गुरुवार, 28 मार्च 2024

वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने किशन गंज कोल्टस को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम शास्त्रीनगर में चल रहे पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट व किशन गंज कोल्टस के बीच हुए मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट 80 रन से विजयी रहा। वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट से मिले 304 रन के लक्ष्य के जवाब में किशन गंज कोल्टस 223 रन ही बना पाया। मैच में वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अभिषेक राय के 53, अनुराग सौलंकी के नाबाद 51, शुभ चौधरी के 37ए मुकुल कुमार के 36 तथा शौर्य के 30 रन की मदद से टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 303 रन का मजबूत स्कोर बना डाला। हर्षित व तरेस ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन गंज कोल्टस 40 ओवर में 9 विकेट पर 223 रन ही बना सका। गौतम ने 51 रनए बंकू ने नाबाद 36 व तरेस ने 27 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तीन विकेट लेने वाले वर्चस्व मलिक को दिया गया। सार्थक भाटिया व निष्कर्ष अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें