बुधवार, 20 मार्च 2024

भद्रा होलिका दहन के लिए कराएगी लंबा इंतजारः आचार्य दीपक तेजस्वी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

होलिका दहन का समय 24 मार्च को रात्रि 11.13 बजे से रात्रि 12.27 मिनट तक का रहेगा

गाजियाबादःआचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि भद्रा काल के चलते इस बार होलिका दहन के लिए इंतजार लंबा होगा। रात्रि 11 बजे के बाद ही होलिका दहन का मुहूर्त है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि 24 मार्च को सुबह 9.54 पर फाल्गुन पूर्णिमा तिथि शुरु हो जाएगी और यह 25 मार्च को दोपहर 12.29 पर खत्म हो जाएगी। यानि इस बार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 25 मार्च को दोपहर तक ही है। ऐसे में होलिका दहन 24 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा तिथि में प्रदोष काल के समय होगा। होलिका दहन यानि 24 मार्च को भद्रा भी है और भद्रा के समय होलिका दहन करना शुभ नहीं होता है। इसी कारण होलिका दहन का मुहूर्त भद्रा काल खत्म होने के बाद रात्रि 11.13 बजे से रात्रि 12.27 मिनट तक है। यानि होलिका दहन के लिए 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा। होली पर्व पर ही इस बार साल का पहला चंद्रग्रहण भी रहेगा। 100 वर्ष बाद ऐसा होगा जब होली का पर्व चंद्रग्रहण के साए में मनेगा, हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इसी कारण चंद्रग्रहण का कोई भी नियम या सूतक लागू नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें