बुधवार, 27 मार्च 2024

रोमांचक टी 20 मुकाबले में आदर्श क्रिकेट क्लब ने क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराजनगर स्थित पीसी क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया। टूर्नामेंट का पहला मैच क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब व आदर्श क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जो काफी रोमांचक रहा। मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब 1 विकेट से विजयी रहा। टूर्नामेंट के आयोजक पंकज चैधरी ने बताया कि मैच में टाॅस जीतकर क्रिक्षेत्र क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन ही बना पाई। शुभ खन्ना ने 31 व अमेय सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। हर्ष शर्मा ने 3 विकेट, आर्यन चौधरी व दीप ठाकुर ने 2-2 विकेट लिये। 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आदर्श क्रिकेट क्लब ने भी लगातार विकेट गंवाए मगर जेपी ने नाबाद 45 रन की पारी खेली जिसकर मदद से टीम 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाकर एक विकेट से मैच जीतने में सफल रही। दीप ठाकुर ने 24 रन का योगदान दिया। राहुल यादव ने 3 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार हर्ष शर्मा को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें