सोमवार, 20 नवंबर 2023

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के निदेशक नमन जैन सम्मानित

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। ईटी इंस्पायरिगं लीडर्स (नॉर्थ) 2023 ने भारत में प्रगतिशील शिक्षा को बढ़ावा देने में उत्कृष्टता के लिए सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद के निदेशक नमन जैन को सम्मानित किया। नमन जैन के शि क्षा के प्रति समर्पणर्प और सि ल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता मिली। ईटी का यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार परिवर्तनर्तकारी शिक्षा के लिए नमन जैन के विकासोन्मखु दृष्टिकोण पर प्रकाश डालता है।गाजियाबाद, 10 नवबंर, 2023-सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद के निदेशक नमन जैन को प्रतिष्ठित ईटी इंस्पायरिगं लीडर्स नॉर्थ 2023 पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। टाइम्स ग्रुप कंपनी ईटी नाउ द्वारा प्रस्ततु यह पुरुस्कार भारत में प्रगतिशील शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए श्री जैन के अटूट योगदान के लि ए प्रदान किया गया है।

नई दि ल्ली के वसतं कुंज में द ग्रैंड में आयोजित यह पुरुस्कार समारोह, ईटी इंस्पायरिगं लीडर्स श्रंृखला का एक हिस्सा है, जो समाज में उनके असाधारण योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी और कर्मठ व्यक्तियों को दि या जाता है। इसी श्रंृखला में श्री नमन जैन को शिक्षा के प्रति उनके दरूदर्शी दृष्टिकोण और देश में प्रगतिशील शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के उनके अथक प्रयास के लिए जाना गया। इस उपलब्धि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए। नमन जैन ने कहा, “ईटी इंस्पायरिंग लीडर्स अवार्ड“ प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। यह सम्मान सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में पूरी टीम के समर्पणर्प का एक प्रमाण है। हम अपने छात्रों को ऐसी समग्र शिक्षा प्रदान करने में विश्वास करते हैं जो नवाचार, आलोचनात्मक सोच और आजीवन सीखने के जनुन को प्रोत्साहि त करती है। यह पुरुस्कार भविष्य के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कर्मठम व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के हमारे मिशन को जारी रखने के लिए एक प्रेरणा के रूप् में कार्य करता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें