सोमवार, 4 मार्च 2024

सकल जैन समाज द्वारा संजयनगर सेक्टर 23 वार्षिक रथ यात्रा निकाली गई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसकल जैन समाज द्वारा वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। रथ यात्रा संजयनगर सेक्टर 23 स्थित श्री वीर दिंगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई। रथ यात्रा का पूरे संजयनगर सेक्टर 23 में जोरदार स्वागत किया और प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में सबसे पहले पहले सामूहिक प्रक्षाल पूजन हुआ। उसके बाद झंडारोहण, दीप प्रज्जवलन, जिनवाणी व मंगल कलश स्थापना हुई। मां श्री कौशल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से बच्चों बच्चों में धार्मिक संस्कार उत्पन्न होते हैं। ऐसे लोग जो प्रतिदिन मंदिर नही आते और भगवान का दर्शन नहीं कर पाते, रथयात्रा के माध्यम से उनके घरों के पास स्वयं भगवान पहुंचकर दर्शन देते हैं और उनके जीवन को धन्य बनाते हैं।  इस वार्षिक रथ यात्रा से मंदिर जी के पंच कल्याणक जो सन 2000 में हुए थे, उनकी भी प्रति वर्ष याद ताजा हो जाती है कि कितने उत्साह से सभी ने पंच कल्याणक के माध्यम से श्री जी को मंदिर में स्थापित किया था और आज सभी श्री जी के दर्शन का लाभ ले रहे हैं और अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। इसके बाद बोली से पात्रों का चयन हुआ और रथयात्रा आरंभ हुई।  

खवासी जितेंद्र जैन चिराग जैन, सारथी वीरदमन जैन, धन कुबेर शांति सागर जैन, दांया इंद्र अरुण जैन, बायां इंद्र मुकुल जैन,  नितिन जैन परिवार सहित बग्गी की सवारी, विजय कुमार जैन परिवार सहित हाथी की सवारी व किशन चंद जैन परिवार सहित घोड़े की सवारी के लिए चुने गए। चंद्रप्रभ महिला समिति एवम दिगंबर जैन महिला महा समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर के कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न जैन ने संचालन किया। अध्यक्ष अनिल जैन; मंत्री हरीश जैन, सुनील जैन, वीरदमन जैन, संजीव जैन, आदर्श जैन, अरुण जैन, नीरज कुमार जैन, किशन चंद जैन, पारस नाथ जैन, डॉक्टर संजय जैन, विकास जैन, प्रदीप जैन, शैलेंद्र जैन, शांति सागर जैन आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें