मंगलवार, 19 जुलाई 2022

कांवड़ियों की सुरक्षा में इस बार कांवड़ियों के भेष में 26 पुलिसकर्मियों की साइकिल स्क्वायड को दी गई हरी झंडी

 

गजियाबाद।गंगोत्री और हरिद्वार से जल लाने वाले शिव भक्तों की संख्या में इजाफा होने लगा है।कांवड़ मार्ग पर बड़ी संख्या में शिव भक्त नजर आने लगे हैं।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गाजियाबाद पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।इस बार पुलिसकर्मियों को कावड़ियों के भेष में भी कांवड़ मार्ग और बड़े पंडालों के बीच तैनात किया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार खास बात यह है कि कांवड मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गाजियाबाद पुलिस की तरफ से साइकिल स्क्वाड को भी तैनात किया गया है।इस साइकिल स्क्वाड को आज चौकी गंगनहर से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात एवं कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि आज से पूरी तरह से कांवड़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।केवल कांवडियों के लिए ही रास्ता खोला गया है।बाकी सभी वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट कर दिया गया है। गाजियाबाद के अंदर भी रुट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के लिए पास की व्यवस्था की गई है।सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।सीसीटीवी कैमरे और एंबुलेंस की भी कावंड़ मार्ग पर व्यवस्था की गई है। कावड़ियों के बीच कांवडियों के भेष में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि हर तरह की गतिविधि पर निगरानी बनाई जा सके।उन्होंने बताया इस बार 26 पुलिस कर्मियों का एक साइकिल स्क्वायड भी तैयार किया गया है।ताकि अधिक भीड़ के बीच भी पुलिस कर्मी पैनी नजर रख सकें। इसके लिए बाकायदा आज हरी झंडी दिखाकर जवानों को कांवडियों के बीच गश्त के लिए तैनात किया गया है।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉक्टर ईरज राजा, क्षेत्राधिकारी आकाश पटेल, क्षेत्राधिकारी मोदीनगर सुनील कुमार, मुरादनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें