सोमवार, 9 सितंबर 2024

पुराना विजय नगर रामलीला मैदान की साफसफाई,रंगाईपुताई पर मेयर,निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया

 

गाजियाबाद । पुराना विजय नगर रामलीला मैदान की दीवारों की मरम्मत व पुताई का कार्य नगर निगम द्वारा शुरू किया जाने पर रामलीला के सभी कार्यकर्ताओं ने मेयर व निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है तथा  साथ ही कमेटी के शिवकुमार शिबू की माता जी श्रीमती वीरवती देवी जी के कर कमल द्वारा नारियल फोड़ कर इस शुभ कार्य का सोमवार को प्रारंभ किया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री लेखराज माहौर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराना विजयनगर रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम की मेयर  सुनीता दयाल के द्वारा रामलीला मैदान की सफाई रंगाई पुताई मरम्मत आदि का कार्य किया जा रहा है और मैं मेयर सुनीता दयाल जी का आभार व्यक्त करता हूं। 

इस अवसर पर लेखराज माहौर एडवोकेट, अजय पाल, शिवकुमार शिबू, असलम खान, अभी, तुषार, कपिल, हमारे बुजुर्ग श्री विस्साराम जी, ज्ञानचंद, ठेकेदार इमरान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें