गाजियाबादःजिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गुरूकुल द स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय मजबूत लोकतंत्र निर्माण में निर्वाचक की सहभागिता रहा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में निर्वाचक यानि मतदाता की अहम भूमिका होती है। शिक्षक देश के निर्माता व भारत के भाग्य का निर्माण करने वाले होते हैं। मतदाताओं को जागरूक करने में वे अहम भूमिका निभा सकते हैं।
वे मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों को नाटक, शिक्षक-अभिभावक बैठक जैसी गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए।
अपने मत का प्रयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को आंतरिक मूल्यांकन में वरीयता देनी चाहिए। इसके लिए उन्हें छात्र-छात्राओं को बताना चाहिए कि वोट की स्याही के साथ ली गई सेल्फी कक्षाध्यापकों को भेजने पर आंतरिक मूल्यांकन में वरीयता दी जाएगी। कार्यशाला में मौजूद विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यो को अपने मत का प्रयोग अवश्य करने की शपथ भी दिलाई




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें