गाजियाबादःश्री ठाकुर जी सत्संग मंडल द्वारा देवी मंदिर परिसर में होली महोत्सव मनाया गया। मंदिर के महंत गिरिशानंद गिरि व पंडित महेश चन्द शर्मा रामायणी के सानिध्य में हुए होली महोत्सव में बडी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। सुन्दर कांड पाठ के बाद कैलाशी माता ने भजन सुनाए। वृंदावन के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण और शिव पार्वती की झांकियों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किए गए । मेरा खोए गया बाजू बंद रसिया होली में, होली खेले तो अय्यो म्हारे गांव में, तेरा नटवर नन्द किशोर मेरी चूनर पर रंग डाल गयो, आदि भजनों पर सभी भक्त झूम उठे। सभी ने फूलों के से होली खेल आनन्द लिया।
मीडिया प्रभारी राकेश अग्रवाल ने बताया कि आरती के बाद सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे को होली की शुभकामना दी। सत्संग मंडल के प्रधान मिथलेश गुप्ता एवम् महा मंत्री कुलदीप मित्तल ने बताया कि पंडित राम भुवन, पंडित धर्मु, विनेश, नरेन्द्र कुमार लवली, अजय बंसल, महेश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, सतीश गुप्ता, दिनेश, विजय अग्रवाल, संजीव, कृष्ण गोपाल आदि ने होली महोत्सव में सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें