मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। भाजपा चयन समिति द्वारा पहली बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बगैर मांगे वैश्य समाज के प्रतिनिधी के रूप में अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाए जाने पर गाजियाबाद का समस्त वैश्य समाज भाजपा केन्द्रीय चयन समिति का हृदय से आभार व्यक्त करता है।जय जानकारी आज महाराजा अग्रसेन रसोई, श्री वैश्य सेवा समिति व वैश्य समाज द्वारा आयोजित की गई प्रेसवार्ता में दी।
इस मौके पर संदीप सिंघल, नरेन्द्र बंसल, वी के अग्रवाल, सतीश मित्तल (अध्यक्ष), डॉ. राजेश गुप्ता (संरक्षक), राजीव गुप्ता, नानक चन्द्र (शीरे वाले), लोकेश सिंघल, प्रदीप सिंघल (कोषाध्यक्ष), देवेन्द्र हितकारी, प्रदीप गर्ग (सैक्टर-23), महेश चन्द्र (हापुड़ वाले), सुनील गुप्ता (पूर्व पार्षद), के पी गुप्ता (राजनगर), श्याम सुन्दर गुप्ता, नरेन्द्र कुमार नंदी आदि ने बताया कि समस्त देश का वैश्य समाज प्राचीन काल से ही धर्म के विस्तार, राष्ट्र के विकास में तन, मन, धन से अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। यह समाज प्रारम्भ से ही निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य मे लगा रहता है। वी के अग्रवाल ने बताया कि वैश्य समाज के पूर्वजों ने जनसंघ पार्टी की स्थापना के समय से लेकर भारतीय जनता पार्टी को सींचने में लगे निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि भाजपा संगठन की केन्द्रीय समिति में वैश्य समाज का कोई पदाधिकारी नहीं है क्योंकि इस समाज ने कभी मांगना नहीं सीखा, हमेशा देने में विश्वास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चयन समिति द्वारा पहली बार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बगैर मांगे वैश्य समाज के प्रतिनिधी के रूप में अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके लिए गाजियाबाद का समस्त वैश्य समाज भाजपा केन्द्रीय चयन समिति का हृदय से आभार व्यक्त करता है और समस्त जनपद के मतदाताओं से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें। गाजियाबाद को देश के सबसे ज्यादा मतदान करने वाले जनपद का गौरव दिलवाएं। हम सब आभारी हैं। प्रेसवार्ता महाराजा अग्रसेन रसोई, श्री वैश्य सेवा समिति व वैश्य समाज द्वारा आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में संदीप सिंघल, नरेन्द्र बंसल, वी के अग्रवाल, सतीश मित्तल (अध्यक्ष), डॉ. राजेश गुप्ता (संरक्षक), राजीव गुप्ता, नानक चन्द्र (शीरे वाले), लोकेश सिंघल, प्रदीप सिंघल (कोषाध्यक्ष), देवेन्द्र हितकारी, प्रदीप गर्ग (सैक्टर-23), महेश चन्द्र (हापुड़ वाले), सुनील गुप्ता (पूर्व पार्षद), के पी गुप्ता (राजनगर), श्याम सुन्दर गुप्ता, नरेन्द्र कुमार नंदी आदि मौजूद रहे।