रविवार, 15 सितंबर 2024

समाधान शक्ति सामाजिक संस्था एवं राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा 2 अक्टूबर को-पप्पू पहलवान

 

गाजियाबाद । समाधान शक्ति सामाजिक संस्था और राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वाधान मे महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा बी ब्लॉक शालीमार गार्डन मे 2 अक्टूबर को हो रहे महिला वालीबाल खेल  प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बैठक रखी गई जिसमे राष्ट्रीय व्यापार मंडल शालीमार गार्डन   अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना शक्ति सामाजिक संस्था अध्यक्ष लेखराज छाबड़ी जी ने समाधान शक्ति सामजिक संस्था के पदाधिकारियों को उनके दायित्व निर्धारित किए और प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया । 

संरक्षक पप्पू पहलवान ने बताया इस बार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 द्वितीय पुरस्कार 11000 एवं तृतीय पुरस्कार 5100 का रखा गया है । इस खेल प्रतियोगिता मे अलग अलग राज्यों से महिलाओं की काफी टीम में आ रही है उनके रुकने खाने पीने की व्यवस्था भी समाधान शक्ति सामाजिक संस्था और राष्ट्रीय व्यापार मंडल शालीमार गार्डन के द्वारा की जा रही है । समाधान शक्ति सामाजिक संस्था पिछले 13 साल से 31 अक्टूबर को सरदार एलवल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर खेल प्रतियोगिता करवाती रही है जिसमें अलग-अलग राज्यों से करीब 5 हजार खिलाड़ी आते है । उस बड़ी प्रतियोगिता से पहले यह एक दिन की महिला वालीबाल  टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है । आज इस बैठक मे  डी एन कोल पार्षद राहुल शर्मा पार्षद रामनिवास बंसल विनोद पांडे नरेंद्र कौशिक केशव सक्सेना सुबोध भड़ाना हरमीत बक्शी जुगल किशोर भूषण लाल प्रेम त्यागी बृजेश सिंह हरवीर प्रधान धीरज शर्मा शिव शर्मा जितेंद्र कुमार एसपी तिवारी हरीश गौड मदन शर्मा मीर शर्मा जय भगवान नितिन बंसल निशा चौहान सुमन सती ममता झा अनीता राणा रूपा मुखर्जी आशा पवार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें