रविवार, 29 सितंबर 2024

अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन आयोजित, भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ सबका साथ सबका विकास की प्रतीक–जमाल सिद्दीकी


                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में एवं महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बलप्रीत सिंह द्वारा शहर विधानसभा सम्मेलन" का आयोजन 29 सितंबर 2024 को आर के बैंक्वेट, नेहरू नगर, गाजियाबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, 

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. रिजवान मीर, अतुल जैन आदि अतिथियो के रूप में उपस्थित रहे। 

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का कार्य किया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में अल्पसंख्यक समाज को मोर्चे में सम्मिलित करने का कार्य किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी जी ने वह प्रदेश अध्यक्ष बासित अली जी ने अल्पसंख्यक मोर्चे के लिए भाजपा सरकार की सशक्तिकरण योजनाओं पर विशेष प्रकाश डाला सरकार द्वारा  चलाई जा रही अल्पसंख्यक मोर्चे के हित में अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की l

शनिवार, 28 सितंबर 2024

3 अकटूबर को रिलीज होगा "तुम आ गए तो चैन आ गया" निर्देशक -विजय भारती

 

गौरव गुप्ता

गाज़ियाबाद। शामली उत्तर प्रदेश के मनोज देवल सिंगिंग और एक्टिंग के छेत्र में अच्छा खासा नाम कमा रहे हैं। मनोज देवल अपना नया गाना "तुम आ गए तो चैन आ गया" जे एम म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले 3 अक्टूबर 2024 को यूट्यूब पर रिलीज़ कर रहे हैं। यह गाने का वीडियो के निर्देशन किया है विजय भारती ने और गाने में मुख्य भूमिका में मनोज देवल और रियांशु उज्वल नज़र आयेंगे।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी मे खेलों इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग (जोन-बी) के वाइस चांसलर को सम्मानित किया


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी (प्रशासनिक) के प्रो वाइस चांसलर  पीयूष श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त आई.जी., आईपीएस) खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग (जोन-बी) में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया ।

एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाज़ियाबाद के प्रो वाइस चांसलर (प्रशासनिक)  पीयूष श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त आई.जी., आईपीएस) एवं श्रीमती संजना श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित अस्मिता खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग ज़ोनल राउंड बी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में, भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के बैनर तले आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम का सञ्चालन सुश्री शबीना ने किया।

इस टूर्नामेंट में महिलाओं की तीन श्रेणियों – युवा, जूनियर, और सीनियर – में प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर्स ने अपनी ताकत और समर्पण का प्रदर्शन किया। विभिन्न राज्यों की टीमों ने शानदार खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित ट्रॉफियां जीतीं। प्रत्येक श्रेणी में विजेता राज्य निम्नलिखित थे:

सीनियर महिलाएं:

विजेता: उत्तर प्रदेश,उपविजेता: हिमाचल प्रदेश,

जूनियर महिलाएं:विजेता: उत्तर प्रदेश,उपविजेता: हरियाणा,युवा लड़कियां:,विजेता: हरियाणा,उपविजेता: उत्तर प्रदेश

श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण और शारीरिक फिटनेस के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने खेलो इंडिया जैसी पहल के माध्यम से महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय की सराहना की।

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निम्नलिखित थे:

युवा लड़कियां: हरियाणा की पायल

जूनियर महिलाएं: पंजाब की वानी पुरी

सीनियर महिलाएं: पंजाब की वानी पुरी

इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्रीवास्तव ने युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों का पीछा करने और अपने-अपने खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं में खेल भावना और समग्र विकास को बढ़ावा देने में एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी जैसी संस्थाओं की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। अस्मिता खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग (जोन-बी) महिलाओं के खेलों में बढ़ती शक्ति का प्रमाण है, जो युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है।

कविता अविराम-6’ और ‘झरोखे एहसास के’ का देहरादून में लोकार्पण

 ’

मुकेश गुप्ता

70 साल बाद मिला हिन्दी को सम्मान-सीएल बरेजा

-देवप्रभा प्रकाशन ने दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर में किया लोकार्पण समारोह

गाजियाबाद । देवप्रभा प्रकाशन ने देहरादून स्थित मॉडर्न दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर में पुस्तक लोकार्पण एवं उत्तराखंड के 46 रचनाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया। साझा काव्य संग्रह ‘कविता अविराम-6’ एवं सुविख्यात कवयित्री अलका शर्मा के गजल संग्रह ‘झरोखे एहसास के’ का लोकार्पण पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी, मुख्य अतिथि सीएल बरेजा, अति विशिष्ट अतिथि पंकज बिजल्वाण, विशिष्ट अतिथि अनूप वाजपेयी, वीरेंद्र डंगवाल ‘पार्थ’, आकाशवाणी केन्द्र दिल्ली की उद्घोषिका व कवयित्री डॉ. नीरजा चतुर्वेदी और प्रकाशक डॉ. चेतन आनंद ने किया। ‘कविता अविराम-6’ में उत्तराखंड के 46 कवियों की कविताएं संकलित हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. नीरजा चतुर्वेदी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। देवप्रभा प्रकाशन की ओर से प्रकाशक डॉ. चेतन आनंद और सह-प्रकाशक संगीता आनंद ने सभी अतिथियों का सम्मान शॉल, मोतियों की माला और स्मृति चिह्न देकर किया। प्रकाशक की ओर से संग्रह में शामिल सभी कवियों को ‘देवप्रभा साहित्य गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया। सभी को शॉल, स्मृति चिह्न, मोतियों की माला और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी ने कहा कि देवप्रभा प्रकाशन का देहरादून में आयोजन करना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भौतिक होना सबसे बड़ी बात है, हमने लकड़ी, पत्थर व पानी को नहीं जाना तो कुछ नहीं जाना। मुझे सरल भाषा में बोलना है। लेकिन, सरल बोलना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि हमारा नामकरण हमारे काम के आधार होना चाहिए, जो हमारा नाम पैदा होने पर रखा जाता है वह हमारा नाम नहीं होता, वह किसी और का नाम होता है, जिसको लेकर हम जीवन भर चलते हैं। कार्यक्रम में जगूड़ी ने अपनी दो कविताओं का पाठ भी किया।

मुख्य अतिथि रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर बुलंदशहर के चेयरमैन सीएल बरेजा ने कहा कि कई सालों से समाज के कर्णधारों ने हिंदी भाषा को उचित स्थान नहीं दिया है। लेकिन, 70 साल बाद अब वह समय आ गया है, जब हिंदी को उसका असली दर्जा मिल रहा है और हिंदी को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समाज में जरूरतमंद लोगों को मदद देता है। कहीं पर भी आपदा हो या अन्य जरूरतमंद हो तो लायंस क्लब की ओर से उन्हें सहयोग किया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से भी कहा कि यदि कोई जरूरतमंद हो तो उनसे संपर्क करवाएं, उनकी मदद की जाएगी।

अति विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के मल्टीपल प्रेसिडेंट पंकज बिजल्वाण ने कहा कि समाज में संस्कार बहुत जरूरी हैं, युवा पीढ़ी संस्कारित हो इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। गीता के अध्ययन से संस्कारित पीढ़ी समाज को मिलेगी जो देश के निर्माण में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि देवप्रभा प्रकाशन ने उत्तराखंड के कवियों को एक मंच पर लाकर सराहनीय प्रयास किया है, उनका यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा, ऐसी मुझे उम्मीद है।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनूप वाजपेयी ने कहा कि देवप्रभा प्रकाशन ने पहाड़ की प्रतिभाओं को समुचित स्थान देकर उन्हें समाज से रूबरू करवाया है। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र डंगवाल ‘पार्थ’ ने कहा कि देवप्रभा प्रकाशन साहित्य के संवर्द्धन में निरंतर प्रयासरत है। अल्प समय में ही प्रकाशन ने बहुत सी पुस्तकें प्रकाशित की हैं, इसी क्रम में उत्तराखंड के साहित्यकारों का संयुक्त काव्य संग्रह ‘कविता अभिराम भाग-6’ आया है, जिसमें गढ़वाल और कुमाऊं के 46 साहित्यकारों को स्थान दिया गया है। काव्य संग्रह को लेकर साहित्यकारों में उत्साह है और इसी का परिणाम है कि देहरादून में भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डंगवाल ने ‘कविता अविराम भाग-6’ के लिए प्रकाशक डॉ. चेतन आनंद और संगीता आनंद को बधाई और शुभकामनाएं दीं। डंगवाल ने कहा कि हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में पढ़ाया जाना चाहिए। लेकिन, आजादी के बाद से ही हिंदी भाषा की शुद्धता पर ध्यान नहीं दिया गया। हिंदी वर्णमाला में ही हिंदी के शब्द नहीं पढ़ाए जा रहे हैं, उसमें सुधार होना चाहिए। डंगवाल ने घनाक्षरी ’धड़के है दिल मत भारती के नाम से ही देश भावना का यश गान लिख दीजिए, और ’राधा रानी नैनो से बोलता है प्रीत जब मोहन सम्मोहन में चित हार जाते हैं’ सुनाई। विशिष्ट अतिथि कवयित्री व आकाशवाणी उद्घोषिका डॉ नीरजा चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने माहिये सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में देवप्रभा प्रकाशन की ओर से चेतन आनंद ने सभी आमंत्रित अतिथियों और रचनाकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘कविता अविराम-6’ हमारे लिए विशिष्ट है। पहाड़ के इतनी बड़ी संख्या में रचनाकारों को संग्रह में शामिल कर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि संग्रह की संपादक कुसुम लता पुन्डोरा 'कुसुम' के अथक प्रयास से संग्रह का प्रकाशन संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि संग्रह में जितने रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित हुई हैं, उनको वह सुनना भी चाहेंगे और इसके लिए जल्द ही उत्तराखंड में एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में संगीता आनंद, नरेंद्र उनियाल, पुष्पलता ममगाई, पीतांबर महंत आदि मौजूद रहे। कुशल संचालन कुसुमलता पुन्डोरा 'कुसुम' ने किया।

इन्हें मिला देवप्रभा साहित्य गौरव सम्मान

डॉ. मनोज जोशी कामदेव, कुसुम लता पुंडोरा कुसुम, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, सुरेंद्र सिंह रावत, भगत सिंह, राणा, नंदन राणा नवल, राजेश जोशी, सुरेंद्र जोशी, अंशी कमल, सुरेश सेमवाल, संगीता बहुगुणा, सुभाष सेमेल्टी, रोशनी पोखरियाल, कमला उनियाल, सुनीता सेमवाल, युद्धबीर सिंह बिष्ट, सन्नू नेगी, ममता जोशी स्नेहा, विनीता भट्ट, राकेश असवाल, अनीता जोशी, ज्योति बिष्ट, सिद्धि डोभाल, बिमला राणा, सरोज डिमरी, ज्योति कपरवान, सुमन किमोठी, नीलम डिमरी, अंजना कंडवाल नैना, साइनी कृष्ण उनियाल, गीता मैंदोली, संगीता बिष्ट, आशा नेगी, दीप लता झिंक्वाण, पूनम तिवारी, दीपा बिष्ट, प्रियंका भट्ट प्रिया, रश्मि पैन्यूली, आशा भट्ट, कुमारी वर्णी पाल, वीरेंद्र डंगवाल ‘पार्थ’, मधुरवादिनी तिवारी, वीणावादिनी उनियाल, दीपिका वल्दिया, कविता बिष्ट, मणि अग्रवाल ‘मणिका’।

बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रज विहार ने सीबीएसई कलस्टर टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता

 

मुकेश गुप्ता

साहिबाबादःसीबीएसई कलस्टर टेबिल टेनिस टूर्नामेंट अंडर 19 बालक वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल ब्रज विहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया था। स्कूल ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल टीम में शामिल खिलाडियों व कोच को सम्मानित किया गया। स्कूल के कोच अनीस मलिक ने बताया कि सीबीएसई कलस्टर टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 20 से 23 सितंबर तक फिरोजाबाद स्थित एडिफी वर्ल्ड स्कूल में हुआ था, जिसमें सीबीएसई के 40 स्कूलों की टीम ने भाग लिया था। बाल भारती पब्लिक स्कूल की टीम ने कोच रानी के नेतृत्व में टूर्नामेंट में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में उसे जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल से हार का सामना करना पडा, मगर तीसरे स्थान के लिए हुए मैच को जीतकर टीम ने कांस्य पदक जीत लिया। टीम में शामिल खिलाडियों आकृत कात्याल, आदि तलवार, आरव जैन व कोच रानी को स्कूल की प्रधानाचार्य सपना नायर व एचओडी संगीता चौहान ने सम्मानित किया

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 29 सितंबर को सम्मेलन का आयोजन करेगा

 

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 29 सितंबर को सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।  सम्मेलन का आयोजन राकेश मार्ग के आर के बैंकट हॉल में होगा और इसमें भाजपा के सदस्यता अभियान के दूसरे चररण को लेकर चर्चा की जाएगी। मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बलप्रीत सिंह ने बताया कि  भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर को पूरा हो हो गया है और अब दूसरे चरण की तैयारियां चल रही हैं, जो एक अक्टूबर से शुरू होगा तथा 15 अक्टूबर तक चलेगा। पहले चरण के अभियान में मोर्चा  के कार्यकर्ताओं ने शहर में विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर व घर-घर जाकर हजारों लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया। 1 अक्टूबर से दूसरे चरण के सदस्यता अभियान को और अधिक गति प्रदान की जाएगी और इसके लिए ही यह सम्मेलन बुलाया गया है। सम्मेलन में मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

हनुमान मंगलमय परिवार के चयरमैन बने वीके अग्रवाल

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । स्विस होटल जीटी रोड पर हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बीके शर्मा हनुमान, पवन जिंदल, राम अवतार जिंदल, मुख्य ट्रस्टी की अध्यक्षता में शहर के राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी वी के अग्रवाल को हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टीयो ने कहा कि हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट कई वर्षों से धार्मिक आयोजनों के माध्यम से शहर में नई दिशा


तय कर रहा है। जैसे पात्र कन्याओं की शादियां हवन यज्ञ द्वारा सनातन धर्म की गतिविधियों द्वारा एक संदेश देने का प्रयास किया है आज सनातन धर्म अनेकानेक विधर्मियों  के द्वारा स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान में विशुद्धता का प्रचार प्रसार करना सनातन धर्म के पूज्य धर्माचार्य के खिलाफ षड्यंत्र रचना आदि हनुमान मंगलमय परिवार संकल्पित है ऐसे विधर्मियों को मुंहतोड़ जवाब देना हैं। 

इस अवसर पर श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़े के प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी ने वी के अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि अब सनातन धर्म के अनुयाई जाग गया है।


 वीके अग्रवाल ने कहा कि हनुमान मंगलमय परिवार के तत्वाधान में समस्त भारतवर्ष के सनातनियों को एक  जुट करने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन एक साथ हनुमान चालीसा /सुंदरकांड का आयोजन करके देश में एक मिसाल कायम करेंगे और सनातनियों को एक जूट करेंगे ना जात, न पात, केवल सनातन होगा हनुमान मंगलमय परिवार के मुख्य ट्रस्टी बी के शर्मा हनुमान, पवन जिंदल, राम अवतार जिंदल, ने ट्रस्ट का चयरमैन मनोनीत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हर मंदिरों धर्मशाला पवित्र स्थान पर हनुमान चालीसा सुंदरकांड करने के लिए अधिकृत किया गया जाता है जिसका समय 7 बजे से प्रभु इच्छा तक यह आयोजन किए जाएंगे इस अवसर पर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज, विनीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, राजीव शर्मा, आचार्य मनीष शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, को विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा  के ऐतिहासिक कार्यक्रम मे अध्यक्षता करने वाले राम अवतार जिंदल  द्वारा 108 विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के महानुभाव के उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा द्वारा सभी का सम्मान किया गया इस अवसर पर पंडित आरसी शर्मा, कपिल पंडित, राजीव शर्मा, देवेंद्र हितकारी, डॉ देवेंद्र शर्मा, रवि शंकर शर्मा, गंगासागर ओझा मौजूद थे

भाजपा ने दिखाई यूपी गेट पर ताकत, बड़ी संख्या में जुटे नेता व पदाधिकारी



                           मुकेश गुप्ता

राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप का बड़ा प्रदर्शन

गाजियाबाद : राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण विरोधी बयान को लेकर गुरुवार को ओबीसी मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी की ओर से यूपी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की कमान खुद ओबीसी मोर्चा  प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप संभाल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी और ओबीसी मोर्चा ने घोषणा की थी कि गुरुवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली स्थित राहुल गांधी के आवास का घेराव कर वहां प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की चेतावनी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी थी ताकि प्रदर्शनकारी दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश न कर सकें। भाजपा नेताओं को जैसे ही यूपी गेट पर दिल्ली जाने से रोका गया, उन्होंने अपना राहुल गांधी के खिलाफ धरना प्रदर्शन वही शुरू कर दिया था। राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा के तमाम नेता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और उनके आरक्षण समाप्त करने के भाषण की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। 

भाजपा के 47 पदाधिकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, प्रदर्शन के बाद हुई रिहाई

राहुल गांधी के आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब यूपी गेट पर नारेबाजी शुरू की और दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया तो इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भाजपा के 47 से अधिक पदाधिकारी एवं नेताओं को हिरासत में लेते हुए बसों में बैठा लिया ।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की दिल्ली पुलिस और वहां तैनात सुरक्षा बलों से नोकझोंक भी हुई। काफी देर तक हंगामा चला, बाद में दिल्ली पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर रिहा किया। 

ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा जारी रहेगी आर-पार की लड़ाई

गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए आरक्षण विरोधी बयान का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में ओबीसी मोर्चे और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी दिल्ली में प्रवेश करने की योजना बना रहे थे। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम की कमान संभाले हुए थे, धरना प्रदर्शन एवं राहुल गांधी के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं की भीड़ जुटी। सभी ने दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की लंबी बैरिकेडिंग और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात होने की वजह से वह दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सके। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि राहुल गांधी के द्वारा जो बयान आरक्षण के संबंध में दिया था ,उसका विरोध लगातार जारी रहेगा बीजेपी इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी। राहुल गांधी ने जिस तरीके से आरक्षण समाप्त करने वाला बयान दिया था ,इसको लेकर पिछड़ों में काफी नाराजगी है। 

राज्यसभा और लोकसभा में भी उठाएंगे मुद्दा  : नरेन्द्र कश्यप

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा है कि वह राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान को लेकर आगे की रणनीति बना रहे हैं। जिसके तहत अब राहुल गांधी को राज्यसभा और लोकसभा में घेरने की तैयारी है। भाजपा के शीर्ष नेता और केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के खिलाफ योजना बंद तरीके से आगे का कार्यक्रम संचालित करेंगे। 

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पप्पू पहलवान रामचंद्र प्रधान जयप्रकाश कुशवाहा हरवीर पाल प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ब्रह्म प्रकाश पाल मनोज गोयल यतेंद्र नागर प्रवीण भाटी आशु वर्मा रीना भाटी योगेश भाटी देवेंद्र यादव श्यामवीर चौधरी विजय धामा संजीव भाटी हरेंद्र चौधरी सोनू बंसल प्रियंक गुर्जर उमेश भाटी जीतपाल कश्यप ओमप्रकाश कश्यप थान सिंह कश्यप विजयपाल कश्यप मनोज रवि प्रधान प्रदीप कश्यप प्रमोद कश्यप आशुतोष शर्मा अमन कुमार आशुतोष कश्यप सचिन कश्यप अर्पण कश्यप विशाल कश्यप सुनील कश्यप आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

29 सितम्बर से आरम्भ होगा राजनगर का रामलीला महोत्सव

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। आगामी 29 सितम्बर से श्री रामलीला समिति राजनगर की ओर से रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम महोत्सव के साथ ही रामलीला महोत्सव  आरम्भ होगा। इस बार गत वर्षों की अपेक्षा भव्य आयोजन किया जा रहा है। राजनगर रामलीला मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि 29 सितम्बर को श्री खाटू श्याम महोत्सव के साथ ही रामलीला महोत्सव आरम्भ हो जाएगा। 30 सितम्बर को श्री गणेश जी के  पूजन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा राजनगर के विभिन्न सेक्टरों में होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंचेगी। रास्ते में जगह-जगह पर श्री गणेश का पूजन एवं स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात भव्य  डांडिया नाइट का आयोजन भी इस वर्ष किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि श्री गणेश एवं भगवान श्री राम के स्वागत  हेतु राजनगर में 21 स्वागत द्वार बनाये गए हैं। 1 अक्टूबर को नारद मोह, रावण वेदवती संवाद, मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार के प्रसंगों का मंचन होगा। 2 अक्टूबर को भगवान श्री राम एवं माता सीता का जन्म एवं उनकी बाल लीला के साथ ही विधिवत श्री राम लीला आरम्भ हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार रावण दहन के अगले दिन सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र लीला नाटक का मंचन किया जाएगा, उसके अगले दिन भरत मिलाप, राजतिलक एवं आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा।

राजनगर रामलीला समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव (पूर्व विधायक) ने बताया कि  गत वर्षों की परम्परागत रामलीला मंचन की अपेक्षा इस बार भव्य हाईटेक रामलीला का मंचन किया जा रहा है, जिसमें पीछे कथा  के अनुरूप स्क्रीन चलता रहेगा। महिला पात्रों की भूमिका महिलाएं ही निभाएंगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 अक्टूबर को भगवान श्री राम की भव्य बारात निकाली जाएगी। यह राम बारात विभिन्न सेक्टरों से होती हुई सेक्टर 10 के चौराहे पर पहुंचेगी जहां राजा जनक बारात का स्वागत करेंगे तथा श्री राम एवं माता सीता की जयमाला की रस्म  निभाई जाएगी । इस वर्ष भी  रामलीला मेले में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। 14 अक्टूबर को भरत मिलाप, राजतिलक तथा आतिशबाजी के साथ मेले का समापन होगा।


मेला प्रबंधक एस एन अग्रवाल ने बताया कि 29 सितम्बर से आरम्भ हो रहे मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार मेले में स्टाल की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। बच्चों के आकर्षण के लिए तरह तरह के झूलों, ऊंट की सवारी आदि की व्यवस्था की गई है। खाने- पीने के लिए उच्च कोटि के स्टाल आ रहे हैं। छोले भटूरे, चाइनीज, बढ़िया चाय, कुल्फी आदि कई प्रकार की खाद्य सामग्री स्वच्छ वातावरण में मौजूद हैं। सबसे महत्वपूर्ण माता वैष्णोदेवी की गुफा रहेगी जिसमें भक्तगण माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर सकेंगे।स मौके पर  समिति के महामंत्री  आर एन पाण्डेय वार्ता का संचालन किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, मुख्य संयोजक  राकेश मिश्रा, स्थानीय पार्षद प्रवीन चौधरी,सुभाष शर्मा, के.पी .गुप्ता,  अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल एवं सौरभ गर्ग,  मोतीलाल गर्ग, मदन लाल हरित , दीपक मित्तल , सुन्दर लाल यादव, बी.के.अग्रवाल, डॉ आरके मित्तल , आलोक मित्तल, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश भोला, योगेश गोयल, श्रीमती  राजश्री सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|

आज से नगर में रावण राज शुरू, अब प्रत्येक नगरवासी राजा रावण का ही नाम जपेगा


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । हा हा हा...नगर में आज से रावण राज शुरू हो गया है। अब प्रत्येक नगरवासी राजा रावण का ही नाम जपेगा। किसी ने भी राम का नाम लिया तो उसके दंड दिया जाएगा। ढोल बजाकर कर्कश आवाज में रावण के दूत ने यह संदेश दिया। दूत को देखने के लिए बच्चों-महिलाओं समेत लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वारा की जाने वाली रामलीला का शुभारंभ बृहस्पतिवार को रावण के दूत की मुनादी से शुरूहुआ। शाम छह बजे ठाकुरद्वारा मंदिर से ‘रावण का दूत, मक्खी चूस’ हास्य कलाकार की झांकी निकाली गई। उस्ताद अशोक गोयल, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार विरो बाबा व सवारी मंत्री अजय गुप्ता ने पूजा अर्चना कर सवारी को विदा किया। रावण दूत की यह सवारी ठाकुरद्वारा मंदिर से चलकर दिल्ली गेट, चौपला मंदिर, डासना गेट, रमतेराम रोड, राइट गंज, अग्रसेन बाजार होती हुई वापस ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंची। यात्रा के दौरान रावण के दूत ने मुनादी कर लोगों को चेताया कि अगर किसी ने भी राम का नाम लिया तो उसे स्वयं राजा रावण दंडित करेंगे। रावण दूत की सवारी देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। सवारी में शिवओम बंसल, संजीव मित्तल, अनिल चौधरी, आलोक गर्ग, कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा बब्बे, राजीव शर्मा, प्रदीप गर्ग, श्रवण गर्ग, नंद किशोर शर्मा, संजीव शर्मा, सुभाष बजरंगी, वीरेंद्र कंडेरा, पार्षद नीरज गोयल आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर,चौपला हनुमान मंदिर, देवी मंदिर में सोमवार से भगवान को मिठाई का भोग नहीं लगेगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

 

                         मुकेश गुप्ता

मं
गलवार से प्राचीन हनुमान मंदिर में भी मिठाई का भोग नहीं लगाया जा सकेगा

महाराजश्री बोले, तिरूपति बालाजी के मंदिर में लडडू के प्रसाद में चर्बी मिलाए जाने का मामला सामने आने पर मिठाई का भोग ना लगाए जाने का निर्णय लिया गया 

गाजियाबादः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर व प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला बाजार में अब मिठाई का भोग नहीं लगेगा। किसी भी प्रकार का भोग भगवान को नहीं लगेगा।   केवल फल व श्रीफल यानि नारियल का प्रसाद ही चढाया जा सकेगा। यह नियम श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में सोमवार व प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला बाजार में मंगलवार से लागू हो जाएगा। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी के मंदिर में चर्बी युक्त लडडू का भोग भगवान को लगाए जाने व आए दिन मिठाई आदि में मिलावट के वीडियो सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि अब श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में बाजार में बनी किसी भी प्रकार की मिठाई का भोग भगवान को नहीं लगाया जाएगा। मंदिर में गौशाला है और गौशाला की देसी गायों के दूध से बने शुद्ध पदार्थो का भोग प्रातः, दोपहर, सांय व रात्रि में लगाया जाता है। उनके अलावा किसी भी दुकान की मिठाई का भोग नहीं लगाया जा सकेगा। महाराजश्री ने बताया कि यदि कोई भक्त घर से शुद्ध देसी घी में लडडू बनाकर लाता है तो उसका भोग लगाया जा सकेगा। सोमवार से फल व नारियल का भोग ही भक्त लगा सकेंगे। मंदिर में गाडी पूजन के लिए आने वाले भक्त भी प्रसाद के लिए धागे वाली मिश्री, साबुत धनिया व गुड लेकर ही आएंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मंगलवार से प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला में भी बाजार का लडडू, बूंदी या किसी अन्य मिठाई का भोग नहीं लगेगा। गुड-चना, धागे वाली मिश्री या फल का प्रसाद ही हनुमान जी को लगाया जा सकेगा। महाराजश्री ने कहा कि आज जब मिठाईयों में इस कदर मिलावट हो रही है और जांच भी ठीक प्रकार से नहीं हो रही है तो मिठाई का भोग भगवान को लगाना हिंदू सनातन धर्म, शास्त्रों के विरूद्ध है और मंदिर की पवित्रता को भंग करने जैसा है। इसी के चलते मंदिरों की पवित्रता व मान्यता को बरकरार रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

एसआई की बीबी ने पत्रकार वार्ता में पति पर लगाये गंभीर आरोप

 

मुकेश गुप्ता

सिपाही से दरोगा बनते ही पत्नी को छोड़ा, दूसरी के चक्कर में तलाक का नोटिस भेजा

गाजियाबाद। शहर कोतवाली के पुराना बस अड्डा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अभय प्रताप सिंह की पत्नी आशी सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। आशी सिंह अपनी तीन वर्षीया बेटी व वृद्ध मां के साथ बरेली से गाजियाबाद पहुंची थी।  आशी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पहले उनके पति अभय प्रताप सिंह पुलिस में सिपाही थे। तब तक उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। लेकिन प्रमोशन पाने के बाद दरोगा बनने पर अभय प्रताप सिंह का न केवल व्यवहार बदल गया, बल्कि चरित्र भी बदल गया। 

दरोगा बनने पर वह उनका उत्पीड़न करने लगे। आशी सिंह का आरोप है कि दरोगा बनने के बाद वे एक युवती के संपर्क में आये और उसके चक्कर में पड़कर उनका उत्पीड़न करने लगे और जबरन तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए उन्हें मारा पीटा गया। पति अभय प्रताप सिंह का लगातार मानसिक उत्पीड़न व मारपीट करने से परेशान हो गयी। आशी सिंह के कहना है कि इस मामले में उनकी सास व नन्दों ने भी उनके पति का पक्ष लिया और कहा कि वह दरोगा बन गया है तो उसे अपने हिसाब से जीन के हक है। ससुराल पक्ष व पति द्वारा लगातार उत्पीडन बढ़ते जाने से कुछ माह पूर्व वह अपने मां के घर बरेली आ गई। वहां उन्होंने  बे ऐसे में से कर वह अपनी मां के पास आ गयीं। पति में सुधार की कोई गुंजाइश न देख उन्होंने बरेली के थाना इज्जत नगर में 25 अप्रैल, 2024 को अपने पति अभय प्रताप सिंह व ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी। आशी सिंह ने बताया कि उनके दरोगा पति अभय प्रताप सिंह के खिलाफ बरेली के इज्जतनगर थाने में आईपीसी की धारा 498ए, 323, 504, 506, 354(क) दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले में आशी सिंह ने पति अभय प्रताप सिंह, सास बीना, नन्द सुचेता सिंह, पूजा सिंह, कीर्ति सिंह सहित आठ लोगों को नामजद हैं, लेकिन पुलिस मामले की  जांच नहीं कर रही है। उन्होंने पति पर मुकदमा वापस लेने व न तलाक देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आशी सिंह का कहना है कि यदि बरेली ने नामजद आरोपियों व व गाजियाबाद पुलिस दरोगा अभय प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे अपनी बेटी को लेकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग लेकर डीजीपी कार्यालय व मुख्यमंत्री दरबार में न्याय मांगने जाएंगी।

पितृ पक्ष में प्रथम महापौर दिनेश चंद गर्ग को याद किया



                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । पितृ पक्ष पर गाजियाबाद के प्रथम महापौर दिनेश चंद गर्ग को याद किया गया। इस अवसर पर नासरपुर फाटक लेबर चौक पर प्रसाद वितरण किया गया। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि उनके पिताजी के सपनों को साकार करना उनकी प्राथमिकता है। 

पार्षद राजकुमार नागर ने कहा कि महापौर के रूप में उनके कार्यकाल की प्रशंसा विपक्षी भी करते हैं। उन्होंने कभी विरोधियों को जवाब नहीं दिया। अपने काम से लोगों को जवाब देते थे। भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अनुज मित्तल ने कहा कि दिनेश चंद गर्ग एक विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने जिस तरह समाज की सेवा की उसे लोग कभी भुला नही पाएंगे।

  इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, पार्षद नीरज गोयल, दुष्यंत गुप्ता, दयानंद बंसल, राहुल तोमर, अंकुर अग्रवाल, मनीष शर्मा, प्रदीप गर्ग, भूषण यादव, सचिन सोनी, मनोज खन्ना, प्रमोद चौधरी, बाबूराम, एडवोकेट विनय चौधरी, अंकित अरोरा, मुकेश शाही व अनिल मल्होत्रा आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

कर्णपाल सिंह प्रधान सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष बने

 

लखनऊ । रविवार को सहकार भारती उत्तर प्रदेश पदाधिकारी एंव कार्यसमिति 2024-2027 की घोषणा की गई। जिसमे गाजियाबाद से नोएडा कॉमर्शियल को-आपरेटिव बैंक लि०, गामिभवाड के संस्थापक कर्णपाल सिंह प्रधान को बहकार भारती उत्तर प्रदेश की कार्य समिति में शिकुख नगरीय बैंकों क के अध्य प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। यह दायित्व मिलने पर कर्णपाल सिंह ने सहकारी भारती उ० प्र० संगठन के पदाधिकारियो का आमार एंव 'धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निमाऊंगा और सहकार भारती उत्तर प्रदेश की नीति और विचारधाराओं को जनसमाज के बीच पहुँचाने का काम करूँगा.

गुरुवार, 19 सितंबर 2024

सिद्ध संत ब्रह्मलीन द्वितीय नारायण गिरि महाराज के चमत्कारों की कहानी आज भी घरों में सुनाई जाती हैः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

 

मुकेश गुप्ता

 सिद्ध संत नारायण गिरि महाराज ने विक्रमी संवत 1870 में श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में जीवित समाधि ले ली थी 

गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पितृ पक्ष के चौथे दिन शुक्रवार द्वितीया तिथि के श्राद्ध पर मंदिर में विराजमान गुरू मूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सर्वप्रथम श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने सभी गुरू मूर्तियों की पूजा-अर्चना की व उन्हें भोग लगाया। इसके बाद भक्तों ने गुरू मूर्तियों, भगवान दूधेश्वर समेत सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने भक्तों को परम सिद्ध संत नारायण गिरि महाराज के बारे में बताया जिन्होंने 211 वर्ष पूर्व विक्रमी संवत 1870 में जीवित समाधि ली थी। आज भी उनके चमत्कारों की कथा भक्त सुनाते हैं। परम सिद्ध संत नारायण गिरि महाराज के मुख से सदैव पंचाक्षरी मंत्र नमः शिवाय ही निकलता था। उनके अंदर सभी के लिए इतना प्यार था कि बहुत से भक्त तो उन्हें बाबा मां भी कहते थे। 

उन्हें जडी-बूटियों की बहुत पहचान थी और रोजाना जंगल जाते तो साथ में वनस्पति जरूर लेकर आते। एक बार एक भक्त को मंदिर के बाहर जहरीले कीडे ने काट लिया तो वह भयानक दर्द से तडफने लगा। बाबा उसके पास गए और उसे देखकर धूने से कुछ पत्ते हथेली से रगडकर भक्त के मुंह में डाल दिए और खुद नमः शिवाय का जाप करते रहे और उसके माथे पर हाथ फेरते रहे। कुछ देर बाद भक्त ने आंख खोल दी। उसकी पीडा भी शांत हो चुकी थी। बाबा ने भक्त पर दिव्य कुएं का जल मंगाकर छिडका और उससे कहा कि बच्चा खडा होकर आरती कर। आरती की समाप्ति के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ था और ऐसा लगा ही नहीं कि उसे किसी जहरीले कीडे ने काटा था। बाबा के कहने पर वह भक्त जीवन पर्यंत भगवान दूधेश्वर का धन्यवाद करने के लिए आता रहा। ऐसे ही एक बार एक गरीब भक्त नंदराम मंदिर में आया और वह कभी दूधेश्वर भगवान के दर्शन करता तो कभी बाबा के चरण स्पर्श करता। ऐसे ही तीन हो गए तो बाबा ने उसे अपने पास बुलाया तो वह रोते हुए कहने लगा कि उसकी पत्नी मर चुकी है। एक झौंपडी में 15 वर्ष के बेटे के साथ रहता हूं। उसके सिवा उसका कोई सहारा नहीं है और वह दो माह से बीमार है। उसके पास तो इलाज तक को पैसे नहीं हैै। उसे भगवान दूधेश्वर व आप पर पूरा भरोसा है। इसी कारण उसने प्रण लिया है कि जब तक उसका बेटा खुद मंदिर नहीं आएगा, तब तक वह घर नहीं जाएगा। बाबा ने कहा कि तेरा भरोसा ना टूटे भगवान दूधेश्वर तेरा भला करें। भक्त तीन दिन तक मंदिर में ऐसे ही बैठा रहा। चौथे दिन वह यह देखकर हैरान हो गया कि उसका बेटा मंदिर आ रहा था और ऐसा नहीं लग रहा था कि वह बीमार था। भक्त का बेटा बाबा को देखकर हैरान रह गया क्योंकि रात को यही बाबा झौंपडी में आए थे और उनसे निगाह मिलते ही उसके अंदर ताकत का संचार हुआ था। बाबा के आदेश पर ही वह सुबह होते ही मंदिर चला आया था। इस चमत्कार की कथा आज भी घरों में सुनाई जाती है। नंदराम व उसका बेटा नंदग्राम इसके बाद सारी उम्र चार मील पैदल चलकर मंदिर आते रहे। बाबा ने जब समाधि ली तो नंदराम व उसका बेटा उस समय मंदिर में ही थे।

सनातन संस्कृति को प्रतिमा सम्मान मिशन की आवश्यकता है – डॉ पवन सिन्हा ‘गुरूजी


                      मुकेश गुप्ता

यदि विसर्जित प्रतिमाएं इस स्थिति में हैं - तो आपकी भक्ति, आपका उत्सव अपूर्ण है

भक्तों से निवेदन, थोड़ा संवेदनशील हों ! प्रशासन से निवेदन - उत्सव का स्थान थोड़ा और स्वच्छ और सुचारू हो 

पी.ओ.पी. की प्रतिमाओं को बैन करना-बेहद आवश्यक, मिटटी की प्रतिमाएं चुनना-विवेकपूर्ण निर्णय

 गाजियाबाद ।“प्रतिमा सम्मान मिशन” डॉ पवन सिन्हा 'गुरुजी' द्वारा प्रतिपादित एक अनूठा प्रयास है जिससे ऐसे कृत्य जिनसे हमारे सनातन धर्म का अपमान होता है उन्हें त्याग कर हम सनातन भाई-बहनों को भगवान के सम्मान के लिए जागृत कर सकें| आज के समय में जब सनातन संस्कृति

के स्तंभों-मंदिरों, आश्रमों, धर्मशास्त्रों, गुरुओं- आचार्यों और देवी देवताओं पर निरंतर अपमानित किया जा रहा है, ऐसे में एकजुट हो एकीकृत प्रयासों से उनकी रक्षा करना, हमारा परम दायित्व बन जाता है। अतः मिशन के अंतर्गत पी.ओ.पी. की प्रतिमाओं के उपयोग को वर्जित किया गया है तथा विसर्जन हेतु केवल मिटटी की प्रतिमाओं को महत्ता दी गई है| हमारी पूजन परम्परा से यदि वातावरण दूषित हो रहा है तो उस परम्परा में परिवर्तन अनिवार्य है क्यूंकि, पी.ओ.पी. का उपयोग शास्त्र सम्मत नहीं है।

पावन चिंतन धारा आश्रम के तत्वाधान में युवा अभ्युदय मिशन द्वारा दिनांक 19 सितम्बर २०२४ को गंगनहर, मुरादनगर के तट पर सफाई अभियान चलाया गया जहाँ विशेषकर भगवान गणेश के विसर्जन उपरांत जिन प्रतिमाओं को तिरस्कृत हालत में छोड़ दिया गया उन्हें ससम्मान एकत्रित किया गया। इस पुनीत कार्य में आश्रम विद्यार्थियों और आश्रम सदस्यों के साथ निकट के कॉलेज - मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, एच.आर.आई.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन और आर.के.जी.आई.टी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के लगभग 50 विद्यार्थी भी जुड़े। जहाँ एक ओर भगवान की प्रतिमाओं को इस स्थिति में देखना बेहद दुखद था, वहीं  युवाओं में इस सेवा के प्रति संवेदनशीलता को महसूस करना, एक सुखद अनुभव था। सभी विद्यार्थियों का एक मत था कि हमारे पूजनीय भगवान को तिरस्कृत होने से रोकना होगा और उनके सम्मान के लिए हम भक्तों को ही दायित्व उठाना होगा।  

भगवान गणेश विसर्जन के उपरान्त तथा ‘वर्ल्ड रिवर डे’ से ठीक पहले इस सेवा को करने का निर्णय लिया गया जिससे समाज अपने धर्म के प्रति जागरूक हो और पर्यावरण के बिगढ़ते हालात के प्रति भी सचेत हो| सेवा की इस पूर्ण प्रक्रिया में पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका के कर्मचारियों का भी पूर्णतः सहयोग प्राप्त हुआ।

ज्ञातव्य है कि मिशन में अन्य कई परम्पराएँ जो शास्त्र सम्मत नहीं हैं, उनका विरोध भी किया जाता है जैसे - किसी भी प्रकार के उत्पादों पर, शादी के कार्ड आदि पर यदि भगवान का चित्र छपता है तो अन्ततोगत्वा वह उपयोग उपरांत कूड़े में ही जाता है अतः सभी आश्रम सेवकों द्वारा उसका विरोध किया जाता है। साथ ही ऐसे चित्र तथा अन्य ज्वलनशील पूजन सामग्री  को पवित्र अग्नि में समर्पित किया जाता है, कूड़े में नहीं फेंका जाता। देश के कई शहरों में दिल्ली, गाज़ियाबाद, मेरठ, नॉएडा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, लखनऊ, कानपूर, मुंबई, पुणे, नागपुर, इंदौर, रायगढ़, अमृतसर, जालंधर, सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, वाराणसी अदि में यह मिशन निरंतर जन मानस को जागरूक करने में अग्रसर है।

बुधवार, 18 सितंबर 2024

लोहा मंडी की टूटी सड़कों के निर्माण के लिए अतुल जैन ने मयूर महेश्वरी को पत्र लिखा

                         मुकेश गुप्ता

लोहा मंडी की कुछ सड़कों के निर्माण के बाद, बाकी की सड़कों की हालत भी खस्ता हाल है 

गाजियाबाद । लोहा मंडी से संपूर्ण भारतवर्ष में लोहे और इस्पात की आपूर्ति सरकारी और घर सरकारी परियोजनाओं में की जाती है और करोड़ों का व्यापार होता है जिससे काफी बड़ी मात्रा करके रूप में सरकार के राजस्व में दी जाती है। 

पिछले काफी वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव के साथ-साथ गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र और लोहा मंडी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई थी और लगभग सभी सके क्षतिग्रस्त हो गई थी गहरे गहरे गड्ढे हो जाने की वजह से बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और अन्य दिनों में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है उसके लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा लगातार पत्र द्वारा और मुलाकात करके सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया गया था जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य योग विकास प्राधिकरण द्वारा तीन सड़कें और एक सड़क नगर निगम द्वारा बनवाई गई थी जिसके लिए डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

परंतु इन सड़कों के अतिरिक्त लगभग 10-12 सड़कें और हैं जिनकी हालत बहुत खराब हो गई है गहरे गहरे गड्ढे हो जाने के कारण उन पर वाहनों का संचालन मुश्किल हो गया है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक  विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी को और नगर निगम से भी निवेदन किया गया है कि शीघ्र से शीघ्र लोहा मंडी के साथ-साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण करने के कार्य प्रारंभ करें जिससे उद्यमियों और व्यापारियों को सुविधा मिल सके और सभी मन लगाकर अपने उद्योग और व्यापार को ठीक से चला सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया रोजगार का उपहार, कहा-युवाओं के साथ है सरकार

मुकेश गुप्ता

 मुख्यमंत्री ने 632 लाभार्थियों को रूपये 327 करोड़+ का ऋण वितरित कर बढ़ाया हौंसला

रूपये 757 करोड़ की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर  मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद वासियों को दी सौगात

युवाओं को उद्यमी बनने के लिए जल्द लाई जायेगी मुख्यमंत्री उद्यमी स्कीम: मुख्यमंत्री

आने वाले समय में गाजियाबाद में बनाया जायेगा 'एम्स':  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गाजियाबाद । रामलीला मैदान, घंटाघर में जिला प्रशासन द्वारा वृहद रोजगार मेला, ऋण वितरण, स्मार्ट फोन/टै​बलेट वितरण, विकास कार्यों का शिलान्यास/उद्घाटन और प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से हो रही तेज बारिश के बावजूद मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां युवाओं सहित जनपदवासियों के जन सैलाब ने  मुख्य मंत्री  का पूरे उत्साह के साथ तालियों की गूंज व योगी की जिन्दाबाद के नारों से स्वागत किया, जिसके लिए  द्वारा हृदय से आभार प्रकट किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वृहद रोजगार मेला का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री  द्वारा युवाओं, कम्पनियों व बैंक के प्रति​निधियों के साथ वार्ता भी की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की एक शार्ट फिल्म दिखाई गयी।

विशाल युवा जन सैलाब ने किया मुख्यमंत्री  का स्वागत

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं आपके साहस एवं स्वागत के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि सुबह से हो रही तेज बारिश में भी आप लोगों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। हम प्रदेश के सभी युवाओं के सपनों को उठाव देने ​के लिए एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। हम हर युवा को उनकी काबिलियत के अनुसार उसकी पंसद का रोजगार देने के लिए बाध्य हैं। वर्तमान में जनपद गाजियाबाद इतना बदल गया है कि आज से 10 वर्ष पूर्व जितने गाजियाबाद देखा होगा वह आज के गाजियाबाद को देखते हुए आश्चर्यचकित होगा कि कहां पुराना गंदगी व टूड़ी सड़कों का गाजियाबाद और कहां आज का सुन्दर व गड्ढ़ामुक्त गाजियाबाद। आज जनपद स्मार्ट सिटी बन चुका है। गाजियाबाद में आज हर बुनियादी सुविधाएं है जिसमें रेपिड, मैट्रो, एअरपोर्ट, एलिवेटिड सहित अन्य ​सुविधाऐं है। मै बताना चाहूंगा कि आने वाले समय में जनपद में एम्स बनाया जायेगा। 

जनपद में सौन्दर्यकरण का कार्य निरन्तर क्रियान्वित:मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां निवेशक भी हैं, तो रोजगार भी हैं। यहां उत्तरांचल भवन भी है और पूर्वांचल भवन भी है। यहां हर आयोजनों के लिए प्रत्येक सुविधाऐं है। इसके साथ ही जनपद में सौन्दर्यकरण का कार्य निरन्तर क्रियान्वित है। विपक्षियों की नीति थी कि बस उनके माफिया ही पनपे, जिनसे की उनकी जेब व घर भरते हैं, उन्हें आम जन व जनपद, देश—प्रदेश के विकास से दूर—दूर तक कोई सरोकार नहीं था। उनका एक ही लक्ष्य और एक ही सपना था कि फूुट डालों और राज करों। मंच के माध्यम से मै सभी देशवासियों से अपील करूंगा जाति—धर्म के नाम पर लड़ों नहीं। आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति के साथ जीवन जियें। विपक्षियों द्वारा राम मंदिर निर्माण, स्वच्छता व विकास सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं और कार्यों में रोड़ा बनते रहे और उग्रवाद, जातिवाद, धर्मवाद को बढ़ावा देने का कार्य कर आ रहे हैं। यदि कोई प्रदेश का माहौल खराब करने का कार्य करेगा या विकास में रोड़ा बनेगा तो हम उस जमीन से उखाड़ फेकेंगे। इसी का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में माफिया/अपराधियों का नामों निशान नहीं है, जिसके चलते दंगे होने, भय का माहौल सब खत्म हो गया है। इससे उनके आका जो विपक्षी हैं उन्हें बहुत पीड़ा हो रही है और जिसके चलते अनर्गल बयानबाजी करते हैं। इस भय मुक्त माहौल में व्यापारी, उद्यमी, किसान, कन्या, महिलाऐं, बच्चे, युवा, वृद्ध सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री उद्यमी स्कीम में मिलेंगे ​युवाओं को बिना ब्याज के 10 लाख रू

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और जिसमें उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है। 10 वर्ष पूर्व यूपी राज्य अर्थव्यवस्था में देश में 10वें नम्बर पर था आज दूसरे नम्बर पर है, जिसे हमें जल्द ही प्रथम नम्बर पर लायेंगे। आप लोग के जोश और उत्साह को देखते हुए मुझे विश्वास है कि आप लोग जनपदों में गाजियाबाद को अर्थव्यवस्था के मामले में प्रथम नम्बर पर लायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री उद्यमी स्कीम लाई जा रही है जिसके चलते युवाओं को उद्यमी बनने के लिए बिना ब्याज के प्रथम चरण में 05 लाख व द्वितीय चरण में 10 लाख में दिये जायेंगे। कार्यक्रम के अन्त में जिला प्रशासन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर  मुख्यमंत्री  को सम्मानित किया गया।

757 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा रूपये 757 करोड़ की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास प्र​तीकात्मक रूप से किया गया। उन्होने जनपद वासियों को विश्वास दिलाया कि गाजियाबाद स्मार्ट सि​टी बन गया है और जनपद में लगातार सौंर्दयकरण का कार्य चल रहा हैं। 

327 करोड़+ का ऋण वितरित

 मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा 632 लाभार्थियों को रूपये 327 करोड़+ का ऋण वितरित कर हौंसला बढ़ाया गया। उन्होने कहा कि देश—प्रदेश के युवाओं के हौंसला अफजाई के लिए हम हैं, प्रदेश कि युवाओं को उद्यमी बनाया जायेगा। मुख्य मंत्री द्वारा मौके पर 07 लाभार्थियों को चैक वितरित किए गये।

10,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10,000+ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होने कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक युवा को उसकी काबिलियत के अनुसार उसकी पसंद का रोजगार देने के लिए बाध्य है। भविष्य में उत्तर प्रदेश के युवाओं को अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। युवाओं को अपने घर छोड़ने की आवश्यकता ना पड़े इसके लिए हम उनके लिए उनके जनपद में ही रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैंं। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मौके पर 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये।

6000+ स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभा​र्थी विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरीत करते हुए कहा कि भारत डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है और उत्तर प्रदेश भारत को डिजटलीकरण कराने में अहम भूमिका ​निभायेंगा। मुख्य मंत्री द्वारा मौके पर 12 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए गये। कार्यक्रम के तहत 6000+ स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किये गये।


प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवास की प्रतीकात्मक चाबी वित​रित

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत मौके पर 05 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी वित​रीत की गयी। कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हर व्यक्ति का अपना आवास होगा। हम जनहित एवं जन कल्याण हेतु संकल्पबद्ध हैं।

युवाओं को भविष्य मोदी—योगी के हाथों में सुरक्षित- सुनील शर्मा

 कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कहा कि योगी जी के राज में प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन हुआ है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मोदी जी— योगी जी कार्य कर रहे है। हमारे देश प्रदेश के युवाओं का भविष्य मोदी—योगी के हाथों में सुरक्षित है।

महानुभावों ने जनसभा को किया सम्बोधित

कार्यक्रम के दौरान जनसभा को  कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री,  बृजेश सिंह राज्य मंत्री,  अतुल  गर्ग सांसद गाजियाबाद-12,  सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद,  अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर,  नन्द किशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉ.मंजू शिवाज विधायक मोदीनगर, धर्मेश सिंह तौमर विधायक धौलाना,  संजीव शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष, रमेश चंद तोमर पूर्व सांसद,  अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद राज्य सभा ने सम्बोधित किया। अतिथियों ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी—योगी के राज में कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित सम्पन्न कराया जा रहा है। कन्यायें एवं उनके परिजन स्वंय के सुरक्षित महसूस करते है। बीमारू प्रदेश कहलाये जाने वाला उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार व हजारों युवाओं को करोड़ों रूपयों का ऋण वितरित किया जा चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे प्रदेश को सुरक्षित बनाने का कार्य प्रगति पर चल रहा हैं, औद्योगिक एवं शहरी क्षेत्रों को सीसीटीवी की निगरानी रखा जा रहा है। अपराधियों को उनके उचित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है। कुछ अपराधी योगी जी के डर से प्रदेश भी छोड़कर भाग गये हैं। इस तरह के अनेकों कार्य करते हुए योगी ने अपराधियों एवं माफियाओं की नाक में नकेल डालने का कार्य किया हैं।

मंच पर  महानुभाव में  सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री, कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री, नरेन्द्र कश्यप राज्य मंत्री,  बृजेश सिंह राज्य मंत्री, अतुल  गर्ग सांसद गाजियाबाद-12, श्रीमती ममता त्यागी अध्यक्षा जिला पंचायत गाजियाबाद, श्रीमति सुनीता दयाल महापौर नगर निगम गाजियाबाद,अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर,  नन्द किशोर गुर्जर विधायक लोनी, डॉ.मंजू शिवाज विधायक मोदीनगर,  धर्मेश सिंह तौमर विधायक धौलाना,  दिनेश गोयल सदस्य विधान परिषद,  सतेन्द्र सिसौदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश,  संजीव शर्मा भाजपा महानगर अध्यक्ष, श सतपाल जिला अध्यक्ष, जनरल (से.नि.) विजय कुमार सिंह पूर्व सांसद,  रमेश चंद तोमर पूर्व सांसद,  अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद राज्य सभा,  मयंक गोयल एवं अन्य गणमान्य महानुभाव मंचासीन रहे/ गरिमामयी उपस्थिति रही। हजारों की संख्या में शिरकत कर युवाओं एवं जनपद वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। मंच संचालन श्रीमती पूनम शर्मा ने किया।