गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नानक क्रिकेट एकेडमी का विजयी अभियान वीनस क्रिकेट एकेडमी ने रोक दिया। वीनस क्रिकेट एकेडमी ने नानक क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया। आयोजक शुभम त्यागी ने बताया कि टूर्नामेंट के दसवें लीग मैच में नानक क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 40 ओवर में 9 विकेट पर 301 रन बनाए। रोहन नागर ने 103 गेंद पर 14 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 169 रन की शानदार पारी खेली। अविनाश डेविड ने 41 रन का योगदान दिया। वीनस क्रिकेट एकेडमी की ओर से हर्ष पांडेय ने 3 विकेट व निशांत ठाकुर ने 2 विकेट लिए। वीनस क्रिकेट एकेडमी ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 302 बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। हर्ष पांडेय ने 75 रन, तुषार त्यागी ने 72 व अविजित त्यागी ने 65 रन बनाए। अविनाश डेविड ने 4 व गीतेश ने 2 विकेट लिये। हर्ष पांडेय को ऑल राउंड परफॉरमेंस 75 रन व 3 विकेट के लिए मैन द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें