ग़ाज़ियाबाद । सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी, “व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को हाई टेक इन्जीनियरिंग कालेज नेशनल हाईवे 9 में किया गया । इसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़, एंव हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ओमप्रकाश राजभर द्वारा पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्य व्यापारियों की सुरक्षा के लिए एक वैश्य रेजीमेंट होनी चाहिए । व्यापारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा । ग़ाज़ियाबाद के किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अशोक अग्रवाल जी के माध्यम से मुझसे सम्पर्क कर सकते है , उनकी समस्याओं का पूरा समाधान किया जायेगा । पत्रकारों द्वारा 2027 के निर्वाचन मे एन डी ए गठबंधन की सरकार बनने के सवाल पर मंत्री द्वारा कहा गया कि हमारी ही सरकार बनेगी । प्रेस कॉन्फ़्रेंस का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया ।
सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पार्टी व व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी का स्वागत हार पहना कर किया गया । आन्नद प्रकाश चैयरमैन हाई टेक इन्जीनियरिंग कालिज, अशोक अग्रवाल नमक वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा मंत्री जी का हार द्वारा स्वागत किया गया । माननीय मंत्री जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये प्रतिनिधियों का माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
ग़ाज़ियाबादके वरिष्ठ समाजसेवी अनिल गर्ग (विजय सनेटरी) , राम अवतार जिन्दल, अनिल अग्रवाल साँवरिया व आन्नद प्रकाश चेयरमैन हाई टेक इन्जीनियरिंग कालिज को उनके समाज में व्यापारियों के लिये किये गये सेवा कार्यो व उत्कृष्ट समाजसेवा के कार्यों के लिये माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन डा० अरविन्द राजभर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से अरून राजभर राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता, डा० अरविन्द राजभर, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, वीरेंद्र कुमार राजभर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, दया राम भार्गव राष्ट्रीय प्रवक्ता,नागेन्द्र कश्यप युवा अध्यक्ष पश्चिम , ज्ञानेन्द्र चौधरी ज़िलाध्यक्ष मुज़फ़्फ़रनगर, सुशील बंजारा अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र, राजू पंडित,विनीत माहेश्वरी, कैलाश गोयल, पीताराम राजभर राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी, शक्ति सिंह राष्ट्रीय महासचिव, हरेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राधिका पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला ,प्रेम चन्द्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व राकेश गौड़ प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल और हज़ारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें