गाजियाबाद। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पत्रकार एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद द्वारा होली मिलन समारोह श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मीडिया बन्धु उपस्थित हुए। सभी ने होली महोत्सव का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवियों का संचालन दीपाली जैन ने किया।
दीपाली जैन, राहुल जैन, मुस्कान शर्मा, चेतन आनंद, संदीप सोनी ने हास्य व्यंग्य श्रंगार ओझ कविता पाठ किया। वरिष्ठ कवि चेतन आनंद ने अपने काव्य पाठ में कहा कि खुशबू के वास्ते कोई चंदन न काटिये। चेहरों के वास्ते कोई दरपन न काटिये। ये जिन्दगी अखबार के जैसी हैं दोस्तो, इसमें से आप प्यार की कतरन न काटिये। जिनका उपस्थित सभी पत्रकारबंधुओं ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। इसकी मैं दिल से बहुत तारीफ करता हूँ। इसी तरह से एसोसिएशन द्वारा एक पत्रकार प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाना चाहिए जिसमें उन्हें आज के परिवेश में किस तरह से पत्रकारिता करनी चाहिए और क्या क्या परेशानियां आती है उनका किस तरह से सामना किया जाए। इस बात पर चर्चा होनी चाहिए तथा अच्छे वक्ताओं को बुलाकर के इसका समाधान होना चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों के सुख दुख एवं महोत्सवों में शामिल होते हैं लेकिन वो अपना त्यौहार नहीं मना पाते हैं। इसलिए पत्रकार एसोसिएशन होली मिलन का कार्यक्रम सिर्फ़ पत्रकारों के लिए करती है जिसमें सिर्फ़ पत्रकार बंधु ही शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों का भारी सहयोग रहता है जिसके कारण यह कार्यक्रम दिन दूना रात चौगुना आगे बढ़ रहा है और चारों तरफ इसकी प्रशंसा भी होती है। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन रण विजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अजय कुमार, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पी के जैन,संजीव वर्मा, सैय्यद अली मेहंदी, डॉक्टर महकार सिंह, संजय श्रीवास्तव, योगेश कौशिक, तोषीक कर्दम आदि ने अपने विचार रखे। इसके उपरांत कवि सम्मेलन की बागडोर दीपाली जैन के हाथों में सौंपी गई। उन्होंने बहुत अच्छा संचालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सर्वप्रथम राहुल जैन ने अपने वीर रस शृंगार रस के गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया सभी ने तालियां बजाकर के उनके गीतों का आनंद लिया। उसके उपरांत हास्य कवि संजीव सोनी ने अपने हास्य व्यंग्यों के द्वारा मीठे मीठे कटाक्ष करते हुए सभी श्रोताओं की तालियां बटोरी। उसके बाद संचालन कर रही दीपाली जैन जिया ने वीर व श्रंगार रस के साथ साथ हास्य व्यंग्यों द्वारा सभी का मन मोह लिया। कवियित्री मुस्कान शर्मा ने श्रंगार रस, होली व व्यंग्य से सभी को गुदगुदाया। अंत में कवि चेतन आनंद ने अपनी कविता के द्वारा खूब वाहवाही लूटी। पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, अरविन्द सिंह,संजय श्रीवास्तव, सलामत मियां,अशोक कौशिक, योगेश कौशिक, तोषीक कर्दम,हिमांशु शर्मा,सुशील शर्मा राकेश पाराशर आदि ने कवियों को प्रतीक चिह्न, माला पटका पहनाकर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन, योगेश कौशिक, संजीव वर्मा, सुदामा पाल, तौषीक कर्दम, सलामत मियां प्रधान सम्पादक दैनिक युग करवट, महमूद अली, रश्मि ओझा, डा. राजीव सिंह, डा. सुरिधि सैनी, सौरव कौशिक, पप्पन ठाकुर, ओसामा चौधरी, श्रीराम, अब्दुल वाहिद, रेखा अग्रवाल, उमेश कुमार, राहुल सिंघल, वंदना, निहा, प्रीति मिश्रा, दीपक सिरोही, अशोक शर्मा, सत्यम पंचोली, अखण्ड प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, सुभाषचंद, सुनील त्रिपाठी, मीनाक्षी शर्मा, मानसी झा, चेतन कुमार, इशान भारद्वाज, राहुल शर्मा, चंद्रांशु त्यागी, रामसिंह, अनिल कुमार गौड़, सुमित शर्मा, हिमांशु शर्मा, संजय शर्मा, नेता सिंह, रविंद्र सिंह, हसमत चौधरी, संजय गौड़, ओम प्रकाश, कविल नेहना, नरेश कुमार बबली, राजवीर सिंह सम्पादक भावी सत्ता, राकेश शर्मा, तेजेश चौहान, संतोष कुमार शर्मा, रवि कुमार, रमेश कुमार, सुरज कुमार, आकाश तोमर, अशोक अग्रवाल, अनुज गर्ग, उस्मान सैफी, इमरान, नौमान खान, डा. महकार सिंह, अक्षय, अशोक कुमार, शिव पंवार, अमित राणा, सत्येन्द्र राघव, प्रदीप चौहान, अक्षय अग्रवाल, आशुतोष यादव, धीरज डिल्लो, शोभा भारती, प्रदीप वर्मा, रितुराज, आशित त्यागी, नवीन कुमार, नरेश कुमार, सी.पी. सिंह, मुकेश गुप्ता, सोबरन सिंह, राहुल शर्मा, विक्की बागडी, पंकज शर्मा, एस.के. रस्तौगी, राहुल सिंह, अमित तिवारी, रिंकू सिंह, के.पी. सिंह यादव, दिनेश कुमार गौड़, राकेश पारासर, राजकुमार, डा. पवन सिंह, किशन स्वरूप, विरेन्द्र कुमार, मनीष गुप्ता, नरेश वर्मा, सुशील कुमार शर्मा, अर्चना शर्मा, सुब्रत भट्टाचार्य, राकेश राजपूत, शिवम गौतम, सन्नी गोतम, सतीश राजपूत, आकाश गर्ग, सुमित प्रताप सिंह, विशाल रावत, शिवम गिरी, मुकेश कर्दम, सोहेब सलमानी, अपूर्वा चौधरी, ललित चौधरी, संजीव आदि सैकड़ों की संख्या में पत्रकारबन्धु मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें