रविवार, 31 मार्च 2024

इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःइंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में शनिवार के पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आकर्षण रंगारंग कार्यक्रम रहे।  गणेश वंदना के बाद बच्चों ने भारत के विभिन्न प्रांतों को एकता के सूत्र में बॉंधने वाली भारत की प्रसिद्ध रेल वंदेभारत की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।  उप प्रधानाचार्या कल्पना सीज़ोए प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिंह ने सचिव प्रियंक जोशीए निदेशक पंकज जोशीए  उपसचिव अमित सिन्हा व  प्रबंधन समिति सदस्य उमा सूरी सिन्हा को सम्मानित किया। रेखा बिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया।

रक्त दान दाता स्वयं स्वस्थ रहते हुए जरूरतमंद रोगी को उत्तम स्वास्थ्य का देते वरदान---अशोक भारतीय


                   शमुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रविवार को  जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता रेलवे बोर्ड सदस्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद के उपाध्यक्ष राजेश वर्मा के निवास स्थान 262 ए राम नगर गाजियाबाद में *व्यापारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर* देश हित में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ बालकिशन गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप त्यागी रसम ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल से प्रेरणा लेकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन करने का आह्वान किया तथा रक्तदान करने वाले तथा रक्त को प्राप्त करने वाले दोनों को उपयोगी बताते राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अनोखे प्रयास मानव जीवन रक्षार्थ रक्तदान शिविर के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की तथा रक्तदान करने वाले के इस महत्वपूर्ण दान देने वाले के जीवन में रक्त पतला होने के साथ ही अनेकों अनेकों बीमारी से बचने तथा रक्त ग्रहण करने वाले का अपना जीवन बचाने सहित कम से कम 3 व्यक्तियों का जीवन बचाने में उपयोग होता है। 

इस अवसर पर बालकिशन गुप्ता ने सभी से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील करते हुए रक्त के अभाव को खत्म करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने हिंदू-मुस्लिम सभी के रक्त का एक जैसा रंग तथा एक जैसा रक्त बताते हुए आपस में सदभावना रखते हुए मानव जीवन को बचाने के लिए सदैव तत्पर रहने का निवेदन किया। जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल तथा रेलवे बोर्ड सदस्य बालकिशन गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया।

शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों का परीक्षण किया गया और 76 लोगों ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने 34 वीं बार व संदीप त्यागी रसम ने 32वीं बार रक्तदान प्रमोद गुप्ता ने 30 वीं बार रक्तदान नितिन वैद्य ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान किया। रक्तदान करने से वजन नियंत्रित दिल का स्वास्थ्य अच्छा व शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है ब्लड प्रेशर नियमित रहता है। एमएमजी अस्पताल से डॉ संदीप पवार ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विनोद कुमार मोनेन्द्र सिंह सुरेंद्र पायल विकेश रवि ने रक्तदान शिविर में पूरी निष्ठा से अपनी भूमिका निर्वहन की इस अवसर पर मुख्य रूप से  जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता पंडित अशोक भारतीय राजेश वर्मा, पार्षद नीरज गोयल, संदीप त्यागी रसम, पंकज भारद्वाज, भारत भाटी, प्रवीण बत्रा, सौरभ यादव विनोद त्यागी, संजीव तेवतिया, प्रमोद गुप्ता, अमित वर्मा, रोहित यादव, आशु पंडित, उमेश, नितिन वैद, अमित कुमार वर्मा, आकाश जैन, सार्थक तनिष्क, रामप्यारे यादव, प्रमोद गुप्ता, पूजा गुप्ता, रश्मि वर्मा, शालू ठाकुर आदि उपस्थित थे


गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के तीसरे चरण के बुक मेले का उद्घाटन वीर चक्र विजेता कर्नल टी.पी त्यगी ने किया



                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

किताबो की अदला बदली राष्ट्र के युवाओं के विचारों की अदला बदली - कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा साया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किये जा रहे सातवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के तीसरे चरण का शुभारंभ फीता काटकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने किया तीसरे चरण के पुस्तक मेले का आयोजन यॉर्क ग्राउंड , कड़कड़ मोड़ ,राधा कुंज ब्रिज विहार में किया जा रहा है तीसरे चरण के पुस्तक मेले की खासियत रही कि  इसमें भारी संख्या में जहाँ अभिभावको ने कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक कि किताब - कॉपी की अदला बदली की वही बड़े स्तर पर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी किताबो का आपस मे एक्सचेंज किया जीपीए के पुस्तक मेले के  पिछले दो चरण भी बेहद सफल रहे जिसमे जिले के हजारों अभिभावको ने लाभ उठाया  प्रत्येक बच्चा जो यहाँ बुक एक्सचेंज मेले में किताबे लेकर आता है वह अपनी नई कक्षा की किताबें लेकर एक नई विचार धारा से  प्रभावित होता था की सामाजिक जीवन मे दूसरे का सहयोग भी सबसे बड़ा मूल मंत्र है |

कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने अपने उद्बोधन मे कहाँ की यूं तो सेकड़ों संगठन शहर मे चल रहे है परंतु कर्तव्य से परे जाकर काम करने वाला परिणाम केंद्रित और अंतिम पंक्ति के अंतिम बच्चे तक पहुँचने वाला गाजियाबाद एसोसिएशन लीक से हटकर है और अभिनंदन का पात्र है | उन्होंने कहा की किसी शहर की पहचान इस बात से नहीं होती की उसके पास कितना पैसा है बल्कि इस बात से होती है की शहर मे पढे लिखे लोगों के ज्ञान का स्तर क्या है ? इस पुस्तक मेले में रामप्रस्था वेलफेयर एसोसिएशन के अध्य्क्ष कवलजीत सिक्का , पूर्व पार्षद पूनम त्यागी , एयरफोर्स के गौरव सेनानी आरपी सैनी , आरडब्लू के पूर्व अध्य्क्ष राधा कुंज शिवओम शर्मा , यॉर्क टीम के कुलदीप सिंह , अच्छे लाल शर्मा , एडुकेशन एक्टिविस्ट रविन्द्र होल्कर , दिल्ली से अमित रस्तोगी , सहित तमाम संगठन के बुद्धिजीवियों ने किताबे डोनेट करके अभिभावको के हौसले को बढ़ाया और जीपीए के इस अनोखी पुस्तक एक्सचेंज मेले की मुहिम की दिल खोलकर  प्रसंसा की ।




अतुल गर्ग अबकी बार पूरे भारत में सबसे अधिक वोटों से ग़ाज़ियाबाद की सीट पर जीतेंगे - सत्येन्द्र सिंह


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भाजपा प्रत्याशी  अतुल गर्ग  को “लॉ ऑफ़ लेबर” एडवाईजर्स एसोसिएशन उ प्र के पदाधिकारियों ने मिलकर रविवार को उनको बधाई दी और एसोसिएशन की तरफ़ से उनको पूर्ण समर्थन दिया । प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि अबकी बार 400 पार के नारे के साथ हमारी एसोसिएशन पूरे उ प्र में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए एक वृहद् जनसंपर्क अभियान चला रही है । ग़ाज़ियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को अबकी बार रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प हमारी एसोसिएशन ने लिया है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को अबकी बार इतने वोट डलवाने हैं कि अबकी बार का वोट परसेंटेज इतना अधिक होगा जो पूरी दुनिया में एक रिकॉर्ड बनाएगा । हम सभी को इसी लक्ष्य के साथ कार्य करना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस चेयरमैन आई एस वर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एस एस उपाध्याय , प्रवीण श्रीवास्तव , कौशल कुमार गोयल , टी के वर्मा , विजय सिंह नेगी इत्यादि तमाम पदाधिकारी मौजूद थे ।



शनिवार, 30 मार्च 2024

व्यापारियों का झुकाब अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ - संदीप बंसल

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने पुराने शहर सदर की आधी आबादी वाले विजय नगर में शांति नगर व्यापार मंडल का विस्तार किया  शान्ति नगर व्यापार मंडल के सभी नवयुक्त पदाधिकारीयों ने जिलाध्यक्ष संदीप बंसल एवं ज़िले के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को फूलों की माला पहनाकर और  मिठाई खिलाकर  आभार व्यक्त किया। 

शान्ति नगर व्यापार मंडल में अध्यक्ष आलोक पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोबिन त्यागी, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, चेयरमैन विकास कुमार लखेरा, वरिष्ठ संरक्षक ठाकुर नरेश कुमार पम्मी, संरक्षक लखीराम, संरक्षक नंदकिशोर, संरक्षक भानु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार उपाध्यक्ष अनिल राणा उपाध्यक्ष  सुधीर शर्मा उपाध्यक्ष रिंकू प्रजापति,उपाध्यक्ष अतुल कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल, संगठन सचिव मनोज कुमार, संगठन सचिव बबलू पंडित, प्रचार मंत्री बबलू कुमार, एवं चार पांच वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य ,को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष संदीप बंसल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, ज़िला कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग ज़िला कोऑर्डिनेटर प्रेम प्रकाश चीनी, ज़िला संयोजक अमन सिसोदिया,आदि व्यापारी उपस्थित थे।

अतुल गर्ग को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलेगाः संदीप बंसल

 

                  मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय वैश्य चेतन महासभा के मेरठ मंडल प्रभारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल ने भाजपा द्वारा अतुल गर्ग को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए भाजपा का आभार जताया। संदीप बंसल ने कहा कि अतुल गर्ग स्थानीय निवासी हैं और यहां की सभी समस्याओं से अवगत हैं। वे दो बार से शहर विधायक हैं और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं। वे लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं और उनसे कभी कोई भी व्यक्ति मिल सकता है। ऐसे अतुल गर्ग को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने का फायदा गाजियाबाद समस्त जनता को मिलेगा। वैश्य समाज समेत समाज का हर वर्ग उनका समर्थन करते हुए उन्हें भारी वोटों से विजयी बनाएगा।

भाजपा चयन समिति द्वारा पहली बार वैश्य समाज से लोकसभा मे अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाने पर वैश्य समाज ने किया आभार व्यक्त

 




           मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भाजपा चयन समिति द्वारा पहली बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बगैर मांगे वैश्य समाज के प्रतिनिधी के रूप में अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाए जाने पर गाजियाबाद का समस्त वैश्य समाज भाजपा केन्द्रीय चयन समिति का हृदय से आभार व्यक्त करता है।जय जानकारी आज  महाराजा अग्रसेन रसोई, श्री वैश्य सेवा समिति व वैश्य समाज द्वारा आयोजित की गई प्रेसवार्ता में दी।

 इस मौके पर संदीप सिंघल, नरेन्द्र बंसल, वी के अग्रवाल, सतीश मित्तल (अध्यक्ष), डॉ. राजेश गुप्ता (संरक्षक), राजीव गुप्ता, नानक चन्द्र (शीरे वाले), लोकेश सिंघल, प्रदीप सिंघल (कोषाध्यक्ष), देवेन्द्र हितकारी, प्रदीप गर्ग (सैक्टर-23), महेश चन्द्र (हापुड़ वाले), सुनील गुप्ता (पूर्व पार्षद), के पी गुप्ता (राजनगर), श्याम सुन्दर गुप्ता, नरेन्द्र कुमार नंदी आदि ने बताया कि समस्त देश का वैश्य समाज प्राचीन काल से ही धर्म के विस्तार, राष्ट्र के विकास में तन, मन, धन से अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। यह समाज प्रारम्भ से ही निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य मे लगा रहता है।  वी के अग्रवाल ने बताया कि वैश्य समाज के पूर्वजों ने जनसंघ पार्टी की स्थापना के समय से लेकर भारतीय जनता पार्टी को सींचने में लगे निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि भाजपा संगठन की केन्द्रीय समिति में वैश्य समाज का कोई पदाधिकारी नहीं है क्योंकि इस समाज ने कभी मांगना नहीं सीखा, हमेशा देने में विश्वास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चयन समिति द्वारा पहली बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बगैर मांगे वैश्य समाज के प्रतिनिधी के रूप में अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके लिए गाजियाबाद का समस्त वैश्य समाज भाजपा केन्द्रीय चयन समिति का हृदय से आभार व्यक्त करता है और समस्त जनपद के मतदाताओं से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें। गाजियाबाद को देश के सबसे ज्यादा मतदान करने वाले जनपद का गौरव दिलवाएं। हम सब आभारी हैं। प्रेसवार्ता महाराजा अग्रसेन रसोई, श्री वैश्य सेवा समिति व वैश्य समाज द्वारा आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में संदीप सिंघल, नरेन्द्र बंसल, वी के अग्रवाल, सतीश मित्तल (अध्यक्ष), डॉ. राजेश गुप्ता (संरक्षक), राजीव गुप्ता, नानक चन्द्र (शीरे वाले), लोकेश सिंघल, प्रदीप सिंघल (कोषाध्यक्ष), देवेन्द्र हितकारी, प्रदीप गर्ग (सैक्टर-23), महेश चन्द्र (हापुड़ वाले), सुनील गुप्ता (पूर्व पार्षद), के पी गुप्ता (राजनगर), श्याम सुन्दर गुप्ता, नरेन्द्र कुमार नंदी आदि मौजूद रहे।

भाजपा मीडिया प्रबंधन की एक बैठक आयोजित

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भाजपा ने अपनी संगठनात्मक चुनावी कसरत लोकसभा चुनाव संचालन समिति की प्रबंधन समितियां की छोटी-छोटी टुकड़ियों की बैठक के साथ शुरु कर दी है। उसी कड़ी में राजनगर सेक्टर एक स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर लोकसभा संयोजक अजय शर्मा के आह्वान पर मीडिया प्रबंधन की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें लोकसभा संयोजक अजय शर्मा ने सभी का परिचय लेते हुए कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि जो इस लोकसभा के महासमर में एक सेना के रूप में विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपना प्रत्यक्ष योगदान देने में शामिल हुए हैं।

बैठक में लोकसभा मीडिया प्रबंधन प्रमुख सरदार एसपी सिंह ने अपना वक्तव्य रखते हुए सभी मीडिया प्रबंधन से जुड़े विधानसभा वार मीडिया प्रमुखों को करणीय और अकरणीय कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। लोकसभा मीडिया प्रबंधन से ही जुड़े मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कहा परिवार के सभी सदस्यों को खबरों से जुड़ी पक्ष और विपक्ष की हर हलचल और अपने प्रत्याशी नेतागण के प्रमुख कार्यक्रमों समाज के समर्थन संदेशों पर ड्रोन की तरह नजर रखते हुए पार्टी और प्रत्याशी के हितार्थ एकत्र डाटा को केंद्रित करते हुए अपने कार्य को बखूबी अंजाम देना है। लोकसभा मीडिया प्रबंधन की टीम एक रेल की भांति है जिसका इंजन हमारे वरिष्ठ नेता सरदार एसपी सिंह हैं। बाकी हम सब इंजन से जुडे हुए डिब्बे के रूप में एक दूसरे से जुड़े है। लोकसभा चुनाव संचालन समिति प्रभारी, संयोजक व संगठन के जिला महानगर अध्यक्ष हमें सारथी के रूप में दिशा एवं गति देने का काम करने वाले हैं। इस दौरान मीडिया प्रबंधन से जुड़े सभी मीडिया प्रमुखों ने अपने-अपने विचार बैठक में साझा किए और मीडिया प्रबंधन का काम किस प्रकार से प्रभावी रूप से अपना काम कर सके ऐसा विचारों विमर्श भी किया। मीडिया प्रबंधन की बैठक के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय मोहन,कार्यालय प्रमुख लेखराज माहौर,शहर विधानसभा से नीरज गोयल करण शर्मा मुरादनगर विधानसभा से जय कमल अग्रवाल, प्रशांत खटीक, साहिबाबाद विधानसभा से धीरज अग्रवाल ,नमित वार्ष्णेय लोनी विधानसभा से ब्रह्मेश तिवारी ,राहुल सिंघल धौलाना विधानसभा से मनीष महेश्वरी, प्रदीप मास्टर आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

बीसीए स्टार्स ने स्पार्क मिंडा को 2 विकेट से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःट्राइडेंट क्रिकेट क्लब पर खेले जा रहे पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 11 वां लीग मैच स्पार्क मिंडा व बीसीए स्टार्स के बीच खेला गया। मैच कों बीसीए स्टार्स ने 2 विकेट से जीत लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि मैच में टॉस जीतकर स्पार्क मिंडा ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 27 ओवर में 147 रन पर ही आउट हो गई। दिव्यम रावत  ने 47 व जतिन चौधरी ने 27  रन की पारी खेली। श्रेष्ठ खन्ना ने 3 व बॉबी यादव  ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए स्टार्स ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए और 2 विकेट से मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी करने वाले श्रेष्ठ खन्ना ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 46 रन की पारी खेली। बॉबी यादव  ने 28 व आयुष  ने 23 रन का योगदान दिया। आरुष ने 3 विकेट लिये। मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर श्रेष्ठ खन्ना को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विकास चौहान के शतक से डीएस क्रिकेट अकैडमी जीती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को डीएस क्रिकेट अकैडमी व अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। मैच में डीएस क्रिकेट क्लब 4 विकेट से विजयी रहा। मैच में टॉस जीतकर डीएस क्रिकेट अकैडमी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टीम के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को 40 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बनाने दिए। युवराज सिंह ने 58, हर्ष कुमार ने 34 व सुमित कुमार ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। दिशा नागर व यशार्थ शर्मा को 2-2 विकेट मिले। 201 रन का लक्ष्य डीएस क्रिकेट अकडमी ने विकास चौहान की शतकीय पारी 125 रन की मदद से 29.2 ओवर में 6 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। विकास ने 84 गेंद में 125 रन बनाए और 20 चौके व 3 छक्के लगाए। सक्षम शर्मा ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास चौहान को उनकी शतकीय पारी के लिए दिया गया।

संजीव गुप्ता ने मुम्बई से गाजियाबाद पहुँच सबसे पहले दी अतुल गर्ग को बधाई और शुभकामनाएँ

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाये जाने पर समरकूल ग्रुप के चेयरमैन और भाजपा कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग को उनके निवास पर जाकर शुभकामनाएँ भेंट की। संजीव कुमार गुप्ता होली से पूर्व ही व्यापारिक कार्य से मुम्बई में व्यस्त थे और शुक्रवार को प्रातःकाल ही गाजियाबाद लौटे और आज सुबह उन्होंने कविनगर निवास पर जाकर अतुल गर्ग को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं भेंट करते हुए प्रचंड जीत का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर गाजियाबाद के प्रभारी विजय शुक्ला, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, संयोजक अजय शर्मा और पिलखुवा चेयरमैन विभु बंसल भी उपस्थित रहे।

बसपा ने पंजाबी समाज पर खैला दाव,अंशय कालरा को गाजियाबाद से घोषित किया प्रत्याशी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भाजपा, सपा काग्रेंस गठबंधन के बाद बसपा ने पंजाबी समाज पर दाव खैला हैं। बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश एवम् उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने  बसपा सुप्रीमो  मायावती  पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  के आदेश अनुसार  अंशय कालरा  उर्फ रोकी कालरा को लोकसभा प्रत्याशी बसपा गाजियाबाद घोषित किया है।

उन्होंने राजनगर स्थित बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान इस बारे में जानकारी दी और पत्रकारों से अपने विचार साझा किए। अंशय कालरा ने बताया कि राजनीति में पहली बार आए हैं हालांकि उनके पिता बहुजन समाज पार्टी के नेता हुआ करते थे।अंशय कालरा को पूरा भरोसा है। कि जिस तरह से गाजियाबाद के राजनीतिक समीकरण फिलहाल नजर आ रहे हैं। वह निश्चित तौर पर जीत हासिल करेंगे।

अंशय कालरा उर्फ़ रौकी बने बीएसपी प्रत्याशी 

30 वर्षीय अंशय  कालरा ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह फिलहाल क्षेत्र में अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के कोशाम्बी के पास दिल्ली बॉर्डर पर रहते हैं और पेशे से वह ठेकेदार हैं। उनकी दो बड़ी बहन भी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। घर की कुछ परिस्थिति के कारण आगे की शिक्षा वह ग्रहण नहीं कर पाए।उनके पिता स्व.श्री हरीश कालरा बीएसपी के नेता थे। उन्हें बसपा सुप्रीमो ने गाजियाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया गया है वह अपनी कसौटी पर खड़े उतरेंगे और उन्हें यहां की जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा जिसके कारण वह निश्चित तौर पर विजयी होंगे और इस बार चौंकाने वाले आएंगे परिणाम।अंशय कालरा का कहना है कि उन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और यदि मैं सांसद बनता हूं तो गाजियाबाद के सूरते हाल को बदलकर रख दूंगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी  मायावती ने उन पर विश्वास जताते हुए लोक सभा प्रत्याशी बनाया है।अंशय कालरा का कहना है कि अभी तक जितने भी नेताओं को गाजियाबाद की जनता ने चुना है उन्होंने जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और वह जनता की हर उम्मीद पर खरे उतरेंगे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भले ही गाजियाबाद को अपना गढ़ मानकर चल रही है।लेकिन इस बार चुनाव में जो परिणाम आएंगे वह बेहद चौंकाने वाले आएंगे।

 भले ही अंशय कालरा उर्फ़ रौकी बीएसपी के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद खासे उत्साहित नजर आ रहे हो, लेकिन फिलहाल गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और कांग्रेस की उम्मीदवार डॉली शर्मा को शिकस्त देना बेहद मुश्किल होगा। इसके दो कारण माने जा रहे हैं जिसमें पहले यह है कि वह राजनीति में पहली बार आए हैं।जबकि  कांग्रेस और सपा गठबंधन की उम्मीदवार डोली शर्मा और भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग दिग्गज नेताओं में से हैं।

इस अवसर पर राजकुमार गौतम  प्रभारी मेरठ, बरेली मंडल,  सतपाल पेपला  प्रभारी मेरठ मंडल, जाफर मलिक प्रभारी मुरादाबाद मंडल, कुलदीप ओके प्रभारी मेरठ मंडल,मेघानंद जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, रवि जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, नरेन्द्र मोहित एडवोकेट प्रभारी मेरठ मंडल, बालक राम जाटव प्रभारी मेरठ मंडल, दयाराम सेन  जिलाध्यक्ष ओमवीर गौतम जिला प्रभारी, पांचों विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष  एवम् विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे

एक शाम विजेंद्र सिंह परवाज़ के नाम" 30 मार्च की शाम को





                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। सुप्रसिद्ध शायर विजेंद्र सिंह परवाज़ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित काव्य उत्सव "एक शाम विजेंद्र सिंह परवाज़ के नाम" में उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।. कार्यक्रम के संयोजक व संचालक शायर राज कौशिक ने बताया कि समारोह में कवि रजनीश त्यागी, विनोद पांडेय, बृजेश तरुवर व डॉ श्वेता त्यागी भी काव्य पाठ करेंगे। कार्यक्रम 30 मार्च, 2024, शनिवार को शाम 5.30 बजे से। ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, जी ब्लॉक, मेन रोड, गोविंदपुरम, गाजियाबाद में होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क होगा।

गुरुवार, 28 मार्च 2024

सपा कार्यालय पर लोहिया वाहिनी की कमेटी हुई घोषणा

 



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।सपा पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष तथा वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख  के नेतृत्व में असलम कुरैशी जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी द्वारा  कमेटी की घोषणा की गई। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष नितिन त्यागी जिला महासचिव राजन कश्यप महानगर महासचिव संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख मधु चौधरी प्रदेश महासचिव महिला सभा रमेश यादव एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता शहजाद खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा नरेश कुमार (महासचिव)

इमरान रिजवान (वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सोशल मिडिया प्रभारी) हाजी नसीर अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत जाटव  उपाध्यक्ष मोहिद्दीन शफी उपाध्यक्ष  प्रशांत शर्मा  उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता गाजियाबाद मोहम्मद शाहिद कोष अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह कम सचिव नियाज अहमद सचिव सौरभ चौधरी सचिव सोनू काजानिया सचिव अंकुर श्रीवास्तव सचिव महेंद्र चौधरी सचिव सलमान मेवाती सचिवसुधीर वाल्मीकि सचिव राजू नेता सचिन सुनील पाल सचिव समीउल्लाह चौधरी सचिव कपिल यादव मोहित यादव मुखिया आसिफ सलमानी त्यागी विकल त्यागी शुभम त्यागी पर विजय आलम सलमान से भी अजय कुमार मीडिया प्रभारी हाजी नासिर अंसारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत गुर्जर उपाध्यक्ष तरुण जाटव उपाध्यक्ष मोहिउद्दीन शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद कोषाध्यक्ष रिजवान चौधरी अत्ताउल्लाह खान भूरा सिंह नवीन कुमार शर्मा खालिद बुखारी जिला सचिव रामपाल सिंह राजोरा साजिद सैफी महानगर सचिव राहुल रावत कार्यालय प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

गुरुकुल द स्कूल के बच्चों ने एडवेंचर कैंप में साहसी कारनामों से हैरान किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने एडवेंचर कैंप व नाइट कैंप का आयोजन किया गया। कक्षा 3 व 4 के बच्चों के लिए एडवेंचर कैंप तथा कक्षा 4 के बच्चों के लिए नाइट कैंप का आयोजन हुआ। एडवेंचर कैंप में बच्चों ने. मिक्की माउस बाउंसी, लाइंग फॉक्ड, बर्मा ब्रिज, बॉडी जॉबिंग, जिप लाइन, कमांडो नेट, वॉल क्लाइम्बिंग, वॉल जंपिंग आदि साहसिक गतिविधियां कर सभी को हैरान कर दिया। 

नाइट कैंप में अनेक मनोरंजक गतिविधियाँ भी हुईं जिनमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। कैंप का उदघाटन स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी ने किया। उन्होंने कहा कि  इस एडवेंचर कैंप का उद्देश्य प्रतियोगिता से भरे वर्तमान युग में बच्चोंं में शैक्षिक ज्ञान देने के साथ-साथ साहसी, शारीरिक व मानसिक रूप से  दृढ़  बनाना भी है। इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढता है, जिससे सफलता का द्वार भी खुलता है। इन गतिविधियों संचालन प्रशिक्षकों एवं अध्यापकों के निर्देशन में किया गया।

वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने किशन गंज कोल्टस को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम शास्त्रीनगर में चल रहे पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट व किशन गंज कोल्टस के बीच हुए मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट 80 रन से विजयी रहा। वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट से मिले 304 रन के लक्ष्य के जवाब में किशन गंज कोल्टस 223 रन ही बना पाया। मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अभिषेक राय के 53, अनुराग सौलंकी के नाबाद 51, शुभ चौधरी के 37ए मुकुल कुमार के 36 तथा शौर्य के 30 रन की मदद से टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन का मजबूत स्कोर बना डाला। हर्षित व तरेस ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन गंज कोल्टस 40 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन ही बना सका। गौतम ने 51 रनए बंकू ने नाबाद 36 व तरेस ने 27 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तीन विकेट लेने वाले वर्चस्व मलिक को दिया गया। सार्थक भाटिया व निष्कर्ष अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए।

अतुल गर्ग 2 अप्रैल को करेगें नामांकन--संजीव शर्मा




मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग अपना नामांकन 2 अप्रैल को करेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि घंटाघर रामलीला मैदान मैं लोकसभा क्षेत्र के 31 मंडलों के आधार पर 31 हवन कुंड बनाकर मंडल अध्यक्षों के द्वारा लोकसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत के लिए तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की कमान सौंपने के उद्वेश्य से सुबह 8:00 बजे हवन पूजन किया जायेगा। हवन पूजन में समस्त भाजपा परिवार के साथ लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग सपरिवार हवन पूजन में शामिल होंगे। हवन के उपरांत वहां से पूर्व से तय संख्या के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी अतुल गर्ग अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आगे के लिए नवयुग मार्केट स्थित कार्यालय से लोकसभा चुनाव संचालन की सभी गतिविधियों को सुचारु करने की भी जानकारी दी गई।

बुधवार, 27 मार्च 2024

संतों की विदाई के साथ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर का चार दिवसीय होली महोत्सव समाप्त हुआ

 



                         मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर  पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रहा हैः श्रीमहंत हरि गिरि महाराज

होली का रंग सभी कडुवाहट को भूला देता हैः श्रीमहंत नारायण गिरि

गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर का चार दिवसीय होली महोत्सव कढी पकौडी के साथ महोत्सव के साथ समाप्त हो गया। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि तथा श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के संयोजन व देखरेख में हुए होली महोत्सव में देश भर से एक हजार से संत पहुंचे। 

हजारों श्रद्धालु भी महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव के पहले दिन गुरू परम्परा के अनुसार 24 मार्च को सांय 7.19 मिनट पर होलिका दहन हुआ। 25 मार्च को प्रातः शांति यज्ञ हुआ जिसमें संतों व दूधेवर वेद विद्या पीठ के आचार्यो ने विश्व शांति की कामना के साथ आहुति दी। सांय को पंखा-शोभा यात्रा शिव बारात निकाली गई। 

पंखा शोभायात्रा में रथ में पंखा विराजमान करके 1 पंखा अग्रसेन बजार चौपला हनुमान मन्दिर के शिवालय में व दूसरा पंखा दूधेश्वर मन्दिर में शिवालय गृभगृह में स्थापित किया गया। पंखा शोभा यात्रा ढोल नगाड़े बैंड झांकियों के साथ निकली। सभी सन्त होलिका में जलाई गई दिव्य विभूति को धारण करके घोड़े हाथी पर विराजमान होकर शोभा-यात्रा में शामिल हुए। पूरे नगर भम्रण करते हुए पंखा शोभा यात्रा का समापन मंदिर पर ही हुआ।  महोत्सव के तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें देश भर से आए संतों व हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया व प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि ने कहा कि आपसी एकता व भाईचारे का प्रतीक होली का पर्व हमें अपनी सभी बुराईयों का दहन कर सनातन धर्म के मूल संस्कार व विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम् को जीवन में उतारने का संदेश भी देता है। श्रीमहंत नारायण गिरि के दिशा-निर्देशन में श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर जहां पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका फहरा रहा है, वहीं वसुधैव कुटुम्बकम् के सपने को भी साकार कर रहा है।  श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि होली राग-रंग अर्थात संगीत व रंग का पर्व है। संगीत व रंग दोनों में ही प्रेम बसा हुआ है। यही कारण है कि होली के पर्व पर एक-दूसरे को रंग लगाकर हम अपनी पुरानी सभी कडुवाहट को भूल जाते हैं और अपने रिश्तों को खुशी, उमंग व उत्साह के रंगों से रंग देते हैं। महराजश्री ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष होली पर होने वाला चार दिवसीय होली महोत्सव आपसी एकता व सौहार्द की मिसाल कायम कर रहा है। महोत्सव के चैथे दिन  कढी-पकौडी बेसन की, गाडी पकडो टेशन की कहावत के साथ संतांे को विदाई दी।  मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि चार दिवसीय होली महोत्सव में श्रीमहंत कृष्णानंद गिरि जूना अखाड़ा हरिद्वार, श्रीमहंत महामायानंद गिरि श्रीधाम वृदावन मथुरा, श्रीमहंत चेतनानंद गिरि,  श्रीमहंत सुरेश गिरि जूना अखाड़ा 13 मणि श्रीमहंत अलवर गिरि जूना अखाड़ा बटेश्वर धाम, साध्वी शकुंतला गिरि आवान अखाडा फिरोजाबाद, श्रीमहंत गुलाब गिरि जूना अखाड़ा मेनपुरी, श्रीमहंत शमशान गिरि जूना अखाड़ा फिरोजाबाद, श्रीमहंत गणेश गिरि जूना अखाड़ा, श्रीमहंत लखन गिरि जूना अखाड़ा अलीगढ, साध्वी सावित्री गिरि जूना अखाड़ा केथड, श्रीमहंत हरि मोहन गिरि जूना अखाड़ा एटा, श्रीमहंत नाहर गिरि जूना अखाड़ा फिरोजाबाद,  महंत गिरिशानंद गिरि प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट, श्रीमहंत आनंदेश्वरनंद गिरि दिल्ली, महंत आनंद गिरि पंजाब, महंत कन्हैया गिरि भैरो मंदिर महंत विजय गिरि शिव मंदिर पटेल नगर, महंत मुकेशानंद गिरि मकौडा, स्वामी रमेशानंद गिरि श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर,  महंत रूप गिरि, अजय शर्मा दीवान, चंदन पांडे, मुनीलाल पांडे आदि शामिल रहे। चार दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल व वरिष्ठ समाजसेवी अजय चोपड़ा ने विशेष सहयोग दिया।  

यूपी में अपराध नहीं विकास की लहर दौड़ रही हैं--योगी आदित्यनाथ



 

             

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भाजपा  महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित प्रबुद्घ वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उनके के सभागार में प्रवेश करते ही मोदी योगी जिंदाबाद और अबकी बार चार सौ पार के नारे लगे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण और वंदे मातरम के साथ हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरूआत में बाबा दूधेश्वर नाथ की धरती को नमन कर किया। उन्होंने दूधेश्वर नाथ के महंत को भी नमन किया। इसके बाद अपना संबोधन की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विदेश में अगर कुछ होता है तो भारत की ओर मदद की दृष्टि से लोग देखते हैं। देश की सीमाएं आज सुरक्षित हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी में अपराध नहीं विकास की लहर दौड़ रही हैं चारों तरफ सड़कें, हाईवे, मेट्रो रेल चल रही हैं लोगों को आने जाने मे कोई परेशानी नहीं हो रही है।

चुनावी समर में सभी व्यवस्था में लगे अपने वोट की अहमियत समझे : सतेंद्र सिसोदिया

मुख्यमंत्री के साथ पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया भी थे। सतेंद्र सिसोदिया ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गाजियाबाद से इस बार इतनी बड़ी जीत भाजपा दर्ज कराएगी जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के 25 करोड़ के जनमानस के नायक सीएम योगी का गाजियाबाद में स्वागत करते हैं। लोकसभा चुनाव सर पर है। पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव की शुरूआत पश्चिम यूपी से हो रही है। चुनावी समर में सभी व्यवस्था में लगे हुए हैं। सभी इसका हिस्सा हैं। हमको इस बार अपने वोट की अहमियत को समझना होगा। सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि हम सिर्फ खुद ही अपना वोट ना डाले बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 

मेरी समझ में नहीं आ रहा मैं क्या बोलू: अतुल गर्ग 

गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने जब बोलना शुरू किया तो उन्हें समझ नहीं आया कि वो क्या बोलें। अतुल गर्ग ने कहा, मेरी समझ में नहीं आ रहा मैं क्या बोलू आज तो मुख्यमंत्री योगी जी को ही बोलने दिया जाए। मैं बाद में बोलूगा। भाजपा प्रत्याशी और शहर विधायक अतुल गर्ग ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद को गोली मारी गई। भगत सिंह को फांसी पर चढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के लोगों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां पर जाति के नाम पर नहीं बल्कि विकास के लिए वो​ट किया है। यूपी आज सबसे नंबर वन है। अपराध के मामले में यूपी आज सबसे ​पीछे है। 

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मंचासीन क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंदर सिसोदिया सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग प्रभारी मंत्री अशिम अरुण कैबिनेट मंत्री विधायक सुनील शर्मा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल विधायक नंदकिशोर गुर्जर विधायक अजीत पाल त्यागी विधायक धर्मेश तोमर एमएलसी दिनेश गोयल महापौर सुनीता दयाल लोकसभा प्रभारी विजय शुक्ला दूधेश्वर पीठ महंत नारायण गिरी जिला लोकसभा चुनाव संयोजक अजय शर्म,अध्यक्ष हापुड़ नरेंद्र तोमर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी सहकारी बैंक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह प्रदेश मंत्री वसंत त्यागी क्षेत्रीय मंत्री मयंक गोयल,उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, लेखराज माहौरआदि उपस्थित रहे।

श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय मे टापर्स छात्राओं को नकद धनराशि व छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु 

 गाजियाबादःश्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय मे कक्षा  6 से 9 व कक्षा 11 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। सभी कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय की ओर से 3000 रुपए की नकद धनराशि प्रदान की गई। प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने स्कूल टापर्स हलिमा, तान्या यादव, खुशी गर्ग, अपेक्षा गौतम, सौम्या पोखरियाल, मानसी, जानहवी शुक्ला, तान्या अग्रवाल व तृषा को  8000 रुपए की नकद धनराशि के साथ 4000 रुपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा जी ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते  हुए कहा कि हर बच्चा प्रतिभावान होता है , बस आवश्यकता है कि वह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाए तथा सफलता को प्राप्त करे । हम सभी को मिलकर उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल जी ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय की छात्राएं हर क्षेत्र में विद्यालय का गौरव बढ़ा रही हैं, तथा उनके अभिभावक तथा अध्यापक भी उनकी प्रगति का अहम् हिस्सा बन रहे हैं।


गुरूकुल द स्कूल में जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया, डीएम व सीडीओ ने प्रधानाचार्यो को शपथ दिलाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरूकुल द स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय मजबूत लोकतंत्र निर्माण में निर्वाचक की सहभागिता रहा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में निर्वाचक यानि मतदाता की अहम भूमिका होती है। शिक्षक देश के निर्माता व भारत के भाग्य का निर्माण करने वाले होते हैं। मतदाताओं को जागरूक करने में वे अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

वे मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।  विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों को नाटक, शिक्षक-अभिभावक बैठक जैसी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। 

अपने मत का प्रयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को आंतरिक मूल्यांकन में वरीयता देनी चाहिए। इसके लिए उन्हें छात्र-छात्राओं को बताना चाहिए कि वोट की स्याही के साथ ली गई सेल्फी कक्षाध्यापकों को भेजने पर आंतरिक मूल्यांकन में वरीयता दी जाएगी। कार्यशाला में मौजूद विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यो को अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की शपथ भी दिलाई

रोजबेल पब्लिक स्कूल ने रिजल्ट जारी कर टाॅपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःभूड भारत नगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल द्वास कक्षा 8 तक का रिजल्ट बुधवार को आयोजित समारोह में जारी किया गया। सभी कक्षाओं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। प्रत्येक कक्षा में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्य गुनीत कौर ने सम्मानित किया। गुनीत कौर ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। आश्वयकता है कि बच्चों का सही प्रकार से मार्गदर्शन किया जाए। बच्चों को सही मार्गदर्शन करने वाला मिल जाए तो उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। रोजबेल पब्लिक स्कूल बच्चों की प्रतिभा व उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगा रहा है, इसी कारण वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य अध्यापिका रोहिणी पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दीं और कहा कि मेहनत, लगन व धैर्य के बल पर वे शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।

रोमांचक टी 20 मुकाबले में आदर्श क्रिकेट क्लब ने क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराजनगर स्थित पीसी क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। टूर्नामेंट का पहला मैच क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब व आदर्श क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब 1 विकेट से विजयी रहा। टूर्नामेंट के आयोजक पंकज चैधरी ने बताया कि मैच में टाॅस जीतकर क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन ही बना पाई। शुभ खन्ना ने 31 व अमेय सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। हर्ष शर्मा ने 3 विकेट, आर्यन चौधरी व दीप ठाकुर ने 2-2 विकेट लिये। 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श क्रिकेट क्लब ने भी लगातार विकेट गंवाए मगर जेपी ने नाबाद 45 रन की पारी खेली जिसकर मदद से टीम 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीतने में सफल रही। दीप ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। राहुल यादव ने 3 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार हर्ष शर्मा को दिया गया।