गाजियाबाद। दिल्ली में श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी का स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए वसंत विहार दिल्ली में जाकर उनसे विशेष भेंट एवं कांवड़ मेले को लेकर चर्चा कि की।
इस अवसर पर साथ में दिल्ली गेट देवी मंदिर के महंत श्री गिरिशानंद गिरिजी महाराज एवं विजय मित्तल जी अध्यक्ष श्रूंगार सेवा समिति आदि ने मंदिर में हुए ब्रह्मलीन गोरी गिरी जी महाराज की पुण्यतिथि( संत सनातन कुंभ) मे उनका पूर्ण सहयोग से बाहर आये करीब 2000 संतों ने 40 महामंडलेश्वर और जगद्गुरु शंकराचार्य के सभी संत महात्माओं एवं भक्तों ने भोजन प्रसाद श्री धर्मपाल गर्ग धर्म पत्नी गिन्नी गर्ग की तरफ से संपूर्ण व्यवस्था उनके द्वारा कि गई।इस अवसर पर महाराज श्री ने उनको माला एवं पटका पहनाकर बहुत बहुत आशीर्वाद दिया गया तत्पश्चात दुधेश्वर मंदिर विकास समिति के उपाध्यक्ष श्री अनुज धर्म गर्ग को भी माला पटका एवं मुमेटो भेंट कर बधाई एवं आशीर्वाद एवं साधुवाद दिया।
राजस्थान बाड़मेर जिले के सुप्रसिद्ध मंदिर माता रानी भटियाणी जसोल जो कि हर रोज लाखों लोग मां के दर्शन करने आते हैं जोकि मां रानी भटियाणी मंदिर के संयोजक और व्यवस्थापक कुंवर हरीशचंद्र सिंह ठिकाना जसोल आज भगवान बाबा दूधेश्वर नाथ दर्शन एवं जलअभिषेक कर सिद्ध समाधिया आशीर्वाद जो हमेशा बाबा दूधेश्वर के दर्शन करने के लिए समय-समय पर आते रहते हैं इस अवसर पर मंदिर के मठाधीश श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और महाराज श्री ने उनको पटका रुद्राक्ष माला एवं मोमेंटो भेट। मंदिर समिति कि ओर से उनको सम्मानित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें