रविवार, 17 मार्च 2024

नेहरू वर्ल्ड स्कूल में हैल्दी प्लनेट वार्षिकोत्सव का आयोजन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में हैल्दी प्लनेट (अर्ली इयर) का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस नाटक को प्री नर्सरी, नर्सरी व के.जी के छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। यह समाराह दो पारी में संपन्न हुआ। दोनों पारियों में अलग-अलग छात्रों ने अपने अभिनय का परिचय दिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नाटक की कहानी एल्मर तथा कैराम्बा थी, जिसे अंग्रेजी में प्रस्तुत किया गया। प्रथम पारी कार्यक्रम के विशेष अतिथि डा० अरिंदम सिन्हा डॉ० चुमकाई डे थीं एवं द्वितीय पारी के विशेष अतिथि डा० सीमा भट्ट गुप्ता थीं। विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हैड सुजैन होम्स ने समस्त अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रेरणात्मक व सकारात्मक शब्दों के साथ किया। कार्यकम आरंभ नाटक की 'मेकिंग' को दिखाकर किया गया। यह नाटक दो कहानियों पर आधारित था। प्रथम कहानी एल्मर एक रंग-बिरंगे चितरीदार हाथी की है। जिसकी इच्छा अन्य हाथियों जैसा बनने की है। रंग, ज्ञान और करुणा से भरपूर कहानी हमें यह संदेश देती है कि अपने गुणों को समझना और उससे प्यार करना ही असली खुशी है। दूसरी कहानी कैराम्बा नामक एक अनोखी बिल्ली की है, जिसे कुछ नया करने में खुशी मिलती है। वो बादलों में उड़ना चाहती है, हवा की सीटी को सुनना चाहती है। इसी प्रयास में वो हर बार उडती है पर वापस जमीन पर गिरती है। इसके माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि नया अनुभव व नई चुनौती अवश्य स्वीकार करनी चाहिए पर स्वयं में छिपे गुणों से ही हमें वास्तविक खुशी मिलती है। कल्पनाओं पर आधारित इस नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि नवीनता और खुशी जीवन के सकारात्मक पहलू हैं। नन्हे-नन्हे छात्रों ने अपने अभिनय, संगीत और नृत्य के द्वारा आमंत्रित अभिभावकों व अतिथिगणों के मन को मोह लिया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया और उनके अभिनय और नृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डा० अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनय की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें