर रहे हैं आशा है देश की प्रगति में और विकास में उनका बहुमूल्य योगदान आने वाले समय में इस बढ़ी हुई जिम्मेदारी के साथ और अधिक उपयोगी साबित 

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा किया गया वृक्षारोपण

 


गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद अनन्त द्वारा एक वृहद्ध 🌴 वृक्षारोपण कार्यक्रम अग्रवाल फार्म हापुड़ रोड के प्रांगण एवं सड़क के किनारे फलदार वृक्ष 🌳नीम पीपल वट वृक्ष आदि करीब 500 वृक्षों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

क्लब के अध्यक्ष रो0 सचिन कोहली एवं सचिव रो0 दीपक गुप्ता द्वारा 🌳 वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी महत्ता के बारे में बताया और कहां कि आज के इस वैश्विक महामारी के दौर में 🪴 वृक्षारोपण एक सही दिशा में उठाया गया कदम है। हमारा जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। 

क्लब के रो0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने अग्रवाल फार्म के अंदर व बाहर वृक्षारोपण इसलिए किया कि इसकी समुचित देखभाल उनके द्वारा की जा सके। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 सतीश चंद्र मित्तल द्वारा किया गया। क्लब के इस कार्यक्रम में अमित गुप्ता, दिनेश मित्तल, विनीत जैन, अभिषेक जिंदल,संदीप सिंघल, आशुतोष गुप्ता, अंशुल गर्ग, जगदीश मोदी, प्रवीण गर्ग,  सुरेश गुप्ता, अजय जैन, अंकुर अग्रवाल, विभु बंसल, सौरभ कंसल, संदीप गोयल, राकेश मोहन गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रमोद सिंघल, राहुल गर्ग लोकेश गोयल, मनोज सिंघल, अनिरुद्ध अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल दीप्ति कोहली, पूनम मित्तल, रचना जैन, अदिति अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

बुधवार, 20 जुलाई 2022

रोटरी क्लब दिल्ली शाहदरा कोर मीटिंग आयोजित

 

गाजियाबाद। रोटरी क्लब दिल्ली शाहदरा ने एक कोर कमेटी की मीटिंग की। जिसमें कमेटी के सभी मेंबर तथा प्रधान उपस्थित हुए। 

प्रधान सविता कत्याल  क्लब मेंटर राज कत्याल सेक्ट्री अनिल जैन कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल हरिश मल्होत्रा ,हिमांशु वर्मा नवीन मल्होत्रा, हरि शंकर यादव ,धर्मेंद्र गुप्ता  मुकेश सिंघल, त्रिलोचन सिंह विरदी, अभिजीत कांत पुनीत बंसल , इन


सभी ने मिलकर कुछ क्लब के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिससे क्लब ऊंचाइयों को छू सके सभी मेंबर का प्रधान सविता कत्याल ने तहे दिल से धन्यवाद किया

राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने उच्च सदन में "व्हिप" नियुक्त किया

 

गाज़ियाबाद से राज्यसभ सांसद डॉ अनिल अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उच्च सदन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए "व्हिप" यानि सचेतक नियुक्त किया है. सदन को कुशल रूप से चलाने में व्हिप की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों से सांसद डॉ अशोक बाजपाई, सांसद डॉ अनिल अग्रवाल व सांसद बृजलाल को "व्हिप" यानि सचेतक बनाया है. अभी 2 दिन पहले ही उत्‍तर प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्‍यक्ष वाजपेयी को राज्‍यसभा में पार्टी का नया चीफ व्हिप बनाया गया था. उसी कड़ी में बाकी राज्यों से सांसदों को "व्हिप" नियुक्त किया गया है. सत्‍तारूड पार्टी और विपक्षी दल अपना चीफ व्हिप नियुक्‍त करते हैं.राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल की इस नयी नियुक्ति पर जनता में हर्षोल्लास का माहौल है. शीर्ष नेतृत्व द्वारा बार बार उन्हें महत्वपूर्व जिम्मेदारी देना यह भी जताता है कि पार्टी में उनका कद दिनोदिन बढ़ रहा है. यह जानकारी राज्यसभा सांसद के मीडिया एवम सूचना सलाहकार राहुल गोयल द्वारा बताई गई है।

नारानरयण धर्मार्थ सेवा समिति ने हरिद्वार में लगाया कांवड़ शिविर


हरिद्वार/ नोएडा। धर्म नगरी हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ मेला पर कांवड़ियों की धूम है। बड़ी संख्या में लोग दूर-दराज से गंगाजल लेने के लिए शिवभक्त यहां पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि आस्थावान लोग शिवभक्त कांवड़ियों के लिए जगह-जगह पर्याप्त सुविधाएं व  भंडारों का आयोजन कर रहे हैं। 

नोएडा, गौतमबुद्धनगर जिले की संस्था  नारानरयण धर्मार्थ सेवा समिति के द्वारा पिछले 14 वर्षों से कावड़ यात्रा पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह भंडारा हरिद्वार के नए रास्ते पर पहला कावड़ यात्रा भंडारा है। यह भंडारा स्थल हरकी पौड़ी से 45 किलोमीटर की दूरी पर गांव मोहम्मदपुर जट्ट जिला हरिद्वार उत्तराखंड में लगी हुई है। यहां प्रतिदिन औसतन 24 घंटे में 10000  शिवभक्त कांवर लेकर भंडारे में प्रसाद का आनंद लेते हैं। इस भंडारे में 50 शौचालय हैं जिसमें महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग है। स्नान  करने की पर्याप्त सुविधा है।  कांवड़ियों को रुकने की पर्याप्त व्यवस्था भी है तथा चिकित्सा व्यवस्था भी इस कैंप में मौजूद है

नर नारायण धर्मार्थ सेवा समिति के प्रमुख राम अवतार सिंह व नरेश कुच्छल ने बताया कि धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ियों की सेवा करने का मौका बहुत मुश्किल से मिलता है। इस अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार शिवमय हो जाती है। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में हरिद्वार का महत्व कहीं ज्यादा बढ़ जाता है। इस दौरान भगवान विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं और धरती के संचालन का जिम्मा शिवजी के पास होता है। इस बीच वे हरिद्वार में ही निवास करते हैं। इस बीच यहां गंगा नदी से जल लेकर शिवजी का जलाभिषेक करने से हजारों अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि देशभर से तमाम कांवड़िए इस बीच हरिद्वार आकर जल भरते हैं और शिव जी का अभिषेक करते हैं।इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन रामअवतार सिंह,  नरेश कुच्छल,  दिनेश महावर, मनोज भाटी, संदीप चौहान, सोहनलाल, मूलचंद गुप्ता, राधेश्याम गोयल, जेपी जालौन, प्रवीण चौहान, बृजमोहन राजपूत, सोहन वीर, सुभाष त्यागी, सतनारायण गोयल, ओम प्रकाश शर्मा, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया, राजीव अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहता है।

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के दाखिलों को लेकर बीएसए को सोपा ज्ञापन ।

आरटीई के दाखिलों के लिये शिक्षाधिकारी और स्कूल के बीच पेरेंट्स बने फुटबाल 

 गाजियाबाद। पिछले लंबे समय से  निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार ( आरटीई ) के दाखिलों को लेकर घमासान जारी है यहां आपको बताते चले कि आरटीई के दाखिलों की तीन चरणों की प्रक्रिया में लगभग 10250 आवेदन आये थे जिसमें 6392 आवेदन को सत्यापित किया गया एवम 3858 को निरस्त कर कुल 5067 सीटे बच्चो के दाखिले के लिए आवंटित की गई थी। 

  जिले के निजी स्कूलों में आरटीई के एडमिशन कराने में शिक्षाधिकारियों और जिलाप्रशासन के पसीने छूट रहे है वही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन  भी आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में सुनिश्चित कराने के लिए पूरी जी - जान से जुटी है शिक्षा अधिकारियों एवम जिलाप्रशासन द्वारा निजी स्कूलों पर दबाब बनाने के लिए नोटिसो का सहारा लिया हुआ है जो काफी हद तक बेअसर साबित हो रहा है।

जिले के स्कूल है कि प्रशासन के नोटिस को मानने के लिए तैयार ही नही है और पेरेंट्स को लगातार स्कूल के चक्कर कटवा रहे है अभिभावक अपने बच्चों के दाखिलों को लेकर स्कूल और अधिकारियों के बीच फुटबाल बने है जिले के निजी स्कूल बच्चों के दाखिले नही लेने पड़े इसके लिये नये नये हथकंडे अपना रहे है नियम के विरुद्ध जाकर स्कूल प्रबंधक अभिभावक के घरों में जाकर दो - दो बार चेकिंग कर रहे है चेकिंग के बाद अपनी मन मर्जी रिपोर्ट बनाकर बीएसए कार्यलय भेज रहे है घंटो घंटो स्कूल में बैठाने के बाद  परेंटस से कह रहे है पहले बीएसए से लेटर लिखवा कर लाओ इन्ही मनमानियों को लेकर आज गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आज जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपते हुये अपील की गई है कि आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिले तत्काल प्रभाव से निजी स्कूलों में सुनिश्चित कराये जाए साथ ही स्कूल प्रबंधको द्वारा पेरेंट्स के घर जाकर की जा रही वरीफिकेशन और चैकिंग पर रोक लगाई जाए जीपीए ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि आरटीई के दाखिले नही लेने वाले स्कूलो की मान्यता रद्द की जाए इस मौके पर विनय कक्कड़ ,नरेश कुमार  , कौशल ठाकुर , जसवीर रावत , विजय चौबे ,धर्मेंद्र यादव , सचिन पाल , अभिषेक सिंह , विनोद सागर , विवेक त्यागी , अमित कुमार , रेनू  , प्रेमा पपनै , धनंजय यादव , आदि मौजूद रहे ।



सड़कें ही नहीं राष्ट्र निर्माण भी कर रही है भाजपा सरकार -- वी के सिंह

 

गुरूग्राम। मंगलवार को गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह हल ने गुरुग्राम में स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में आयोजित ₹3,449 करोड़ की लागत से बने 77 किलोमीटर लंबे 3 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित हुए

हरियाणा में माननीय मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अध्यक्षता में माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  के करकमलों द्वारा इन सभी राष्ट्र निर्माण के कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों में राजीव चौक से सोहना तक 6 लेन परियोजना, रेवाड़ी से अटेली मंडी तक 4 लेन परियोजना और भिवानी जिले से खेरडी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक की 4 लेन परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में दिल्ली और हरियाणा की कनेक्टिविटी और अधिक मजबूत होगी और सफर बेहद आसान और सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। अब घण्टों का सफर मिनटों में पूरा कर सकेंगे दिल्ली और सोहना क्षेत्र के लोग। 

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)  राव इंद्रजीत सिंह , हरियाणा में उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला जी, हरियाणा सरकार में मंत्री डॉ. बनवारी लाल, भिवानी के लोकप्रिय सांसद  धर्मबीर सिंह, बादशाहपुर के विधायक  राकेश दौलताबाद , सोहना के विधायक  संजय सिंह , गुरूग्राम के विधायक  सुधीर सिंगला , रेवाड़ी के विधायक  चिरंजीव राव , अटेली के विधायक  सीता राम यादव, भिवानी के विधायक  घनश्याम सर्राफ, बवानी खेडा के विधायक श्विशम्बर सिंह बाल्मीकि  और क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

कांवड़ियों की सुरक्षा में इस बार कांवड़ियों के भेष में 26 पुलिसकर्मियों की साइकिल स्क्वायड को दी गई हरी झंडी

 

गजियाबाद।गंगोत्री और हरिद्वार से जल लाने वाले शिव भक्तों की संख्या में इजाफा होने लगा है।कांवड़ मार्ग पर बड़ी संख्या में शिव भक्त नजर आने लगे हैं।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।इस बार पुलिसकर्मियों को कावड़ियों के भेष में भी कांवड़ मार्ग और बड़े पंडालों के बीच तैनात किया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार खास बात यह है कि कांवड मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गाजियाबाद पुलिस की तरफ से साइकिल स्क्वाड को भी तैनात किया गया है।इस साइकिल स्क्वाड को आज चौकी गंगनहर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात एवं कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि आज से पूरी तरह से कांवड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।केवल कांवडियों के लिए ही रास्ता खोला गया है।बाकी सभी वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट कर दिया गया है। गाजियाबाद के अंदर भी रुट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए पास की व्यवस्था की गई है।सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।सीसीटीवी कैमरे और एंबुलेंस की भी कावंड़ मार्ग पर व्यवस्था की गई है। कावड़ियों के बीच कांवडियों के भेष में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि हर तरह की गतिविधि पर निगरानी बनाई जा सके।उन्होंने बताया इस बार 26 पुलिस कर्मियों का एक साइकिल स्क्वायड भी तैयार किया गया है।ताकि अधिक भीड़ के बीच भी पुलिस कर्मी पैनी नजर रख सकें। इसके लिए बाकायदा आज हरी झंडी दिखाकर जवानों को कांवडियों के बीच गश्त के लिए तैनात किया गया है।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा, क्षेत्राधिकारी आकाश पटेल, क्षेत्राधिकारी मोदीनगर सुनील कुमार, मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे पर यशोदा अस्पताल में लगाया निशुल्क शिविर

 

गाजियाबाद। 15 जुलाई को वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे हर साल मनाया जाता है. समय के साथ प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन बढ़ा है. इन्फेक्शन, कैंसर, एक्सिडेंट, जलने या अन्य किसी कारण से शरीर के अंगों को हुए नुकसान पर प्लास्टिक सर्जरी की जाती है. वहीं कॉस्मेटिक सर्जरी का उद्देश्य अंगों की सुंदरता को निखारना होता है. महिलाएं अपने स्तन, नाक और पलकों की सर्जरी करवाती हैं. अब भारत में भी यह चलन बढ़ता जा रहा है। 15 जुलाई प्लास्टिक सर्जरी डे के मौके पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर मुकेश कुमार द्वारा शनिवार 16 जुलाई को एक निशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। 

शिविर में 25 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया. डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि प्लास्टिक या कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में लोगों ने जानकारी हासिल की। कैंप में आये मरीजों में हेयर फॉल की समस्या भी पाई गई, डॉ मुकेश ने बताया उसके लिए बहुत ही आधुनिकतम तरीके से हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी की जाती है जिसमें पीआरपी विधि बहुत ही प्रचलित है तथा इसका 99% तक सकारात्मक रिजल्ट रहता है। 

लोगों को एब्डोमिनोप्लास्टी से पेट को सही आकार में लाने के लिए सर्जरी के लिए भी जागरूक किया गया.अतिरिक्त चर्बी और त्वचा को निकालकर शेप देन की कोशिश की जाती है. गर्भावस्था के बाद पेट को सही आकार में लाने के लिए महिलाएं यह सर्जरी करवाती . सर्जरी उन लोगों पर सफल होती हैं, जिनके पेट में ज्यादा चर्बी नहीं है, लेकिन त्वचा लटक रही है. 


 वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे के अवसर पर जागरूक करते हुए डॉ मुकेश ने बताया की राइनोप्लास्टी नाक की खूबसूरती के लिए यह सर्जरी की जाती है. नाक चपटी या सामान्य से बड़ी होने पर लोग इस सर्जरी का सहारा लेते हैं. महिलाएं सुंदर दिखने के लिए नाक तीखी करवाती हैं.  साथ ही बढ़ती उम्र की झुर्रियां दूर करने के लिए भी कॉस्मेटिक सर्जरी की जाती है.

आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान सांसद वी के सिंह ने NHAI में पौधारोपण अभियान की की शुरुआत

 '

गाजियाबाद ।  'आजादी का अमृत महोत्सव' के तत्वावधान में, NHAI क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने आज एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।  इस पहल के तहत आईटीएस कंट्रोल रूम बिल्डिंग (ईपीई) साइट, डासना, गाजियाबाद में कुल 1000 पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में गाजियाबाद के माननीय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के. सिंह जी ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और एक पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।कार्यक्रम में NHAI की अध्यक्ष श्रीमती अलका उपाध्याय जी(IAS) और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह वृक्षारोपण अभियान एक राष्ट्रव्यापी अभियान का एक हिस्सा था जिसे NHAI ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'अमृत महोत्सव' के अवसर पर आयोजित किया था। माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने आज नागपुर से इस राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण पहल का शुभारंभ किया।  NHAI का लक्ष्य स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में 15 अगस्त 2022 तक 75 लाख वृक्षारोपण करना है।

पर्यावरण स्थिरता के संदेश को फैलाते हुए, इस अभियान में एनजीओएस- प्रकृति कुंज, सहारनपुर और नवीन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल, गाजियाबाद और सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हापुड़ और इनमैंटेक इंस्टीट्यूशन, गाजियाबाद के कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया।  महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) - लायंस क्लब-संकल्प, गाजियाबाद और दुलारी समाज समिति, गाजियाबाद भी इसमें शामिल थे । 

पौधरोपण की इस पहल में NHAI की दृष्टि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों (SRLMs) और वन और बागवानी विशेषज्ञों के माध्यम से रियायतों, राज्य सरकार की एजेंसियों, निजी वृक्षारोपण एजेंसियों महिला SHGS को शामिल करके सामूहिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ वृक्षारोपण को मजबूती से करना है।

पत्रकार सर्व समाज विभाग के राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त हुए जितेन्द्र बच्चन



नई दिल्ली। भारतीय सर्व समाज महासंघ ने सफदरजंग एनक्लेव स्थित सफदरजंग क्लब में एक बैठक कर कई नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री राम कुमार वालिया ने वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन को पत्रकार सर्व समाज विभाग का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अविनाशी को अधिवक्ता सर्व समाज का राष्ट्रीय संयोजक, राजकुमार रावल को सर्व समाज महासंघ का पश्चिम उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष एवं अनिल कुमार को सर्व समाज महासंघ के साउथ दिल्ली का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने की घोषणा की है।

रामकुमार वालिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ आज भारत की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है। पूरे देश में अब तक ढाई लाख के करीब सदस्य बन गए हैं। सदस्यता अभियान निरंतर जारी है। उनका लक्ष्य इस वर्ष 500000 सदस्य बनाने का है। उन्होंने कहा कि महासंघ ने देश में चले कोरोना काल में एक लाख से भी अधिक लोगों को राशन किट देकर उनकी मदद की। इसी कड़ी में संस्था शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों के गरीब युवक- युवतियों का दिल्ली में सामूहिक विवाह कराने का एक कार्यक्रम आयोजित करेगी।उन्होंने कहा कि महासंघ के अलग-अलग विभागों से जुड़े जिन नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है, उम्मीद है वे सभी संस्था को और मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही सर्व समाज के लोगों का उत्थान एवं विकास कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वालिया को विश्व एनजीओ एसोसिएशन का अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर संस्था के सभी सदस्यों ने स्वागत किया।रविवार, 17 जुलाई की शाम आयोजित बैठक में मुख्य रूप से हस्तनापुर के मठाधीश बाबा भूतनाथ, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रमोद पहलवान, राष्ट्रीय संगठन सचिव चौधरी संजय कुमार, भारतीय नमो संघ के अध्यक्ष मनोज तोमर, गीता रौतेला, भारतीय किसान संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी अजय अविनाशी, समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव, संदीप गुड़ियाल, श्रीमती सुनीता शर्मा, सुनील कुकरेजा, अतुल भारद्वाज, अरविंद गुप्ता, दीपक जैन, सरदार बलजीत सिंह, श्रीमती भूपेंद्र कौर, अशोक पोपली, श्रीमती कमलेश पोपली, बिजेंद्र कोटला, अविनाश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

श्रावण मास के प्रथम सोमवार मे सैकड़ो भक्तों ने किया भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक

  गाजियाबाद।सोमवार को गाजियाबाद बाद स्थित श्री दुधेश्वर नाथ मे भगवान शिव को अतिप्रिय श्रावन मास के पहला सोमवार को अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की रात्री 12बजे से ही लम्बी कतार मे खङे हो गये थे भारी सख्या मे भक्त निरन्तर ऊ नमो शिवाय का जाप कर बीच बीच मे हर हर महादेव का उदघोष  कर रहे थे।भोर मेलगभग तीन बजे श्री दुधेश्वर मन्दिर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज ने मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग द्वारा भेजे  प्रसाद दुध नारियल बैल शहद पंचामृत से  वेदपीठ के आचार्य द्वारा विधिविधान से पंचामृत द्वारा भगवान दुधेश्वर का अभिषेक ।शुभारंभ होने पर अपने इष्ट दर्शन को उतावले भक्तों के चेहरेखिल उठे ओर उन्होंने दुधेश्वर के उदघोष गगन गुंजा दिया 





श्रावन का पहला सोमवार का महत्व बताते हुए श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज पीठाधीश्वर दूधेश्वर नाथ मंदिर ने कहा यू तो सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय है लेकिन इस मास सोमवार भोलेनाथ के विशेष  अतिप्रिय है इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति को दैहिक ,दैवीक,ओर भोतिक तपो से मुक्ति मिलती है    सोमवार- पूजा में मुख पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर रखें।पूजा के दौरान शिव के पंचाक्षरी मंत्र ॐ - पूजा में शिव परिवार को पंचामृत यानी दूध, दही, शहद, शक्कर, घी व जलधारा से स्नान कराकर, गंध, चंदन, फूल, रोली, वस्त्र अर्पित करें।शिव को सफेद फूल, बिल्वपत्र, सफेद वस्त्र और श्री गणेश को सिंदूर, दूर्वा, गुड़ व पीले वस्त्र चढ़ाएं।- बेलपत्र, भांग- धतूरा भी शिव पूजा में चढ़ाएं। शिव को सफेद रंगे के पकवानों और गणेश को मोदक यानी लड्डूओं का भोग लगाएं।- भगवान शिव व गणेश के जिन स्त्रोतों, मंत्र और स्तुति की जानकारी हो, उसका पाठ करें।- 



श्री गणेश व शिव की आरती सुगंधित धूप, घी के पांच बत्तियों के दीप और कर्पूर से करें।- अंत में गणेश और शिव से घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामनाएं करें।पहले सोमवार को शिव पर चढ़ाएं यह विशेष सामग्री -सावन के पहले सोमवार को शिव पूजा में भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने का विशेष महत्व है।इस अवसर   मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि सुबह शाम भव्य आरती श्रुगार श्री दुधेश्वर श्रुगार सेवा समिति द्वारा 108 प्रकार के व्यजंनों द्वारा भगवान को भोग लगाया गया  एव  सभी कार्यकर्ता ,पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था कि गई। जिसमें सभी श्रद्धालुओं शांतिपूर्ण जलाभिषेक  किया । इस अवसर  गाजियाबाद  अनुज धर्म गर्ग उपाध्यक्ष मन्दिर विकास समिति,विजय मित्तल अध्यक्ष सिंगार सेवास मिति ,पार्षद जाकिर सैफी , आदि सैकडों भक्तों ने पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन कि कडी निगरानी मे दैर रात तक जलाभिषेक किया गया। जिसमें महापौर श्रीमती आशा शर्मा नगर निगम गाजियाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज , शहर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह,सीओ स्वतंत्र देव सिंह, कोतवाल अमित कुमार खारी आदि कि देखरेख में जलाभिषेक किया गया।           

                      


रविवार, 17 जुलाई 2022

प्रताप विहार में एक सप्ताह पूर्व बना नाला हुआ धराशायी

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। मुरादनगर के शमशान घाट और गाजियाबाद के प्रताप विहार में नाला निर्माण के दौरान हुई तीन मजदूरों व कई लोगों की मौत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी व ठेकेदार नहीं सहमें है नगर निगम के ठेकेदार अधिकारियों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की साठगांठ से नाला निर्माण, सड़क, सीवर, प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण में घटिया सामग्री लगा रहे हैं ठेकेदारो को किसी की भी जनहानि से कोई मतलब नहीं है। 

ऐसा ही  एक मामला लाईनपार क्षेत्र के प्रताप विहार सेकटर 12 में फिर एक बार न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल  पर बनाए जा रहे नाले में ठेकेदार द्वारा जमकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व बनाया गया आरसीसी नाला शनिवार की रात्रि में ठहर गया।बताया जाता है कि नाले में ही पहले निर्माण के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है उसके बावजूद नाले में फिर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है नगर निगम के अधिकारियों को निरीक्षण करते तक का समय नहीं है । लाईन पार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं ठेकेदार उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं चाहे वो सम्राट चौक, न्यू लिंक रोड़ के नीचे सरजी रोड पर बनाए जा रहे नाले हो बापू, शांति नगर, राहुल विहार,अकबरपुर बहरामपुर, कैलाश नगर आदि क्षेत्र में   ठेकेदार घटिया सामग्री लगा रहे है।

यहीनहीं नाला निर्माण के कारण नाला पानी से इतना ओवरफलो हो जाता है कि सड़क कभी भी पानी हो जाती है।जिससे लोगों का निकलना दूभर तो हो ही गया है नाले के पानी से कभी बड़ा हादसा हो सकता है खास बात यह है कि बड़ी बड़ी घटनाओं के बावजूद निगम अधिकारियों सहायक अभियंता, अवर अभियंता को देखने समय नहीं है पूर्व पार्षद देवी सिंह नागर तथा सपा पार्षद हाजी आसिफ चौधरी ने जिलाधिकारी, मेयर, नगर आयुक्त से तुरंत नाले का निरीक्षण कर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । 

सत्ता बन्धु