विकसित भारत पर आयोजित चर्चा में भाग लेंगे
गाजियाबाद। ब्रिटेन संसद के उच्च सदन "हाउस ऑफ लॉर्ड्स" में विकसित भारत पर आयोजित चर्चा में भाग लेने के लिए गाजियाबाद के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक, ट्रॉमा और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ विपिन त्यागी को भी आमंत्रित किया गया है।
लॉर्ड रामी रेंजर एवं एनआरआई एसोसिएशन, यूनाइटेड किंगडम के अंतर्राष्ट्रीय सचिव डी के त्यागी की तरफ से प्राप्त निमंत्रण पत्र के अनुसार लंदन स्थित हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के एटली रूम में 18 सितंबर की शाम को ये आयोजन होगा। इसमें ब्रिटेन के कई मंत्रियों की उपस्थिति में "भारत के अग्रणी: 2047 में विकसित भारत के मार्ग पर अग्रसर" विषय पर चर्चा होगी। गाजियाबाद के डॉक्टर विपिन त्यागी विशेष अतिथि के रूप में इस चर्चा में भाग लेंगे। प्रतिष्ठित ग्लोबल प्रेस्टीज अवार्ड्स के तत्वावधान में आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद कंगना रनौत, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा, दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश चंद्र धारी सिंह व प्रतीक जलान, राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश अशोक जैन, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर यादव सहित कुल 35 प्रतिनिधि शामिल होंगे जिनमें कई सुप्रसिद्ध शिक्षाविद, एडवोकेट, उद्यमी एवं फिल्म निर्माता भी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें