भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह ने किया
दिल्लीःराजभाषा विभाग गृह मंत्रालय द्वारा प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय हिंदी दिवस व चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन का उदघाटन शनिवार को मुख्य अतिथि गृह व सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह, विशिष्ट अतिथि गृह राज्यमंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय व बंडी संजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित करके किया। दीप प्रज्जवलन के बाद श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के नेतृत्व में श्री दूधेश्वर वेद पीठ के आचार्य तोयराज उपाध्याय, नित्यानंद आचार्य, रोहित त्रिपाठी सामवेदी, अभिषेक पाण्डेय, सुधांशु त्रिपाठी, अभिषेक द्विवेदी,विदुर शर्मा व अमित कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर हिंदी दिवस व चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का विधिवत रूप से शुभारंभ किया
मुख्य अतिथि गृह व सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने वर्ष 2023-24 के राजभाषा पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने सभी को ंिहंदी दिवस की बधाई दी और अपने दैनिक जीवन में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आहवान किया। मुख्य अतिथि गृह व सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह, विशिष्ट अतिथि गृह राज्यमंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय व बंडी संजय कुमार ने महाराजश्री से मुलाकात भी की। शनिवार को राजभाषा हीरक जयंतीः विगत 75 वर्षो में राजभाषा, जनभाषा व संपर्क भाषा के रूप में हिंदी की प्रगति विषय पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, राज्यसभा सदस्य डॉ सुधांशु त्रिवेदी व पूर्व गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा तथा भारत की सांस्कृतिक विरासत व हिंदी विषय पर कवि डॉ कुमार विश्वास ने विचार व्यक्त किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें