गुरुवार, 30 नवंबर 2023

डा. बीपी त्यागी लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, पूतला फूंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई को होगा आंदोलन



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। जाने माने ईएनटी विशेषज्ञ डा. बीपी त्यागी अब राजनीति में भी दमखम दिखाएंगे। वे 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। छठ पर्व में हिंडन के आसपास हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा किए जाने पर आपत्ति करने वाले डा. बीपी त्यागी का पूर्वांचल समाज द्वारा पुतला फूंके जाने को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में डा. बीपी त्यागी ने स्पष्ट किया कि वे समाज के विरोध नहीं है बल्कि विरोधी हैं तो व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे लोगों के हैं। मेरे कहने भर का आश्य यह था कि हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करने वालों को कभी क्या मैली हो चुकी हिंडन की याद क्यों नहीं आती है। हिंडन रोज तड़प रही है, उसके पुनरोद्धार पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर प्रदूषण की चपेट में है, प्रदूषण को लेकर क्यों कोई उपाए नहीं किए जा रहे हैं। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के बैनर तले आयोजित की गई प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि त्यागी भूमिहार व पूर्वाचल समाज में कोई तो है जो दरार डाल रहा है।उन्होंने कहा कि मेरा पेशा मानवता की सेवा करना है। कोई व्यक्ति विशेष पुरबिया समाज और त्यागी भूमिहार समाज के बीच में अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए फूट डालने की कोशिश कर रहा है। मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़कर, उनका गलत अर्थ निकालकर, पुरबिया समाज को भ्रमित करने की चेष्ठा की गई है। पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. बीपी त्यागी ने कहा कि त्यागी भूमिहार समाज व राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी की 3668 संस्थाओं के सभी सदस्य उनके वक्तव्य से सहमत हैं और आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेजकर इस मुहिम में मेरा साथ देने का वादा किया है।  राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के साथ पूर्व मे हुए वार्तालाप के रुझान में समाज की स्वास्थ सेवाओं को प्रथम रखते हुए कुछ निर्णय लिए गए हैं। पांच लाख सहयोग धनराशि जो राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के सभी सदस्यों व उनके आश्रित जनों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसका लाभ वो किसी भी बीमारी के लिए किसी भी अस्पताल मे ले सकते हैं। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के मेम्बर को फ्री ब्लड बैंक सेवा दी जाएगी जिसमें किसी भी समय कोई भी मेम्बर जरूरत पड़ने पर उसका लाभ उठा सकता है। सभी समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल परिवार 7 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक 111 कान के परदे निशुल्क बनाएगा। हॉस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर 0120-4552014 पर कॉल करके अपना पंजीकरण आज से 5 अप्रैल, 2024 तक कर सकते हैं।

पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दूत्व कार्ड खेलकर समाज में वैमनस्यता बढ़ाने का कार्य कर रही है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में भाजपा के कथित नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं। संविदा पर कर्मियों को रखने के लिए पैसों का मोटा खेल चल रहा है और सिफारिश कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी अपने सदस्य बना रही है। उन्होंने डा. बीपी त्यागी को पार्टी का अहम किरदार बताते हुए कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। जिन लोगों ने डा. बीपी त्यागी का पुतला फूंका है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। चाहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को डीएम और कमिश्नर के कार्यालय और आवास का घेराव ही क्यों न करना पड़े।

गुरुकुल द स्कूल ने साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का आयोजन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःबढती साइबर घटनाओं को देखते गुरुकुल द स्कूल ने साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में कक्षा 6 से कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में वक्ता के रूप में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ० रक्षित टंडन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में सभी को सुरक्षित डिजिटल आदतों का पालन करना चाहिए। छात्रों को आधुनिक साइबर चुनौतियों और उनके समाधान से अवगत करवाया गया। छात्र-छात्राओं ने  अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए मजबूत पासवर्ड, गोपनीयता सेटिंग्स और फ़िशिंग प्रयासों को पहचानने आदि की जानकारी ली। विद्यालय के प्राचार्य गौरव बेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा ज्ञान के साथ सशक्त बनाना उनके भविष्य के लिए एक निवेश है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे जो कौशल हासिल करेंगे, वे न केवल उनकी ऑनलाइन सुरक्षा को  बढ़ाएंगे बल्कि उन्हें भविष्य की डिजिटल चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।

राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 ने गौशाला में चारा दान दिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा गौ माता की सेवा का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गौशालाओं में जाकर गौ माता की सेवा की गई व चारा दान किया गया। संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने कहा कि वेदों में गाय को पूजनीय बताया गया है। गाय में 33 कोटि यानी 33 प्रकार के देवताओं का वास माना गया है। गाय एक मां की तरह ही हमारी देखभाल करती है, इसी कारण गाय को पूजनीय कहा गया है और उसे माता का दर्जा दिया गया है। राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 की सदस्याएं हर वर्ष गौशालाओं में जाकर गायों की सेवा करने के साथ चारा दान करती हैं। इस वर्ष भी समाज की तरफ से गौशाला में चारा दान दिया गया। इस अवसर पर सुशीला, रेखा भुवालका, रेनू अग्रवाल, मोनिका गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

ज्ञान पीठ में महात्मा ज्योतिराव फूले की पुण्य तिथि का आयोजन किया


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

  गाजियाबाद/ साहिबाबाद। मंगलवार को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञान पीठ केंद्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में शिक्षाविद, समाज सुधारक, दार्शनिक, लेखक, पाखंड विरोधी, विचारक, महान क्रांतिकारी, महात्मा ज्योतिराव फूले की पुण्य तिथि का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के संस्थापक / अध्यक्ष, शिक्षाविद राम दुलार रहे, अध्यक्षता बाबा श्री चन्द्र ने, संचालन पं0 विनोद त्रिपाठी ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम में शामिल सभी ने महात्मा ज्योतिराव फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया, तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया| इस अवसर पर बच्चों में ड्राइंग की कॉपी, कलर वितरित किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि महात्मा ज्योति राव फुले विलक्षण प्रतिभावान थे, वह समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, छुवाछूत, असमानता, महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार से व्यथित, बाल विवाह के विरोधी, विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे, उन्होने महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, वह जातिवाद, अशिक्षा, धार्मिक पाखंड, असमानता को सारी समस्याओं कि जड़ मानते हुए उसको दूर करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे, तथा छात्राओं के लिए पुणे में पहली पाठशाला खोला, महिलाओं को शिक्षा के लिए यह प्रयास सराहनीय है, उन्होने अपनी पत्नी सावित्री बाई फुले को शिक्षित किया, उन्हे शिक्षा कार्य में लगाया, निर्धन तथा कमजोर वर्गों को न्याय दिलाने के लिए 1873 में सत्य शोधक समाज की स्थापना की, उन्हे महिला शिक्षा का जनक कहा जाता है, और उनकी पत्नी को प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले, जिन्होने अन्याय और उत्पीड़न झेलकर भी महिला शिक्षा को आगे बढ़ाया, फातिमा शेष और गफ्फार शेष ने इनका पूर्ण सहयोग किया, जबकि इनका परिवरा और संबंधी इनका विरोध ही करते थे, लेकिन वह समाज सुधार और शिक्षा के कार्य में लगे रहे, 1888 में इन्हे समाज सेवा और त्याग के कारण विशाल जन सभा में महात्मा की उपाधि से अलंकृत किया गया, वह बेजोड़ लेखक भी थे, उनकी लिखित पुस्तक गुलाम गिरी और किसान का कोडा प्रसिद्ध है, किसानों के जीवन में कैसे खुशहाली आए, उनका शोषण न हो, उन्हे जागरूक करने में लगे रहे, आज 21वीं सदी में भी शिक्षा का स्तर हम ठीक नहीं कर पाये, 35 लाख से अधिक बच्चे 10वीं के बाद, 25 लाख 12वीं के बाद स्कूल छोड़ रहे है, यह चिंता का विषय है, अज्ञानता के जमे हिमखंड को तोड़ने के लिए शिक्षा एक कुल्हाड़ी है,  जीवन पर्यन्त लोगो को शिक्षित करने में लगे रहे।

        कार्यक्रम में शामिल रहे, राम दुलार यादव, बाबा श्री चंद, पंडित विनोद त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, खुमान, राजेन्द्र यादव, नवीन कुमार, सुरेश भारद्वाज, रोहित यादव, शीतल, रेशमा, हरिकृष्ण यादव, राजीव गर्ग, हाजी मोहम्मद सलाम आदि।

 

                                                                                                                 


                                                                                                               

                                                                                                      

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दशमेश दरबार प्रताप विहार में विशेष कीर्तन दरबार

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। प्रताप विहार गाजियाबाद में गुरूद्वारा दशमेश दरबार में प्रात श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन हुए तथा शाम को विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया गया ।शाम को रहरास साहिब के पाठ के उपरांत हजूरी रागी भाई राजपाल सिंह ने कीर्तन किया तदुप्रांत दिल्ली से आए भाई अरमिंदर सिंह जी ने कीर्तन किया।दरबार साहिब में दीपमाला हुई जिसकी अलौकिक सौंदर्यता थी। इस अवसर पर सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने सभी को हार्दिक बधाई दी तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

गुरूद्वारा दशमेश दरबार के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह बिट्टू,सरदार जुझार सिंह सरदार सुखविंदर सिंह ने अग्रणीय लोगो को समानीत किया।इस अवसर पर सरदार दयाल सिंह,हरविंदर सिंह गुरप्रीत सिंह,जगमोहन सिंह,रामबीर सिंह, संदीप सिंह,देसराज देसी, पीयूष लखानी, कुलदीप सिंहआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रथम हरियाणा समागम में जुटे कायस्थों के दिग्गज, नीरा शास्त्री को ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा


सत्ता बन्धु संवाददाता

गुरुग्राम। सेक्टर 50 स्थित एक स्कूल परिसर में आयोजित प्रथम हरियाणा कायस्थ समागम में कायस्थों के कई दिग्गज जुटे और उनके संगठनों की एकजुटता भी देखने को मिली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधु श्रीमती नीरा शास्त्री रहीं। उन्होंने कहा कि बाबू राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण जैसी कई हस्तियों ने भारतीय राजनीति को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया है। कायस्थ बुद्धिजीवी वर्ग में गिने जाते हैं। आज देश की राजनीति में कायस्थों को अपनी पहले जैसी पहचान बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र बच्चन ने श्रीमती नीरा शास्त्री को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया। कार्यक्रम आयोजक लुधियाना पंजाब से आए सुधीर कुमार श्रीवास्तव और हरियाणा के तरुण भटनागर ने समारोह के विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार तथा समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन, कायस्थ चित्रगुप्त महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार रंजन एडवोकेट और अ.भा. कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट का भी स्वागत-सम्मान किया।कायक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। खासकर एकल नृत्य में राधिका और सोलो डांस में मिथुन का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्य अतिथि नीरा शास्त्री और विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र बच्चन ने सभी बच्चों की तारीफ की है। साथ ही उन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।कायस्थों को संबोधित करते हुए विजय कुमार श्रीवास्तव ने जहां राजनीतिक पकड़ और मजबूत करने पर जोर दिया, वहीं जितेन्द्र बच्चन ने दहेज का विरोध करने, बेटियों को आत्मनिर्भन बनाने और कायस्थ एकता कायम करने का संदेश दिया। बच्चन ने कहा कि आज हमारे बंटे रहने के कारण नई पीढ़ी कमजोर होती नजर आ रही है। समाज में बिखराव दिखता है। राजनीति में भी कायस्थों का कोई खास दमखम नहीं नजर आ रहा है। हमें एकजुट रहकर इन खामियों को दूर करना होगा, तभी अपनी विरासत बचा पाएंगे।अन्य वक्ताओं ने भी कायस्थ समागम को संबोधित किया। अंत में यह निश्चित हुआ कि शीघ्र ही एक बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी कायस्थ संगठनों और संस्थाओं के प्रमुखों को आमंत्रति किया जाएगा। उनसे विचार-विमर्श के पश्चात एक एजेंडा निर्धारित होगा। उसके बाद सहमति बनाकर आगे का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रणव भटनागर, मनीक्षी श्रीवास्तव और भावना भटनागर का विशेष सहयोग रहा।

मेवाड़ में श्री गुरुनानक देव जयंती और श्री गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस आयोजित, श्री गुरुनानक देव सिखों के ही नहीं पूरी दुनिया के गुरु हैं-डॉ. गदिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में श्री गुरुनानक देव जयंती और सिखों के नौंवें गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर विद्यार्थियों ने शबद-कीर्तन, गुरुबाणी, एकल व समूह गीत, भजन गाकर श्री गुरुनानक देव का पुण्य स्मरण किया। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि श्री गुरु नानकदेव सिखों के ही नहीं पूरी दुनिया और समाज के गुरु हैं। उनके उपदेश और प्रसंग आज भी प्रासंगिक हैं। 


उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि श्री गुरुनानक देव का जन्म ऐसे समय में हुआ, जब विदेशी आक्रांताओं का भारत में राज था। धर्म के ठेकेदारों का बोलबाला था और जाति अपने मूलमंत्र से दूर हो रही थी। ऐसे में श्री गुरुनानक देव ने प्रकाश के रूप में प्रकट होकर जगत में व्याप्त अंधियारा दूर करने का काम किया। गुरु नानक ऐसे पहले संत थे जिन्होंने जनता के बीच रहकर जनता की भाषा में अपनी बात कही। एक नई दिशा दी और ज्ञान दिया। अगर हम श्री गुरुनानक देव के पांच उपदेशों को मूलमंत्र मानकर धारण कर लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। ये पांच मूलमंत्र हैं-भगवान ने हमें जो दिया है उसे मिल बांटकर खाना, ईमानदारी से कमाना-उसी को खाना, भगवान का नाम जपना, भगवान से सबकी खुशी मांगना और सदा सत्य बोलना। गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि संसार में श्री गुरु तेग बहादुर ही ऐसे हुए, जिन्होंने कुरआन व हिन्दू धर्म के अच्छे तत्वों को लेकर सामान्य जीवन पद्धति का निर्माण किया। मगर धर्म के ठेकेदारों ने इस पद्धति को कायम नहीं होने दिया। अगर यह जीवन पद्धति कायम हो जाती तो हिन्दू-मुस्लिम एक होते। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ. अलका अग्रवाल समेत मेवाड़ परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर मे सोसायटी द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया




मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। 26 नवंबर को श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर मे सोसायटी द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया है। सोसायटी के चेयरमैन सीए एम.सी गर्ग द्वारा सभा मे पधारे सम्मानित अतिथि सांसद अनील अग्रवाल , भावोतोष सीएमओ   एवं अन्य अतिथि गणों का अभिनंदन किया, वित्त सचिव  के.के. भटनागर द्वारा आय-व्यय का विवरण दिया, अस्पताल के (मेडिकल डायरेक्टर ऋषि कुमार गुप्ता )द्वारा अस्पताल मे उपलब्ध सेवाएं और दैनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अस्पताल मे एडवांस रेडिशन मशीन लीनियर एक्सीलेटर लगाईं जा रही है, जिससे कैंसर पेशेंटो को सस्ती सुविधा उपलब्ध के साथ-साथ कम जोखिम होने का लाभ मिलेगा, डॉ ऋषि गुप्ता ने आगे कहा कि कैंसर मरीजों को बहुत ही सस्ता इलाज दिया जा रहा व आने वाले समय मे और अन्य सुविधाएं कम खर्चों मे शुरू कर रहें है अभी फिलहाल एनसीआर क्षेत्र मे बहुत ही सस्ता व सुगम इलाज दिया जा रहा है। अस्पताल मे गरीब एवं मध्यम वर्ग के कैंसर रोगी काफी लाभ उठा रहे हैं। महासचिव  अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सोसायटी और अस्पताल की आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जल्दी ही अस्पताल को चार मंजिल बनाने के साथ-साथ एडवांस सुविधाओं से लैस किया जायेगा।

 



न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल ने रंगारंग कार्यक्रमों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

  

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की कला एकीकृत परियोजना के अन्तर्गत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जहां सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं संतुलित एवं सफल जीवन जीने का संदेष भी दिया। स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने समारोह का दीप जलाकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, जो उन्हें जीवन में सफलता दिलाता है। बच्चों ने बढती प्रदूषण की समस्या को देखते हुए प्लास्टिक पर रोक लगाने व अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्रीडा परिदृश्य के तहत बच्चों ने देश में खेले जाने वाले खेलोंा को दर्शाया और संदेश दिया कि आज के समय में शिक्षा के साथ खेल से भी समृद्धि व प्रसिद्धि प्राप्त की जा सकती है। अभिभावकों ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की।

रविवार, 26 नवंबर 2023

चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल ने अपना 38वाँ वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। विजयनगर स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल ने अपना 38वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन  बड़े धूमधाम तथा हर्षोउल्लास के साथ मनाया ।  SAMAAGAM – “The AMALGAMATION” नामक कार्यक्रम जो की हाल ही में भारत में हुए G – 20 SUMMIT  पर आधारित था में डा0 अनिल अग्रवाल, सांसद राज्य सभा मुख्य अतिथि के रुप में तथा कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रुप में डॉ 0 मारसिलो डियास जो मुख्यतः ब्राजील के निवासी हैं तथा वर्तमान में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के सलाहकार के रुप में कार्यरत है एवं उनके साथ सांसद प्रतिनिधि  गुलशन भाम्बारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विधालय के डायरेक्टर  पी0एस0 राणा , एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा , प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश राणा इत्यादि उपस्थित थे । 
कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों ने एक म्यूजिकल से किया जिस पर बहुत सारे बच्चों ने  विभिन्न वाद्य यंत्रों पर अत्यन्त मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । ततश्चात् आश्रम नामक एक नाट्य एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । इसके बाद जी -20 सदस्य देशों में से दस सदस्य देशों ब्राजील , इंडोनेशिया , यूनाईटेड किंगडम , अमेरिका , चायना , फं्रास , जापान , साउथ कोरिया , साउदी अरेबिया तथा साउथ अफ्रिका के प्रसिद्व एवं लोक न्त्यों पर अधारित रंगारम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने उपस्थित अतिथियों तथा दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का समापन भारतीय गीत वन्दे मातरम् पर आधारित सुन्दर नृत्य द्वारा किया गया। 

विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर  हर्ष राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी । जिसमें उन्होंने गत् वर्ष में विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा बोर्ड परिक्षाओं में विद्यालय के छात्रों द्वारा अर्जित प्रदर्शन की जानकारी साझा की ।  तदोपरान्त सहजवीर फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय के 38 होनहार बच्चों को उनके गत् वर्ष में सी0बी0एस0ई0 परिक्षाओं में उनके द्वारा अर्जित असाधारण प्रदर्शन हेतु छात्रवृत्ति के रुप में 31,000/- , 21,000/- एवं 11,000/- की धनराशि का वितरण सहजवीर फाउण्डेशन की डा० अनिल अग्रवाल, सांसद राज्य सभा एवं सहजवीर फाउण्डेशन की अध्यक्षा डॉ० दीप्ती राणा द्वारा किया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० अनिल अग्रवाल तथा सम्मानित अतिथि डॉ० मारसिलो डियास ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी - भूरी प्रशंसा की तथा विधालय के मैनेजमेन्ट , शिक्षकों तथा बच्चों को बधाई दी । विधालय के डायरेक्टर  पी0 एस0 राणा ने सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उत्कृष्ट प्रदर्शन वर्ल्ड कप मैच में किए जाने पर किया अभिनंदन


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
  गाजियाबाद। रविवार को भारतीय क्रिकेट में बोलिंग सें धूम मचाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से उनके घर सहसपुर अलीनगर ज़िला अमरोहा में जाकर उनसे भेंट कर उनके उत्कृष्ट वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  नरेंद्र कुमार कश्यप ने शॉल बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कि अपनी और सरकार की ओर से शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात भारत में खेलों को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है आज क्रिकेट ही नहीं और भी अन्य खेलों में पुरुष के  साथ-साथ महिलाएं भी आगे आ रही है वह भी अपनी प्रतिभाएं में पीछे नहीं है उसी का ही आज परिणाम है कि एशियाई गेम में भारत 107 पदक लेकर विजय हुआ । इस मौके पर उनके प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल विशाल कश्यप भी साथ रहे।

रोजबेल पब्लिक स्कूल में गुरू नानकदेव का प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
 गाजियाबादःविजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में शनिवार को गुरू नानकदेव का प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में भव्य कीर्तन दरबार सजा जिसमें हजूरी रागी ने कीर्तन से सभी को निहाल कर दिया। कीर्तन के माध्यम से गुरू नानकदेव के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी महिमा का गुणगान किया गया। स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज की बुराइयों को दूर करने और लोगों के बीच भाईचारे को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने गुरु परंपरा की शुरूआत की और सिख धर्म की स्थापना की। गुरु नानक देव ने एक ओंकार का संदेश दिया, जिसका अर्थ है कि ईश्वर एक है। गुरू नानकदेव ने ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करने, सत्य के पथ पर चलने, आप ने जो कुछ भी ​हासिल किया है, उसका मिल बांटकर आनंद लेने, अपनी कमाई का ए​क हिस्सा गरीबों को दान देने या सामाजिक उत्थान में लगाने का जो संदेश हमें दिया, उसे जीवन में उतारने से ही मानवता का कल्याण हो सकता है और विश्व में शांति की स्थापना हो सकती है। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर आदि भी मौजूद रहे। रोजबेल पब्लिक स्कूल में गुरू नानकदेव का प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया 

 

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

28वीं सीनियर महिला नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में चार टीमें दिखाएंगी दम


 


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

24 नंबवर से तीन दिसंबर तक चलेगी राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता, महामाया स्‍टेडियम में होगा आयोजन

गाजियाबाद। 28वीं सीनियर वूमन नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन जिले के महामाया स्‍टेडियम में किया जाएगा। उत्‍तर प्रदेश फुटबाल संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 24 नवंबर से तीन दिसंबर तक चार टीमें अपना दम दिखाएंगी। 

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने बताया क‍ि राष्‍ट्रीय स्‍तर की इस प्रतियोगिता का गाजियाबाद में पहली बार आयोजन होना गर्व की बात है। प्रतियोगिता में चार राज्‍यों की टीमें हिस्‍सा ले रहीं हैं। इन टीमों में यूपी के अलावा मणिपुर, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ शामिल हैं। यूपी फुटबाल संघ के सचिव मोहम्‍मद शाहिद ने बताया कि प्रतियोगिता फुटबाल की देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक है। ऐसे में नई प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन 24 नवंबर की सुबह किया जाएगा। इसमें राज्‍यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, डीएम राकेश कुमार सिंह और यूपी फुटबाल संघ के अध्‍यक्ष अरविंद मेनन मौजूद रहेंगे। पहला मैच यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। गाजियाबाद फुटबाल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष प्रणव कुमार ने बताया क‍ि गाजियाबाद में इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से यहां महिलाओं, बच्‍चों और युवाओं का रुझान फुटबाल की ओर बढ़ेगा। गाजियाबाद फुटबाल एसोसिएशन के सचिव हेमंत पंवार ने कहा कि यूपी की टीम हाल ही में भुवनेश्वर में बीसी राय जूनियर नेशनल चेम्पियनशिप की विजेता रही है। ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में युवाओं और महिला खिलाडियों से अपील है क‍ि वे टीमों का उत्‍साह बढ़ाने महामाया स्‍टेडियम जरूर पहुंचें। प्रेस वार्ता के दौरान अमित रावत, अंकुश बिश्‍नोई व ए रिजवी, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई, पवन त्‍यागी, निखिल कुमार, कुबेर बिष्‍ट, दीपिका गर्ग, डीके सिंह व अन्‍य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लोक बंधु राज नारायण की 106वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई




मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

ग़ाज़ियाबाद। आज समाजवादी पार्टी ग़ाज़ियाबाद कार्यालय पर लोक बंधु राज नारायण की 106वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष एवं वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पमुख्य रूप से उपस्थित रहे फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष, वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष, अमन यादव जिला महासचि,व राजन कश्यप महानगर महासचिव,मनोज पंडित महानगर उपाध्यक्ष सपा नेता रमेश चंद्र यादव, सौदान सिंह, गुर्जर, वरिष्ठ नेता पुष्पा शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव, अनुष्का सिंह महानगर सचिव, नानक चंद प्रजापति जिला सचिव ताहिर हुसैन, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव आशु अब्बासी, जिला सचिव शाहनवाज खान, नवीन कुमार शर्मा, रिजवान चौधरी दीपक शर्मा राहुल रावत कार्यालय प्रभारी,गौरव आदि उपस्थित रहे।

#समाजवादी पार्टी #अखिलेश यादव सपा

बुधवार, 22 नवंबर 2023

प्राची उजाला हिंदी समाचार पत्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जुटे दिग्गज, पत्रकारिता के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी-नीरज सिंह



                मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। हिंदी समाचार पत्र प्राची उजाला के पहले स्थापना दिवस कार्यक्रम में यूथ आईकॉन और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।हिंदी भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जहां तमाम सरकारी विभागों के अफसरों ने शिरकत की, वहीं श्री दुधेश्वर मठ के महंत नारायण गिरी और प्राचीन देवी मंदिर के महंत ने भी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

 शहर विधायक अतुल गर्ग, व्यापारी नेता गोपीचंद, बीजेपी के पूर्व पार्षद पप्पू पहलवान सहित कई दिग्गज नेताओं की भी कार्यक्रम मं  मौजूदगी रही। दैनिक युग करवट के संपादक सलामत मियां, 

पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, अर्जुन संदेश के संपादक बॉबी नागर निरंजन सिंघल, मनीकांत के अलावा जर्नी ऑफ सक्सैस के समाचार संपादक अशोक कुमार शर्मा, मनस्वी वाणी के संपादक संदीप सिंघल, वर्तमान हलचल के संपादक योगेश कौशिक, दैनिक हिन्दुस्तान के वरिष्ठ संवाददाता संजीव वर्मा, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार मदन पांचाल, दैनिक अथाह से तोषिक कर्दम, शिवम गिरि, मुकेश कर्दम, विशाल वाणी के संपादक अजय रावत, एबीपी न्यूज के स्थानीय पत्रकार शक्ति सिंह, रोहित सिंह, दीपक तोमर, यादराम के अलावा वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र बच्चन, हिंद आत्मा के संपादक अशोक कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार महमूद अली, सत्ता बंधु के संपादक मुकेश गुप्ता, किशन स्वरूप सहित मीडिया की तमाम नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। 

कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि राज कौशिक ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने वर्तमान समय में मीडिया की स्थिति और पत्रकारिता के सामने पेश आने वाली चुनौतियों पर जोर दिया। तमाम वक्ताओं ने न सिर्फ वर्तमान पत्रकारिता के स्वरूप और उसकी खामियों पर रोशनी डाली, बल्कि इन हालातों में भी की जा रही पीक पत्रकारिता की जमकर सराहना की। मुख्य अतिथि रहे नीरज सिंह ने अपने वक्तव्य में पत्रकारिता को लेकर कहा कि नकारात्मक और सकारात्मक पत्रकारिता करने वालों से बेहतर स्थिति इन दोनों के बीच की कड़ी बनकर पत्रकारिता को करने वाले लोग है।कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने सामूहिक द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान अतिथियों के साथ-साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। अखबार के संपादक मनीष  गुप्ता ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह की जयंती मनाई, किया विशाल भंडारे का आयोजन

 

                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ग़ाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी के  संस्थापक ,देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ,पद्म विभूषण धरतीपुत्र ,सामाजिक न्याय के पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती जिला अध्यक्ष फ़ैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में मनाई गई । समाजवादियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धाजंलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष फ़ैसल हुसैन ने श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के सामाजिक,सांस्कृतिक ओर राजनेतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई गाँव में हुआ तथा 10 अक्टूबर 2022 को  मेदांता अस्पताल दिल्ली में अंतिम सांस ली । आपके पिता  स्वर्गीय सुघर सिंह यादव व माता मूर्ति देवी यादव की पांच संतानों में आप सबसे बड़े थे । आपने मैनपुरी के इंटर कॉलेज में अध्यापन कार्य किया।सामाजिक न्याय के लिए नेताजी 9 बार जेल गए। नेताजी आठ बार विधानसभा के सदस्य तथा सात बार लोकसभा के सदस्य तथा तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे । आगरा विश्वविद्यालय से परास्नातक किया ।आप 1967 में पहली बार सोशलिस्ट पार्टी से विधायक बने । वर्ष 1977 में पहली बार राज्य मंत्री बने ।1980 में लोकदल के अध्यक्ष बने ।1982 से 85 तक विधान परिषद में विपक्ष के नेता  के पद पर रहे । 1989 में आप पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि आधुनिक समाजवादी आंदोलन के जनक श्रद्धेय नेता जी ने  4 अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की । 1993 में आप दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । 1996 में मैनपुरी से सांसद बने  ।  1999 में भारत के  केन्द्रीय रक्षा मंत्री बने । 1999 में संभल में कन्नौज से सांसद बने । सन 2003 में तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । सन 2004 में गन्नौर  से विधायक बने  183899 मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल की ।  2014 में आजमगढ़ व  मैनपुरी से सांसद बने । 2019 में मैनपुरी से सातवीं बार सांसद चुने गए । 2012 में लंदन में अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किए गए । चौधरी चरण सिंह ने आपको लिटिल नेपोलियन कहा। आपने हमेशा गरीबों, वंचितों ,अल्पसंख्यको व पिछड़ों की राजनीति की तथा उनकी तरक्की के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की । श्री मुलायम सिंह यादव के विचारों में समाजवाद विद्यमान था ।  समाजवादी व्यवस्था मानवता पर ही पूरी तरह आधारित है ।   पूर्व राज्यमंत्री राकेश यादव ने कहा कि हमें नेता जी के बताये हुए रास्ते पर चल कर ग़ैर बराबरी दूर करके बराबरी के आधार पर समाज की व्यवस्था करनी होगी !आज भारतीय जनता पार्टी  के शासन से भारतीय समाज का प्रत्येक गरीब एवं पिछड़ा परेशान है। पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने कहा कि अल्पसंख्यकों,पिछड़ों एवं गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं  राजनीतिक स्वतन्त्रता से ही देश का भला हो सकता है। देश के कल्याण के लिए वैज्ञानिक सोच ओर शिक्षा व किसानों की प्रगति आवश्यक है । लोकसभा प्रभारी प्रमोद त्यागी ने कहा अब हमें अपने हक और अधिकार के लिए खड़े हो जाना चाहिए । मिशन 2024 की कामयाबी के लिए तन मन धन से इंडिया गठबंधन का जो भी प्रत्याशी हो उसकी कामयाबी के लिए अभी से रणनीति बनानी चाहिए ।                                     इस अवसर पर फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष राकेश यादव पूर्व एमएलसी पूर्व मंत्री जितेंद्र यादव पूर्व एमएलसी प्रमोद त्यागी प्रभारी राजन कश्यप ,जेपी कश्यप ,नाहर सिंह यादव एडवोकेट ,कुंवर अयूब अली एडवोकेट ,विशाल वर्मा ,संजीव चौधरी ,प्रवेश बेसोया ,मनोज पंडित , गुलाब यादव ,सत्येंद्र शर्मा ,अनुष्का सिंह ,कल्लन पार्षद ,सचिन शर्मा , देवव्रत धामा, कालूराम राम प्रदेश सचिव,प्रवेज चौधरी ,शोएब नगर अध्यक्ष ,मनीषा त्यागी ,नितिन त्यागी ,श्रवण त्यागी, बाबू सिंह आर्य ,रमेश चंद्र यादव, सौदान गुर्जर, अब्बास हैदर ,कमलेश चौधरी ,कमलेश यादव ,नरेश बतरा ,ललित यादव ,जयवीर सिंह ,अमित बालियान, फारूक सिद्दीकी ,अंशु ठाकुर ,विवेक यादव ,चांद कौसर हुसैन ,कर्मवीर सिंह ,रामपाल सिंह राजोरा ,निसार कसार ,सतीश सोनी ,चंद किशोर सिंह ,ऋतु खन्ना ,मुरलीधर यादव रामप्यारे यादव ,पुष्पा शर्मा ,साजिद सैफी ताहिर हुसैन ,रिजवान चौधरी ,कृष्णा ढाकोलिया ,जुबेर चौधरी ,शौकत अली इकराम खान ,दीपक शर्मा  ,विजेंद्र शर्मा ठाकुर विक्की सिंह ,उपेंद्र यादव ,धीरेंद्र यादव ,सर्वेश यादव मधु चौधरी किरण कालिया राज देवी चौधरी अंजू ढाकोलिया वीरेंद्र वाल्मीकि गुलाब यादव मुकेश यादव राकेश प्रमुख पिंटू यादव, सुरेंद्र यादव ,आशा सचदेव, शशि वर्मा, निखिल खत्री, आरिफ चौधरी हाजी ,नूर हसन चौधरी ,शाहिद खान, गुल मोहम्मद मंसूरी ,नवरत्न सिंह, फिरोज चौधरी ,ललित गुर्जर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ,असलम कुरैशी कारी ,आरिफ़ अहमद, पंकज  सत्येंद्र, बबल बैसला विधानसभा अध्यक्ष राहुल यादव, राजपति यादव, योगेश्वरी गुर्जर, संजय पटेल आदि उपस्थित हुए।



राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 23 से

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आई, ई, ई, ई, द्वाराआयोजित “एडवांस मेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग” (संचार इंजीनियरिंग में उन्नति) पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी काआयोजन 23, 24 नवंबर 2023 को किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आर के यादव एवं डॉ अमित सिंघल ने बताया कि इस संगोष्ठी के लिए 790 शोधपत्र प्राप्त हुए जिसमें से संगोष्ठी में 210 शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। चयनित शोध पत्र आई, ई, ई,  ई, एक्सप्लोर में प्रकाशित होंगे। इस संगोष्ठी के लिए सिंगापुर, मलेशिया, ईरान, इराक, टर्की,  साइप्रस तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोग व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी में विभिन्न देशों की प्रतिष्ठित संस्थानों के आमंत्रित वक्त भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह महत्वपूर्ण संगोष्ठी शोधकर्ताओं को नए उभरते हुए क्षेत्र में सक्रियरूप से शामिल लोगों के साथ भविष्य की समस्याओं और उनके व्यावहारिक समाधानए वैज्ञानिक परिणाम और विषयों पर चर्चा करने और मिलने के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम की प्रेसवार्ता में संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह , डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग,  संयोजक डॉ आर के यादव (डीन एकेडमिक),  डॉ अमित सिंघल (एचओडी ए सी एस ई) तथाआयोजक सचिव कुणाल लाला एवं रिचा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

संजीव गुप्ता के निवास पर पहुंचे यूथ आईकॉन नीरज सिंह, हुआ जोरदार स्वागत


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

यूथ आईकॉन का ढोल नगाड़े और शंखनांद से हुआ स्वागत

अधिकांश जनप्रतिनिधि एवं शहर भर के गणमान्यजन रहे संजीव गुप्ता के निवास पर उपस्थित

संजीव गुप्ता के परिवार ने किया युवा नेता का पुष्प वर्षा करके अभिनंदन

समरकूल कूलर की नयी और अत्याधुनिक रेंज के प्रथम कूलर को किया युवा आईकॉन नीरज सिंह ने लांच

गुप्ता परिवार के अभिनंदन से गदगद हुए युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह

गाजियाबाद। बुधवार को समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार गुप्ता के निमंत्रण पर, युवा हृदय सम्राट, यूथ आईकॉन एवं फिक्की के चेयरमैन नीरज सिंह गुप्ता परिवार से मुलाकात के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे।  

दीपावली के समय संजीव कुमार गुप्ता ने नीरज सिंह से उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात करके अपने गाजियाबाद निवास पर आने का विनम्र आग्रह किया था जिसे  सहर्ष स्वीकार करते हुए युवा आईकॉन ने बुधवार को अपना वह वादा पूरा किया। नीरज सिंह लगभग दोपहर 3:00 बजे संजीव गुप्ता के निवास पर पहुंचे, उनके आगमन पर गुप्ता परिवार ने अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए पुष्प वर्षा व आरती करके उनका स्वागत किया।

 इस मौके पर आतिशबाजी और ब्राह्मणों के शंखनाद ने स्वागत में चार चांद लगा दिए। संजीव गुप्ता व राजीव गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए पटका व पगड़ी पहनकर युवा नेता का स्वागत किया तथा स्वागत कार्यक्रम में शहर के अनेकों जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्यजन और व्यापार मण्डल के अनेकों लोग भी उपस्थित रहे तथा सभी ने नीरज सिंह का बारी बारी से स्वागत सत्कार किया। इस दौरान नीरज सिंह ने अपने कर कमल के द्वारा समरकूल के नए उत्पादन कमर्शियल कूलर को भी लॉन्च किया तथा तथा बाद में समरकूल के कामर्शियल कूलर की कंपलीट रेंज को बनारस में लांच करने की स्वीकृति भी नीरज सिंह ने दी इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजन की उपस्थिति और गुप्ता परिवार के जोरदार स्वागत से गदगद हुए युवा नेता नीरज सिंह ने अपनी अपार ख़ुशी वयक्त करते हुए गुप्ता परिवार एवं समस्त उपस्थित गणमान्यजन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर दुद्धेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत पूज्य नारायण गिरी जी, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, शहर विधायक अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना, बलदेव राज शर्मा, के डी त्यागी, सौरभ जायसवाल, भानू शिशोदिया, मयंक गोयल, बोबी त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक, सलामत मियाँ, संदीप सिघल, मनोज गुप्ता, दीपक भाटी, अशोक ओझा, अशोक शर्मा, सुब्रतो भट्टाचार्य, राजकुमार राणा, पार्षद प्रवीन चौधरी, शिवम शर्मा व्यापार मण्डल के राजू छाबड़ा, अनिल अग्रवाल सांवरिया, मुकेश सिघल, व मुनेन्द्र शिशोदिया, इमरान रिजवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल के जन्मदिन पर केंसर से पीड़ित मरीज को खाध्य सामग्री दी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई द्वारा अध्यक्ष जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी IAS की प्रेरणा से गाजियाबाद खोड़ा निवासी कैंसर रोग पीड़ित अनिल कुमार गोस्वामी का कुशल क्षेम जानने के लिए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ किरण गर्ग व सुषमा गुप्ता लाभार्थी के घर पहुंचे।

 ज्ञातव्य हो पिछले दिनों रेड क्रॉस गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंहIAS  द्वारा इस मरीज की जानकारी हासिल करने के लिए दिशा निर्देश गाजियाबाद उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर के आदेशानुसार अनुकरण करते हुए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में जीवन यापन गृह उपयोगी खाद्य सामग्री देते हुए मरीज को सांत्वना भी दी ताकि रोग से  स्वयं सामना करने के तैयार रहे।

ध्यान योग करें तो स्वयं रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी।

 रोगी के सभी कागजों, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड की जांच करके छाया प्रति ली जिससे कि जिला मुख्यालय भेज कर मरीज को उत्तम चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।

 

भाजपा का ब्लॉक पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका सभासद का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न



                           मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाज़ियाबाद।  महानगर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय ब्लॉक पंचायत सदस्य एवं नगर पालिका सभासद प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन एसके 15 शास्त्री नगर के हॉल में आयोजित किया गया। भाजपा द्वारा लोकसभा 2024 का विगुल फूंकते हुए आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में चार सत्र का आयोजन हुआ। वर्ग का शुभारम्भ पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका राहुल चौधरी डैनी, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, रनिता सिंह, चमन चौहान, संदीप त्यागी, सुनील यादव, प्रदीप चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले सत्र में अध्यक्षता मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका राहुल चौधरी डैनी ने की।

वक्ता के रूप में पहुंचे पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन ने केंद्र व प्रदेश सरकार की गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं के बाबत पाठ पढ़ाया। उन्होंने सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सभासद जन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक आम जनमानस तक और अधिक पहुँचे ऐसे प्रयास के साथ कार्य करें । हमारा लक्ष्य अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का विकास हो ।ममता और समता के लक्षित रूप को अपने कार्य रूप में उतारना है।यही हमारी पार्टी का विज़न है। देश के पीएम मोदी पार्टी के विजन को सार्थक रूप से साकार रूप दे रहे हैं। मोदी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से असंगठित मजदूरों को मुद्रा लोन उपलब्ध कराया, स्वच्छता मिशन के माध्यम से मातृशक्ति व आम जन को सम्मान गृह दिया। जनजीवन जल मिशन के माध्यम से पीने का जल,आयुष्मान कार्ड, डीबीटी योजना, गरीब आवास योजना, उज्जवला योजना , मुफ्त राशन वितरण योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वयं सहायता समूह, जनधन योजना, प्रधानमन्त्री पेंशन योजना के माध्यम से जन सेवा कर रहे हैं। सरकार के गरीब कल्याण कारी कार्य ही जीत का मंत्र है।     दूसरे सत्र की अध्यक्षता खोड़ा नगर पालिका    सभासद दल के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, वरिष्ठ सभासद मनोज सहरावत ने किया। इस सत्र के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व गाजियाबाद शहर विधायक अतुल गर्ग नेसभी उपस्थित जनों को 1951 के जनसंघ से 2023 की भाजपा का सफर बताते हुए पार्टी का इतिहास और विकास पर अपने चर्चित अंदाज में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने 2शीट से 300 पार के सफर को तय करने वाली भाजपा पार्टी का गौरव इतिहास बताया।

तृतीय सत्र में अध्यक्षता रजापुर ब्लॉक प्रमुख मोनिका चौधरी ने की।इस सत्र में वक्ता के रूप में पहुंचे गाजियाबाद के पूर्व महापौर रहकर अपनी मर्मस्पर्शी पहचान बनाने वाले आशु वर्मा ने आदर्श जनप्रतिनिधी एवं उनकी कार्यशैली विषय में छिपे गूढ़ रहस्य को उजागर करते हुए बताया आदर्श जनप्रतिनिधि स्वरूप सभी का साथ, सभी का विकास, सभी का विश्वास और सभी का प्रयास के मूलमंत्र के आधार को अपनी कार्यशैली में समाहित करते हुए सेवा ही सकल्प के उद्देश्य से राष्ट्र वादी बड़ी सोच के साथ कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना है। हमें अपने कार्यकाल में चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर आईएएस अधिकारी तक मधुर संवादलय कायम रहना चाहिए। साथ ही साथ संगठन से तालमेल बनाएं रखें।चतुर्थ समापन सत्र में अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी ने की। सत्र में वक्ता राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने प्रश्नोत्तरी संवाद एवं ब्लॉक समिति की सफ़लता की कहानी पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया मजबूत इरादा, जिज्ञासु प्रवृत्ति, कार्यकर्ता कौशल और सेवा ही संकल्प सफ़लता का मूल आधार है। ये ही हमारी सफ़लता की कुंजी है। ग्रामीण आंचल में कृषकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाते हुए उनसे संपर्क बनाए रखें। समापन सत्र के दौरान वर्ग में पहुंचे सभी लोगों का आभार जताते हुए वर्ग के सफल आयोजन में लगे हुए महानगर और मंडल की टीम का आभार जताया। वर्ग का संचालन कार्यक्रम संयोजक गोपाल अग्रवाल ने किया।प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख सहित खोड़ा, मुरादनगर के सभासद एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष कविनगर से दुष्यंत पुंढीर, मुरादनगर देहात से अमरीश त्यागी, मुरादनगर शहर से नितिन गोयल, खोड़ा से मुकेश शर्मा, खोड़ा मकनपुर से अवधेश यादव, राहुल तोमर,वर्षा हाजेला, रचना अग्रवाल, सीमा सिंह, रेखा अग्रवाल, माया पांडे,अशोक राव, अंकित अरोड़ा, अभिषेक त्यागी, सोहन त्यागी, कृष्णा मावी, विरेंद्र चौहान, धर्मपाल, रामपाल , पुनीत बरारा, कर्मवीर,अनमोल ,पंचायत सदस्य विनीत कुमार, सरिता, रीना, गोविंदा, पिंकी, सोमवीर, विनोद कुमार, आयूब, अंजू, सपना त्यागी, विजेंद्र, प्रवीण, गजेन्द्र, सोनम पार्चा, गौरव बाल्मीकि, अशोक प्रजापति, नरेश कश्यप, कृष्णा शर्मा, पूनम, संदीप गर्ग, शहरीन, बिंदु बाल्मीकि, निर्मला देवी, संजीव गिरि, प्रिया गुप्ता , मुन्ना अंसारी, प्रमोद, अजय कुमार, प्रिया, नाजमा, मनबीरी, अलका सुशील, ललिता त्यागी, गजेंद्र सिंह नेगी, नीलम रावत, बबीता त्यागी, सीता चौहान , दानिश, रूकमकेश, संदीप कसाना, अशोक, सरिता, छत्रपाल,मोनू, संजय कुमार, पूजा, कुसुम, पिंकी, ब्रह्मदत्त, विमला सुशीला, नवाब, हारून , नज़र महोम्मद, रहीसा, सीवा, अशरफ, राजकुमारी आदि के साथ सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।



सोमवार, 20 नवंबर 2023

थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने एमिल को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःनेहरू क्रिकेट स्टेडियम नेहरू नगर में चल रही कार्पेडियम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में सोमवार को खेले गए मैच में थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी विजयी रही। टीम ने एमिल को 5 विकेट से हराया। एमिल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की व 39 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। संचित शर्मा ने सबसे अधिक 68 रन बनाए। विकास सिंह ने 53 व हर्ष नेगी ने 38 रन का योगदान दिया। अक्ष, स्वरित यादव व गौरव सिंह को 2-2 विकेट मिले। थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने 38 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। विजय शर्मा ने 70 रन की पारी खेली। अंकुर कौशिक ने 47 रन बनाए। नमन शर्मा 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय शर्मा को दिया गया।

राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण क्लब के सदस्यों द्वारा की गई मां लक्ष्मी की सामूहिक आरती रही। सभी सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया। बम्पर ड्रा निकाले गये, जिसके द्वारा अनेक आकर्षक पुरस्कार दिए गए। अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने सभी का स्वागत किया।  मंजू श्री लड़िया, परीशा अग्रवाल, बेला अग्रवाल, श्रीकृष्ण पोद्दार, अालोक अग्रवाल, विशाल अग्रवाल संजय लड़िया आदि भी मौजूद रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के निदेशक नमन जैन सम्मानित

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। ईटी इंस्पायरिगं लीडर्स (नॉर्थ) 2023 ने भारत में प्रगतिशील शिक्षा को बढ़ावा देने में उत्कृष्टता के लिए सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद के निदेशक नमन जैन को सम्मानित किया। नमन जैन के शि क्षा के प्रति समर्पणर्प और सि ल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता मिली। ईटी का यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार परिवर्तनर्तकारी शिक्षा के लिए नमन जैन के विकासोन्मखु दृष्टिकोण पर प्रकाश डालता है।गाजियाबाद, 10 नवबंर, 2023-सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद के निदेशक नमन जैन को प्रतिष्ठित ईटी इंस्पायरिगं लीडर्स नॉर्थ 2023 पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। टाइम्स ग्रुप कंपनी ईटी नाउ द्वारा प्रस्ततु यह पुरुस्कार भारत में प्रगतिशील शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए श्री जैन के अटूट योगदान के लि ए प्रदान किया गया है।

नई दि ल्ली के वसतं कुंज में द ग्रैंड में आयोजित यह पुरुस्कार समारोह, ईटी इंस्पायरिगं लीडर्स श्रंृखला का एक हिस्सा है, जो समाज में उनके असाधारण योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी और कर्मठ व्यक्तियों को दि या जाता है। इसी श्रंृखला में श्री नमन जैन को शिक्षा के प्रति उनके दरूदर्शी दृष्टिकोण और देश में प्रगतिशील शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयास के लिए जाना गया। इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए। नमन जैन ने कहा, “ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड“ प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। यह सम्मान सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में पूरी टीम के समर्पणर्प का एक प्रमाण है। हम अपने छात्रों को ऐसी समग्र शिक्षा प्रदान करने में विश्वास करते हैं जो नवाचार, आलोचनात्मक सोच और आजीवन सीखने के जनुन को प्रोत्साहि त करती है। यह पुरुस्कार भविष्य के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कर्मठम व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के हमारे मिशन को जारी रखने के लिए एक प्रेरणा के रूप् में कार्य करता है।



रविवार, 19 नवंबर 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के दिन मां लक्ष्मी पर विवादित बयान देकर सनातन धर्म की भावना का मजाक उड़ाया है---विजय कौशिक

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। जिस प्रकार दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है उसी प्रकार मौर्या का राजनीतिक सफर अंत पर आ चूका है। यह बात विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा  के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विजय कौशिक कहीं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा आए दिन सनातन धर्म के खिलाफ अमर्यादित बयान देकर अपनी ओछी एवं तुछ मानसिकता का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह व्यक्ति हिंदू धर्म के नाम पर कलंक है। सनातनियो को इसका बहिष्कार करना करना चाहिए । विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा  के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विजय कौशिक ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली के दिन मां लक्ष्मी पर विवादित बयान देकर सनातन धर्म की भावना का मजाक उड़ाया है। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा  सीएम योगी से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के साथ ही जेल भेजने की मांग करती है ।

मेवाड़ में धूमधाम से मनी अमर बलिदानी रानी लक्ष्मी बाई जयंती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये विद्यार्थियों ने मन मोहा

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में अमर बलिदानी रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित सांस्कृतिक एवं देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें आज जागरूक होने की आवश्यकता है। रानी लक्ष्मी बाई जैसा देश के लिए बलिदान देने का जज्बा मन में पैदा करना होगा। महिला कभी निर्बल नहीं होती, अगर वह ठान ले तो विपरीत परिस्थितियों में भी वह काली और दुर्गा बन जाती है और दुष्टों का संहार करती है।

डॉ. गदिया ने कहा कि महिलाएं रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान से सबक लें। वे मानसिक रूप के अलावा शारीरिक रूप से सबल बनें। शिक्षक छात्राओं में शिक्षा व ज्ञान के अलावा उनमें हिम्मत व साहस का संचार भी करें। उन्होंने कहा कि रानी ल्क्ष्मी बाई चाहतीं तो अंग्रेजों के गुजारे के लिए दिये जाने वाले साठ हजार रुपये के प्रस्ताव को स्वीकार कर सकती थीं लेकिन अपनी झांसी और अपनी प्रजा के हित के लिए उन्होंने अंग्रेजों के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया। उन्होंने मरते दम तक अंग्रेजों से लोहा लिया और उनके हाथ नहीं आईं। अंत में देश हित में उन्होंने स्वतः अपने प्राण त्याग दिये। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि देश एवं समाज के लिए मन में मजबूती लाएं और विपरीत परिस्थितियों में भी देश के लिए सचेत रहें। समारोह में मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मी बाई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित सम्भाषण, समूह गान, एकल गान, कविताएं आदि सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में ज्योति सिंह, अभय शुक्ला, खुशी झा, अर्पिता, शिवम, शिखा, खुशी वर्मा, भूमि, श्वेता मेहता, सूर्य प्रताप आदि थे। संचालन अयाना और भूमि ने किया।

विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने रानी लक्ष्मीबाई की मनाई जयंती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। जीटी रोड रेलवे मोड विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान सेनापति थी इनका बचपन का नाम मनु भाई था इनका जन्म 19 नवंबर 1828  वाराणसी  में हुआ झांसी के राजा गंगाधर राव के साथ विवाह के बाद उनका नाम लक्ष्मी बाई पड़ा लक्ष्मीबाई के पिता ब्राह्मण थे इनकी मां बहादुर व धार्मिक थी  रानी की मां उन्हें मात्र 4 वर्ष की आयु में छोड़कर  स्वर्ग सिधार गई रानी लक्ष्मीबाई ने बचपन में ही घुड़सवारी तलवार और बंदूक चलाना सीख लिया था विवाह के पश्चात 18 51 में रानी ने एक पुत्र को जन्म दिया  परंतु दुर्भाग्यवश वह मर गया उस समय उसकी उम्र मात्र 4 महीने थी फिर रानी ने एक पुत्र गोद लिया। उन्होंने उस दत्तक पुत्र का नाम दामोदर राव रखा परंतु अंग्रेजों को यह अच्छा नहीं लगा की रानी लक्ष्मीबाई का दत्तक पुत्र दामोदर राव उनके सिंहासन का कानूनी वारिस बने क्योंकि झांसी पर अंग्रेज स्वयं शासन करना चाहते थे इसलिए अंग्रेजों ने कहा कि झांसी पर रानी लक्ष्मीबाई का अधिकार खत्म हो जाएगा क्योंकि उनके पति महाराजा गंगाधर का कोई उत्तराधिकारी नहीं है और फिर अंग्रेजों ने झांसी को अपने राज्य में मिलाने  की घोषणा कर दी इसी बात पर अंग्रेज और झांसी वासियों के बीच युद्ध छिड़ गया आत्मसम्मान का प्रतीक था इसी बीच सन 18 सो 57 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हो गया रानी लक्ष्मी बाई युद्ध विद्या में पारंगत थी वह पूरे शहर को स्वयं देख रही थी रानी ने पुरुषों का लिबास पहना हुआ था बच्चा उसकी पीठ पर बंधा हुआ था रानी ने घोड़े की लगाम महू  पकड़ी हुई थी और उनके दोनों हाथों में तलवारें थी अतः उन्होंने अंग्रेजों के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया और अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया अन्य राजाओं ने उनका साथ नहीं दिया इस कारण वे हार गई और उन्होंने झांसी पर अंग्रेजो का कब्जा  हो जाने दिया इसके बाद कालपी जाकर उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा नाना साहब और तात्या टोपे के साथ मिलकर रानी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए महारानी लक्ष्मीबाई घुड़सवार की पोशाक में लड़ते-लड़ते 17 जून 1858 को शहीद हो गई यदि जीवाजी राव सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई से छल  किया ने होता तो भारत शो वर्ष पहले अट्ठारह सौ सत्तावन में ही अंग्रेजों के आधिपत्य से स्वतंत्र हो गया होता हर भारतीय को उनकी वीरता सदैव स्मरण रहेगी बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी इस अवसर पर  विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव आरपी शर्मा  डॉक्टर प्रवीण, मिलन मंडल, कार्तिक , राकेश विश्वास, अर्जुन,    आर पी शर्मा, हर्षित शर्मा, मौजूद थे।

शनिवार, 18 नवंबर 2023

मीनल ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
दिल्लीःशाति निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 द्वारका न्यू दिल्ली की छात्रा मीनल ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। मीनल ने चैेपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून उत्तराखंड में 5 नवंबर से 9 नवंबर तक हुआ था।
जिसमें सीबीएसई के देश भर के स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया था।   अंडर.14 गर्ल्स कंपाउंड राउंड में शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 द्वारका न्यू दिल्लीए की छात्रा मीनल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता तथा अपने स्कूल व राज्य का नाम रोशन किया।