शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

श्री दूधेश्वर गणपति लडडू महोत्सव का समापन रविवार 15 सितंबर को होगा

 

मुकेश गुप्ता

श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की अध्यक्षता में 7 सितंबर से महोत्सव का आयोजन हो रहा है 

गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में आयोजित श्री दूधेश्वर गणपति लडडू महोत्सव का समापन रविवार 15 सितंबर को हो जाएगा। मंदिर से भव्य शोभा-यात्रा भी निकाली जाएगी। मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि  श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में इस वर्ष भी श्री दूधेश्वर गणपति लडडू महोत्सव धूमधाम  से मनाया जा रहा है। शनिवार 7 सितंबर से शुरू हुए महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तका दूर्वा, लडडू तथा मोदक द्वारा गणपति जी का सहस्रार्चन व पूजन किया जा रहा है। गणेश स्तुति षोडशोपचार, राज उपचार, भगवान गणेश के सहस्रनाम का पाठ किया जा रहा है। रात्रि में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। मंदिर में भगवान गणेश, भगवान दूधेश्वर व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने व  श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न शहरोंसे श्रद्धालु आ रहे हैं। महोत्सव का समापन रविवार 15 सितंबर को होगा। भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर से शोभा-यात्रा निकलेगी, जो दिल्ली गेट, डासना गेट, रमते राम रोड, गंज, घंटाघर, चौपला बाजार, सिहानी गेट होते हुए जीटी रोड स्थित मीनामल की धर्मशाला पहुंचेगी और वहां पर शोभा-यात्रा का समापन होगा। भ्

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें