शनिवार, 7 सितंबर 2024

गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःपटेलनगर स्थित गणेश मंदिर में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गणेशोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में शहर भर से श्रद्धालु आए और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। भगवान गणेश का संकीर्तन किया गया जिसमें श्रद्धालु गणेश भजनों पर खूब झूमे। संकीर्तन का आकर्षण सुंदर झांकियां रही। मंदिर के पं. राम नरेश शुक्ला, पं.  संतोष शुक्ला व पं. संकटा प्रसाद ने गणेश पूजन कराया व पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। मंदिर समिति व पटेलनगर वैलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व हर वर्ष बडे धूमधाम से मनाया जाता है।

 इस बार भी शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गणेशोत्सव बा आयोजन किया गया जिसमें भजन गायकों ने गणेश भजनों से सभी को भाव-विभोर कर दिया। गणेश भगवान को छप्पन भोग लगाया गया व आरती के बाद भंडारा लगाया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में  मंदिर समिति के सचिव महिम गुप्ता, कोषाध्यक्ष कालीचरण गुप्ता, परमानंद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंवलजीत सिंह, जयवीर सिंह कौशिक, एस के शर्मा, शिवनंदन कपूर, राम अवतार गुप्ता, अशोक चौधरी, मनोज मौंगा, अतुल अग्रवाल आदि ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें